Monday, March 2, 2020

5 लाख रुपये से कम की 2 नई कारें लाएगी मारुति March 02, 2020 at 07:14PM

केतन ठक्कर मारुति सुजुकी () पांच लाख रुपये से कम कीमत के दो कार मॉडल तैयार कर रही है। इस तरह मारुति एंट्री लेवल सेगमेंट में अपनी पैठ और मजबूत करेगी। नए सेफ्टी नॉर्म्स और एमिशन रेगुलेशन के कारण इस सेगमेंट में फिलहाल कॉम्पिटिशन घटता दिख रहा है। इस मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि कंपनी 800cc की एक नई कार तैयार कर रही है। साथ ही, 1 लीटर इंजन वाले एक दूसरे मॉडल को भी डिवेलप किया जा रहा है। जापान की सुजुकी मोटर की यह भारतीय इकाई अभी 800cc इंजन वाली ऑल्टो (Alto) और 1 लीटर इंजन के साथ सेलेरियो बेचती है। इस साल के आखिर तक बाजार में आ जाएगी 1 कार सूत्रों ने बताया कि दोनों में से एक कार साल 2020 के आखिर तक बाजार में आ सकती है। 1 लीटर इंजन वाली और कोड नेम YNC वाली कॉम्पैक्ट कार संभवत: सेलेरियो की जगह लेगी, जो अभी 1 और 1.2 लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है। नई 800cc कार का कोड नेम Y0M रखा गया है। इसे साल 2021 के फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची आयुकावा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी 800cc की कार सहित कई मॉडलों पर काम हर रही है। हालांकि उन्होंने दूसरी कार के बारे में जानकारी नहीं दी। नए नॉर्म्स के कारण 10% बढ़ी एंट्री लेवल कारों की लागत उन्होंने कहा कि छोटी कार डिवेलप करने में सबसे बड़ी चुनौती लागत कम रखने की होती है। उन्होंने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, 'हमें सेफ्टी और एमिशन के नए नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों के कारण एंट्री लेवल की कारों की लागत 10 फीसदी बढ़ गई है।' उन्होंने कहा, 'फिर भी हमें कोई रास्ता निकालना है।' देश की यह सबसे बड़ी कार कंपनी ऐसे समय में इन प्रॉडक्ट्स को डिवेलप कर रही है, जब ह्यूंदै मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स ने एंट्री लेवल सेगमेंट छोड़ दिया है। इन दोनों कंपनियों का मानना है कि नए नियमों के पालन से बढ़ने वाली लागत के काण मिनी कारें बेचना व्यावहारिक सौदा नहीं रह जाएगा। लगातार घट रहा है छोटी कारों का मार्केट छोटी कारों का मार्केट भी घट रहा है। अब देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 8 फीसदी से कम रह गई है, जो 2010 में 25 फीसदी थी। हालांकि, मारुति सुजुकी को लग रहा है कि टू-वीलर्स से फोर वीलर्स पर शिफ्ट होने की चाहत रखने वालों के लिए यह मार्केट सेगमेंट अहम बना रहेगा। इस सेगमेंट में इसकी प्रतिद्वंद्वी रेनॉ है, जिसकी छोटी कार क्विड है। ऑटोमोटिव मार्केट पर नजर रखने वाली फर्म IHS मार्किट के एसोसिएट डायरेक्टर गौरव वांगल ने कहा कि एंट्री लेवल की कारें मुख्य रूप से छोटे शहरों-कस्बों में बिक रही हैं और मारुति इस गेम को अच्छी तरह समझती है। उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये से कम दाम का सेगमेंट अगले दो से तीन वर्षों में बढ़कर करीब 50 लाख यूनिट्स सालाना का हो जाएगा और इसमें मुख्य रूप से मारुति की नई कारों का योगदान होगा।

Volvo XC40 T4 R-Design review: Let comfort take the driver's seat March 02, 2020 at 07:43AM

Swede carmakers Volvo upgraded their entry-level offering XC40 in India, which now starts at Rs 39.99 lakh (ex-showroom, Delhi). The XC40 now comes in petrol-only option in just one full-loaded trim. Here's the review of Audi Q3 and BMW X1 rival:

Hyundai Creta booking starts at Rs 25,000 March 02, 2020 at 02:40AM

Hyundai Motor India on Monday announced the commencement of bookings of 2020 Creta at Rs 25,000 through company website or dealerships. The SUV will be launched later this month.

