Tuesday, November 30, 2021

30 दिनों के भीतर घट गई Bajaj के दोपहिया वाहनों की मांग, एक महीने में केवल इतनी मोटरसाइकिलें बिकीं November 30, 2021 at 08:18PM

नई दिल्ली। () ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि नवंबर 2021 में उसके कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 3,79,276 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले 10 फीसदी कम है। बता दें कि नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 422,240 वाहनों की बिक्री की थी। भारतीय बाजार की बात करें तो नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 1,58,755 वाहनों की बिक्री की। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 1,98,933 वाहनों की भारत में बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में नवंबर 2020 की तुलना में इस साल नवंबर महीने में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 20 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,38,473 यूनिट्स 3,84,993 यूनिट्स 12 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई
3,38,473 यूनिट्स 3,91,303 यूनिट्स 3,61,036 यूनिट्स 3,38,310 यूनिट्स
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,44,953 यूनिट्स 1,88,196 यूनिट्स 23 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई
1,44,953 यूनिट्स 1,98,738 यूनिट्स 1,73,945 यूनिट्स 1,57,971 यूनिट्स
भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ नवंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
1,93,520 यूनिट्स 1,96,797 यूनिट्स 2 फीसदी घटा निर्यात
एक महीने में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ
1,93,520 यूनिट्स 1,92,565 यूनिट्स 1,87,091 यूनिट्स 1,80,339 यूनिट्स
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
40,803 यूनिट्स 37,247 यूनिट्स 10 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई
40,803 यूनिट्स 48,312 यूनिट्स 40,985 यूनिट्स 34,960 यूनिट्स
भारत में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
13,802 यूनिट्स 10,737 यूनिट्स 29 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई
13,802 यूनिट्स 19,827 यूनिट्स 18,403 यूनिट्स 14,624 यूनिट्स
भारत से बाहर कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ नवंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
27,001 यूनिट्स 26,510 यूनिट्स 2 फीसदी घटा निर्यात

इंडियन टू वीलर मार्केट पर है इस कंपनी का 'राज', Honda, TVS, Bajaj को पीछे छोड़ा November 30, 2021 at 08:08PM

नई दिल्ली फाइनेंशल इयर 2021-22 (अप्रैल-अक्टूबर 2021) में हीरो मोटोकॉर्प () टू वीलर मार्केट सेगमेंट की नंबर 1 कंपनी रही। इस दौरान भारतीय बाजार में कंपनी ने , , , , जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। हालांकि कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 8.6 पर्सेंट निगेटिव वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की लेकिन इसके बावजूद कंपनी पहले नंबर पर रही। होंडा को पीछे छोड़ा टू वीलर सेल के मामले में हीरो ने होंडा को पीछे छोड़ दिया। हीरो ने इस आर्थिक वर्ष में 28,34,293 यूनिट्स सेल की। वहीं पिछले आर्थिक वर्ष में कंपनी ने 31,03,787 यूनिट्स सेल की। इसके मुकाबले होंडा ने 20,91,567 यूनिट्स सेल की। ये हैं टॉप 10 बेस्ट सेलिंग टू वीलर ब्रैंड्स हीरो - 28,34,293 होंडा - 20,91,567 टीवीएस - 11,86,912 बजाज - 10,29,438 सुजुकी - 3,51,657 यामाहा-2,80,883 रॉयल एनफील्ड - 2,50,881 पियागो - 30,724 कावासाकी - 2,177 ट्रायम्फ - 702 हीरो और होंडा भारत की सबसे ज्यादा सफल टू वीलर कंपनियां हैं। हीरो ने 8.6 फीसदी निगेटिव ग्रोथ दर्ज की। वहीं होंडा ने 5.1 पर्सेंट की पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की। टीवीएस ने भी 4.3 पर्सेंट की पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की।

पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नए अवतार में आ रही Nissan Magnite, सामने आया नया लुक November 30, 2021 at 06:19PM

नई दिल्ली निसान ने दिसंबर 2020 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी () लॉन्च की थी। लॉन्च होते ही यह कार ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब रही और कंपनी की इंडिया में बेस्टसेलिंग कार बन गई। अब कंपनी इस कार नया ट्रिम लेवल लॉन्च करने जा रही है। इस नए वेरियंट को कंपनी अब देश भर में अलग अलग डीलरशिप्स तक पहुंचा रही है। XV Executive इस ट्रिम को कंपनी XL और XV ट्रिम के बीच प्लेस करेगी। नए ट्रिम में 16 इंच अलॉय वील्ज (ड्यूल टोन) , बॉडी कलर्ड ORVMs, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, टेलगेट पर 'Turbo' बैज दिखाई दे रहा है। इसका मतलब है कि इस मॉडल में 1.0L टर्बो पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल किया जाने वाला है। मिलते हैं दो पेट्रोल इंजन निसान मैग्नाइट कई धांसू फीचर्स से लैस है। यह कार अग्रेसिव लुक, फीचर लोडेड कैबिन और दो पेट्रोल इंजन चॉइस के साथ आती है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में यह कार लॉन्च की थी और इसकी बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि यह कार बायर्स के बीच कितनी पॉप्युलर है। माइलेज और ट्रांसमिशन Nissan की Magnite एक किफायती कार है, जिसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 6250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 98 bhp की मैक्सिमम पावर और 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, इसके टर्बो इंजन में CVT का भी विकल्प मिलता है।

हाइवे पर दौड़ती नजर आई नई मारुति ऑल्टो 800, बदल गया लुक November 30, 2021 at 05:35PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki ने भारत में हाल ही में अपनी सिलैरियो हैचबैक (Maruti Celerio Hatchback) लॉन्च की थी। इस कार को कंपनी ने इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर लॉन्च किया था। पिछले 2 सालों में यह कंपनी का पहला ऑफिशल लॉन्च था। इससे पहले कंपनी ने एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) लॉन्च की थी। अब कंपनी भारत में मौजूदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट के साथ कई न्यू जेनेरेशन मॉडल भी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी सिर्फ Alto नहीं बल्कि , , , पर आधारित crossover जिसका कोडनेम YTB है भी लॉन्च करेगी। कब लॉन्च होगी ? कंपनी मिड 2022 में मारुति ऑल्टो 800 से पर्दा उठा सकती है। यह कार देश की सबसे पॉप्युलर बजट कारों में से एक है। नए मॉडल का एक विडियो DeshI Speech नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। यह विडियो शिमला हाइवे पर शूट किया गया है जहां नई ऑल्टो 800 को स्पॉट किया गया। इंजन और पावर इस कार में 800cc, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दे सकती है जो Alto K10 में यूज किया जाता है। इस कार को कंपनी CNG के साथ भी लॉन्च करेगी। यह कार भारत में कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है और इसके नए मॉडल का इंतजार बायर्स को बेसब्री से है। खासकर वे ग्राहक जो नई बजट कार खरीदने का मन बना रहे हैं।

Volkswagen भारत में लॉन्च करेगी New VW Polo, देखें क्या खूबियां होंगी और कितनी कीमत? November 30, 2021 at 03:29PM

नई दिल्ली।New Gen Volkswagen Polo Launch Price Features: जर्मनी की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय कार मार्केट (Volkswagen In Indian Market) में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की जी-तोड़ कोशिश में लगी है और Project 2.0 के तहत वह एक से बढ़कर एक एसयूवी समेत अन्य सेगमेंट की कारें लॉन्च कर रही है। बीते दिनों कंपनी ने फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) नाम से मिड साइज एसयूवी लॉन्च की और जल्द ही वह अपनी प्रीमियम हैचबैक कार फॉक्सवैगन पोलो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल (Next Generation Volkswagen Polo) भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक वाली पोलो आ रही है...भारत में हैचबैक सेगमेंट में फॉक्सवैगन पोलो काफी पॉपुलर कार है और यह टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज और ह्यूंदै आई20 समेत अन्य पॉपुलर कारों को कड़ी टक्कर दे रही है। अब जल्द ही पोलो को नए अवतार में यानी अपग्रेड करके लाने की तैयारी है, ताकि वह अपनी मौजूदगी और मजबूती से दर्ज करा सके। अपकमिंग न्यू पोलो के संभावित लुक और डिजाइन की बात करें तो इसका लुक पहले की अपेक्षा ज्यादा शार्प और स्लीक होगा। इसका रियर VW T-Roc से इंस्पायर्ड होगा और साथ ही बंपर, फॉग लैंप और अलॉय व्हील्ज में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें ग्रिल से कनेक्टेड हेडलैंप दिख सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन, इंटीरियर और फीचर्सअपकमिंग फॉक्सवैगन पोलो को MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। नई पोलो में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है। वहीं इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें मॉडर्न डैशबोर्ड लेआउट के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर होंगे। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, डुअल क्लाइमेट जोन, हीटेड ORVMs, लेन असिस्ट और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। संभावित कीमत की बात करें तो नेक्स्ट जेनरेशन पोलो को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

इंडिया में 4 धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एंट्री, कीमत एक्टिवा से कम, 100km की टॉप स्पीड November 30, 2021 at 07:54AM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ग्रेटा इलेक्ट्रिक (Greta Elecric) ने चार नए ई-स्कूटर लॉन्च किए हैं। इन ई-स्कूटर के नाम इवेस्पा, हार्पर, हार्पर ZX और ग्लाइड है और इनकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपए से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 92,000 रुपये तक है। ये स्कूटर अलग-अलग इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ आते हैं और कंपनी का कहना है कि स्कूटर की रेंज 70 से 100 किलोमीटर होगी जो कि काफी प्रभावी रेंज है। 4 बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध स्कूटर कुल 4 बैटरी वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। इनमें 48 वोल्ट से 60 वोल्ट की बैटरी का ऑप्शन मिलेगा। बैटरी में V2 या V3 वैरिएंट को चुनने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को 4 अलग-अलग कॉम्बिनेशन में उपलब्ध कराएगी। हर बैटरी कॉम्बिनेशन की अलग-अलग ड्राइविंग रेंज होगी। स्कूटर की बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मॉडल इवेस्पा इसकी डिजाइन काफी हद तक वेस्पा लाइन-अप से मिलती जुलती है और ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए इसे रेट्रो लुक दिया गया है। कलर थीम इसे और भी स्टाइलिश बनाती है। स्कूटर में राउंड क्रोम मिरर्स, राउंड हेडलाइट्स, ट्रेडिशनल टच जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं। हार्पर और हार्पर ZX इस स्कूटर की डिजाइन लैंग्वेज काफी शार्प है। इसमें हेडलैम्प, इंडीकेटर भी बेहद आधुनिक हैं। जब इसके दोनों मॉडलों के बीच अंतर की बात आती है, तो हार्पर ZX में एक हेडलैम्प दिया है, जबकि हार्पर में डुअल हेडलैम्प क्लस्टर दिया है और बात करें बाकी फीचर्स की तो वो लगभग एक जैसे हैं। ग्लाइड डिजाइन के मामले में ग्लाइड इवेस्पा और हार्पर दोनों मॉडलों के बीच में आता है यानी कंपनी ने इसे दोनों स्कूटर के बीच के ऑप्शन के तौर पर पेश किया है। हेडलैम्प प्लेसमेंट एप्रन पर है जो इसे एक एडवांस्ड लुक ऑफर करता है और स्कूटर के फ्रंट फेशिया के अलावा बाकी डिजाइन एलिमेंट काफी कन्वेंशनल हैं और कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहक इन्हें खासा पसंद करने वाले हैं।

