Friday, October 2, 2020

मारुति की इस छोटी SUV ने देश भर में मचाया धमाल, सेल 75,000 पार October 02, 2020 at 07:17PM

मारुति की इस छोटी SUV ने देश भर में मचाया धमाल, सेल 75,000 पार

नई दिल्ली

Maruti Suzuki ने पिछल साल 30 सितंबर को Maruti Suzuki S-Presso लॉन्च की थी। अब इस कार ने भारतीय बाजार में अपना 1 साल पूरा कर लिया है। अब कंपनी अपने छोटी एसयूवी के 1 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। कंपनी घोषणा कर चुकी है कि 1 साल में S-Presso की 75,000 यूनिट्स सेल हुई हैं। A2 सेगमेंट में एस-प्रेसो का 9 पर्सेंट शेयर है। यह कार अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, स्पेसियस कैबिन , बढ़िया माइलेज जैसी खूबियों के चलते इतनी पॉप्युलर हुई है।



​चार वेरियंट में उपलब्ध
​चार वेरियंट में उपलब्ध

मारुति की यह कार 4 वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें Std, LXi, VXi और VXi+ वेरियंट उपलब्ध हैं। कार की शुरुआती कीमत 4.32 लाख रुपये है वहीं कार का टॉप मॉडल 5.13 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।



​लॉन्च होते ही मार्केट में हिट
​लॉन्च होते ही मार्केट में हिट

मारुति की यह कार लॉन्च होते ही मार्केट में हिट हो गई थी। मारुति सुजुकी को एस-प्रेसो की लॉन्चिंग के शुरुआती 11 दिनों में इसकी 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी और बिक्री शुरू होने के पहले महीने ही यह टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हो गई थी। एसयूवी जैसी डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स से लैस इंटीरियर, बेहतर इंजन और किफायती कीमत की वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है।



​इंजन और पावर
​इंजन और पावर

मारुति की इस छोटी एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500rpm पर 67bhp का पावर और 3500rpm पर 90Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। एस-प्रेसो को सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल मारुति स्विफ्ट, वैगनआर और बलेनो जैसी कारों में भी हुआ है।




टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्टके लीक फोटो में एक्सटीरियर लुक की दिखी झलक October 02, 2020 at 02:21AM

नई दिल्ली.मल्टी पर्पस वीइकल यानी एमपीवी सेगमेंट की कार क्रिस्टा का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द लॉन्च होने वाला है। इससे पहले इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें इस कार के एक्सटीरियर की झलक दिखती है। लीक तस्वीरों में इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक में बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, ओवरऑल एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। दरअसल, इनोवा क्रिस्टा को साल 2016 के बाद से अपडेट नहीं किया गया है, ऐसे में लग रहा है कि इसके फेसलिफ्ट वर्जन में एक्सटीरियर नहीं तो इंटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इंजन में भी कुछ चेंजेज देखने को मिल सकते हैं। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट अगले साल यानी 2021 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट वर्जन की लीक तस्वीरों के मुताबिक, इस कार के फ्रंट डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसमें नया बंपर लगाया गया है। साथ ही रनिंग लाइट और फॉग लैंप पोजिशन में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट वर्जन में फ्रंट ग्रिल के आकार में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन लीक तस्वीरों के मुताबिक, इसके ग्रिल में ज्यादा चेंजेज नहीं हुए हैं। हालांकि, तस्वीरें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट वर्जन के बेस मॉडल की हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस एमपीवी के बाकी मॉडल्स में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। ये भी पढ़ें- क्या कुछ नया हो सकता है Innova Crysta facelift में? बाकी फीचर्स की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ ही नए तरह का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, ज्यादा एयरबैग और एडजस्टेबल सीट्स मिल सकती है। साथ ही इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में ज्यादा गियरबॉक्स दिया जा सकता है। भारत में इस साल किआ ने कार्निवल उतारकर इनोवा क्रिस्टा और बाकी हाई रेंज एसयूवी-एमपीवी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है। अब देखना होगा कि इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में क्या कुछ नया होगा, जो लोग इसकी किआ कार्निवल से तुलना करेंगे। टाटा भी आने वाले समय में ग्रैविटास लॉन्च करने वाली है, जिसकी टक्कर इनोवा क्रिस्टा से होगी। वहीं एमजी ने भी भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर प्लस उतार दी है, जो कि फीचर्स के मामले में इनोवा क्रिस्टा को कड़ी टक्कर दे रही है।

ह्यूंदै क्रेटा की रेकॉर्ड तोड़ बिक्री, एसयूवी सेगमेंट में जलवा कायम October 02, 2020 at 12:51AM

