Sunday, January 5, 2020

टोयोटा इनोवा का नया अवतार, 1.3 लाख तक बढ़ी कीमत January 05, 2020 at 08:53PM

नई दिल्ली Toyota ने अपनी पॉप्युलर एमपीवी का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 Crysta के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 15.36 लाख और डीजल मॉडल की 16.14 लाख रुपये है। ये दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत हैं। बीएस6 इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि डिलिवरी देश भर में अगले महीने से शुरू हो जाएगी। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत 1.3 लाख रुपये तक बढ़ी है। बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत वेरियंट्स के आधार पर 31 हजार से 63 हजार रुपये तक ज्यादा है। डीजल इंजन मॉडल के दाम में 59 हजार से 1.3 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है। वहीं, इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट मॉडल की कीमत 41 हजार से 1 लाख रुपये तक बढ़ी है। बीएस6 इनोवा में सिर्फ एक डीजल इंजनटोयोटा ने बीएस6 इनोवा क्रिस्टा को सिर्फ एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इनोवा के 2.4-लीटर डीजल इंजन को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया है। वहीं, बीएस4 मॉडल में मिलने वाले 174hp पावर वाले 2.8-लीटर डीजल इंजन को अब इनोवा में बंद कर दिया गया है। यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता था। पढ़ें: दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स बीएस4 मॉडल में 2.4-लीटर वाला डीजल इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता था, जबकि बीएस6 इनोवा में अब इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटामैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है। बीएस6 पेट्रोल इंजन भी 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल और डीजल इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इनोवा क्रिस्टा में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। (पीटीआई से इनपुट के साथ)पढ़ें:

आ रही नई टाटा नेक्सॉन, लीक तस्वीरों में दिखा अलग लुक January 05, 2020 at 07:30PM

नई दिल्लीTata Motors अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल ला रहा है। नई की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनसे साफ हुआ है कि एसयूवी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। की स्टाइलिंग काफी हद तक दिसंबर में पेश की गई कंपनी की इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की तरह है। नई की फ्रंट स्टाइलिंग में काफी बदलाव हुए हैं। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नेक्सॉन फेसलिफ्ट की डिजाइन सामने से ज्यादा स्क्वॉयर लुक में है, जिनमें अपडेटेड बंपर, हेडलैम्प और ग्रिल शामिल हैं। एसयूवी में नया बोनट और नए डिजाइन का फ्रंट बंपर दिया गया है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि के फॉग लैम्प क्लस्टर में बदलाव किए गए हैं। एसयूवी में स्लिम ग्रिल दी गई है, जो काफी हद तक हैरियर की तरह लग रही है। इसके अलावा इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ नई हेडलाइट यूनिट दी गई है। हालांकि, नेक्सॉन फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर पर नेक्सॉन ईवी की तरह ब्लू इंसर्ट्स नहीं मिलेंगे। नए नॉर्म्स पर खरी उतरने में होगी सक्षम नेक्सॉन फेसलिफ्ट की डिजाइन में किए गए बदलाव से यह एसयूवी अक्टूबर 2020 में लागू होने वाले नए पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन नॉर्म्स (पैदल यात्री सुरक्षा मानदंड) पर खरी उतरने में सक्षम होगी। पावर नेक्सॉन फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेंगे। इनके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में ये दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। पढ़ें: कीमत नई नेक्सॉन में बीएस6 इंजन, डिजाइन में बदलाव और नए फीचर्स मिलेंगे, जिसके चलते इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले करीब 50 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी की आने वाली विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट समेत फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और ह्यूंदै वेन्यू जैसी एसयूवी से होगी। पढ़ें:

Daimler AG ने 744,000 मर्सेडीज बेंज बुलाई वापस, जानें वजह January 05, 2020 at 03:14AM

