Saturday, September 26, 2020

विटारा ब्रेजा, ऑल्टो और वैगनआर को नए अवतार में लॉन्च करेगी सुजुकी, जानें डीटेल September 26, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motor) अपने 3 पॉप्युलर मॉडल्स का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसमें कंपनी की 3 पॉप्युलर कार सुजुकी विटारा ब्रेजा, सुजुकी ऑल्टो और सुजुकी वैगनआर हैचबैक शामिल है। यह खबर पहले भी सामने आ चुकी है पर अब इन कारों के ग्लोबल लॉन्च की टाइमलाइन भी सामने आ चुकी है। जनवरी 2021 में आ रही नई विटारा कंपनी अपनी पॉप्युलर कार विटारा ब्रेजा का नया अवतार जनवरी 2021 में लॉन्च कर सकती है। नई विटारा में कंपनी ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। इस प्लेटफॉर्म को विटारा के इंडियन वर्जन में किया जा चुका है। जापान में इस कार को 1.4 लीटर इनलाइन 4 बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह इंजन 130hp पावर और 253Nm टॉर्क जेनेरेट करेगा। यह इस कार का 5th जेनेरेशन मॉडल होगा। ऑल्टो का 9th जेनेरेशन मॉडल ऑल्टो का नया मॉडल इसका 9th जेनेरेशन मॉडल मॉडल होगा। भारत में यह कंपनी की सबसे पुरानी कार है। कंपनी इस कार के नए जेनेरेशन मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर दिसंबर 2020 में कर सकती है। खबर है कि कंपनी अगले साल कार का ज्यादा स्पोर्टी लुक वाला मॉडल भी लाने की तैयारी कर रही है जिसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों कारों के इंडिया लॉन्च के बारे में कोई डीटेल अभी तक सामने नहीं आई है। नई वैगनआर का भी इंतजार कंपनी ऑल्टो और विटारा के अलावा नई वैगनआर भी ला रही है। नई वैगनआर के बारे में ज्यादा डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। हाल ही में भारत में वैगनआर के 7 सीटर वर्जन को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। WagonR के 7-सीटर मॉडल के कॉन्सेप्ट को साल 2013 में इंडोनेशिया में हुए एक मोटर शो में पेश किया गया था। इसके बाद से इस यूनीक मॉडल को लेकर कोई खबर नहीं आई। हाल में गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि मारुति 7-सीट वाली वैगनआर पर काम कर रही है।

Tata Harrier का ₹80,000 तक डिस्काउंट, जानें पूरी डीटेल September 26, 2020 at 02:49AM

नई दिल्ली भारत में फेस्टिव सीजन अब ज्यादा दूर नहीं है। टाटा मोटर्स मौजूदा समय में लगभग अपने सभी प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। कंपनी की पॉप्युलर SUV कार पर भी डिस्काउंट मिलेगा। टाटा हैरियर कंपनी की सबसे चर्चित कारों में से एक है। अगर आप टाटा की इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। ₹80,000 तक डिस्काउंट टाटा हैरियर पर सितंबर महीने में 80 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कन्ज्यूमर डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 40,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलता है। इसके अलावा 15,000 रुपये का बोनस भी मिलता है। इस तरह कुल 80,000 रुपये का डिस्काउंट आप इस कार पर सितंबर महीने में पा सकते हैं। टाटा ने यह कार जनवरी में भारत में लॉन्च की थी। टाटा हैरियर नए OMEGARC प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसे टाटा मोटर्स और जैगवार लैंड रोवर ने मिलकर डिवेलप किया है। टाटा मोटर्स ने नई एसयूवी को चार वेरियंट्स में आएगी, जिनमें XE, XM, XT और XZ शामिल हैं। टाटा हैरियर की लंबाई 4598 mm, चौड़ाई 1894 mm और ऊंचाई 1706 mm है। हैरियर का वीलबेस 2741 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 205 mm है। इस धांसू कार में आपको 50-लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दी गई हैं। हैरियर में 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3750 rpm पर 140 PS का पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह चार-सिलिंडर मोटर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टाटा हैरियर शानदार फीचर्स से लैस एसयूवी है। इसमें फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैम्प, एलईडी टेललाइट्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर हैं। कैबिन फॉक्स वुड इंसर्ट्स के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर थीम में दिया गया है। इसमें प्रीमियर फैब्रिक और लेदर अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन भी है।

Honda Activa और Grazia पर मिल रहा ₹5000 कैशबैक, जानें क्या है ऑफर September 25, 2020 at 09:36PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HSMI) अपने प्रॉडक्ट्स की ऑनलाइन सेल को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। लॉकडाउन के बाद सभी ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स ने ऑनलाइन सेल पर काफी जोर दिया है। कंपनियों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। ऑनलाइन कस्टमर्स जहां घर बैठे अपने लिए वीकल बुक कर सकते हैं साथ ही उन्हें कई बोनस और शानदार ऑफर भी मिलते हैं। और Grazia पर कैशबैक होंडा ऐक्टिवा और ग्राजिया ऑनलाइन खरीदने पर कंपनी 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। यह कैशबैक फेडरल बैंक के कार्ड पर EMI पेमेंट ऑप्शन चुनकर लिया जा सकता है। अगर आप फुल पेमेंट करते हैं तो बैंक ऑफ बड़ोदा कार्ड के जरिए आप इतना ही कैशबैक पा सकते हैं। BS6 होंडा ग्राजिया में BS6 ऐक्टिवा 125 वाला इंजन दिया गया है। ग्राजिया का इंजन 6000 rpm पर 8.14 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, ऐक्टिवा 125 में दिया गया यह इंजन 6500 rpm पर 8.18 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा के इन दोनों स्कूटर में सबसे बड़ा अंतर इनकी डिजाइन में है। ऐक्टिवा 125 ज्यादा कम्यूटर-सेंट्रिक है, जबकि ग्राजिया का लुक स्पोर्टी है। ऐक्टिवा 125 का वजन (कर्ब वेट) 111 किलोग्राम और ग्राजिया का 108 किलोग्राम है। ऐक्टिवा 6जी का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का पावर थोड़ा कम है। ऐक्टिवा 5जी में दिया गया बीएस4 इंजन 7.96hp का पावर जेनरेट करता है।