नई दिल्ली.एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै की बेहद पॉप्युलर कार क्रेटा का जलवा जारी है और बीते महीने यानी सितंबर 2020 में ह्यूंदै क्रेटा (All New Hyundai Creta) ने बिक्री के मामले में रेकॉर्ड बना दिया। पिछले महीने ह्यूंदै ने ऑन न्यू क्रेटा की 12,325 यूनिट सेल की, जो कि साल 2015 में इस एसयूवी के लॉन्च होने के बाद सबसे ज्यादा नंबर है। वहीं ह्यूंदै के कारों की बिक्री में भी सितंबर 2019 की अपेक्षा 23.60 फीसदी उछाल देखने को मिली है। ह्यूंदै ने सितंबर 2020 में अपने अलग-अलग सेगमेंट की 59,913 कारें बेचीं, जिनमें 50,313 यूनिट भारत में बिकीं, वहीं 9,600 यूनिट विदेश भेजी गईं। ह्यूंदै क्रेटा ने बिक्री के मामले में अपनी कंपनी की बाकी एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू, ह्यूंदै टक्सॉन और कोना ईवी के साथ ही भारत में धूम मचा रही किआ सेल्टॉस से भी आगे रही। यूं कहें कि ह्यूंदै की टक्कर में भारत में फिलहाल कोई एसयूवी नहीं है, जिसकी हजारों यूनिट हर महीने बिक रही हों। ह्यूंदै क्रेटा और ह्यूंदै मोटर्स के मालिकाना हक वाली कंपनी किआ की एसयूवी किआ सेल्टॉस में बीते कुछ महीनों से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। किआ ने अगस्त महीने में 10,655 सेल्टॉस बेची, वहीं ह्यूंदै ने अगस्त महीने में 11,756 क्रेटा बेची। सितंबर महीने में किआ सेल्टॉस के महज 9,079 यूनिट की बिक्री हुई, वहीं ह्यूंदै क्रेटा की 12,325 यूनिट बिकी। ह्यूंदै मोटर इंडिया की बाकी एसयूवी की बात करें तो सितंबर 2020 में ह्यूंदै वेन्यू की 8,469 यूनिट बिकी। वहीं ह्यूंदै टक्सॉन की 85 यूनिट और कोना इलेक्ट्रिक वीइकल की 29 यूनिट भारत में बिकी। एमजी जेडएस के आने से कोना ईवी की बिक्री पर खासा असर पड़ा है और लोग एमजी जेडएस में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। ये भी पढ़ें- All New Hyundai Creta में ऐसा क्या है खाससाल 2015 में जब ह्यूंदै क्रेटा लॉन्च हुई, तब से यह एसयूवी सेगमेंट में अपने शानदार लुक और जानदार पावर की वजह से छाई हुई है। बीते साल जब ह्यूंदै ने इसके अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करने के साथ ही उसके लुक और फीचर्स में बदलाव की घोषणा की तो जैसे क्रेटा लवर्स को बड़ी सौगात मिल गई। इसके बाद जब यह एसयूवी नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई तो लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया और यह एसयूवी भारत में छा गई। नई ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 9.99 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.21 लाख रुपये है। ऑल न्यू ह्यूंदै क्रेटा के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह 3 इंजन ऑप्शन में 14 वैरिएंट्स में आती है। ह्यूंदै क्रेटा का 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में है। कंपनी का दावा है कि इसका डीजल इंजन एक लीटर में 21 किलोमीटर तक चल सकता है। ह्यूंदै क्रेटा में मॉडर्न एसयूवी के तमाम फीचर्स हैं, जो 20 लाख से कम के रेंज की लगभग सभी गाड़ियों में होते हैं।

10 लाख से कम में आईमहिंद्रा थार 2020, फीचर्स हैं दमदार October 01, 2020 at 09:21PM

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉप्युलर ऑफ-रोड एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है। 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी जयंती के मौके पर सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार 2020 9.8 लाख रुपये प्राइस के साथ लॉन्च की गई है। वहीं एलएक्स ट्रिम के टॉप मॉडल की कीमत 12.95 लाख रुपये रखी गई है. इसके साथ ही नई महिंद्रा थार की बुकिंग भी शुरू हो गई है। एक नवंबर से थार की डिलिवरी शुरू होगी. नई महिंद्रा थार में पुरानी महिंद्रा थार की अपेक्षा काफी कॉस्मेटिक बदलाव किए गए है, जिससे यह लुक के मामले में और पावरफुल दिखती है। कस्टमर अपनी पसंद के अनुसार इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। भारत में महिंद्रा थार 4 सीटर और 6 सीटर सीटिंग लेआउट ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई है। महिंद्रा थार 2020 3 ट्रिम के साथ उपलब्ध होगी, जो कि LX, AX और AX(O) है. पहले जानकारी दी गई थी कि महिंद्रा थार सिर्फ LX और AX ट्रिम के साथ आएगी। AX(O) वैरिएंट पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ है। सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी लॉन्च की गई है, जिसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बीएस6 इंजन हैं और इस कार का दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। ये भी पढ़ें- सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार में फीचर्स की भरमारसेकेंड जेनरेशन महिंद्र थार के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसे 9 वैरिएंट्स और रेड रेज, गैलक्सी ग्रे, मिस्टिक कॉपर, रॉकी बेज, नैपोली ब्लैक और ऐक्वामरीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। नई महिंद्रा थार में mHAWK 130 साइड बैज देखने में जबरदस्त है। दरअसल, mHAWK इंजन कैपिसिटी है, जिससे इस ऑफ-रोड एसयूवी की पावर का पता चलता है। महिंद्रा थार 2020 में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एडजस्टेबल सीट, रूफ माउंटेड स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, स्टीयरिंग माउंटेड क्रंटोल, एबीएस, ईबीडी, हिल कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर, इलेक्ट्रोनिक मल्टी ट्रिप मीटर समेत कई अन्य आकर्षक फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- महिंद्रा थार में स्क्वॉयर एलईडी टेल लाइट्स, 5 स्पोक अलॉय वील्स समेत अन्य फीचर्स हैं, जो इसके एक्सटीरियर को काफी जानदार बनाते हैं। साल 2022-23 तक महिंद्रा थार का 5 डोर ऑप्शन भी मार्केट में आ जाएगा, जिसे खासकर भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किए जाने की संभावना है। भारत में महिंद्रा थार की टक्कर फोर्स गुरखा जैसी ऑफ रोड एसयूवी से होगी। लॉन्च के साथ ही महिंद्रा थार की पहली यूनिट दिल्ली के आकाश मिंडा को सौंप दी गई है। आकाश मिंडा ने महिंद्रा थार की पहली यूनिट 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम की थी।