लर्निंग लाइसेंस धारकों को बड़ी राहत ! दिल्ली में वैधता 31 जनवरी 2022 तक बढ़ी, यहां जानें पूरी डीटेल November 30, 2021 at 06:14AM

नई दिल्ली दिल्ली सरकार ने फरवरी 2020 और नवंबर 2021 के बीच समाप्त होने वाले लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी को 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दिया है यानी अब इस अवधि में बना आपका लाइसेंस 21 जनवरी तक मान्य रहेगा। पेंडेमिक के चलते ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट पाने में लोगों को होने वाली परेशानियों ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला किया। इसकी जानकारी राजधानी के परिवहन विभाग ने दी है। अगर आपका लर्निंग लाइसेंस इस टाइम पीरियड के दौरान बना था तो सरकार का यह फैसला आपके लिए बेहद राहत भरा है। ट्वीट से मिली जानकारी दिल्ली के परिवहन विभाग ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, 'कई अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए और ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट प्राप्त करने में दिल्ली लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने वालों के सामने आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने लर्निंग लाइसेंस की वैधता को 2 और महीनों के लिए 31.01.22 तक बढ़ा दिया है, जो कि 01.02.20 और 30.11.21 के बीच समाप्त हो गए है।' लाइसेंस अप्लाई करने का तरीका अगर आप लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधार कार्ड के माध्यम से https://ift.tt/2o2eLYb में ऑनलाइन आवेदन करे। इसके बाद ऑटोमैटिकली ही फार्म में आवेदक का नाम,जन्‍म तिथि, पता, अभिभावक या पिता का नाम, आवेदन की फोटो जैसे डीटेल्स रजिस्‍टर्ड हो जाएंगे। इस तरह पर्सनल डिटेल में किसी भी तरह का मोडिफिकेशन यानी बदलाव नहीं किया जा सकेगा। आवेदन के साथ आवेदक को अपने फिजिकल फिटनेस संबंधी घोषणा भी ऑनलाइन करनी होगी और आवेदन सबमिट होते ही आवेदक को SMS के जरिए आवेदन नंबर मिल जाएगा। इस नई व्यवस्था में आवेदक को डिजिटल फीस जमा करने पर एसएमएस के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस टेस्ट पासवर्ड भी मिल जाएगा।

Maruti ला रही Ertiga जैसी 7 सीटर एसयूवी, महिंद्रा और ह्यूंदै की बढ़ेगी टेंशन November 30, 2021 at 05:49AM

नई दिल्ली Maruti Suzuki भारतीय बाजार के लिए कई नई एसयूवी पर काम कर रही है। इसमें Jimny 5-door, , पर आधारित कॉम्पैक्ट SUV जिसे YTB कोडनेम दिया गया है जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा Maruti Suzuki और Toyota JV एक नई मिड साइज एसयूवी पर भी काम कर रही है। यह एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों की टेंशन बढ़ाएगी। मारुति ला रही फ्लैगशिप एसयूवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मारुति सुजुकी नई फ्लैगशिप एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है जो कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो में टॉप पर होगी। इसे Y17 कोडनेम दिया गया है। इसकी टक्कर Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700, Tata Safari और MG Hector Plus जैसी कारों से होगी। अर्टिगा पर आधारित होगी कंपनी की यह नई 7 सीटर कार अर्टिगा प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। भारतीय बाजार में यह XL6 6 सीटर को रिप्लेस कर सकती है जो कि अर्टिगा एमपीवी पर बेस्ड कार है। यह कार मारुति टोयोटा की साझेदारी के तहत आ रही एसयूवी का 7 सीटर वर्जन हो सकती है। माइक्रो एसयूवी भी लाएगी सुजुकी कंपनी की यह छोटी एसयूवी भारत में टाटा पंच से सीधी टक्कर लेगी। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह कार इग्निस से ऊपर और विटारा से नीचे प्लेस की जाएगी। हालांकि अभी इंडिया लॉन्च की कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन लॉन्च होने के बाद भी इसका सफर कठिन होने वाला है क्योंकि इसकी सीधी टक्कर टाटा पंच से होगी।

धोनी के गैराज में आई यह शानदार बाइक, MSD की सबसे फेवरेट मोटरसाइकल की फोटो देखें November 30, 2021 at 12:44AM

नई दिल्ली।Mahendra Singh Dhoni Bike Collection List: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बाइक और कार के प्रति दीवानगी (Dhoni Bike And Car Love) किसी से छुपी नहीं है और उनके रांची स्थित घर से महंगी और विंटेज कार-बाइक की तस्वीरें (Dhoni Bike And Car Pictures) समय-समय पर हम सबकी नजरों के सामने से गुजरती रहती हैं। धोनी के गैराज (MS Dhoni Garage) में दुनियाभर की पॉपुलर कार और मोटरसाइकल हैं और इसी कड़ी में अब धोनी के गैराज में नई कस्टम बिल्ट विंटेज बाइक यामाहा आरडी 350 (Yamaha RD 350) की एंट्री हुई है, जिसकी तस्वीर सामने आई है। ये भी पढ़ें- धोनी के लिए खास तौर पर तैयार की गई हैcarandbike की रिपोर्ट के मुताबिक, एमएस धोनी की गैराज में एंट्री करने वाली विंटेज बाइक यामाहा आरडी 350 को कर्नाटक स्थित मैसूर के रिस्टोरेशन एक्सपर्ट सईद जादीर (Syed Jadeer) ने बनाया है। उन्होंने भारत में अलग-अलग हिस्सों से इसके कॉम्पोनेंट्स इकट्ठा किए और फिर 6 महीने की मेहनत के बाद ऐसी बाइक तैयार की, जो भले ही इंडियन दिखती है, लेकिन फीचर्स में यह अमेरिकी सड़कों पर कभी दिखने वाली यामाहा आरडी 350 की तरह है। यह विंटेज बाइक धोनी के लिए खास तौर पर तैयार की गई है। माना जाता है कि धोनी को यामाहा की यह बााइक सबसे ज्यादा पसंद है और इसपर अपनी बेटी जीवा को बिठाकर वह कई मौकों पर इसे चलाते नजर आए हैं। ये भी पढ़ें- धोनी के पास महंगी कार और बाइक्स का काफिलासईद ने ऐसी दो यामाहा आरडी 350 तैयार की और उसे धोनी के रांची स्थित घर ले गए। एक ग्रीन कलर की है और दूसरी येलो, जिनमें से ग्रीन कलर वाली यामाहा आरडी 350 धोनी को सौंपी गई। कारएंडबाइक ने धोनी की नई बाइक की तस्वीर भी शेयर की है। आपको बता दें कि धोनी के पास पहले से ही एक और यामाहा आरडी 350 बाइक है, जिसके बारे में हमने आपको पहले ही बताया है। फिलहाल आपको ये बता दें कि धोनी के पास कावासाकी, डुकाटी, हार्ले डेविडसन, यामाहा, रॉयल एनफील्ड समेत कई पॉपुलर कंपनियों की विंटेज और सुपरबाइक्स हैं। साथ ही वह रॉल्स रॉयस, पोर्शे, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, फेरारी, हमर, जीप समेत कई और पॉपुलर कंपनियों की महंगी कारों के मालिक हैं। ये भी पढ़ें-

नए लुक और फीचर्स के साथ 2022 TVS Apache RTR 200 4V भारत में लॉन्च, देखें कीमत November 29, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली।New TVS Apache RTR 200 4V Launched In India Price Features: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) अपनी अपाचे सीरीज बाइक्स को एक-एक करके अपडेट कर रही है और बीते दिनों New TVS Apache RTR 160 4V के बाद अब New TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च की है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है। 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को अडजस्टेबल ब्रेक और 3 स्टेप क्लच लीवर्स के साथ पेश किया गया है। स्पोर्टी लुक और स्पीड के दीवानों के लिए यह बाइक काफी अपडेट होकर आई है, जिसे वे काफी पसंद करने वाले हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सNew 2022 Apache RTR 200 4V को भारत में 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Single-Channel ABS वेरिएंट की कीमत 1,33,840 रुपये और Dual Channel ABS वेरिएंट की कीमत 1,38,890 रुपये है। ये दोनों एक्स शोरूम कीमतें हैं। नई अपाचे 200 देखने में काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसमें नई डीआरएल के साथ नया हेडलैंप डिजाइन देखने को मिल रहा है। नई अपाचे को Sport, Urban और Rain जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ ही ग्लॉस ब्लैक, पर्ल वाइट और बैट ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। नई अपाचे में अडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- पावर और फीचर्स2022 TVS Apache RTR 200 4V के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 197.75cc का सिंगल सिलिंडर 4-स्ट्रोक 4V ऑयल कूल्ड इंजन इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 20.5PS की पावर और 16.8Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। नई अपाचे को TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिसमें रेस डेटा एनालिटिक्स और रेसिंग स्टाइल के बारे में जानकारी मिलती है। ये भी पढ़ें-

सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, कैप्टन सीट्स, नई स्कॉर्पियो में धांसू फीचर्स की भरमार November 29, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली स्वदेशी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो की इंतजार कार बायर्स को लंबे समय से है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई स्कॉर्पियो () के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब इस नई स्कॉर्पियो () के बारे में काफी एक्साइटिंग जानकारी सामने आई है। कैप्टन सीट्स से लैस होगी नई स्कॉर्पियो Cardekho की एक रिपोर्ट के मुताबिक नई स्कॉर्पियो में कैप्टन सीट्स होंगी। ऑफरोडिंग के लिए डेडिकेटेड मोड्स जैसे प्रीमियम फीचर्स भी इस धांसू एसयूवी में दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे बेहद आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे। के इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बंपर, हेडलैंप, टेललैंप समेत अन्य एक्सटीरियर फीचर्स देखने में जबरदस्त लगेंगे। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंट्रली माउंटेड स्पीकर, ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल मल्टी फंक्शनल डिस्प्ले, डुअल टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, सी-टाइप यूएसबी चार्जिंग, 12V सॉकेट, रियर एसी वेंट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एयर बैग्स के साथ ही टॉप वेरिएंट में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