नई दिल्ली जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने अपने 744,000 मर्सेडीज बेंज ( ) मॉडल्स को रिकॉल करने की घोषणा की है। कंपनी 2001 से 2011 के बीच के मॉडल्स को वापस बुला रही है। इस बड़े रिकॉल में , , और के दो दर्जन से ज्यादा वीकल्ज शामिल हैं। क्यों रिकॉल हुए लाखों मर्सेडीज मॉडल रिकॉल के पीछे वजह बताते हुए कंपनी ने कहा कि इन मॉडल्स में ग्लास पैनल और स्लाइडिंग रूम फ्रेम के बीच बॉन्डिंग में खामी के चलते इन्हें रिकॉल किया जा रहा है। बॉन्डिंग कमजोर होने से सनरूफ डिटैच हो सकती है। लिहाजा कंपनी ने इन्हें रिकॉल करने का फैसला किया। हाल ही में पेश हुई थी Mercedes-Benz GLA कंपनी ने हाल ही में नई Mercedes-Benz GLA कार पेश की थी। मर्सेडीज GLA 200 में 1.3 लीटर, फोर सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 163hp पावर जनरेट करता है। कार में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कार की टॉप स्पीड 211 kmph है। वहीं दूसरी ओर फोर वील ड्राइव मॉडल Mercedes-AMG GLA 35 में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 306hp पावर जनरेट करता है।कार के कैबिन में फ्री स्टैंडिंग डिजिटल डिस्प्ले पैनल दिया गया है। कैबिन में 7.0 इंच की दो स्क्रीन दिए गए हैं। अगर आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन चाहिए तो आपको 10.3 इंच स्क्रीन का ऑप्शन भी मिलता है। 4 वील ड्राइव मॉडल ऑफ रोड पैकेज के साथ आता है जिसमें एडिशनल ऑफ रोड हेडलाइट फंक्शन के साथ ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड, डाउनहिल स्पीड रेग्यूलेशन फीचर भी मिलता है। नई मर्सेडीज GLA में पहले की तुलना में 9mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस है। हालांकि कंपनी की तरफ से कार के इंडिया लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है पर माना जा रहा है कि भारत में यह कार 2020 के अंत में लॉन्च की जा सकती है। बात करें इस कार के राइवल्स की तो इसकी सीधी टक्कर Volvo XC40 और BMW X1 से होगी।

2020 में भारत में दस्तक देंगी ये 5 धांसू हैचबैक कारें January 05, 2020 at 02:05AM

नई दिल्ली भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट्स में से एक है। भारत में हैचबैक कारों को खासतौर पर काफी पसंद किया जाता है। बढ़ते कॉम्पटिशन के दौर में हैचबैक कारों में भी काफी बदलाव आया है। अगर आप भी हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको उन हैचबैक के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय बाजार में 2020 में दस्तक देंगी। ह्यूंदै i20 ह्यूंदै की पॉप्युलर कार i20 को नए लुक के साथ कंपनी लॉन्च करेगी। इस कार के नए वर्जन की कई स्पाई इमेज सामने आ चुकी हैं। लीक तस्वीरों से सामने आया है कि कार की डिजाइन में काफी बदलाव किया जाएगा। मारुति सुजुकी सिलैरियो इस साल कंपनी कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। इस कार में 1.0 लीटर BS-VU पेट्रोल इंजन और CNG इंजन के साथ आएगी। यह कार भारत में 5 साल पहले लॉन्च की गई थी। मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट यह कार भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 2 साल से मौजूद है। अब कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लाने को तैयार है। नई इग्निस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो मौजूदा समय में स्विफ्ट और बलेनो में इस्तेमाल किया जाता है। टाटा अल्ट्रॉज इस कार को फैंस को काफी इंतजार है। कार को कंपनी कई बार टीज कर चुकी है। कार अग्रेसिव डिजाइन के साथ आती है। यह कार पेट्रोल के साथ साथ डीजल इंजन के साथ भी बाजार में दस्तक देगी। टाटा टियागो फेसलिफ्ट टाटा अपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन इस साल लॉन्च करेगी। यह कार 1.0 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसके अलावा कंपन अपनी कई और कारों के फेसलिफ्ट वर्जन भी लाने की तैयारी कर रही है।

कन्फर्म ! 5 फरवरी को भारत आ रही Kia Carnival, जानें डीटेल January 04, 2020 at 11:31PM

