Tuesday, August 4, 2020

Maruti Suzuki S-Cross BS6 launched, starts at Rs 8.39 lakh August 04, 2020 at 07:50PM

Mahindra to introduce new Thar on August 15 August 04, 2020 at 08:41PM

The manufacturer claims that new Thar is a leap in technology, comfort and safety. The company says that the new Thar will not only attract the die-hard Thar enthusiasts but also appeal to all those people who have always wanted to own.

TVS की धांसू बाइक हुई महंगी, जानें नई कीमत August 04, 2020 at 07:21PM

नई दिल्ली RTR 200 4V बाइक महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,050 रुपये बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद का दाम अब 128,550 रुपये हो गया है, जबकि पहले 127,500 रुपये था। RTR 200 4V के बीएस6 मॉडल को 1.24 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। तब बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसका दाम करीब 12 हजार रुपये ज्यादा था। बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद Apache RTR 200 4V की कीमत में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले कंपनी ने मई में बाइक का दाम 2500 रुपये बढ़ाया था। टीवीएस की इस मोटरसाइकल में 197.75 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8,500 rpm पर 20.5 PS की पावर और 7,500 rpm पर 16.8 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग अपाचे RTR 200 4V के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। बाइक के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। BS6 Apache RTR 200 4V ब्लैक और वाइट कलर में उपलब्ध है। बाइक कंट्रास्ट रेसिंग डेकल्स और फ्लाई स्क्रीन के साथ आती है। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो टीवीएस की इस मोटरसाइकल में यूनीक लुक वाला नया एलईडी हेडलैम्प, एलईडी पोजिशन लैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टाइलिश स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल, ड्यूल-बैरल स्पोर्टी एग्जॉस्ट, अग्रेसिव टैंक और इंजन काउल जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 0-60 टाइमर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर समेत मोटरसाइकल से जुड़ी काफी जानकारी मिलती है।

Kia Sonet vs Nissan Magnite: What concepts suggest so far August 04, 2020 at 06:10PM

Kia Telluride Nightfall Edition unveiled in US August 04, 2020 at 06:18PM

टोयोटा ला रहा छोटी SUV, दिखाई पहली झलक August 04, 2020 at 03:48AM

नई दिल्लीटोयोटा भारतीय बाजार में नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ला रहा है। कंपनी ने टीजर तस्वीर जारी कर ऑफिशली इसके नाम की घोषणा कर दी है। इसे नाम से लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा की इस नई एसयूवी को अगस्त में ही बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। मूल रूप से मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा का रि-बैज वर्जन है। यह टोयोटा-सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत आने वाली दूसरी कार होगी। इस साझेदारी के तहत पहली कार टोयोटा ग्लैंजा आई थी, जो मारुति बलेनो पर आधारित है। टीजर तस्वीर में अर्बन क्रूजर की ग्रिल की झलक मिल रही है। इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर से प्रेरित ड्यूल-क्रोम स्लैट ग्रिल है, जिसके बीच में टोयोटा का लोगो दिया गया है। इस नई एसयूवी के साथ टोयोटा भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (4-मीटर से छोटी) सेगमेंट में एंट्री करेगा। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू का दबदबा है। इनके अलावा अर्बन क्रूजर की टक्कर इस सेगमेंट में मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और जल्द लॉन्च होने वाली किआ सॉनेट से होगी। मारुति ब्रेजा से अलग लुक देने के लिए अर्बन क्रूजर की डिजाइन में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। इसमें नए बंपर, रिवाइज्ड हेडलैम्प, नए अलॉय वील्ज और अलग पेंट स्कीम जैसे चेंज देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, एसयूवी की ओवरऑल स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। इंजन में मारुति ब्रेजा वाला 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आता है। यह इंजन 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। फीचर्स अर्बन क्रूजर का इंटीरियर मारुति ब्रेजा जैसा ही रहेगा। हालांकि, इसके कैबिन में ब्राइट कलर स्कीम और नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। फीचर्स की बात करें, तो टोयोटा की इस एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी और एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प जैसे फीचर मिलेंगे। टोयोटा अपनी इस एसयूवी को सिर्फ टॉप-एंड वेरियंट्स में पेश कर सकता है।

Maruti Suzuki bats for inclusive, sustainable growth in annual report August 04, 2020 at 03:43AM

Maruti Suzuki on Tuesday said that the company will be taking a more inclusive and sustainable growth as it released its Annual Integrated Report 2019-20.

Triumph teases Street Triple R, to launch on August 11 August 04, 2020 at 03:48AM

The company shared the teaser video on its social media platforms, The new bike will take its place below the newly launched Street Triple RS.

