Monday, March 15, 2021

Volkswagen takes aim at Tesla with own European gigafactories March 15, 2021 at 03:30AM

German car giant Volkswagen said on Monday it would set up six battery factories in Europe by 2030 as it ramps up its shift into electric vehicles.

Automakers embrace electric vehicles. But what about buyers? March 15, 2021 at 07:37PM

The world's major automakers have made something abundantly clear: They believe electric vehicles will dominate their industry in the years ahead.

US sends team to Detroit to investigate Tesla-semi crash March 15, 2021 at 07:27PM

The U.S. government's highway safety agency is sending a team to Detroit to investigate a crash involving a Tesla that drove beneath a semitrailer.

MG Motor partners IIT Delhi for research in electric, autonomous technologies March 15, 2021 at 08:09PM

MG Motor India on Monday said it has joined hands with IIT Delhi's Centre for Automotive Research and Tribology (CART) for research in the field of electric and autonomous vehicles. IIT Delhi Director PV Ramgopal Rao said the association with MG Motor India gives the institute a perfect platform to test autonomous vehicles.

Hyundai Alcazar भारत में 6 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत March 15, 2021 at 06:30PM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे 6 अप्रैल 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। बता दें कि पिछले महीने ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd- HMIL) ने अपनी आने वाली इस 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी के नाम पर से पर्दा हटाया था। हालांकि, तब से अब तक में कंपनी ने इसकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। Hyundai Alcazar एक तरह से सेकेंड-जेनरेशन Creta का 7-सीटर वर्जन है, जिसे कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया था। इस कार के जरिए कंपनी 7-सीटर सेगमेंट में फिर से वापसी करने जा रही है। लॉन्च के बाद Hyundai Alcazar का भारतीय बाजार में Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV500 जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। कंपनी के मुताबिक Alcazar को 'मेड इन इंडिया' के तहत 'मेड फर्स्ट फॉर इंडिया' के लिए बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एसयूवी पहले के मुकाबले 30 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी। इसके अलावा Alcazar का व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। इसमें स्लोपिंग रूफ की जगह फ्लैट रूफ देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो, Alcazar के रियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी आने वाली इस नई कार में कई नए फीचर्स शामिल कर सकती है। खबरों के मुताबिक दक्षिण कोरियाई कार निर्माता अपनी आने वाली नई Alcazar को तीन इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp मैक्सिमम पावर, और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी लाइनअप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है। वहीं, ग्राहकों को इसमें 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ह्यूंदै अपनी नई Hyundai Alcazar को भारतीय बाजार में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च कर सकती है।

2021 Ducati Scrambler Nightshift और Scrambler Desert Sled भारत में लॉन्च, जानें कीमत March 15, 2021 at 05:41PM

नई दिल्ली। Ducati ने अपनी फैमिली की दो नई मोटरसाइकिलों को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इनमें और शामिल हैं। भारतीय बाजार में नई Ducati Scrambler Nightshift की एक्स-शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये है। वहीं, Desert Sled की कीमत 10.89 लाख रुपये है। Nightshift और Desert Sled दोनों ही मोटरसाइकिलों में 803 सीसी का L-ट्विन, 2-वाल्व इंजन दिया गया है। इन बाइक्स में लगा इंजन 8,250 आरपीएम पर 73 HP की मैक्सिमम पावर और 5,750 आरपीएम पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही मोटरसाइकिलों का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Café Racer स्टाइल वाली फ्लैट सीट और वाइड हैंडलबार से लैस Scrambler Nightshift में ग्राहकों को शानदार राइडिंग के लिए एफर्टलेस पावर मिलेगा। इसमें Aviator Grey कलर के साथ स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलेगा। इसमें नई कैफे रेसर स्टाइल वाली फ्लैट सीट दी गई है, जिससे राइडर और पैसेंजर दोनों को ही आरामदायक राइडिंग अनुभव मिलेगा। इसमें स्पोक्ड व्हील्स के साथ आइकॉनिक Pirelli MT60 टायर्स दिए गए हैं। इसमें दी गए प्रीमियम LED लाइटिंग इसे डायनेमिक लुक दे रही है। Ducati Scrambler Desert Sled में दिया गया हाई फ्रंट मडगार्ड और एक्सटेंडेड रियर फेंडर इसे ऑउटडोर एडवेंचर राइडिंग के लिए एक शानदार विकल्प बनाती है। इसमें हाई प्लेट होल्डर, वेरिएबल क्रॉस सेक्शन हेंडलबार और अडजस्टेबल Kayaba सस्पेंशन्स दिए गए हैं।

BMW’s Mini brand will go all-electric by the end of this decade March 15, 2021 at 04:02AM

BMW AG’s Mini brand will go all-electric from 2030 as the automaker intensifies its transition to battery-powered vehicles, according to people familiar with the matter.

