Friday, October 8, 2021

440 KM बैटरी रेंज के साथ आई 2022 MG ZS EV, फीचर्स भी बेहतर, 42 मिनट में होगी फुल चार्ज October 08, 2021 at 07:34PM

नई दिल्ली। Battery Range Price Features: भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां नई कारों के साथ ही अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक वीइकल्स के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश कर रही हैं। इसी कोशिश में ब्रिटिश कार कंपनी MG Motors ने भी अपनी पॉपुलर मिड साइड इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश किया है, जिसे फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट के लिए अनवील किया गया है। 2022 MG ZS EV को कंपनी ने बेहतर बैटरी रेंज के साथ ही कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- बेहतर बैटरी और पावर2022 MG ZS EV को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही बेहतर पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। 2022 MG ZS Electric में जिन खूबियों पर नजरें टिकती हैं, वो ये हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन एमजी जेडएस ईवी को Comfort और Luxury जैसे दो ट्रिप लेवल में पेश किया गया है। इसकी सबसे खास बात बेहतर बैटरी रेंज है। एमजी जेड एस के मौजूदा मॉडल की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर तक की है, लेकिन कंपनी का दावा है कि 2022 एमजी जेडएस ईवी की बैटरी रेंज 440km तक की होगी। इसका कारण है कि इसमें 70 Kwh की बैटरी लगी होगी। इसे 2 बैटरी वेरिएंट्स के साथ सड़कों पर उतारा जा सकता है, जिनकी कीमतों में भी अंतर देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- सिर्फ 42 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगीनेक्स्ट जेनरेशन MG ZS Electric के फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि कंपनी ने इसे ज्यादा फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है, यानी यह कार अब जल्दी चार्ज हो सकेगी। इसे 7kW AC चार्जर की मदद से घर पर 10 घंटे में 100 पर्सेंट चार्ज किया जा सकेगा। वहीं 100kW DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 42 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। बाद बाकी खूबियों में MG iSMART कनेक्टिविटी सिस्टम, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर के साथ ही कई सेफ्टी और स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगले साल इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें-

दशहरा से ठीक पहले पूरा देश हुआ इस कार का दीवाना, महज 2 दिनों में 50000 लोगों ने किया बुक October 08, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली। Mahindra XUV700 () का जादू सिर चढ़कर बोलने लगा है। इस एसयूवी ने भारतीय बाजार में 50000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इसकी दूसरे राउंड की बुकिंग शुरू की थी, जिसके बाद 25,000 ग्राहकों ने इसे बुक कर लिया। इससे पहले 7 अक्तूबर को महज 57 मिनट के अंदर इसकी 25,000 बुकिंग () हो गई थी। वही, जब 8 अक्तूबर को इसकी दोबारा बुकिंग शुरू हुई तो 2 घंटे के अंदर इसके 25,000 यूनिट्स बुक हो गए। ऐसे में महज 2 दिन के अंदर Mahindra XUV700 ने 50000 बुकिंग का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात यहां यह है कि दूसरे राउंड में 25000 यूनिट्स की तब बुकिंग हुई है, जब महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) की कीमतों को 50,000 रुपये महंगा कर दिया है। कंपनी की तरफ से बताया गया है इन 50,000 गाड़ियों से उसकी 10,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। लॉन्च के दौरान Mahindra XUV700 की इंट्रोडक्ट्री शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये थी, जो अब 50000 रुपये बढ़कर 12.49 लाख रुपये हो गई है। वहीं, अब इसके डीजल मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये हो गई है। कंपनी की तरफ से सभी वैरिएंट्स की कीमतों में औसतन 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। हाल ही में कंपनी ने Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) के दो नए हाई स्पेसिफिकेशन वैरिएंट्स को पेश किया। बता दें कि XUV700 के पहले से ही 17 वैरिएंट्स की बिक्री हो रही है। ऐसे में ग्राहकों की भारी मांग पर कंपनी ने अब इसके टॉप स्पेसिफिकेशन AX7 Luxury डीजल ट्रिम का नया मैनुअल और AWD के साथ ऑटोमैटिक वैरिएंट भी पेश कर दिया है। नए मैनुअल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन पर 22.89 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra XUV700 के नए वैरिएंट्स की कीमतें
Mahindra XUV700 के वैरिएंट्स पेट्रोल डीजल
Mahindra XUV700 MX 12.49 लाख रुपये 12.99 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX3 मैनुअल ट्रांसमिशन 14.49 लाख रुपये 14.99 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX3 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.69 लाख रुपये 16.69 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX5 मैनुअल ट्रांसमिशन 15.49 लाख रुपये 16.09 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX5 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 17.09 लाख रुपये 17.69 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 मैनुअल ट्रांसमिशन 17.99 लाख रुपये 18.59 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 19.59 लाख रुपये 20.19 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 Luxury मैनुअल ट्रांसमिशन - 20.29 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 Luxury ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 21.29 लाख रुपये 21.89 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन AWD - 22.99 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 Luxury ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन AWD - 22.89 लाख रुपये

