Saturday, July 31, 2021

आज से 15000 रुपये तक महंगी हो गईं Kawasaki की बाइक्स, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट July 31, 2021 at 08:39PM

नई दिल्ली। आज से की मोटरसाइकिलें देश में एक बार फिर महंगी हो गई हैं। कावासाकी इंडिया () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को 15,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। बता दें कि कावासाकी, पहली ऐसी प्रीमियम बाइक कंपनी बन गई है, जिसने इस तिमाही अपने लाइनअप को महंगा किया है। ऐसे में आज हम आपको कावासाकी के सभी मोटरसाइकिलों की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि इन बाइक्स की कीमतों में पहले के मुकाबले कितनी बढ़ोतरी की गई है। तो डालते हैं एक नजर...
Kawasaki की मोटरसाइकिलें पुरानी कीमतें नई कीमतें कितनी महंगी हुईं
Kawasaki Ninja 650 6.54 लाख रुपये 6.61 लाख रुपये 7,000 रुपये
Kawasaki Z 650 6.18 लाख रुपये 6.24 लाख रुपये 6,000 रुपये
Kawasaki Versys 650 7.08 लाख रुपये 7.15 लाख रुपये 7,000 रुपये
Kawasaki Vulcan S 6.04 लाख रुपये 6.10 लाख रुपये 6,000 रुपये
Kawasaki W800 7.19 लाख रुपये 7.26 लाख रुपये 7,000 रुपये
Kawasaki Z900 8.34 लाख रुपये 8.42 लाख रुपये 8,000 रुपये
Kawasaki Ninja 1000SX 11.29 लाख रुपये 11.40 लाख रुपये 11,000 रुपये
Kawasaki Ninja ZX-10R 14.99 लाख रुपये 15.14 लाख रुपये 15,000 रुपये
Kawasaki Versys 1000 11.44 लाख रुपये 11.55 लाख रुपये 11,000 रुपये
बता दें कि मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा कंपनी ने पिछले महीने ही कर दी थी। लेकिन, बढ़ी कीमतें आज से लागू हुई हैं। कंपनी ने कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी Kawasaki Ninja ZX-10R में की है। कंपनी की यह प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक पहले के मुकाबले 15,000 रुपये महंगी हो गई है। वहीं, Kawasaki Z 650 और Kawasaki Vulcan S की कीमतों में सबसे कम इजाफा किया गया है। इन मोटरसाइकिलों की कीमतें पहले के मुकाबले 6,000 रुपये ज्यादा महंगी हो गई हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा इन बाइक्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

भारतीय बाजार में बढ़ी टोयोटा की गाड़ियों की मांग, पिछले साल के मुकाबले जुलाई में 143% ज्यादा हुई बिक्री July 31, 2021 at 08:10PM

नई दिल्ली। किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में जापान की दिग्गज कार निर्माता ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके 13,105 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने 5,386 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2020 के मुकाबले जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में 143 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसकी तुलना अगर इस साल के जून महीने (जून 2021) से करें, तो जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि जून 2021 में कंपनी ने 8,801 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जून महीने में कितनी बिक्री हुई थी जून 2021 में टोयोटा ने कुल 8801 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो जून 2020 के मुकाबले 128 फीसदी ज्यादा थी। मई और अप्रैल महीने में कितनी बिक्री हुई थी मई 2021 में टोयोटा के केवल 707 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, अप्रैल 2021 में टोयोटा ने अपनी 9,622 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जनवरी से जून तक में कितनी बिक्री हुई जनवरी-जून 2021 के बीच टोयोटा की कुल 59,332 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी-जून 2020 के दौरान कंपनी की 28,686 गाड़ियां भारत में बिकीं थी। यानी, जनवरी-जून 2020 के मुकाबले जनवरी-जून 2021 में कंपनी की बिक्री में 107 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। Toyota Innova Crysta की कीमतों में बढ़ोतरी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) अपनी Toyota Innova Crysta (टोयोटा इनोवा क्रिस्टा) की कीमतों को 1 अगस्त 2021 से 2 फीसदी तक महंगा करने जा रही है। अभी भारतीय बाजार में Innova Crysta की एक्स-शोरूम कीमत 16.11 लाख रुपये है। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है।

पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुए ये 7 धांसू बाइक्स और स्कूटर, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद: देखें तस्वीरें July 31, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 7 दोपहिया वाहनों () के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुए। इनमें बाइक (latest bikes in india) और स्कूटर () दोनों ही शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी टू-व्हीलर्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सा नया स्कूटर या बाइक सबसे बेस्ट रहेगा। तो डालते हैं जुलाई महीने में लॉन्च हुए इन नए टू-व्हीलर्स पर। Hero Maestro Edge 125 हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने Hero Maestro Edge 125 (हीरो माएस्ट्रो एज 125) में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर शामिल कर दिया है। इसमें ग्राहकों को दो नए कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। इनमें प्रिसमैटिक येलो और प्रिसमैटिक पर्पल शामिल हैं। इस स्कूटर में अब एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न बाई टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • Maestro Edge 125 के ड्रम वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,250 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,500 रुपये है। जबकि, इसके कनेक्टेड वैरिएंट की कीमत 79,750 रुपये है।
Hero Glamour Xtec Glamour Xtec एक तरह से स्टैंडर्ड Glamour का टॉप स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Hero का पेटेंड i3s (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) बतौर स्टैंडर्ड फिटमेंट दिया गया है। इस मॉडल में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए कलर स्कीम्स दिए गए हैं। इसमें नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन के साथ गूगल मैप्स कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, बैंक-एंगल सेंसर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • Hero Glamour Xtec (हीरो ग्लेमर एक्सटेक) की भारतीय बाजार में शुरुआती (ड्रम ब्रेक वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है।
Yamaha Fascino 125 FI Hybrid यामाहा ने पिछले महीने अपने Yamaha Fascino 125 FI Hybrid स्कूटर की कीमतों पर से पर्दा हट गया है।इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्टेड (Fi) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
  • 'यामाहा फसीनो 125 FI हाइब्रिड' के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 70,000 रुपये रखी है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,530 रुपये है।
TVS Ntorq 125 का Race XP एडिशन TVS Ntorq 125 Race XP इस सेगमेंट का एकमात्र ऐसा स्कूटर है, जिसमें 10 PS से ज्यादा पावर मिलता है। इसमें रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) इंजन दिया गया है, जो 5,500 आरपीएम पर 10.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।
  • TVS Ntorq 125 Race XP (टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी) की भारतीय बाजार में दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83,275 रुपये है।
Yamaha FZ25 MotoGP Monster Energy Special Edition इसमें पावर के लिए मौजूदा 249 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 20.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
  • भारतीय बाजार में नई Yamaha FZ25 MotoGP Monster Energy Special Edition की एक्स-शोरूम कीमत 1,36,800 रुपये है।
Benelli 502C इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 500 सीसी का पैरेलल-ट्विन मोटर इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 46.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 21.5-लीटर का बड़ा पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Benelli 502C (बेनेली 502सी) की एक्स-शोरूम कीमत 4.98 लाख रुपये है।
2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS Adventure बीएमडब्ल्यू मोटोराड (BMW Motorrad) ने इन बाइक्स को 4 कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें स्टाइल आइस ग्रे, स्टाइल ट्रिपल ब्लैक, स्टाइल रैले और 40 Years of GS शामिल हैं। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,254 सीसी का बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7750 आरपीएम पर 134 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इनमें शानदार राइडिंग अनुभव के लिए Road और Rain के साथ प्रो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें Dynamic, Dynamic Pro, Enduro और Enduro Pro शामिल हैं। इसके अलावा इनमें नया Eco राइडिंग मोड दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में 2021 BMW R 1250 GS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.45 लाख रुपये है। वहीं, R 1250 GS Adventure की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.40 लाख रुपये है।