Ducati Scrambler Nightshift and Desert Sled launched, start at Rs 9.80 lakh March 15, 2021 at 01:50AM

Ducati India on Monday launched two new models under the Scrambler series, Nightshift and Desert Sled. The Italian bikemaker has further expanded its Scrambler portfolio in India after it launched the Icon, Icon Dark and Dark Pro models earlier this year.

Honda CB500X एडवेंचर टूरर बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें March 15, 2021 at 12:15AM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की नई एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसे होंडा ने पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसकी बिक्री Honda के बिगविंग (BigWing) डीलरशिप नेटवर्क के जरिए होगी। बता दें कि ‘बिगविंग’ कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप चैन है, जहां Honda H’Ness CB 350 और Honda H'Ness CB 350 जैसी प्रीमियम मोटरसाइकिलों की पहले से बिक्री हो रही है। Honda CB500X भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें ग्रेंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक शामिल हैं। इसकी गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत 6,87,386 रुपये है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपनी Honda CB500X के कम्प्लीट नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री करेगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, जहां ग्राहक Honda BigWing के डीलरशिप्स पर इसे बुक कर सकते हैं। Honda CB500X में पावर के लिए 8-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 43.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन असिस्ट/स्लिपर कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

15 दिनों के भीतर इन 3 धांसू कारों के नए मॉडल देश में हुए लॉन्च, कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू March 14, 2021 at 11:15PM

मार्च महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारत में कई बड़े लॉन्च देखने को मिले हैं। ऐसे में आज हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नए वेरिएंट्स पिछले 15 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुए। इनमें 2021 Renault Triber से लेकर Tata Tiago XTA और Ford EcoSport SE तक शामिल हैं। हम आपको इनकी कीमतों और फीचर्स के बारे में बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि इनमें से कौन सी कार आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नए वेरिएंट्स पिछले 15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुए।


15 दिनों के भीतर इन 3 धांसू कारों के नए मॉडल देश में हुए लॉन्च, कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू

मार्च महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारत में कई बड़े लॉन्च देखने को मिले हैं। ऐसे में आज हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नए वेरिएंट्स पिछले 15 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुए। इनमें 2021 Renault Triber से लेकर Tata Tiago XTA और Ford EcoSport SE तक शामिल हैं। हम आपको इनकी कीमतों और फीचर्स के बारे में बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि इनमें से कौन सी कार आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



2021 Renault Triber
2021 Renault Triber

2021 Renault Triber नए कलर ऑप्शन्स और हल्के बदलावों के साथ लॉन्च हुई है। यह RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। नई Triber के सभी वेरिएंट्स में डुअल हॉर्न बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, RXT वेरिएंट के ORVMs में नए LED टर्न इंडीकेटर्स, नया स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स दिए गए हैं। जबकि, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन RXZ ट्रिम में नई हाईट (ऊंचाई) वाली अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑप्शनल डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ मिस्ट्री ब्लैक रूफ और ORVMs दिए गए हैं। 2021 Triber लाइअप में नया सीडर ब्राउन पेंट स्कीम दिया गया है। नया डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन केवल 2021 Renault Triber के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में मिलेगा।

परफॉर्मेंस- 2021 Renault Triber में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत- 2021 Renault Triber की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है।



Tata Tiago XTA
Tata Tiago XTA

Tata Tiago XTA वेरिएंट में XT ट्रिम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Harman का 7-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस नए ट्रिम के लॉन्च के बाद अब ग्राहकों को Tiago लाइन-अप में चार AMT वेरिएंट्स मिलेंगे।

परफॉर्मेंस- Tata Tiago के नए XTA वेरिएंट में बीएस6 कम्प्यांट वाला 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 85 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस है।

कीमत- Tata Tiago के नए XTA वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.99 रुपये है।



Ford EcoSport SE
Ford EcoSport SE

Ford EcoSport SE वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में उपलब्ध है। इसका स्टाइल EcoSport के ग्लोबल स्पेसिफिकेशन मॉडल से लिया गया है। यही कारण है कि इसमें टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील नहीं दिए गए हैं। मौजूदा EcoSport के मुकाबले इसमें सबसे बड़ा बदलाव रियर सेक्शन में दिया गया है। इसमें नया टेलगेट दिया गया है, जो क्रोम स्लेट और नए नंबर प्लेट के साथ आता है। इसमें नया डुअल टोन रियर बंपर के साथ सिल्वर इनसर्ट दिया गया है।