जबरदस्त अवतार में आ रही Hero की यह धांसू बाइक, दिखेंगे कार वाले कई खास फीचर्स, जानें कौन October 08, 2021 at 06:07PM

नई दिल्ली।New India Launch: भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली देसी कंपनी Hero Motocorp जल्द ही अपनी एक बेहद पॉपुलर बाइक को नए अवतार में पेश करने वाली है, जिसका नाम New Hero Xtreme 160R Stealth Edition है। कंपनी ने टीजर वीडियो में झलक दिखलाई है अपकमिंग बााइक्स में कई ऐसे खास फीचर्स और बेहतरीन लुक देखने को मिलेंगे कि लोग देखकर खुश हो जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि उसकी किस बाइक का स्टील्थ एडिशन आ रहा है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो हीरो एक्सट्रीम को ही बेहतर लुक और फीचर्स के साथ नई होरी एक्सट्रीम स्टील्थ एडिशन के रूप में पेश करने की तैयारी है। ये भी पढ़ें- कॉस्मेटिक बदलाव के साथअपकमिंग New Hero Xtreme 160R Stealth Edition को मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया जाएगा, जो कि वाकई बेहद शानदार होने वाली है। Stealth Mode, coming soon’ और ‘Go Boom in Stealth Mode’ जैसे टैगलाइन के साथ पेश टीजर वीडियो में अपकमिंग बाइक के हेडलैंप और फ्रंट प्रोफाइल की कंपनी ने झलक दिखलाई है। माना जा रहा है कि इसमें धांसू दिखने वाली एलईडी हेडलाइट्स होंगी। इसे डार्क मेट कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ खास फीचर्सHero Xtreme 160R Stealth Edition में बड़ा इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा, जो कि ब्लूटूथ सपोर्ट करेगा और इसमें स्मार्टफोन नोटिफिकेशंस भी आएंगे। साथ ही आपको टर्न-बाई-टर्न नैविगेशन समेत कई खास खूबियां दिखेंगी। हालांकि, मैकेनिकल बदलाव की बात करें तो कंपनी इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहती है और इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 163cc का सिंगल सिलिंडर 2V इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 15bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- हीरो एक्सट्रीम की भारत में Honda Honda CB Hornet 160, Honda CB Unicorn 160, TVS Apache RTR 160 4V, TVS Apache RTR FI 4V, Bajaj Pulsar NS 160, Yamaha YZF R15 V3 और Yamaha MT15 जैसी बाइक्स से मुकाबला होता है। ये भी पढ़ें-

TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125 में किसे खरीदें, 2 मिनट में खुद करें फैसला October 08, 2021 at 06:41AM