बुरी खबर! अगस्त महीने से महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कार और मोटरसाइकिलें July 31, 2021 at 04:04AM

नई दिल्ली। अगस्त महीने में कई वाहन कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों को महंगा करने जा रही हैं। ऐसे में आज हम आपको उन सभी कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने वाहनों को अगस्त महीने में महंगा करने जा रही हैं। तो डालते हैं एक नजर... 15,000 रुपये तक महंगी होंगी Kawasaki की मोटरसाइकिलें कावासाकी इंडिया (India Kawasaki Motor) अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 1 अगस्त 2021 से अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा करने जा रही है। कंपनी अपने लाइनअप की कीमतों में 6,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। बता दें कि कावासाकी, पहली ऐसी प्रीमियम बाइक निर्माता है, जो इस तिमाही में अपनी बाइक्स की कीमतों को महंगा करने जा रही है। 1 अगस्त से महंगी हो जाएगी Toyota Innova Crysta टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 1 अगस्त से अपनी Toyota Innova Crysta (टोयोटा इनोवा क्रिस्टा) की कीमतों को 2 फीसदी तक महंगा करने जा रही है। अगस्त महीने में महंगी होंगी होंडा की कारें होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अगस्त महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा करेगी। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, बढ़ी कीमतें अगल-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के हिसाब से तय की जाएंगी। कंपनी की तरफ से कीमतों को बढ़ाने के पीछे वाहनों को बनाने में आने वाली लागत में बढ़ोतरी का कारण बताया है। बता दें कि इस साल यह तीसरा मौका होगा, जब कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा करेगी। सबसे पहले कंपनी ने इस साल जनवरी महीने और फिर इस साल अप्रैल महीने में अपनी लाइनअप में कीमतों की बढ़ोतरी की थी। उस समय भी कंपनी की लागत में आ रही बढ़ोतरी की दलील दी थी। टाटा बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जुलाई महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों को बढ़ाने की योजना बना रही है। हालांकि, उस समय कंपनी ने यह नहीं बताया था कि वाहनों की कीमतों में कितनी और कब बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि, पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स अगस्त महीने के पहले सप्ताह मेंअपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। बता दें कि यह तीसरी बार होगा, जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।

कोरोना के बावजूद इस स्वदेशी कार ने मचाया धमाल, महज 4 महीने में कंपनी ने बना डाले 10000... July 31, 2021 at 01:55AM

नई दिल्ली। नई Tata Safari एसयूवी ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में इसके 10,000वें मॉडल को रोलआउट किया। भारत की दिग्गज कार निर्माता ने नई 'टाटा सफारी' एसयूवी लॉन्च होने के बाद से केवल चार महीनों में महाराष्ट्र में अपने पुणे प्रोडक्शन प्लांट में 10000वें प्रोडक्शन का यह आंकड़ा हासिल किया। बता दें कि कंपनी ने इस साल फरवरी महीने में नई Tata Safari का 100वां प्रोडक्शन मॉडल रोड आउट किया था। इसके बाद से बाकी के 9900 मॉडलों का कंपनी ने तब प्रोडक्शन किया है, जब कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रोडक्शन प्रभावित रहा। यहां ध्यान देना जरूरी है कि 10,000 मॉडलों के प्रोडक्शन का मतलब बिक्री से नहीं है। 36,000 महंगी हुई Tata Safari इससे पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल मई महीने में अपने ग्राहकों को झटका देते हुए नई Tata Safari को 36,000 रुपये तक महंगा कर दिया। कंपनी ने नई Safari को इस साल फरवरी महीने में 14.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती थी। लेकिन, कीमतों के बढ़ने के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.81 लाख रुपये तक जाती है।
Tata Safari: वेरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें
Tata Safari XE 14.99 लाख रुपये 14.69 लाख रुपये
Tata Safari XM 16.36 लाख रुपये 16.00 लाख रुपये
Tata Safari XMA 17.61 लाख रुपये 17.25 लाख रुपये
Tata Safari XT 17.81 लाख रुपये 17.45 लाख रुपये
Tata Safari XT+ 18.61 लाख रुपये 18.25 लाख रुपये
Tata Safari XZ 19.51 लाख रुपये 19.15 लाख रुपये
Tata Safari XZA 20.76 लाख रुपये 20.40 लाख रुपये
Tata Safari XZ+ 20.34 लाख रुपये 19.99 लाख रुपये
Tata Safari XZA+ 21.61 लाख रुपये 21.25 लाख रुपये
Tata Safari XZ+ Adventure 20.56 लाख रुपये 20.20 लाख रुपये
Tata Safari XZA+ Adventure 21.81 लाख रुपये 21.45 लाख रुपये
Tata Safari में पावर के लिए बीएस6 कम्पयांट वाला 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का भी विकल्प मिलता है।