परफॉर्मेंस- 2021 Ford EcoSport SE का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 120 bhp की पावर और 149 Nm काटॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, इसका 4-सिलिंडर वाला ऑयल बर्नर इंजन 99 bhp की पावर और 215 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। जबकि, केवल पेट्रोल वर्जन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

कीमत- नए EcoSport SE वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये है, जो 10.99 लाख रुपये तक जाती है।




Tata Motors optimistic about overcoming semiconductors shortage March 14, 2021 at 07:56PM

Homegrown auto major Tata Motors is optimistic that the supply constraint of semiconductors that has impacted its commercial vehicles production will be back to normal by the second half of the next fiscal, according to a senior company official.

Honda CB500X launched in India at Rs 6.87 lakh March 14, 2021 at 10:28PM

Honda Motorcycle & Scooter India Pvt Ltd on Monday launched its compact parallel twin adventurer motorcycle, CB500X inspired by the Africa Twin, at Rs 6,87,386 (ex-showroom, Gurugram).

Kia showcases EV6, sets out for electric challenge March 14, 2021 at 08:33PM

Kia Corporation on Monday unveiled its first battery-electric vehicle (BEV), the Kia EV6. EV6 is going to make its world premiere later this month.

Carmaker Volkswagen announces more job cuts March 14, 2021 at 07:52PM

Volkswagen will shed up to 5,000 jobs between now and the end of 2023 as part of cost-cutting to finance its transition to electric vehicles, the company said in a statement Sunday. Up to 900 employees would opt for an early retirement scheme while others would leave the company as part of a gradual halting of their activities, it said.

15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुईं ये 3 धांसू कारें, रफ्तार के दीवानों का जीता दिल March 14, 2021 at 09:31PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन तीन फ्लैगशिप कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 15 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में से लेकर और शामिल हैं। हम आपको इनकी कीमतों और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 2021 MINI Countryman facelift MINI India ने इस महीने के पहले सप्ताह में अपनी 2021 Countryman फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में 2021 MINI Countryman दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Cooper S और Cooper S JCW Inspired Edition शामिल हैं। इसमें 17 इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, JCW Inspired एडिशन में बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें नया ग्लॉस ब्लैक मेश ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर के साथ ब्लैक-आउट एलिमेंट, छोटा और सर्कुलर फॉग लैंप्स और सिल्वर बैश प्लेट दिया गया है। वहीं, इसके रियर में यूनियन जैक थीम्ड टेललाइट्स और रिवाइज्ड बंपर दिया गया है। इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह एसयूवी महज 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 225 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। इसमें स्पोर्ट और ग्रीन जैसे दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
  • कीमत: 2021 MINI Countryman के Cooper S वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 39.50 लाख रुपये है। वहीं, इसके Cooper S JCW Inspired Edition की कीमत 43.40 लाख रुपये है। नई Countryman पुराने मॉडल की तुलना में 1 लाख रुपये महंगी है।
Lexus LC500h Coupe Limited Edition Lexus LC500h Coupe Limited Edition में एयर-रेसिंग एरोडायनेमिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके रियर विंग को कार्बन फाइबर की फिनिशिंग दी गई है। इस कार का एरोडायनेमिक ऐसा डिजाइन किया गया है, जिससे तेज रफ्तार पर इसमें हवा का फ्रिक्शन कम पड़े। इस लिमिटेड एडिशन कार के गार्निश, ग्रिल, रियर विंग और व्हील्स पर ब्लैक थीम दी गई है। यह कार तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें व्हाइट नोवा ग्लास फ्लैक, सोनिक सिल्वर और ब्लैक शामिल हैं। यह कार महज 5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
  • Lexus LC500h Coupe Limited Edition की भारतीय बजार में 2.16 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।
BMW M340i BMW M340i के लिमिटेड यूनिट्स की ही भारत में बिक्री होगी। बता दें कि कंपनी अपनी BMW M340i को भारत में बना रही है। इसमें 3.0-लीटर का 6-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 387 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप मिलेगा। इसका इंजन पैडल शिफ्टर के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार महज 4.4 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है।
  • BMW M340i की एक्स-शोरूम कीमत 62.90 लाख रुपये है।