India's fuel demand expected to rebound to 3.8% in FY21 March 02, 2020 at 03:28AM

India's fuel demand is forecast to rebound to 3.8 per cent in the next fiscal starting April from its slowest pace in six years, according to oil ministry estimates.

Watch: Volvo XC40 T4 R-Design review March 02, 2020 at 02:22AM

नए 'अवतार' में आईं जावा बाइक, पहले से हुईं महंगी March 02, 2020 at 12:50AM

नई दिल्ली क्लासिक लीजेंड्स ने भारत में BS6 कंप्लायंट इंजन वाली जावा और जावा 42 मोटरसाइकल पेश की हैं। BS6 इंजन वाली जावा (Jawa) बाइक ब्लैक, ग्रे और मरून इन तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस में आई है। यह बाइक सिंगल चैनल और ड्यूल-चैनल ABS ऑप्शंस में आ रही है। BS6 कंप्लायंट इंजन वाली जावा और जावा 42 बाइक की कीमत 5,000 रुपये से 9,928 रुपये तक बढ़ी हैं। BS6 इंजन के साथ आई Jawa के सिंगल-चैनल ABS वेरियंट्स की कीमत 1.73 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके प्राइस 1.74 लाख रुपये तक जाते हैं। जबकि BS4 इंजन के साथ आने वाली Jawa के सिंगल-चैनल ABS वेरियंट्स की कीमत 1.64 लाख रुपये है। 1.82 लाख है जावा के ड्यूल-चैनल ABS वेरियंट की कीमत वहीं, BS6 इंजन के साथ आई Jawa के ड्यूल-चैनल ABS वेरियंट्स की कीमत 1.82 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके प्राइस 1.83 लाख रुपये तक जाते हैं। जबकि BS4 इंजन के साथ आने वाली Jawa के ड्यूल-चैनल ABS वेरियंट्स की कीमत 1.73 लाख रुपये है। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। BS6 इंजन वाली जावा 42 बाइक छह कलर स्कीम में आई है। इसके सिंगल-चैनल ABS वेरियंट्स की कीमत 1.60 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये तक जाती है। जबकि BS4 इंजन के साथ आने वाली Jawa 42 बाइक के सिंगल-चैनल ABS वेरियंट्स की कीमत 1.55 लाख रुपये है। क्रॉस पोर्ट टेक्नॉलजी वाली भारत की पहली बाइक Jawa 42 बाइक के ड्यूल-चैनल ABS वेरियंट्स की कीमत 1.69 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके प्राइस 1.74 लाख रुपये तक जाते हैं। जबकि BS4 इंजन के साथ आने वाली Jawa 42 के ड्यूल-चैनल ABS वेरियंट्स की कीमत 1.64 लाख रुपये है। 2020 Jawa और Jawa 42 दोनों ही बाइक BS6 कंप्लायंट 293cc, सिंगल-सिलिंडर, फोर स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर्ड है, जिसमें अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी दी गई है। खास बात यह है कि BS6 कंप्लायंट जावा मोटरसाइकल क्रॉस पोर्ट टेक्नॉलजी वाली भारत की पहली बाइक है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स BS4 वेरियंट की तरह Jawa और Jawa 42 बाइक का BS6 इंजन 27bhp का पीक पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। अगर सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में ड्यूल शॉक्स दिया गया है। एंट्री लेवल वेरियंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, नवंबर 2019 में लॉन्च हुई जावा पेरक फैक्ट्री-कस्टम bobber बाइक BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ आई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। बाइक में 343cc का सिंगल-सिलिंडर DOCH इंजन दिया गया है, जो कि 30bhp का पावर और 31Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।