नई दिल्ली Kia Motors की दूसरी कार भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। कंपनी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के बाद अब किआ कार्निवाल () भारत में लॉन्च करने को तैयार है। अब कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है। भारत में यह MPV 5 फरवरी को लॉन्च की जाएगी। 5 फरवरी से ऑटो-एक्सपो शुरू हो रहा है। हालांकि ऑटो एक्सपो में पब्लिक की एंट्री 7 फरवरी से शुरू होगी। 5 फरवरी को कार की लॉन्चिंग में सिलेक्टेड मीडिया को ही एंट्री मिलेगी। कितनी हो सकती है कीमत की कीमत 24-30 लाख रुपये के बीच होगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर टोयोटा इनोवा से होगी। हालांकि, यह इनोवा का प्रीमियम विकल्प होगी। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। किआ कार्निवाल का लुक किआ में दूसरी लाइन के लिए पावर स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं, जिसके चलते यह कुछ हद तक मिनी वैन जैसा फील देती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर ग्रिल है। इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाली कार्निवल का लुक काफी शानदार और प्रीमियम है। भारतीय बाजार में आने वाली कार्निवल की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर इंटरनैशनल मार्केट में कार्निवल 7, 8 और 11 सीट लेआउट में आती है। भारत में इसे सिर्फ 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके टॉप वेरियंट में दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स दी जा सकती हैं। दूसरी लाइन की सीट पूरी तरह फोल्ड होगी, जिससे तीसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले यात्रियों को कार के अंदर जाने और बाहर निकलने में आसानी रहे। इंजन भारतीय बाजार में कार्निवल में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इंटरनैशल मार्केट में कार्निवल 3.3-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। यह इंजन 270 hp की पावर और 318 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में आने वाली कार्निवल में यह इंजन दिए जाने की संभावना बहुत कम है। ये फीचर्स भी मौजूद कार्निवल एमपीवी में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें किआ के UVO कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, दो सनरूफ, मेमरी फंक्शन्स के साथ पावर-अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ट्रिपल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट पैसेंजर्स के लिए इंटरटेनमेंट पैकेज के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 4-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, इलेक्टॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Hyundai Santro का BS6 मॉडल पेश, जानें क्या है नया January 04, 2020 at 10:58PM

नई दिल्ली साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) अपनी पॉप्युलर फैमिली कार सैंट्रो (Santro) के BS6 वर्जन पर काम कर रही है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इस कार के BS6 वर्जन के बारे में नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक कार के BS6 वर्जन में 1.1 लीटर इंजन दिया जाएगा जो मौजूदा मॉडल में भी इस्तेमाल किया जाएगा। कितनी हो सकती है कीमत कार के ऑनगोइंग मॉडल की कीमत 4.29 लाख रुपये से 5.78 लाख रुपये है। नए BS6 मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से 15000 रुपये से 20000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। कैसी दिखती है BS6 ह्यूंदै सैंट्रो बात करें इस कार के BS6 वर्जन के लुक की तो कार की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार का वीलबेस 2,400mm और वील्ज 14 इंच के हैं। कार में ड्यूल टोन फाइव स्टार कैबिन दिया गया है। मौजूदा मॉडल में हैं ये फीचर्स ह्यूंदै सैंट्रो में 1.1 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69 PS की पावर और 99 Nm टॉर्क जनरेट करता है। सैंट्रो का सीएनजी मोटर 58 bhp की पावर और 84 nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। Magna और Sportz वेरियंट में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। सीएनजी वेरियंट में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स है। CNG वेरियंट भी उपलब्ध सीएनजी वेरियंट में 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज का दावा किया गया है। नई कार की अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है। सेफ्टी की बात करें, तो इसमें ABS और ड्राइवर एयर बैग सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड दिया गया है। टॉप मॉडल में ड्राइवर के साथ पैसेंजर एयर बैग भी दिया गया है। पिछली सीटों पर बैठने वालों की सहूलियत के लिए रियर एसी वेंट भी दिया गया है।