अगले साल फरवरी में नई बाइक लॉन्च कर सकती है Royal Enfield, किफायती होगी Scram 411! November 29, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली।Royal Enfield New Bike Scram 411 Launch: लंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि देसी ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में अपनी पॉपुलर बाइक हिमालयन (RE Himalayan) का एक किफायती मॉडल (Affordable RE Himalayan) लॉन्च कर सकती है, जो कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) नाम से आएगी। अब खबर आ रही है कि Scram 411 को अगले साल फरवरी में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरह से इस बाइक लॉन्च की डेट के बारे में नहीं बताया गया है। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स में कमोबेश हिमालयन जैसी...मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक Scram 411 कीमत के मामले में हिमालयन की अपेक्षा सस्ती हो सकती है। बीते दिनों कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें संभावित लुक और फीचर्स के बारे में भी पता चला है। देखने में स्क्रैम 411 हिमालयन से काफी मिलती-जुलती है। स्क्रैंबलर डिजाइन की इस बाइक में विंड स्क्रीन के साथ ही साइड स्कैलटन और लजेग रेक की कमी देखने को मिल सकती है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 18 इंच की फ्रंट व्हील हो सकती है। इसके साथ ही स्क्रैम 411 में नई हेडलैंप काउल और नया फ्रंट मडगार्ड देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ ला रही है रॉयल एनफील्ड...माना जा रहा है कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में भी हिमालयन की तरह ही 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। भारत में हिमालयन की कीमत 2.10 लाख रुपये से लेकर 2.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। फिलहाल आपको ये बता दें कि रॉयल एनफील्ड अगले साल भारत में हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) के साथ ही 650 सीसी सेगमेंट में भी सुपर मीटियॉर 650 (RE Super Meteor 650) जैसी बाइक लॉन्च कर सकती है। आने वाले साल में रॉयल एनफील्ड भारतीय मोटरसाइकल बाजार में धमाका करने वाली है। ये भी पढ़ें-

Monday, November 29, 2021

5 लाख रुपये से कम कीमत में नई Celerio, Tiago या Santro में किसे खरीदें? दो मिनट में चुनें अपनी पसंद November 29, 2021 at 09:34PM

नई दिल्ली। इस नवंबर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने (नई ) को लॉन्च किया, जो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार (best mileage car) है। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम है। मारुति की सबसे सस्ती कारों में से एक () सेलेरियो का टाटा की सबसे सस्ती कारों () में से एक Tata Tiago () और ह्यूंदै की सबसे सस्ती कारों (Hyundai cheapest car) में से एक Hyundai Santro (ह्यूंदै सैंट्रो) से सीधा और कड़ा मुकाबला है। ऐसे में आपके लिए कौन सी कार सबसे बेस्ट रहेगी इसके लिए हम आपको इन कारों के कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.. All new Maruti Suzuki Celerio (नई मारुति सुजुकी सेलेरियो) नई Maruti Suzuki Celerio में 998 सीसी का K10C इंजन दिया है, जो 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5MT के साथ AGS का विकल्प मिलता है। यह LXi, VXi, ZXi+ और ZXi+ जैसे चार वैरिएंट्स में आती है। इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
  • नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में 26.68 kmpl तक का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है।
Tata Tiago (टाटा टियागो) Tata Tiago में 1199 सीसी (1.2 लीटर), 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6000 आरपीएम पर 86 PS का पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5MT के साथ 5AMT का विकल्प मिलता है। यह XE, XT(O), XT/XTA, XZ/XZA और XZ+/ XZA+ जैसे पांच वैरिएंट्स में आती है। इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है।
  • इसमें 23.84 kmpl तक का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.5 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai Santro (ह्यूंदै सैंट्रो) Hyundai Santro में 4-सिलेंडर, 12 वाल्व, 1.1-लीटर का SOHC पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5500 आरपीएम 69 PS का पावर और 4500 आरपीएम पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5MT के साथ AMT का विकल्प मिलता है। यह Era Executive, Magna Executive, Sportz Executive, Magna, Sportz और Asta जैसे 6 वैरिएंट्स में आती है। इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है।
  • ह्यूंदै सैंट्रो में 20.3 kmpl तक का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.77 लाख रुपये है, जो 6.21 लाख रुपये तक जाती है।

AK-47 बनाने वाली यह कंपनी अब आपके लिए बनाएगी इलेक्ट्रिक कार, मजबूती में होगी नंबर 1 November 29, 2021 at 09:00PM

नई दिल्ली।Kalashnikov Upcoming Electric Car Launch: दुनियाभर में आए दिन नई-नई कंपनियां इलेक्ट्रिक वीइकल (Electric Vehicles) सेगमेंट में एंट्री कर रही हैं और हर दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही नई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च (Latest Electric Car Bike And Scooter Launch) हो रहे हैं। ऐसे में अब AK-47 बनाने वाली रूस की पॉपुलर कंपनी कलाशनिकोव (Kalashnikov) भी जल्द ही इलेक्ट्रिक वीइकल लॉन्च करने वाली है और उसने Kalashnikov UV-4 नाम से Rugged Electric Car के लिए पेटेंट कराया है। ये भी पढ़ें- ईवी के लिए खास ब्रैंड Kalashnikov Conceptदुनियाभर में अपनी असॉल्ट राइफल्स के लिए पॉपुलर कंपनी Kalashnikov ने साल 2018 में Kalashnikov Concept ब्रैंड के बैनर तले पहला इलेक्ट्रिक वीइकल Electric CV-1 Concept पेश किया था। कलाशनिकोव कॉन्सेप्ट का निर्माण खासकर अनमैन्ड वीइकल्स और मिलिट्री रोबोट मैन्यूफैक्चरिंग के लिए किया गया था। इसने बताया था कि आने वाले समय में वह इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में एंट्री करेगी। अब खबर आ रही है कि जल्द ही कंपनी Kalashnikov UV-4 नाम से एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है और उसने 2 इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए पेटेंट कराया है। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स काफी जानदारKalashnikov के अपकमिंग इलेक्ट्रिक वीइकल्स रगेड सेगमेंट के हो सकते हैं, यानी ये मिलिट्री ग्रेड मजबूती के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये 3 व्हीलर सेगमेंट के भी हो सकते हैं और इनकी लंबाई करीब 134 इंच, चौड़ाई करीब 60 इंच और ऊंचाई 70 इंच होगी। UV-4 में 67 hp पावर जेनरेट करने वाला सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा। इसकी टॉप स्पीड 80 Kmph और बैटरी रेंज 150 किलोमीटर तक की हो सकती है। कलाशनिकोव की अपकमिंग इलेक्ट्रिक वीइकल के फीचर्स की बात करें तो इसमें एसी, साउंड सिस्टम और अडजस्टेबल सस्पेंशन देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें-

नई सुजुकी ऑल्टो से उठ गया पर्दा, जबरदस्त लुक के साथ धांसू फीचर्स November 29, 2021 at 08:16PM

नई दिल्ली जापान की दिग्गज कंपनी सुजुकी ने अपने होम मार्केट यानी जापान में सुजुकी ऑल्टो () का 9th जेनेरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। यह कार लंबे समय में मार्केट में उपलब्ध है और कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करती है। इस कार को 660cc, माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा कार में एक्टिव ड्राइवर्स असिस्ट भी दिया गया है। इंडिया की ऑल्टो से अलग है जापान की ऑल्टो आपको बता दें जापान में पेश की गई भारत में उपलब्ध मारुति सुजुकी ऑल्टो से अलग है। दोनों कारों में कोई समानता है नहीं सिवाए नाम के, इसलिए आप नाम के चलते कन्फ्यूज न हों। जापान में कंपनी ने 7 साल बाद इस कार का न्यू जेनेरेशन मॉडल पेश किया है। कार का 8th जेनेरेशन मॉडल साल 2014 में पेश किया गया था। इंडिया को नई ऑल्टो का इंतजार इंडिया में ऑल्टो बजट कार के रूप में काफी पॉप्युलर है और लोग काफी समय से इस कार का नेक्स्ट जेन मॉडल का वेट कर रहे हैं। नई ऑल्टो कई बदलाव के साथ बाजार में आएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नया मॉडल HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल वैगन आर और एस-प्रेसो में किया जाता है। कार 660cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 49bhp पावर जेनेरेट करता है। ऑल्टो के अलावा ग्राहकों को नई सिलैरियो का भी इंतजार था जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च कर दिया। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा और बेहतर है। कंपनी ने इसे इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर लॉन्च किया है।

सिर्फ 1.5 लाख रुपये देकर घर ले आएं Maruti WagonR CNG, आसान किश्तों की देखें डिटेल्स November 29, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली।Maruti WagonR CNG Car Loan EMI Down Payment: भारत में लोन पर कार लेना काफी आसान बात है और ऐसे हजारों लोग, जो एकमुश्त पैसे देकर कार खरीद नहीं सकते, वे आसानी से कुछ पैसे डाउनपेमेंट करके और फिर कार लोन ले लेते हैं और तय समय के लिए ईएमआई के जरिये बाकी पैसों का भुगतान कर देते हैं। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के बाद से काफी संख्या में लोग सीएनजी कार खरीद रहे हैं और ऐसे में लोगों के पास मारुति वैगनआर सीएनजी एक शानदार ऑप्शन के रूप में दिखती है। अच्छी बात ये है कि आप इसे कार लोन लेकर भी खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- आप भी अगर इन दिनों अच्छी सीएनजी कार खरीदना का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको मारुति की बेहद पॉपुलर हैचबैक मारुति वैगनआर सीएनजी के सभी वेरिएंट्स की कीमत, खासियत और माइलेज के साथ ही इसपर मिलने वाले कार लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई की पूरी डिटेल्स बताएंगे, जिसके बाद आप फैसला कर पाएंगे कि यह सीएनजी कार आपके बजट में है या नहीं। साथ ही आप ये भी जान पाएंगे कि आपको वैगनआर सीएनजी के लिए कुल कितने रुपये चुकाने होंगे? ये भी पढ़ें- जरा इन कारों की खास बातें जान लेंसबसे पहले आपको बता दें कि भारत में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक में से एक मारुति वैगनआर पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में है, जिनके कई वेरिएंट्स हैं और इनकी कीमतें 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। सीएनजी ऑप्शन में यह दो वेरिएंट्स में है, जो कि Maruti WagonR CNG LXI और Maruti WagonR CNG LXI Opt है। कंपनी का दावा है कि इस 5 सीटर हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 32.52 km/kg तक की है। ऐसे में यह निश्चित रूप से आपके पैसे बचाने में मददगार साबित हो सकती है। ये भी पढ़ें- Maruti WagonR CNG LXI EMI Optionअब बात करें मारुति वैगनआर सीएनजी की प्राइस, लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई डिटेल्स की तो Maruti WagonR CNG LXI की कीमत 5.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। अगर यह कार आप लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो zigwheels के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको इसपर 10.5 पर्सेंट ब्याज दर के साथ 5,24,700 रुपये का लोन (कार की कुल कीमत का 90 फीसदी लोन) मिलेगा। इसके लिए आपको 1,51,159 रुपये डाउनपेमेंट (On-Road + Processing Fees + EMI-Loan Amount) देना होगा। यह लोन आपको 5 साल के लिए मिलेना और इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 11,278 रुपये देने होंगे। ये भी पढ़ें- इसी तरह आप अगर Maruti WagonR CNG LXI Opt खरीदते हैं तो इसकी कीमत 5.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसे आप कार लोन के जरिये खरीदते हैं तो zigwheels के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको इसपर 10.5 पर्सेंट ब्याज दर के साथ 5,30,100 रुपये का लोन (कार की कुल कीमत का 90 फीसदी लोन) मिलेगा। इसके लिए आपको 1,52,445 रुपये डाउनपेमेंट (On-Road + Processing Fees + EMI-Loan Amount) देना होगा। यह लोन आपको 5 साल के लिए मिलेना और इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 11,394 रुपये चुकाने होंगे। ध्यान दें- मारुति वैगनआर सीएनजी वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें, क्योंकि वहां आपको कई ऑप्शन मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें-

ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक्स और कारें, मात्र 9 पैसे में होता है 1 Km का सफर November 29, 2021 at 06:44PM

नई दिल्ली।आज हम आपको देश की सबसे सस्ती और कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले भारी बचत होगी। इन सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों () में (टाटा टिगोर ईवी),Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी) और MG ZS EV (एमजी जीएस ईवी) शामिल हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों () के बारे में बता करें तो इनमें Revolt RV 400, Odysse Evoqis और Joy e-bike Monster शामिल हैं। आज हम आपको इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के परफॉर्मेंस, फीचर्स, रेंज और स्पीड के साथ इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके अलावा हम यह भी बताएंगे इन इलेक्ट्रिक कार्स और बाइक्स में 1 किलोमीटर पर कितना खर्च () आएगा। तो डालते हैं एक नजर... Revolt RV 400 यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। एक बार फुल सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है। इसकी बैटरी को अलग से निकाल कर चार्ज किया जा सकता है। इसमें ECO, Normal और Sport जैसे तीन ड्राइव मोड्स मिलते हैं। दावे के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक में 100 किलोमीटर पर 9 रुपये का खर्च आता है।
  • Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये है।
Odysse Evoqis इसमें 4.32 kW की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जो 3000 W के इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। इसका मोटर 4.3 KW का पावर और 64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगाता है। इसमें City Drive, Parking, Sports Drive और Reverse जैसे 4 ड्राइव मोड्स मिलते हैं। यह 5 कलर ऑप्शन्स में आती है। इसमें 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर का रेंज देती है।
  • इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये है।
Joy e-bike Monster Joy e-bike Monster में लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 4 से 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 75 किलोमीटर का रेंज मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 1 किलोमीटर पर केवल 24 पैसे का खर्च आता है। ऐसे में 40 किलोमीटर के सफर पर 10 रुपये और 280 किलोमीटर पर 70 रुपये का खर्च आएगा।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,666 रुपये है।
Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) इसमें लगी 26 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी फुल चार्ज होने पर 306 किलोमीटर का रेंज देती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 74.7 PS का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। रेगुलर चार्जर के जरिए यह 8 घंटे 45 मिनट में 0-80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं, DC फास्ट चार्जर के जरिए यह 65 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक कार 5.7 सेकंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।दावे के मुताबिक Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) में 1 किलोमीटर के सफर पर 1 रुपये का खर्च आता है।
  • Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.14 लाख रुपये है।
(टाटा नेक्सन ईवी) Nexon EV में दी गई 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी 312 किलोमीटर का रेंज देती है। इसका परमानेंट मैगनेट AC मोटर 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फास्ट चार्जर के जरिए यह 60 मिनट में 80 फीसदी और होम चार्जर के जरिए यह 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक कार 9.9 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। दावे के मुताबिक इसमें 1 किलोमीटर के सफर पर 97 पैसे का खर्च आएगा।
  • Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है।

भारत में तैयार Dzire, Baleno समेत इन 20 कारों की विदेशों में बंपर सेल, देखें एक्सपोर्ट डिटेल्स November 29, 2021 at 05:02PM

नई दिल्ली। Maruti Dzire Baleno Swift: भारत में कारों की सेल भले घटी (Car Sale In India) हो, लेकिन भारत में तैयार कारों की बाहरी देशों, यानी विदेशों में अच्छी डिमांड है और यही वजह है कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors), किआ मोटर्स (Kia Motors) समेत अन्य कंपनियों की कार की एक्सपोर्ट रिपोर्ट अच्छी आई है। जी हां, अक्टूबर 2021 की कार एक्सपोर्ट रिपोर्ट (October 2021 Car Export Report) देखें तो मारुति सुजुकी की 3 कारें सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुईं टॉप 5 कारों में से हैं। आइए, आपको बताते हैं कि पिछले महीने यानी अक्टूबर में भारत में किन देसी-विदेशी कंपनियों की मेड इन इंडिया कारें एक्सपोर्ट हुईं और इनमें टॉप 20 में कौन-कौन रहीं? ये भी पढ़ें- देखें टॉप 5 लिस्टभारत में बनी कारों अक्टूबर एक्सपोर्ट रिपोर्ट देखें तो टॉप पोजिशन पर मारुति सुजुकी की धांसू सिडैन Maruti Dzire की कुल 5,636 यूनिट बिकी, जो कि 546 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। दूसरे नंबर पर रही Maruti Baleno की कुल 5,016 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। तीसरे नंबर पर Maruti Swift रही, जिसकी 3,977 यूनिट विदेशों में भेजी गईं। चौथे नंबर पर रही Kia Seltos की कुल 3,027 यूनिट अक्टूबर में एक्सपोर्ट की गई। Nissan Sunny की कुल 2,356 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें- अक्टूबर 2021 में भारत में बनीं जिन कारों की विदेशों में बंपर डिमांड रहीं, उनमें टॉप 20 कारों में टॉप 5 के बाद ये कारें प्रमुख हैं: ह्यूंदै वरना (Hyundai Verna)- 1797 यूनिट मारुति जिम्नी (Maruti Jimny)- 1762 यूनिट ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta)- 1662 यूनिट होंडा सिटी (Honda City)- 1541 यूनिट मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)- 1287 यूनिट मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)- 1104 यूनिट फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento)- 1014 यूनिट किआ सॉनेट (Kia Sonet)- 974 यूनिट ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस (Hyundai Grand i10 Nios)- 920 यूनिट मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga)- 817 यूनिट ह्यूंदै औरा (Hyundai Aura)- 791 यूनिट मारुति ऑल्टो (Maruti Alto)- 762 यूनिट जीप कंपस (Jeep Compass)- 660 यूनिट निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)- 638 यूनिट महिंद्रा केयूवी100 (Mahindra KUV100)- 545 यूनिट ये भी पढ़ें-

₹18,000 महंगी हुई चंद मिनटों में बिक जानें वाली बाइक, जानें अब कितनी हुई कीमत November 29, 2021 at 04:14AM

नई दिल्ली भारत की इलेक्ट्रिक बाइक मेकर Revolt ने अपनी पॉप्युलर बाइक रिवॉल्ट आरवी 400 () की कीमत बढ़ा दी है। ग्राहकों को दोहरा झटका देते हुए कीमत बढ़ाने के साथ ही कंपनी ने इस बाइक के लिए वॉरंटी भी घटा दी है। रिवॉल्ट की यह ईवी अपने स्टाइलिश लुक के साथ पावरफुल बैटरी के लिए यंगस्टर्स में काफी पॉप्युलर है। कितनी बढ़ी कीमत ? कंपनी ने इस बाइक की कीमत 18,000 रुपये बढ़ा दी है। पहले इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस 1,25,000 रुपये हो गया है जो कि पहले 1,07,000 रुपये था। बाइक पर सब्सिडी के चलते ग्राहक इसे 1 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकते थे। मिनटों में बिक जाने वाली बाइक यह बाइक बायर्स के बीच काफी पॉप्युलर है। जुलाई में जब कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग्स ओपन की थी तो सारी यूनिट्स मिनटों में बिक गई थी। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू की थी। Revolt RV 400 में 156 किलोमीटर तक का रेंज मिलता है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक बिना रुके 156 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। वहीं, रफ्तार की बात करें, तो इसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसका वजन 108 किलोग्राम है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं।

‌Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहा है, Ola S1 और TVS iQube से होगा मुकाबला, देखें डिटेल November 29, 2021 at 02:35AM

नई दिल्ली।‌Bajaj : भारत में आए दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (Latest Electric Scooter Launch) हो रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं और ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ता और सुगम साधन लगता है, जिससे हर दिन 50-60 किलोमीटर ट्रैवल (Commuter Electric Scooters) करने वाले पेट्रोल खर्च से राहत पा सकेंगे। भारत में अच्छी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो उन्हें बजाज चेतक (Bajaj Chetak Electric), टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube), ऐथर 450एक्स (Ather 450X), ओला एस1 सीरीज (Ola S1 And Ola S1 Pro) और सिंपल वन (Simple One) जैसे कुछेक ऑप्शन काफी शानदार हैं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ी डिमांडभारत में अपने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से जलवा बिखेर रही देसी कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट का विस्तार करना चाहती है और अब खबर आ रही है कि जल्द ही बजाज एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो ओला और सिंपल एनर्जी जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही कम दाम वाले हीरो इलेक्ट्रिक समेत अन्य कंपनियों के स्कूटर से मुकाबला करेगा। दरअसल, कम दाम में अच्छी बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है और ऐसे में पॉपुलर कंपनियां भी इस सेगमेंट में सस्ते प्रोडक्ट पेश करने की कोशिश में है। जल्द ही भारत में हीरो मोटोकॉर्प और होंडा जैसी टॉप कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- टेस्टिंग के दौरान दिखी झलकहाल ही में बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है, जिससे बारे में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत एक लाख रुपये से कम हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खासकर Ola S1 के मुकाबले के लिए लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि यह एक लाख रुपये से कम की कीमत में है। बजाज का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और डिजाइन में चेतक इलेक्ट्रिक के मुकाबले शार्प और स्लीक होगा। बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चला है, लेकिन उम्मीद है कि यह बैटरी रेंज में अच्छी होगी, ताकि लोग ओला या अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इसे तरजीह दे सकें। माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में इसे भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

नीरज चोपड़ा 75 लाख रुपये की इस लग्जरी कार के साथ आए नजर, Video में देखें उनका स्वैग November 29, 2021 at 01:20AM