​2021 Hero Glamour 125 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, ग्राहकों को पहली बार मिलेंगे ये धांसू फीचर्स July 30, 2021 at 11:52PM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में Glamour 125 मोटरसाइकिल के अपडेट मॉडल को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीज कर दिया है। '2021 ' में सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन का नया फीचर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसमें हल्के विजुअल बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं, इसमें हल्का मैकेनिकल बदलाव भी देखने को मिल सकता है। कंपनी की तरफ से जारी टीजर में 2021 Hero Glamour 125 का नया LED हेडलैंप, H-शेप्ड DRL, नया ग्लॉस-ब्लैक पेंट स्कीम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिखाई दे रहा है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए डिस्प्ले फॉर कॉल अलर्ट्स फीचर देखने को मिल रहा है।इसमें पोजिशन इंडीकेटर, टाइम और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर मिलेंगे। मैकेनिकल बदलाव की बात करें, तो इसमें पावर के लिए मौजूदा 124.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक डुअल शॉक अब्जॉर्बर दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो हो सकता है कि कंपनी इसमें i3S आइडियल स्टार्ट-स्टाप सिस्टम न दे। Hero Glamour XTec इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इसी महीने अपनी Glamour का नया Xtec अवतार भारत में लॉन्च किया। Hero Glamour Xtec (हीरो ग्लेमर एक्सटेक) की भारतीय बाजार में शुरुआती (ड्रम ब्रेक वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है। दरअसल, Glamour Xtec एक तरह से स्टैंडर्ड Glamour का टॉप स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल है। बता दें कि स्टैंडर्ड Hero Glamour (हीरो ग्लैमर) की शुरुआती कीमत 74,900 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 80,500 रुपये तक जाती है।