नई दिल्ली। 125 () स्कूटर भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुआ है। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने इसे 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है, जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसका Suzuki Access 125 () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों स्कूटरों का स्पेसिफिकेशन (TVS Jupiter 125 Vs Suzuki Access 125 specification comparison) और प्राइस ( price comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपने बजट में अपनी पसंद का स्कूटर खुद चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • TVS Jupiter 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • Suzuki Access 125 में पावर के लिए बीएस6 कंप्लाइंट वाला 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • TVS Jupiter 125 का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Suzuki Access 125 का इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • TVS Jupiter 125 का इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Suzuki Access 125 का इंजन CVT से लैस है।
ब्रेकिंग
  • TVS Jupiter 125 के फ्रंट में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Suzuki Access 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
सस्पेंशन
  • TVS Jupiter 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक और रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग एड 3 स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।
  • Suzuki Access 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया है।
डायमेंशन
  • TVS Jupiter 125 की लंबाई 1852 मिलीमीटर, चौड़ाई 681 मिलीमीटर और ऊंचाई 1168 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।
  • Suzuki Access 125 की लंबाई 1870 मिलीमीटर, चौड़ाई 690 मिलीमीटर और ऊंचाई 1160 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 773 मिलीमीटर है।
फ्यूल टैंक
  • TVS Jupiter 125 में 5.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Suzuki Access 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
वजन
  • TVS Jupiter 125 का कर्ब वजन 108 किलोग्राम है।
  • Suzuki Access 125 के स्टील ड्रम का कर्ब वजन 104 किलोग्राम है। जबकि, इसके अलॉय डिस्क और अलॉय ड्रम का कर्ब वजन 103 किलोग्राम है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में TVS Jupiter 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है, जो 81,300 रुपये तक जाती है।
  • Suzuki Access 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है, जो 78,800 रुपये तक जाती है।

अगले हफ्ते लॉन्च होगी एक शानदार SUV और पावरफुल स्कूटर, फीचर्स देख खरीदने का होगा मन October 08, 2021 at 03:59AM

नई दिल्ली।Upcoming Car And Two Wheeler October Launch India: भारत में त्योहारों का मौसम शुरू होते ही ऑटोमोबाइल कंपनियां एक्टिव मोड में आ जाती हैं और फिर नई कार-बाइक लॉन्च के साथ ही ऑफर्स और डिस्काउंट का भी सिलसिला शुरू हो जाता है। कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा कर दी है और अब बारी है नई कार और बाइक लॉन्च की तो आपको बता दें कि अगले हफ्ते एक शानदार मिड साइज एसयूवी के साथ ही एक लग्जरी कंपनी के मैक्सी स्कूटर की भी भारतीय बाजार में एंट्री होने वाली है, जो कि MG Astor और BMW C400 GT Maxi Scooter है। ये भी पढ़ें- MG Astor Launch Date Features भारत में एमजी मोटर्स की पांचवी कार एमजी ऐस्टर आगामी 11 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। यह कार अपनी कई खास खूबियों के साथ ही शानदार लुक की वजह से काफी चर्चा में है। Kia Seltos और Hyundai Creta समेत अन्य मिड साइज एसयूवी को टक्कर देने के लिए आ रही एमजी ऐस्टर को 9 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंस फीचर, Level-2 Autonomous टेक्नॉलजी समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- ऐस्टर को 1.5 लीटर VTi नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 108bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसका 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और 220Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ऐस्टर को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 8 स्पीड सीवीटी ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- BMW C400 GT Maxi Scooter Launch Date Price Featuresलग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW Motorrad अगले हफ्ते 12 अक्टूबर को भारत में पहला मैक्सी स्कूटर लॉन्च करने वाली है। बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी को भारत में 7 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। इस मैक्सी स्कूटर में 350cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 33.5bhp की पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 139kmph की होगी। बीएमडब्ल्यू के भारत में लॉन्च होने वाले पहले मैक्सी स्कूटर में LED लाइट्स, बड़ी विंड स्क्रीन, स्पोर्टी पीलियन ग्रैब रेल्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

नए अवतार में आ रही Maruti Baleno, दिखी पहली झलक, जानें इस हैचबैक में क्या कुछ नया October 08, 2021 at 02:22AM

नई दिल्ली।Next Gen 2022 Maruti Suzuki Baleno Look Features: भारत में कभी हैचबैक सेगमेंट में Maruti Suzuki का बोलबाला था और लोग इसके लुक और फीचर्स के दीवाने थे। लेकिन समय के साथ कार मार्केट में इसकी चमक थोड़ी फीकी हो गई, लेकिन अब भी यह कार टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर है। लंबे समय से आप सुन रहे होंगे कि जल्द ही भारत में Next Generation Maruti Suzuki Baleno लॉन्च होने वाली है। अब इस पॉपुलर हैचबैक के न्यू जेनरेशन मॉडल की पहली झलक दिखी है, जिसमें इसके इंटीरियर की खूबियों के बारे में पता चल रहा है। ये भी पढ़ें- अगले साल होगी लॉन्चभारत में Tata Altroz iTurbo और Hyundai i20 N Line जैसी धांसू हैचबैक को टक्कर देने के लिए आ रही नेक्स्ट जेनरेशन मारुति बलेनो अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यू जेनरेशन मारुति बलेनो के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। Harsh Vlogs नामक यूट्यूबर ने हाल ही में 2022 मारुति बलेनो की इंटीरियर इमेज लीक की है। हालांकि, कंपनी ने अपकमिंग बलेनो के एक्सटीरियर-इंटीरियर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ नया होगाअपकमिंग मारुति बलेनो की लीक इंटीरियर इमेज के मुताबिक इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, बड़ा सा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लाइव ट्रैफिक अपडेट्स के साथ नैविगेशन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, नई अपहॉल्स्ट्री, वॉयस कमांड, स्मार्टप्ले स्टूडियो ऐप, कीलेस एंट्री, ओआरवीएम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक एसी, डुअल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा समेत कई लेटेस्ट स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि अपकमिंग बलेनो के एक्सटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसके बारे में जल्द ही पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-