नई दिल्ली। Car Video: टोक्यो ओलिंपिक में भारत का नाम ऊंचा करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट नीरज चोपड़ा (Tokyo ) की स्पीड के प्रति दीवानगी किसी से छूपी नहीं है। आप सोच रहे होंगे कि यहां कहीं उनकी जैवलीन (Neeraj Chopra Jevelin) की स्पीड के बारे में तो बात नहीं हो रही है? जी नहीं, यहां बात हो रही है नीरज चोपड़ा की बाइक और कार के प्रति प्यार की, क्योंकि नीरज हाल ही में एक महंगी लग्जरी कार चलाते देखे गए हैं। ये भी पढ़ें- क्या सेकेंड कार खरीदी है नीरज ने?बीते दिनों नीरज चोपड़ा को फोर्ड मस्टैंग (Neeraj Chopra Ford Mustang) चलाते देखा गया है। मुंबई नंबर प्लेट की यह लग्जरी कार नीरज चोपड़ा ने खरीदी है या वह किसी और की कार चला रहे हैं, इसके बारे में तो पता नहीं चला है, लेकिन उनका वीडियो जरूर वायरल हो गया है, जिसके गोल्डन बॉय का स्वैग दिख रहा है। फिलहाल आपको बता दें कि भारत में फोर्ड मोटर्स ने अपनी कारों के प्रोडक्शन बंद कर दिया है। साथ ही कंपनी की लग्जरी कारों की बिक्री भी बंद हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि नीरज चोपड़ा ने पुरानी यानी सेकेंड हैंड फोर्ड मस्टैंग खरीदी है। ये भी पढ़ें- हाल ही में यह धांसू एसयूवी गिफ्ट मिली है...आपको यहां बताना जरूरी है कि फोर्ड मस्टैंग भारत में करीब 75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में बिकती थी। Ford की इस धांसू लग्जरी कार को 5.0 लीटर V8 नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था, जो कि 395 BHP तक की पावर और 515 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम था। फिलहाल आपको ये भी बता दें कि बीते दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 का जैवलीन गोल्ड एडिशन भेंट किया था, जो कि उन्हें टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने पर दी गई है। इससे पहले नीरज चोपड़ा को महंगी बाइक के साथ भी देखा गया है। वीडियो क्रेडिट- Flying Boi ये भी पढ़ें-

डीजल-पेट्रोल कारों की छुट्टी करने का आ रही नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 1000 किमी दौड़ेगी November 29, 2021 at 12:10AM

दिल्ली भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर लोगों की दिलचस्पी हर गुजरते साल के साथ बढ़ रही है। इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियां भी इस ओर काफी ध्यान दे रही हैं और लगातार नए मॉडल्स बाजार में उतार रही हैं। कंपनियां अब बेहतर रेंज के साथ अपने मॉडल्स ला रही हैं। खास बात यह है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां भी इस सेगमेंट लगातार आगे आ रही हैं। Mercedes Benz भी तेजी से अपने लाइन-अप में इलेक्ट्रिक वीकल्ज को जोड़ रही है और नए मॉडल्स लॉन्च कर रही है। कंपनी की योजना है कि साल 2030 तक पूरे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को इलेक्ट्रिक करना चाहती है। अब कंपनी एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है। कितनी मिलेगी रेंज ? इस कार की सबसे बड़ी खूबी है रेंज। यह कार रेंज के मामले में तो परंपरागत फ्यूल वीकल्ज को भी पीछे छोड़ सकती है। मर्सेडीज की यह कार सिंगल चार्ज पर 1000 किमी की जबरदस्त रेंज ऑफर करेगी। VISION EQXX नाम से आने वाली यह कार अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा रेंज वाली कार होगी। कब होगी लॉन्च ? इस कार को कंपनी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करेगी। 3 जनवरी को इस कार से पर्दा उठ जाएगा। कई मॉडर्न फीचर्स से लैस होगी और अपने सेगमेंट की दूसरी ईवी के लिए काफी कड़ी टक्कर पेश करेगी।

Tata अगले साल दिखाएगी अपना दम, लॉन्च करेंगी कई शानदार कारें, लिस्ट में ये इलेक्ट्रिक एसयूवी भी November 29, 2021 at 12:08AM

नई दिल्ली।Tata Upcoming Car Launch Punch Altroz EV: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में देसी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बीते कुछ वर्षों में अपनी सबसे खास पहचान बनाई है और एसयूवी सेगमेंट (SUV Segment) में तो इसने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) जैसी टॉप 2 कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। फिलहाल यह भारत मे तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है और यह ह्यूंदै मोटर्स को कड़ी टक्कर दे रही है। अब टाटा मोटर्स ने साल 2022 के लिए खास तैयारी की है, जहां वह अलग-अलग सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च (Tata Motors Upcoming Car Launch In 2022) करने वाली है। ये भी पढ़ें- क्या नए अवतार में आएगी नेक्सॉन?मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स की तरह ही टाटा मोटर्स भी अगले साल अपनी कई धांसू कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है। जी हां, देसी कंपनी अगले साल अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Next Gen Tata Nexon) के साथ ही सबसे सस्ती हैचबैक टाटा टिएगो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल (Next Gen Tata Tiago) लॉन्च कर सकती है। इन दोनों कारों को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आने वाले समय में देखा जा सकता है। ये भी पढ़ें- इनके नए-नए वेरिएंट्सअगले साल यानी 2022 में टाटा मोटर्स अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का डीजल (Tata Punch Diesel) और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट (Tata Punch Turbo Petrol) भी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इसके साथ ही अगले साल कंपनी अपनी फुल साइज एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier Petrol) और टाटा सफारी का पेट्रोल वेरिएंट (Tata Safari Petrol) भी मार्केट में पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं ये इलेक्ट्रिक कारेंभारत में अगले साल टाटा मोटर्स कई इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च कर सकती है, जिसमें पहला नाम टाटा अल्ट्रोज ईवी (Tata Altroz EV) का है। टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक का लंबे समय से इंतजार है और यह किफायती दाम में भारत में लॉन्च की जा सकती है। इसके साथ ही समय-समय पर टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक (Tata Tiago Electric) के आने की भी खबरें आती रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये बात भी सामने आ रही हैं कि साल 2022 में टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Tata Punchh EV) भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है। ये भी पढ़ें-

माइलेज के मामले में इन स्कूटर्स का कोई जवाब नहीं, लुक और परफॉर्मेंस भी जबरदस्त November 28, 2021 at 11:16PM

नई दिल्ली भारत में दोपहिया वाहनों के लिए एक बहुत बड़ा कस्टमर बेस है। टू वीलर्स न केवल ट्रैफिक को बीट करने में काफी मददगार होते हैं। कंफर्टेबल राइडिंग के साथ स्टोरेज भी मिलती है और सबसे बड़ी बात है माइलेज। माइलेज के मामले स्कूटर्स (Best Mileage scooters in india) का कोई जवाब नहीं। यहां हम आपको सबसे धांसू माइलेज देने वाले 5 स्कूटर्स के बारे में बताएंगे। 1. TVS Scooty Zest यह स्कूटर औसतन 57 kmpl का तगड़ा माइलेज ऑफर करता है। स्कूटर की कीमत लगभग 65 हजार रुपये से शुरू होती है। इसमें 109.7cc का इंजन दिया गया है, जो 7.81 PS की पावर और 8.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS का यह स्कूटर पांच कलर ऑप्शन- पर्पल, ब्लू, ब्लैक, येलो और रेड में उपलब्ध है। 2. को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,400 रुपये है और यह आपको 53kmpl का धांसू माइलेज देता है। स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। 3. सुजुकी क इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 74,400 रुपये है और इसका माइलेज की काफी शानदार है। स्कूटर 52kmpl का माइलेज देता है। 124cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस यह स्कूटर कई धांसू फीचर्स से लैस है। 4. होंडा एक्टिवा 6जी इस लिस्ट में सबसे पॉप्युलर स्कूटर है और 50kmpl का बढ़िया माइलेज भी देता है। 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन 7.79PS की पावर और 8.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 5. हीरो का ये स्कूटर काफी पॉप्युलर है। इसे इंजन के आधार दो वेरियंट्स में खरीदा जा सकता है। यह 110cc और 125cc इंजन ऑप्शन के साथ आता है। इस स्कूटर से आपको 49kmpl की माइलेज मिलती है।

खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल खर्च बचाने यह देसी कंपनी जल्द ला रहीं दो धांसू इलेक्ट्रिक कारें, देखें खास बातें November 28, 2021 at 10:10PM

नई दिल्ली।Mahindra XUV300 Electric eKUV100 XUV400 EV Launch Soon: भारत में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों (Upcoming Electric Cars In India) का बोलबाला देखने को मिल सकता है और इसकी झलक टाटा मोटर्स के साथ ही अन्य देसी-विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने दिखला दी है। टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) का तो जलवा ही है। अब एक और देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी जल्द ही भारतीय कार यूजर्स के पेट्रोल और डीजल का खर्च कम करने के लिए कई शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च (Mahindra Upcoming Electric Car Launch) हो सकती है, जिनकी कीमतें ऐसी होंगी कि लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। ये भी पढ़ें- अगले 6 साल में 8 इलेक्ट्रिक एसयूवी करेगी लॉन्चदेसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया था कि आने वाले 3-4 वर्षों में वह कम से कम 8 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी, जिनमें ज्यादातर एसयूवी सेगमेंट की होगी। इनमें से कई कंपनी की पॉपुलर एसयूवी, जैसे महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) और छोटी एसयूवी महिंद्रा केयूवी100 (Mahindra KUV100) का इलेक्ट्रिक वेरिएंट होंगी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट आई है कि महिंद्रा आने वाले समय में Mahindra XUV400 Electric भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, ये खबर भी आ रही है कि महिंद्रा एक्सयूवी400 को ही एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV300 Electric) के रूप में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- टाटा और एमजी की इलेक्ट्रिक कारों को देगी टक्करमहिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार eXUV300 को सबसे पहले साल 2020 के ऑटो एक्सपो में देखा गया था। इसे कंपनी के MESMA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा और यह 350V पावरट्रेन से लैस होगी। महिंद्रा ईएक्सयूवी300 का मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) के साथ ही एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) और ह्यूंदै कोना ईवी (Hyundai Kona EV) जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कारों से होगा। अगले साल महिंद्रा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा ईकेयूवी100 भी लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी रेंज का खास खयाल रखेगी, ताकि लोगों तो बेहतर ऑप्शन मिल सके। ये भी पढ़ें-

