नई दिल्ली महिंद्रा ने पिछले हफ्ते अपनी मिनी-एसयूवी XUV300 के दाम घटाए थे और अब कंपनी ने XUV500 के प्राइस कम कर दिए हैं। हालांकि, कीमत में की गई यह कटौती महिंद्रा XUV300 जितनी नहीं है। पहले, BS6 इंजन वाली XUV500 की कीमत 13.13 लाख से 17.64 लाख रुपये तक थी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इसकी कीमत 13.10 लाख से 17.55 लाख रुपये के बीच हो गई है। ये सारे दिल्ली में इस एसयूवी के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। महिंद्रा XUV500 पर मिल रहे 50 हजार तक के बेनेफिट्स हालांकि, कंपनी ने XUV500 के प्राइस में की गई इस कटौती की वजह नहीं बताई है। संभव है कि XUV500 को मार्केट में और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया हो। कीमत घटाए जाने के अलावा कंपनी XUV500 पर डिस्काउंट समेत कई और बेनेफिट्स भी दे रही है। महिंद्रा XUV500 पर करीब 50,000 रुपये के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इस एसयूवी पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट मिल रहा है। वहीं, 9000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 12,760 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 5,000 रुपये के पेमेंट पर XUV500 की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। यह ऑफर इस महीने के आखिर तक के लिए है। यह भी पढ़ें- नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा XUV500 की तैयारी BS6 इंजन वाली महिंद्रा XUV500 में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 155hp का पावर औरर 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल, इस एसयूवी में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसका ऑटोमैटिक ऑप्शन भी आ सकता है। BS6 अपग्रेड के साथ महिंद्रा ने पिछले एंट्री लेवल W3 वेरियंट को SUV मॉडल लाइनअप से हटा दिया है। मौजूदा समय में BS6 महिंद्रा XUV500 डीजल मैन्युअल कॉम्बिनेशन में ही आती है। कंपनी, अगले साल की शुरुआत में नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा XUV500 ला सकती है। य ह भी पढ़ें- नई XUV500 डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नॉलजी और टर्बोचार्जर के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में भी आ सकती है। यह इंजन 190bhp का पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। मॉडल लाइन-अप में स्टैंडर्ड 6 स्पीड मैन्युअल यूनिट के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी ऑफर किया जाएगा। 2021 महिंद्रा XUV500 ज्यादा पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी, जो कि 180bhp का पावर जेनरेट करेगा। बिलकुल नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड यह एसयूवी बेहतर डिजाइन के साथ आएगी।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, August 25, 2020
BS6 इंजन के साथ आई Mahindra Marazzo, जानें कीमत August 25, 2020 at 04:32AM
नई दिल्ली महिंद्रा एंड महिंद्रा ने BS6 इंजन के साथ नई मराजो (Marazzo) MPV लॉन्च कर दी है। BS6 इंजन वाली महिंद्रा मराजो 3 वेरियंट्स में आई है। इसका एंट्री लेवल वेरियंट M2 है, जबकि मिड-स्पेसिफिकेशन वाला वेरियंट M4+ है। वहीं, अब इसका टॉप वेरियंट M6+ है। बीएस 6 अपग्रेड के साथ महिंद्रा ने मराजो के टॉप M8 वेरियंट को बंद कर दिया है। नई महिंद्रा मराजो, मैरनर मरून, आइसबर्ग वाइट, शिमरिंग सिल्वर, ओसनिक ब्लैक और एक्वा मरीन इन 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इतनी है नई मराजो के अलग-अलग वेरियंट की कीमत अगर कीमत की बात करें तो BS6 इंजन वाली नई मराजो की शुरुआती कीमत 11.25 लाख रुपये है। यह कीमत महिंद्रा मराजो के M2 वेरियंट की है। वहीं, इसके M4+ वेरियंट की कीमत 12.37 लाख रुपये है। जबकि इसके M6+ टॉप वेरियंट की कीमत 13.51 लाख रुपये है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। महिंद्रा मराजो के M2 और M4+ वेरियंट में 215/65 सेक्शन टायर्स के साथ 16 इंच वील्स शॉड दिए गए हैं। जबकि टॉप M6+ वेरियंट में 215/60 सेक्शन टायर्स में 17 इंच वील्स रैप्ड दिए गए हैं। य ह भी पढ़ें- कुछ ऐसे हैं महिंद्रा मराजो के स्पेसिफिकेशंस BS6 इंजन के साथ आई नई मराजो में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,500rpm पर 121 bhp का पावर और 1,750-2,500rpm पर 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई महिंद्रा मराजो 4,585mm लंबी, 1,866mm चौड़ी और 1,774mm ऊंची है। इसका वीलबेस 2,760mm है। महिंद्रा की इस मल्टी पर्पज वीकल में ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट्स के लिए लंबर सपॉर्ट, ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टबल, ऑटोमैटिक AC, फॉलो-मी होम हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मराजो में GPS नैविगेशन के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें- पेट्रोल वेरियंट पर भी चल रहा है काम इसके अलावा, महिंद्रा अपनी Marazzo MPV के पेट्रोल वेरियंट पर भी काम कर रही है। इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। यह मॉडल 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन मिल सकता है।
Kia Sonet का माइलेज ह्यूंदै Venue से होगा बेहतर, जानें लीक डीटेल August 24, 2020 at 11:03PM
नई दिल्ली के साथ किआ मोटर्स 4 मीटर से कम की SUV कैटिगरी में एंट्री करने जा रही है। किआ सॉनेट, अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। Sonet की बुकिंग 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है। Sonet को पहले ही दिन जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और सिर्फ 24 घंटे में 6,500 से ज्यादा बुकिंग मिल गईं थीं। सॉनेट के इंजन स्पेसिफिकेशंस और दूसरे डीटेल्स पहले ही सामने आ चुके हैं। अब लॉन्च से पहले Sonet के माइलेज और एक्सलेरेशन के लीक डीटेल्स सामने आए हैं। जानें, किस वेरियंट का कितना होगा माइलेज Rushlane की रिपोर्ट के मुताबिक, किआ सॉनेट का पेट्रोल 1.2 लीटर वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI क्लेम्ड फ्यूल इफीशिएंशी (माइलेज) डिलीवर करेगा। यह वेरियंट केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इस वेरियंट का 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे का एक्सलेरेशन टाइम 13.3 सेकंड्स होगा। यह इंजन 83PS का पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ Hyundai Venue का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह भी पढ़ें- iMT के साथ सॉनेट का माइलेज 18.2 किलोमीटर/लीटर वहीं, Kia Sonet का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरियंट iMT के साथ-साथ 7DCT के साथ आएगा। यह इंजन 120PS का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। iMT के साथ किआ सॉनेट का माइलेज 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर होगा और यह 12.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। वहीं, 7DCT के साथ सॉनेट का माइलेज 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर रहने का दावा है और यह 11.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगा। ह्यूंदै Venue DCT का माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह भी पढ़ें- Kia Sonet डीजल 1.5 लीटर इंजन के साथ 6MT और 6AT ऑप्शन में आएगी। दोनों ऑप्शंस के लिए पावर और टॉर्क आउटपुट अलग-अलग हैं। 6MT डीजल सॉनेट 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, 6AT सॉनेट 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 6AT ऑप्शन के साथ आने वाली सॉनेट डीजल 11.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, 6MT ऑप्शन 12.3 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)