Maruti S-Presso की रेकॉर्ड सेल, सिर्फ 3 महीने में बिकीं 35 हजार से ज्यादा कारें January 04, 2020 at 10:20PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में Maruti S-Presso लॉन्च की थी। इस कार ने भारत में शानदार रिस्पॉन्स हासिल किया है। यह कंपनी की दूसरी क्रॉस हैच कार है। इससे पहले कंपनी मारुति इग्निस भी लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने हाल ही में यह कंफर्म किया है कि इस कार की तीन महीने में 35,000 यूनिट्स सेल की हैं। पिछले साल के अंत तक इस कार की 35,554 यूनिट्स बिकीं। एस-प्रेसो की किस महीने कितनी सेल कंपनी ने सितंबर में इस कार की 5,006 यूनिट सेल की। अक्टूबर में 10,346 यूनिट्स सेल करने में कंपनी कामयाव रही। नवंबर में इस कार की 11, 220 यूनिट्स बिकीं। साल के आखिरी महीने दिसंबर में 8,394 यूनिट्स एस-प्रेसो की बिकीं। सिंतंबर में हुई थी लॉन्च यह कार भारत में 22 सितंबर को लॉन्च हुई थी। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। Maruti S-Presso 4 वेरियंट लेवल में उपलब्ध है, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मारुति एस-प्रेसों में हैं ये फीचर्स मारुति एस-प्रेसो में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, ड्राइव और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट्स में दिए गए हैं। टॉप वेरियंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, जबकि शुरुआती वेरियंट्स में सिर्फ एक यानी ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है। मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टॉप वेरियंट्स में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी दिया गया है। मारुति का दावा है कि स्टैंडर्ड और एलएक्सआई वेरियंट में एस-प्रेसो का माइलेज 21.4 किलोमीटर और टॉप वेरियंट में माइलेज 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और सनरूफ के साथ आ रही नई हैरियर January 04, 2020 at 09:51PM

नई दिल्ली नए प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग के बावजूद टाटा मोटर्स के लिए साल 2019 काफी मुश्किलों भरा रहा। टाटा समेत ज्यादातर बड़ें ब्रैंड्स की सेल में गिरावट दर्ज की गई। टाटा के मैनेजिंग डायरेक्टर Guenter Butshcek ने उम्मीद जताई कि आने वाले आर्थिक वर्ष में कंपनी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करेगी। माना जा रहा है कि आने वाले आर्थिक वर्ष में ऑटो सेक्टर की सेल में इजाफा होगा। कंपनी के पास 12 मॉडल्स पाइपलाइन में हैं जिन्हें बाजार में उतारा जाना है। AMT और सनरूफ के साथ आ रही टाटा हैरियर यह कंपनी की एक पॉप्युलर कार है। अब कंपनी इस कार को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और सनरूफ के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को लॉन्चिंग के बाद भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल था। हालांकि नई हैरियर की भारत में लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है। ये मॉडल्स होंगे लॉन्च टाटा अल्ट्रॉज और कंपनी की नई SUV के अलावा कंपनी टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी टियागो और Tigore के BS6 वेरियंट भी कंपनी लॉन्च करेगी। Tata Gravitas भी होने वाली है लॉन्च यह कंपनी की नई 7 सीटर SUV है जो ऑटो एक्सपो में लॉन्च की जाएगी। इसे पहले कंपनी ने Tata Buzzard नाम से पेश किया था।टाटा ग्रैविटस में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलेंगे, जबकि हैरियर में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, कंपनी जल्द हैरियर में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है। हैरियर के मौजूदा मॉडल्स की खूबियां टाटा ने यह कार जनवरी में भारत में लॉन्च की थी। टाटा हैरियर नए OMEGARC प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसे टाटा मोटर्स और जैगवार लैंड रोवर ने मिलकर डिवेलप किया है। टाटा मोटर्स ने नई एसयूवी को चार वेरियंट्स में आएगी, जिनमें XE, XM, XT और XZ शामिल हैं। इसमें 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3750 rpm पर 140 PS का पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह चार-सिलिंडर मोटर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। अभी इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है।