Sunday, November 28, 2021

ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस वाली इस पावरफुल SUV पर ₹2.5 लाख तक डिस्काउंट November 28, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली दिवाली सीजन पर कंपनियों ने अपनी कारों पर खूब डील्स और डिस्काउंट ऑफर किये थे। अब क्रिसमिस और न्यू ईयर करीब है। ऐसे में Renault अपनी एसयूवी पर 2.50 लाख रुपये तक सेविंग्स ऑफर कर रही है। हालांकि यह ऑफर 30 नवंबर तक ही मिलेगा यानी आज और कल के लिए यह ऑफर वैलिड है। वहीं रेनो अपनी MPV कार रेनो ट्राइबर (Renault Triber) पर बढ़िया छूट ऑफर कर रही है। इस 7 सीटर कार पर कंपनी ने 60 हजार तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में शुमार की जाती है। भारत में इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरु होती है। डस्टर पर 2.5 लाख रुपये की बंपर सेविंग रेनॉ डस्टर कंपनी की पॉप्युलर एसयूवी है। Renault Duster एसयूवी पर कंपनी 1.30 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स ऑफर कर रही है। इसमें 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 50 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 1.10 लाख रुपये का स्पेशल लॉयल्टी बेनिफ्ट्स का भी फायदा आप उठा सकते हैं। इतना ही नहीं स्क्रैप पॉलिसी के तहत 10 हजार रुपये का एक्स्ट्रा बेनेफिट भी मिल सकता है। इस तरह रेनो Duster पर कुल मिलाकर 2.50 लाख रुपये की छूट का फायदा आप उठा सकते हैं। ट्राइबर पर बचाएं 60,000 रुपये इस कार की शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये और वहीं टॉप स्पेक वेरियंट की कीमत 7.5 लाख रुपये है। ट्राइबर MPV पर आप 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 25 हजार रुपये तक का कैश बेनिफिट और 10 हजार रुपये तक का कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है। कंपनी ने अप्रैल 202 में इस कार का नया मॉडल बाजार में उताा था। नई Renault Triber के लुक और फीचर्स में डीसेंट बदलाव देखने को मिल रहा है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, ड्राइवर सीट हाईट अडजस्टेबल, सभी कलर ऑप्शन्स में डुअल-टोन एक्सटीरियर, विंग मिरर पर LED टर्न इंडीकेटर्स और नया सीडर ब्राउन बॉडी कलर दिए गए हैं।

अगले साल लॉन्च होंगे एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल और स्कूटर, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी लिस्ट में November 28, 2021 at 09:00PM

नई दिल्ली।Upcoming ‌Bike And Scooter Launch In 2022: भारत में अगले साल ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक टू-व्हीलर्स के साथ ही कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें काफी सारे प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट के होंगे। बात करें टू-व्हीलर्स की तो अगले साल यानी 2022 में कई शानदार मोटरसाइकल और स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं, जो कि सुजुकी (Suzuki), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), होंडा (Honda), बेनेली (Benelli), हार्ले डेविडसन (Harley Davidson), यामाहा (Yamaha), केटीएम (KTM), टीवीएस (TVS), ओकिनावा (Okinawa), कावासाकी (Kawasaki) समेत अन्य कंपनियों की होंगी। इनकी कीमत कम से कम एक लाख रुपये से लेकर 25-30 लाख रुपये तक होगी। ये भी पढ़ें- अगले साल कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स होंगे लॉन्चभारत में अगले साल कई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें कुछ प्रमुख प्रोडक्ट की बात करें तो उनमें Evolet Hawk भी है, जिसकी संभावित कीमत 1 लाख रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक हो सकती है। कार एंड बाइक की रिपोर्ट की मानें तो अगले साल TVS Zeppelin Electric Cruiser भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से लेकर 3.2 लाख रुपये तक हो सकती है। अगले साल हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये हो सकती है। ये भी पढ़ें- इन इलेक्ट्रिक बाइक्स का बेसब्री से इंतजारअगले साल Okinawa Oki100 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है। EeVe Tesero इलेक्ट्रिक बाइक भी अगले साल लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से लेकर 1.3 लाख रुपये तक हो सकती है। Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक भी अगले साल भारत में लॉन्च होगी, जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये तक जा सकती है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक सुपरबाइक Harley-Davidson LiveWire भी अगले साल इंडियन मार्केट में आ सकती है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा होगी। ये भी पढ़ें- आने वाले हैं धांसू स्कूटरभारत में अगले साल Piaggio Vespa GTS 300 स्कूटर लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत 4-5 लाख रुपये हो सकती है। संभावित लॉन्च में Honda Forza 350 स्कूटर भी है, जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक हो सकती है। अगले कुछ महीनों में Lambretta V125 स्कूटर भी लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये के आसपास रह सकती है। अगले साल Yamaha MT-03 भी लॉन्च होगी, जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये तक जा सकती है। अगले साल इंडियन मार्केट में Suzuki Katana की एंट्री होने वाली है, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये तक हो सकती है। ये भी पढ़ें- Yamaha And KTM Upcoming Bikesअगले साल इंडियन मार्केट में Yamaha XSR155 लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ ही New KTM RC 390 और New KTM 390 Duke जैसी धांसू बाइक भी लॉन्च होने वाली है, जिनकी कीमतें करीब 3 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में अगले साल Benelli TRK 251 भी लॉन्च होने वाली है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ ही Kawasaki Z400 जैसी धांसू बाइक भी 5 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में भारत आ सकती है। ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar RS400 आ सकती है...भारत में अगले साल Bajaj Pulsar RS400 लॉन्च हो सकती है। पल्सर सीरीज की सबसे पावरफुल इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके साथ ही Husqvarna Svartpilen 125 और Husqvarna Norden 901 जैसी बाइक भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत क्रमश: 1.3 लाख रुपये और 10 लाख रुपये तक हो सकती है। अगले साल भारत में Harley-Davidson Bronx Streetfighter भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये हो सकती है। वहीं CFMoto 400GT जैसी बाइक भी 3 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें-

ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा ! सिर्फ ₹21,000 में घर ले जाएं नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 November 28, 2021 at 08:46PM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में सबसे पॉप्युलर टू वीलर ब्रैंड्स में से एक है। कंपनी की कई बाइक्स भारत में काफी पसंद की जाती है। खास तौर पर युवाओं में कंपनी की रेट्रो लुक वाली बाइक्स काफी लोकप्रिय हैं। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक लेने के मन बना रहे हैं और आपका बजट कुछ टाइट है तो कंपनी आपको एक बढ़िया ऑफर दे रही है। 21,000 रुपये की डाउन पेमेंट, प्रोसेसिंग फीस शून्य रॉयल एनफील्ड क्लासिक को आप सिर्फ 21,000 रुपये की डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा बाइक फाइनेंस कराते वक्त आपको कई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी। यानी आपकी पॉकेट पर भी ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा। बाकी की पेमेंट आप अपनी सुविधा के मुताबिक किश्तों में चुका सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक नया मॉडल लॉन्च किया था। इसमें पावर के लिए नया 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई Classic 350 के ब्रेक्स को अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Bybre कैलिपर्स के साथ 270 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है। इसमें नया डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें एलसीडी इंफो पैनल लगा है। इसके हैंडलबार के नीचे एक यूएसबी चार्जिंग प्वांइट दिया गया है। इसके Chrome वैरिएंट पर टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन पॉड फीचर मिलता है। का भारतीय बाजार में , और जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

जंग होगी तेज! Tata Nexon को टक्कर देने मारुति, एमजी समेत ये 4 कंपनियां लाएंगी सस्ती SUV November 28, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली।Upcoming Subcompact Maruti Suzuki Jeep MG Motors And Skoda SUV Launch India: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों (Sub Compact 4 Meter SUV Segment Cars) की बंपर डिमांड के बीच जल्द ही मारुति सुजुकी, जीप, स्कोडा और एमजी मोटर्स जैसी कंपनियां सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी (Affordable SUV) लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये (SUV Under 10 Lakh Rupees) से कम हो सकती है और यह सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें- भारत में फिलहाल इन कॉम्पैक्ट एसयूवी का जलवादरअसल, भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट एक ऐसा सेगमेंट है, जहां सबसे ज्यादा लोगों को ध्यान जा रहा है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) समेत अन्य कंपनियों का बोलबाला है। लेकिन टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी सस्ती और टिकाऊ कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) से जलवा बिखेर रही है। इसके बाद ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue) और मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki And MG Motors Upcoming SUVजल्द ही भारत में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल Next Generation Maruti Brezza लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी आ सकती है। अपकमिंग ब्रेजा का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आने वाले समय में एमजी मोटर्स भी सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने की कोशिश में है और वह टाटा नेक्सॉन समेत अन्य कंपनियों की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले को सस्ती एसयूवी इंडियन मार्केट में उतार सकती है। ये भी पढ़ें- Jeep And Skoda Upcoming SUVइंडियन मार्केट में जल्द ही जीप अपनी सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जो कि मौजूदा बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला करेगी। बीते दिनों यह खबर आई है कि जीप भी सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। इसके साथ ही स्कोडा भी जल्द ही टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू और मारुति ब्रेजा जैसी धांसू कारों को टक्कर देने के लिए सस्ती एसयूवी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ऐसा है, जिसमें नई कंपनियां किस्मत आजमाना चाहती है, ताकि लोगों को और भी विकल्प मिल सके। ये भी पढ़ें-

Tata Safari SUV का सबसे सस्ता मॉडल कौन सा? देखें सभी वेरिएंट्स की प्राइस और माइलेज November 28, 2021 at 06:29PM

नई दिल्ली।Tata Safari SUV Diesel Variants Price Mileage: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले कुछ वर्षों में अपने आप को पूरी तरह बदल लिया है और अब वह हैचबैक (Hatchback), मिडसाइज एसयूवी (Mid Size SUV) और फुल साइज एसयूवी (SUV) सेगमेंट में ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी टॉप कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। टाटा मोटर्स की इस उछाल के पीछे कुछ खास कारों का खास योगदान हैं, जिनमें टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), टाटा टिएगो (Tata Tiago), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) के साथ ही एक बेहद खास एसयूवी टाटा सफारी (Tata Safari) प्रमुख है। टाटा सफारी कंपनी की प्रीमियम एसयूवी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि बस नाम ही काफी है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक एसयूवी को इस साल नए अवतार में भारतीय बाजार में पेश किया है, जिसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से है। आप भी अगर टाटा की धांसू एसयूवी टाटा सफारी अपने घर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको टाटा सफारी डीजल के सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज सभी फीचर्स (Tata Safari Price Variants Mileage) की जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- कुल 20 वेरिएंट्स वाली धांसू एसयूवीभारत में न्यू टाटा सफारी को 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। सफारी के XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+ और XZ+ Gold Edition जैसे ट्रिम लेवल के 20 वेरिएंट्स हैं। 6 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस एसयूवी में 1956 cc तक का डीजल इंजन लगा है, जो 167.62 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टाटा सफारी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। 6 कलर ऑप्शन में पेश टाटा सफारी की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 16.14 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरूटाटा सफारी के वेरिएंट्स और उनकी कीमत की बात करें तो Tata Safari XE Manual वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है। Tata Safari XM Manual वेरिएंट की कीमत 16.53 लाख रुपये है। Tata Safari XMA AT वेरिएंट की कीमत 17.83 लाख रुपये है। Tata Safari XT Manual वेरिएंट की कीमत 18.05 लाख रुपये है। Tata Safari XT Plus Manual वेरिएंट की कीमत 18.85 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Manual वेरिएंट की कीमत 19.80 लाख रुपये है। Tata Safari XTA Plus Automatic वेरिएंट की कीमत 20.15 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus 6 Str Manual वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सफारी शौकीनों की सवारीTata Safari XZ Plus Manual वेरिएंट की कीमत 20.64 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus 6 Str Adventure Edition Manual वेरिएंट की कीमत 20.70 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus Adventure Edition Manual वेरिएंट की कीमत 20.85 लाख रुपये है। Tata Safari XZA AT वेरिएंट की कीमत 21.10 लाख रुपये है। Tata Safari XZA Plus 6 Str AT वेरिएंट की कीमत 21.79 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus Gold Manual वेरिएंट की कीमत 21.89 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus Gold 6 Str Manual वेरिएंट की कीमत 21.89 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सफारी के टॉप वेरिएंट्सTata Safari XZA Plus AT वेरिएंट की कीमत 21.94 लाख रुपये है। Tata Safari XZA Plus 6Str Adventure Edition AT वेरिएंट की कीमत 22.00 लाख रुपये है। Tata Safari XZA Plus Adventure Edition AT वेरिएंट की कीमत 22.15 लाख रुपये है। Tata Safari XZA Plus Gold 6 Str AT वेरिएंट की कीमत 23.19 लाख रुपये है। Tata Safari XZA Plus Gold AT वेरिएंट की कीमत 23.19 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