इस जुलाई महीने टूटा भारतीय ग्राहकों का दिल, महंगे हो गए ये 18 दोपहिया वाहन July 30, 2021 at 10:23PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उस 18 दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतों में इस जुलाई महीने भारी बढ़ोतरी की गई है। इन दोपहिया वाहनों में स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों ही शामिल हैं। हम आपको इन सभी बाइक्स और स्कूटरों की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि पहले के मुकाबले इनकी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। तो डालते हैं एक नजर... Suzuki Gixxer सीरीज
मॉडल नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी महंगी हुईं बाइक्स
Suzuki Gixxer 155 1,18,800 1,16,800 2,000
Suzuki Gixxer SF 155 1,29,300 1,27,300 2,000
Suzuki Gixxer 250 1,71,200 1,67,700 3,500
Suzuki Gixxer SF 250 1,81,900 1,78,400 3,500
MotoGP 1,82,700
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने इस जुलाई महीने अपनी (Suzuki Gixxer) सीरीज की कीमतों में 3,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। KTM सीरीज
मॉडल नई कीमतें पुरानी कीमतें कितना अंतर आया
KTM 125 Duke 1,70,5151 रुपये 1,60,575 रुपये 9,940 रुपये
KTM 200 Duke रुपये 1,83,584 रुपये 2,022 रुपये
KTM 250 Duke 2,28,736 रुपये 2,21,888 रुपये 6,848 रुपये
KTM 390 Duke 2,87,545 रुपये 2,76,187 रुपये 11,358 रुपये
KTM RC 125 1,80,538 रुपये 1,70,470 रुपये 10,068 रुपये
KTM RC 200 2,08,602 रुपये 2,06,349 रुपये 2,253 रुपये
KTM RC 390 2,77,517 रुपये 2,66,159 रुपये 11,358 रुपये
KTM 250 Adventure 2,54,995 रुपये 2,54,739 रुपये 256 रुपये
KTM 390 Adventure 3,28,286 रुपये 3,16,863 रुपये 11,423 रुपये
बजाज ऑटो ने इस जुलाई महीने KTM की मोटरसाइकिलों की कीमतों को 11,423 रुपये तक महंगा कर दिया। Husqvarna
मॉडल नई कीमतें पुरानी कीमतें कितना अंतर आया
Husqvarna Svartpilen 250 2,10,650 रुपये 1,99,552 रुपये 11,098 रुपये
Husqvarna Vitpilen 250 2,10,022 रुपये 1,98,925 रुपये 11,097 रुपये
मॉडल नई कीमतें पुरानी कीमतें कितना अंतर आया
Honda Activa 6G STD 69,080 रुपये 67,843 रुपये 1,237 रुपये
Honda Activa 6G DLX 70,825 रुपये 69,589 रुपये 1,236 रुपये
Activa 6G '20th Anniv Edition' STD 70,580 रुपये 69,343 रुपये 1,237 रुपये
Honda Activa 6G '20th Anniv Edition' DLX 72,325 रुपये 71,089 रुपये 1,236 रुपये
Honda Activa 125 Drum 72,367 रुपये 71,674 रुपये 693 रुपये
Honda Activa 125 Drum Alloy 76,206 रुपये 75,242 रुपये 964 रुपये
Honda Activa 125 Disc 79,760 रुपये 78,797 रुपये 963 रुपये
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इस जुलाई महीने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने Honda Activa 6G ( 6जी) रेंज की कीमतों को 1,237 रुपये तक महंगा कर दिया।
मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कितना अंतर आया
Honda SP 125 Drum 78,381 रुपये 77,145 रुपये 1,200 रुपये
Honda SP 125 82,677 रुपये 81,441 रुपये 1,200 रुपये
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी Honda SP 125 की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 1,200 रुपये की बढ़ोतरी की है।
मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कितना अंतर आया
Honda Shine Drum 72,787 रुपये 71,550 रुपये 1,200 रुपये
Honda Shine Disc 77,582 रुपये 76,346 रुपये 1,200 रुपये
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इस जुलाई महीने अपने ग्राहकों को झटका देते अपनी Honda Shine की कीमतों को 1,200 रुपये महंगा कर दिया। Street
मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कितना अंतर आया
Suzuki Burgman Street Standard 84,300 रुपये - रुपये 1,600 रुपये
Suzuki Burgman Street Ride Connect Edition 87,800रुपये - रुपये 1,600 रुपये
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने इस जुलाई महीने अपने मैक्सी स्कूटर Suzuki Burgman Street 125 के दोनों वैरिएंट्स की कीमतों में 1,600 रुपये की बढ़ोतरी कर दी। Suzuki Intruder (सुजुकी इंट्रूडर)
मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कितना अंतर आया
1,26,500 रुपये 1,24,400 रुपये 2,100 रुपये
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी Suzuki Intruder (सुजुकी इंट्रूडर) क्रूजर की कीमतों को बढ़ा दिया है। यह मोटरसाइकिल अब 2,100 रुपये महंगी हो गई है।