Auto dealers need to invest more in digital resources: Google August 04, 2020 at 02:48AM

मैग्नाइट SUV अंदर से होगी कुछ ऐसी, देखें तस्वीरें August 04, 2020 at 02:06AM

नई दिल्लीनिसान ने अपनी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite के कॉन्सेप्ट मॉडल से पिछले महीने पर्दा उठाया था। तब कंपनी ने इसके एक्सटीरियर की झलक दिखाई थी। अब कंपनी ने Nisaan Magnite कॉन्सेप्ट मॉडल के इंटीरियर की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों से इस नई एसयूवी के काफी डीटेल सामने आ गए हैं। की ऑफिशल तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आएगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और गियर इंडिकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल और सेंट्रल टनल माउंटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलेंगे। निसान की इस छोटी एसयूवी में रियर सीट्स के लिए अजस्टेबल हेडरेस्ट, जबकि फ्रंट सीट्स के लिए फिक्स हेडरेस्ट दिए गए हैं। एसयूवी में फ्रंट और रियर सेंटर आर्म रेस्ट भी हैं। ड्यूल-टोन थीम, सेल्फ पैटर्न्ड स्टाइल डैशबोर्ड, एयर वेंट्स के चारों ओर क्रोम फिनिश और क्रोम डोर हैंडल जैसी खूबियां मैग्नाइट एसयूवी के इंटीरियर की अपील को बेहतरीन बनाती हैं। निसान मैग्नाइट का फाइनल मॉडल (मार्केट में लॉन्च होने वाला) काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह होगा। कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह फाइनल मॉडल भी अपराइट स्टैंस, क्रोम ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, ब्लैक ए-पिलर्स और कंट्रास्ट रूफ के साथ आएगा। इंजन मैग्नाइट एसयूवी के इंजन डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 99bhp की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा मैग्नाइट के लोअर वेरियंट्स में 71bhp पावर और 96Nm टॉर्क वाला 1.0-लीटर नेचुरली-ऐस्परेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। लॉन्चिंग और कीमतनिसान मैग्नाइट अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास होगी। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी। इसके अलावा इसका मुकाबला रेनॉ काइगर और किआ सॉनेट जैसी आने वाली एसयूवी से भी होगा।

Toyota teases Urban Cruiser, aims at new set of customers August 04, 2020 at 12:53AM

क्रेटा का नंबर-1 पर कब्जा, देखें टॉप 5 SUV August 03, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली।Hyundai Creta इंडियन मार्केट में जबरदस्त पॉप्युलर है। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में लंबे समय से इसका दबदबा है। किआ सेल्टॉस की लॉन्चिंग के बाद कुछ समय के लिए क्रेटा सेल्स के मामले में नंबर-1 से नीचे खिसक गई थी, लेकिन नई क्रेटा के आने के बाद इस एसयूवी ने फिर से नंबर-1 पर कब्जा कर लिया है। जुलाई 2020 में भी ह्यूंदै क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही। यहां हम आपको जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 मिड-साइज एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।

टाटा मोटर्स की यह एसयूवी जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। जुलाई 2020 में 985 टाटा हैरियर बिकी हैं। पिछले साल के मुकाबले इस एसयूवी की बिक्री इस साल जुलाई में 33 पर्सेंट बढ़ी है। जुलाई 2019 में 740 यूनिट हैरियर बिकी थी।

एमजी मोटर की यह एसयूवी 2,023 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। जुलाई 2019 में 1,508 यूनिट हेक्टर बिकी थी, जिसके मुकाबले इस बार इस एसयूवी की सेल्स करीब 34 पर्सेंट ज्यादा रही।

महिंद्रा की यह पॉप्युलर एसयूवी टॉप 5 की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पिछले महीने 3,135 यूनिट स्कॉर्पियो की बिक्री हुई है, जो जुलाई 2019 के मुकाबले करीब 9 पर्सेंट ज्यादा है। पिछले साल जुलाई में 2,864 यूनिट स्कॉर्पियो बिकी थी।

किआ मोटर्स की यह एसयूवी जुलाई में भारतीय बाजार में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी है। पिछले महीने 8,270 यूनिट सेल्टॉस बिकी हैं।

ह्यूंदै क्रेटा 11,549 यूनिट बिक्री के साथ जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही। जुलाई 2019 के मुकाबले इस साल क्रेटा की बिक्री करीब 75 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल जुलाई में 6,585 यूनिट क्रेटा सेल हुई थी।

सोर्स


पढ़ें: आ रही नई मारुति सिलेरियो, SUV जैसा होगा लुक


Maruti Suzuki to drive in 2020 S-Cross on August 5: What to expect August 03, 2020 at 11:08PM

Tesla, VW, Nissan-Renault lead EV, plug-in charge in H1 2020 August 03, 2020 at 09:00PM

Tesla has emerged as the top electric vehicle manufacturer in first six months of 2020, followed by Volkswagen Group and Renault-Nissan.

Nissan Magnite SUV concept interior images revealed August 03, 2020 at 08:54PM