Mahindra XUV700 ने बनाया रेकॉर्ड! महज 3 घंटे में बुक हुईं 9500 करोड़ रुपये की 50 हजार SUV October 07, 2021 at 11:38PM

नई दिल्ली। Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई SUV Mahindra XUV700 ने भारत में धमाल मचा दिया है। जी हां, जैसे ही महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू हुई, पहले दिन विंडो खुलने से महज एक घंटे के अंदर इसकी पहली 25000 यूनिट बुक हो गई और दूसरे दिन फिर से विंडो खुलते ही 25000 और यूनिट्स की बुकिंग हो गई। महज 3 घंटे में Mahindra XUV700 की 50,000 यूनिट की बुकिंग हो गई है, जो कि रेकॉर्ड है। बीते 14 अगस्त को अनवील होने के बाद से महिंद्रा की इस 5-7 सीटर एसयूवी को लेकर दीवानगी चरम पर है और बुकिंग कराने के लिए मारामारी हो रही है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा ने जताया आभारशुक्रवार को महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि सिर्फ 3 घंटे में Mahindra XUV700 की 50 हजार यूनिट की बुकिंग हो गई और लोगों का इस एसयूवी के प्रति उत्साह देखने लायक है। पहले दिन फर्स्ट बैच में 25000 यूनिट की बुकिंग महज 57 मिनट में हो गई और उसके अगले दिन सेकेंड बैच में 25000 यूनिट की बुकिंग सिर्फ 2 घंटे में ही हो गई। महिंद्रा ने महज 3 घंटे में अपनी धांसू एसयूवी की करीब 9500 करोड़ रुपये मूल्य (एक्स शोरूम वैल्यू) की 50 हजार यूनिट की बुकिंग करा ली, जो वाकई काबिलेतारीफ है और इस देसी कंपनी के लिए गर्व की बात है। महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के प्रति लोगों की दीवानगी देखकर आभार जताया है। ये भी पढ़ें- लोगों की दीवानगी देखने लायकभारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऐसा पहली बार हुआ है कि 10 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की कार के लिए लोगों में इतना क्रेज है और इसकी धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है। आपको बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 ने फर्स्ट बैच में पहली 25000 बुकिंग्स के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर किए थे, जिसमें 11.99 लाख रुपये से इसकी कीमत शुरू होती थी। जैसे ही फर्स्ट बैच की बुकिंग फुल हुई, वैसे ही कंपनी ने इसकी कीमत 50 हजार रुपये बढ़ा दी, यानी सेकेंड बैच के लिए लोगों को एक्सयूवी700 के बेस वेरिएंट के लिए 12.49 लाख रुपये चुकाने पड़े। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों से मुकाबलाआपको बता दें कि Mahindra XUV700 5 Seater वेरिएंट को भारत में 11.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। वहीं Mahindra XUV700 7 Seater वेरिएंट को 17.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये कीमत में पेश किया गया है। भारत में महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी की Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector Plus समेत अन्य एसयूवी से मुकाबला है। ये भी पढ़ें-

लॉन्च हुईं TVS Apache RTR 160 4V सीरीज की 2 धांसू बाइक, लेटेस्ट फीचर्स देख खुश हो जाएंगे October 07, 2021 at 10:18PM