इस सिडैन ने मार्केट में मचाया तहलका, 546% पर्सेंट बढ़ गई सेल, विदेशों में भी तगड़ी डिमांड November 27, 2021 at 11:22PM

नई दिल्ली अक्टूबर महीने में भारत से कुल 39,666 गाड़ियों को दुनिया के बाकी बाजारों में एक्सपोर्ट किया गया है, इस साल इंडिया से 18 फीसदी ज्यादा कारें पिछले साल के मुकाबले एक्सपोर्ट की गई हैं। एक्सपोर्ट की गई कारों की लिस्ट मारुति सुजुकी का दबदबा रहा और टॉप 10 में से पांच गाड़ियां अकेले मारुति सुजुकी की हीं हैं। जबकि दो कारें ह्यूंदै की,किआ, निसान और होंडा की एक-एक कार टॉप 10 एक्सपोर्ट की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं है। इस महीने सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार भी रही। 546.33 फीसदी बढ़ी सेल पिछले महीने इस कार की 5,636 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई, जो अक्टूबर 2020 की 872 यूनिट्स के मुकाबले में 546.33 फीसदी ज्यादा हैं। भारत में यह कार बेहद पॉप्युलर है और कंपनी के लिए हर महीने अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करती है। मारुति डिजायर में आ रही CNG कंपनी मारुति डिजायर में CNG किट लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने Maruti Dzire CNG की टेस्टिंग भी भारत में शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने डीजल मॉडल्स फिलहाल बंद कर रखे हैं। BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने डीजल इंजन बंद करने का फैसला किया था। ज्यादा पावरफुल हाइब्रिड इंजन लाइनअप कंपनी न सिर्फ अपने मॉडल्स को CNG के साथ अपडेट करना चाहती है बल्कि ज्यादा स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन भी लाने की तैयारी कर रही है। जिनका इस्तेमाल कंपनी अपने आने वाले प्रॉडक्ट्स में करेगी।

सेकेंड हैंड कार खरीदने का है प्लान तो ये हैं 5 सबसे धांसू एसयूवी, मिलेगी जबरदस्त परफॉर्मेंस November 27, 2021 at 10:34PM

नई दिल्ली भारत का ऑटोमोबाइल बाजार एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट है। इसलिए यहां ग्राहक ऑटोमोबाइल्स खरीदते वक्त उनकी कीमत पर खास ध्यान देते हैं। बजट प्राइस में कार खरीदना भारतीय ग्राहक खूब पसंद करते हैं इसलिए यहां सेकेंड हैंड कार का ऑप्शन भी बायर्स को काफी भाता है। अब वर्तमान में तो सेकेंड हैंड एसयूवी कारें भी काफी पसंद की जाती हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे जो सेकेंड हैड कार के तौर पर आपको बढ़िया परफॉर्मेंस देती हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो यह भारत की सबसे पॉप्युलर एसयूवी में से एक है। इस कार की सेकेंड हैंड मार्केट में काफी डिमांड है। अगर आप यूज्ड कार मार्केट से यह गाड़ी खरीदते हैं तो 3.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच आपके लिए यह ऑप्शन शानदार रहेगा। महिंद्रा एक्सयूवी 500 इस कार का अपडेटेड वर्जन कंपनी ने कुछ वक्त पहले लॉन्च किया है। शानदार लुक्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली यह कार आपको यूज्ड कार मार्केट में 4.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच मिल जाएगी। फोर्ड एंडेवर पावर और परफॉर्मेंस के मामले में यह 7 सीटर लाजवाब है। अब फोर्ड ने इंडिया में कार बनानी बंद कर दी हैं तो अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो आपको सेकेंड हैंड कार ही खरीदनी होगी। यह कार 2 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच खरीद सकेंगे। टोयोटा फॉर्च्युनर इस धांसू 7 सीटर एसयूवी को इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं। सेकेंड हैंड मार्केट में यह कार आप 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं। इस कार की इंडिया में सेल अब बंद हो चुकी है। Mahindra Alturas G4 यह 7 सीटर कार इंडियन मार्केट में काफी अंडर रेटेड है। पावर और परफॉर्मेंस के मामले में यह किसी भी फुल साइज एसयूवी को टक्कर दे सकती है। अगर आपको यूज्ड मार्केट में यह कार सही दाम पर मिलती है तो आप बेझिझक खरीद सकते हैं।

Saturday, November 27, 2021

सरकार की इस नई पॉलिसी से कार खरीदने पर 5% की छूट, रजिस्ट्रेशन फीस भी होगी माफ November 27, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी और टोयोटा ने हाल ही में इंडिया का पहला स्टेट ऑफ द आर्ट वीकल स्क्रैपिंग सेंटर शुरू किया। यहां वीकल्ज की रिसाइक्लिंग और स्क्रैपिंग की जाएगी। 10,993 वर्ग मीटर में फैले इस सेंटर में 44 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया गया है। सरकार की स्क्रैप पॉलिसी को लेकर लोगों में अभी ज्यादा जागरुकता नहीं है। स्क्रैपिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई स्क्रैप पॉलिसी लाई है। आइए जानते हैं यह स्क्रैप पॉलिसी कैसे आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल कार के लिए पॉलिसी इस पॉलिसी के तहत 10 साल पुरानी डीजल कार और 15 साल पुरानी पेट्रोल कार को स्क्रैप किए जाने का नियम है। कार का इंश्योरेंस कराने के लिए अब उसका फिटनेस टेस्ट सर्टिफिकेट जरूरी हो जाएगा यानी अब सभी कारों का हर साल फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। अगर आपकी कार इस फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाती है तो उसके बाद ही उसे स्क्रैप के लिए भेजा जा सकता है। 5 पर्सेंट डिस्काउंट अगर कार को स्क्रैप कराकर आप 10 लाख रुपए की नई कार खरीदते हैं तब 5% का डिस्काउंट मिलेगा और इतनी ही नहीं आपकी रजिस्ट्रेशन फीस भी वेव ऑफ हो जाएगी। यानी कार की एक्स-शोरूम कीमत पर 50 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा और 1 लाख रुपए की RTO फीस भी आप इस पॉलिसी के जरिए बचा सकते हैं। यानी आपको 1.50 लाख रुपए का फायदा होगा क्योंकि दिल्ली में 10 लाख रुपए या उससे ज्यादा कीमत वाली कार पर 10% RTO फीस लगती है। जिस भी स्क्रैपिंग सेंटर पर आपकी कार स्क्रैप होगी, वहां से आपको स्क्रैपिंग से जुड़ा डॉक्युमेंट भी दिए जाते हैं जिन्हें इसे डिपॉजिट सर्टिफिकेट कहते हैं। सर्टिफिकेट में आपकी गाड़ी की डिटेल्स और किस तारीख को स्क्रैप की गई है, इसकी जानकारी होती है। ऑटो कंपनियां इस सर्टिफिकेट पर नई गाड़ी खरीदते समय एक्स-शोरूम प्राइस का 5% तक का डिस्काउंट देंगी। इसके अलावा नए वीकल की खरीद पर रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं लगेगी।

इस 7 सीटर कार पर मिल रहा ₹60,000 तक डिस्काउंट, कीमत ₹5.5 लाख November 27, 2021 at 06:28PM

नई दिल्ली अगर आपको एक सस्ती 7 सीटर कार की तलाश है तो खरीदारी के लिए यह बिल्कुल सही मौका है। रेनो (Renault) की धांसू एमपीवी रेनो ट्राइबर () पर वर्तमान में धांसू डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह कार इंडिया की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों () में शामिल है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट, ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios और डैटसन गो+ (Datsun Go+) जैसी कारों से है। ट्राइबर MPV पर 60,000 रुपये तक की बचत इस कार की शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये और वहीं टॉप स्पेक वेरियंट की कीमत 7.5 लाख रुपये है। ट्राइबर MPV पर आप 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 25 हजार रुपये तक का कैश बेनिफिट और 10 हजार रुपये तक का कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है। कंपनी ने अप्रैल 202 में इस कार का नया मॉडल बाजार में उताा था। नई Renault Triber के लुक और फीचर्स में डीसेंट बदलाव देखने को मिल रहा है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, ड्राइवर सीट हाईट अडजस्टेबल, सभी कलर ऑप्शन्स में डुअल-टोन एक्सटीरियर, विंग मिरर पर LED टर्न इंडीकेटर्स और नया सीडर ब्राउन बॉडी कलर दिए गए हैं। इसके तीसरे रो को फ्लिप और फोल्ड दोनों किया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक इस हटा भी सकते हैं। तीसरे रो को हटाने के बाद इसमें ग्राहकों को 625-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जो इस सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा है। तीसरे रो को हटाने के बाद इसमें 5-सीटर सेटिंग मिलेगी। इसमें सेफ्टी के लिए 4-एयरबैग्स दिए गए हैं। 2021 Renault Triber में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। नई Renault Triber के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

इंडिया में सिर चढ़कर बोल रही इस 'सस्ती' SUV की दीवानगी, 72,000 पार हो गई बुकिंग November 27, 2021 at 02:47AM

नई दिल्ली Nissan India के लिए यह गर्व करने वाला वक्त है। कंपनी की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी () ने भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है। इस कार की 30,000 यूनिट्स अभी तक डिलिवर की जा चुकी हैं। इतना हीं नहीं निसान मैग्नाइट को अभी तक 72,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। मिलते हैं दो पेट्रोल इंजन निसान मैग्नाइट कई धांसू फीचर्स से लैस है। यह कार अग्रेसिव लुक, फीचर लोडेड कैबिन और दो पेट्रोल इंजन चॉइस के साथ आती है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में यह कार लॉन्च की थी और इसकी बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि यह कार बायर्स के बीच कितनी पॉप्युलर है। माइलेज और ट्रांसमिशन Nissan की Magnite एक किफायती कार है, जिसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। पावर और परफॉर्मेंस इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 6250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 98 bhp की मैक्सिमम पावर और 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, इसके टर्बो इंजन में CVT का भी विकल्प मिलता है। 10 लाख से कम में खरीदें टॉप मॉडल भारतीय बाजार में Magnite सबकॉम्पैक्ट एसयूवी XE, XL, XV और XV Premium जैसे चार ट्रिम्स में आती है। निसान मैग्नाइट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.74 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Creta की बढ़ेगी टेंशन, कड़ी टक्कर देने आ रही Maruti की नई एसयूवी November 27, 2021 at 01:23AM

नई दिल्ली दो दिग्गज ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स सुजुकी (Suzuki) और टोयोटा (Toyota) भारतीय बाजार के लिए एक नई मिड साइज एसयूवी पर काम कर रहे हैं। यह नई एसयूवी इंडिया में Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी। पहले माना जा रहा था कि कंपनी साल 2022 में इस कार को बाजार में उतार सकती है। अब आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एसयूवी साल 2023 में भारतीय बाजार में एंटर कर सकती है। अगले 1 साल में मारुति सुजुकी कई नए मॉडल्स इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इनमें Jimny 5-door, नेक्स्ट जेनेरेशन Vitara Brezza, नई Alto और अपडेटेड Ertiga और XL6 जैसी कारें शामिल हैं। 7 सीटर वर्जन भी हो सकता है लॉन्च उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस मिड साइज एसयूवी को 7 सीटर डेरिवेटिव के साथ भी लॉन्च कर सकती है। कार 7 सीटर वर्जन Tata Safari, Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus जैसी कारों को टक्कर देगा। भारत में अगले साल सिर्फ मारुति ही नई बल्कि कई कार कंपनियां एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें बजट और मिड रेंज के साथ ही हायर रेंज की सभी सेगमेंट की कारें होंगी। इन सबके बीच अच्छी खबर ये भी है भारत में अगले साल 5 लाख रुपये से कम की 5 हैचबैक कारें लॉन्च हो सकती है, जो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors), डैटसन (Datsun) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) कंपनी की हो सकती है।

सिर्फ ₹319 की किश्त पर घर ले जाएं बाइक, TVS का धमाकेदार ऑफर November 27, 2021 at 12:55AM

नई दिल्ली TVS इंडिया में बेहद पॉप्युलर टू वीलर निर्माता ब्रैंड है। टीवीएस की बाइक्स और स्कूटी भारत में खूब पसंद की जाती हैं। भारत का ऑटोमोबाइल बाजार एक प्राइस सेंसिटिव बाजार है और यहां ग्राहक बजट में फिट बाइक्स खूब पसंद करते हैं। इसके अलावा आसान किस्तों में भी बाइक या कार खरीदना ग्राहकों को खूब भाता है। टीवीएस अपाचे कंपनी की सबसे सफल बाइक्स में से एक है। मात्र 319 रुपये की किश्त पर उपलब्ध अगर आप हाइ ऑक्टेन परफॉर्मेंस वाली दमदार टीवीएस अपाचे आरटीर 160 4V () खरीदने का मन बना रहे हैं पर आपकी पॉकेट आपका साथ नहीं दे रही तो कंपनी आपके लिए शानदार EMI ऑप्शन लाई है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक आप इसे महज 319 रुपये की आसान मासिक किस्त में घर ले जा सकते हैं। RTR 160 4V स्पेशल एडीशन कंपनी ने हाल ही में इस बाइक स्पेशल एडीशन भी लॉन्च किया था। TVS Apache RTR 160 4V के सबसे टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल की बात करें तो इसके Special Edition में हेडलैंप्स के साथ DRL/ FPL, रियर में रेडियल टायर और ब्लूटूथ (Bluetooth connectivity) कनेक्टिविटी मिलती है। बता दें कि इसके बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट्स के रियर में रेडियल टायर मिलता है। इस एडीशन में पहले की तरह BS6 कम्प्लायंट159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।

Toyota Camry Hybrid Review: अपग्रेड की जरूरत, पर मिलता है लग्जरी अहसास November 26, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली, अंकित दुबे। करीब 18 साल हो चुके हैं जब Toyota Camry को पहली बार भारत में पेश किया गया था और अब तक इसे तीन जनरेशन मिल चुके हैं। हमारे पास आया यह आखिरी यानी चौथा जनरेशन साल 2019 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से अब तक यह गाड़ी कई लोगों को पसंद भी आती है और कुछ लोगों पसंद नहीं भी आती। ऐसा क्यों है ? चलिए इस रिव्यू में बात करते हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले Camry का नया Hybrid अवतार बड़ा और अपीलिंग हो गया है। वैश्विक स्तर का यह 8th जनरेशन Camry मॉडल है जो कि TNGA यानी (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसमें हाई टेंसिल स्टील की पर्सेंटेज भारी मात्रा में है। इसलिए यह गाड़ी हल्की ही नहीं बल्कि मजबूत भी है। डिजाइन की बात करें तो इसमें टोयोटा का शार्प और बोल्ड डिजाइन देखने को मिलता है। फ्रंट ग्रिल काफी आकर्षक लगती है जिसमें V शेप्ड देखने को मिल जाता है। हेडलैंप्स के साथ LED DRLs भी बढ़िया नजर आते हैं और साइड से देखते हैं तो स्लोपिंग रूफलाइन, 18-इंच के मल्टी-स्पोक एलॉय गाड़ी को बैलेंस्ड और स्पोर्टी स्टांस देते हैं। रियर में भी इंटीग्रेटेड स्पॉयलर और खिंचा हुआ टेल लैंप्स के साथ क्लियर लेंस इंसर्ट्स पूरी तरह प्रीमियम नजर आते हैं। इंटीरियर में क्या है खास ? इंटीरियरम में बीज कलर थीम देखने को मिल जाता है और ये काफी स्पेशियस भी लगती है जैसे ही आप दरवाजा खोलकर इसके अंदर बैठते हैं। डैशबोर्ड पर टोयोटा का टिपिकल बड़ा सा Y शेप्ड सेंटर कंसोल देख सकते हैं। मैटेरियल्स भी हाई क्वालिटी के हैं और हर जगह सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स और अच्छी क्वालिटी वाले लेदर का इस्तेमाल हुआ है। टचस्क्रीन और इसके आसपास के बटन्स काफी पुराने नजर आते हैं, जिन्हें भारी तौर पर अपग्रेड होने की जरूरत है। ना इसमें एंड्रॉयड ऑटो मिलता है और ना ही एप्पल कार प्ले जो कि इन दिनों काफी जरूरी हो गया है। पर हां, जो लोग म्यूजिक के शौकीन है उनके लिए JBL के 9 स्पीकर्स शामिल किए गए हैं जिनका आउटपुट बढ़िया है। फ्रंट सीटें बड़ी, आरामदायक होने के साथ ही वेंटिलेटेड हैं और यहां से बैठकर विजिबिलिटी भी बढ़िया मिल जाती है। रियर सीटें ऐसा लगता है जैसे सोफा पर बैठे हुए हैं। काफी ज्यादा आरामदायक हैं और बढ़िया स्पेस भी मिल जाता है। बेस्ट पार्ट तो यह है कि रियर आर्मरेस्ट पर एक टचकंट्रोल मिल जाता है जिसमें रियर सनशेड्स, ऑडियो, रियर AC वेंट्स और बैकरेस्ट रिक्लाइन के कंट्रोल्स मिल जाते हैं। फीचर्स की बात करें तो Camry में कंपनी ने 9 एयर बैग्स, ESP, ऑटो LED हेडलैंप्स, LED फॉग लैंप्स, लेदर अपहोलस्ट्री, फ्रंट सीट कूलिंग, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग एडजस्ट, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक रिक्लाइनिंग रियर सीटें, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटर दिया है। इंजन और परफॉर्मेंस टोयोटा कैमरी हाईब्रिड में कंपनी ने 2.5 लीटर का फोर-सिलेंडर इंजन दिया है जो 178 bhp की पावर और 221 Nm का टॉर्क देता है। साथ ही इस पेट्रोल इंजन के साथ 245V का निकेल हाईड्राइड बैटरी पैक और चौथी जनरेशन वाला हाइब्रिड सिस्टम भी दिया है जो पेट्रोल इंजन के साथ मिलकर इंजन की पावर आउटपुट को बढ़ाकर 218 bhp कर देता है और इतना ही नहीं 23.27 kmpl तक का माइलेज भी ये ऑफर करता है। गाड़ी स्टार्ट करने के दौरान ना तो इंजन की कोई आवाज आती है और ना ही वाइब्रेशन, इतना ही नहीं धीमी गति से तो कुछ किलोमीटर तक सिर्फ ये EV मोड पर ही चलती है, लेकिन जैसे ही पेट्रोल इंजन अपनी प्रतिक्रिया देता है तो आपको इस गाड़ी की पावर का सही अंदाजा हो जाता है। हालांकि, सच बताऊं ऐसा केबिन इंसुलेशन तो मुझे 50 लाख रुपये तक की किसी लग्जरी कार में भी देखने को नहीं मिला। पेट्रोल मोटर रिफाइन्ड नेचर के साथ आती है और ड्राइवर चलाने के दौरान रिलेक्स फील करता है। हालांकि, अगर आपको रफ्तार भरनी है तो आपको पावर भी ऑन डिमांड भरपूर मिल जाती है, जो कि लीनियर मैनर में है। एक्सेलेरेटर पर पंजा रखो और गैप देखकर हाईवे पर आसानी से ओवरटेक कर सकते हो और इलेक्ट्रिक मोटर को भी पेट्रोल इंजन को बूस्ट देते हुए आप महसूस कर सकते हैं। e-CVT ट्रांसमिशन भी इंजन की पावर को सरल बना देता है। हालांकि, इसमें टिपिकल रबर बैंड प्रभाव आप महसूस कर सकते हैं, जो कि मुझे लगता है इतनी बढ़िया हाईब्रिड गाड़ी में थोड़ी अटपटी लगती है। कभी कभार तो एक दम से रफ्तार भरने पर गियर्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें अपशिफ्ट भी होना है या नहीं और ऐसे में इंजन शोर करने लगता है। हालांकि, स्पोर्ट मोड पर आप पैडल्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको ठीक-ठाक प्रतिक्रिया देती है। Camry Hybrid को चलाने में एक चीज जो सबसे बेहतर है वो है इससे मिलने वाला कॉन्फिडेंस आप चलाते वक्त पूरे कॉन्फिडेंट रहते हैं और अपने आप को सुरक्षित भी महसूस करते हैं। कुल मिलाकर Hybrid के साथ इंजन की पावर काफी ज्यादा जबरदस्त है और माइलेज तो इतना बढ़िया है कि आपको इतने पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ किसी और गाड़ी में नहीं मिलने वाला। हमारा फैसला हमेशा की तरह चालक चालित (chauffeur-driven) कार रही है और यह सचमुच काफी आरामदायक और स्पेशियस है। फीचर्स इसमें बहुत ज्यादा पुराने हैं यानी इसे अब पूरी तरह अपग्रेड होने की जरूरत है। हालांकि, इसके ड्राइविंग डायनामिक्स काफी बढ़िया हैं और पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम जबरदस्त और विश्वसनीय है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 41.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।