नई दिल्ली।TVS Apache RTR 160 4V Series Bikes Price Variants Features: TVS Motor Company ने भारत में अपनी अपाचे सीरीज का विस्तार करते हुए TVS Apache RTR 160 4V Series की नई बाइक्स लॉन्च की हैं, जो कि TVS Apache RTR 160 4V और TVS Apache RTR 160 4V Special Edition हैं। टीवीएस ने अपाचे सीरीज की इन बाइक्स को बेहतरीन लुक के साथ ही TVS SmartXonnectTM सिस्टम, 3 राइडिंग मोड्स और ब्रैंड न्यू DRL के साथ ही एलईडी हेडलैंप के साथ पेश किया है। ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सकीमत की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V Series बाइक्स को ड्रम और डिस्क जैसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें TVS Apache RTR 160 4V Special Edition की कीमत 1,21,372 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। वहीं TVS Apache RTR 160 4V Drum वेरिएंट की कीमत 1,15,265 रुपये, TVS Apache RTR 160 4V Single Disc वेरिएंट की कीमत 1,17,350 रुपये और TVS Apache RTR 160 4V Rear Disc वेरिएंट की कीमत 1,20,050 रुपये है। कंपनी ने युवाओं की पसंद का खास खयाल रखते हुए अपाचे सीरीज की नई बाइक्स में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं, जो मौजूदा समय में बेहद जरूरी हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारटीवीएस ने अपाचे सीरीज की नई बाइक TVS Apache RTR 160 4V Special Edition को सेगमेंट फर्स्ट अडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर के साथ ही मैट ब्लैक कलर और रेड अलॉय व्हील्ज के साथ पेश किया है। इस बाइक में नई हेडलैंप के साथ ही कंफर्टेबल सीट भी है। कंपनी ने अपनी दोनों नई बाइक्स को Urban, Sport और Rain जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया है। इसमें इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर शिफ्ट इंडिकेटर भी है। कंपनी ने Apache RTR 160 4V के टॉप वेरिएंट को TVS SmartXonnectTM सिस्टम के साथ पेश किया है। ये भी पढ़ें-

अगले महीने आ रही New Bajaj Pulsar 250cc बाइक्स, देखें संभावित प्राइस-फीचर्स October 07, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली।New Bajaj Pulsar 250cc Bikes Launch Date Price: भारत में बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक Pulsar अब ‌नए रंग-रूप के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आ रही है। जी हां, जल्द ही भारत में 250cc सेगमेंट में Bajaj Pulsar RS250 और Pulsar 250F जैसी दो धांसू बाइक लॉन्च होने वाली है, जो इस सेगमेंट में सुजुकी और यामाहा कंपनी की बाइक्स को टक्कर देगी। इस फेस्टिवल सीजन बजाज की ये बाइक लॉन्च होंगी, जो लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त होगी। युवाओं के सामने स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन वाली बाइक पेश करने की कोशिश में कंपनी पल्सर सीरीज की ही ज्यादा पावरफुल बाइक ला रही है। ये भी पढ़ें- संभावित फीचर्समीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 250 सीसी सेगमेंट में बजाज पल्सर रेंज की नई बाइक का नाम Pulsar RS250 और Pulsar 250F हो सकता है। नवंबर में बजाज की इन बाइक्स को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। इनके संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इनमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, आंख के आकार के LED DRL, बेहतर एयरोडायनैमिक्स, इंजन प्रोटेक्टर, स्प्लिट सीट, एलिवेटेड टेल सेक्शन, अलॉय व्हील्ज, स्टबी एग्जॉस्ट, रियर टायर हगर के साथ ही बेहतर विंड स्क्रीन और कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। पल्सर रेंज की ये अपकमिंग बाइक्स कुछ हद तक Pulsar NS250 जैसी होगी। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनYamaha Fazer 205 और Suzuki Gixxer SF 250 से मुकाबले को आ रही Pulsar RS250 और Pulsar 250F में 248.77cc का इंजन लगा होगा, जो 24 bhp की पावर और 20 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसका लिक्विड कूल्ड मोटर 27 bhp की पावर और 23.5 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि फिलहाल भारत में KTM 250 Duke, ‌Bajaj Dominar 250 और Husqvarna Twins जैसी बाइक्स की अच्छी बिक्री होती है और बजाज आने वाले समय में ग्राहकों के सामने बेहतर विकल्प पेश करना चाहती है। ये भी पढ़ें-