नई दिल्ली Hyundai ने अपडेटेड क्रेटा से पर्दा उठा दिया है। नई रूस, चीन जैसी लेफ्ट हैंड ड्राइव मार्केट में सेल के लिए तैयार है। इस मॉडल को भारत में फिलहाल अभी लॉन्च नहीं किया गया है। नई क्रेटा में क्या बदला ? रूस में क्रेटा का नया मॉडल पुरानी जेनेरेशन मॉडल को रिप्लेस करेगा जिसे भारत में 2020 में बंद कर दिया गया था। रूस में यह मॉडल ग्रिल और बंपर की यूनीक स्टाइलिंग के साथ साथ लॉन्च किया गया है। कार के बैक में प्लास्टिक पैनल्स का इस्तेमाल किया गया है जो दो टेल लैम्प्स को कनेक्ट करता है। इस कार को 1.6 लीटर या 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कुछ वेरियंट्स को कंपनी ऑल वील ड्राइव सिस्टम के साथ लॉन्च करेगी। भारत में उपलब्ध ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, June 18, 2021
आपके बजट में कितनी पैसा वसूल बाइक है नई Yamaha FZ-X, दो मिनट में खुद करें फैसला June 18, 2021 at 06:55PM
नई दिल्ली।Yamaha FZ-X ( यामाहा यामाहा एफजेड-एस) भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक है, जो 149 सीसी Yamaha FZ सीरीज पर बेस्ड है। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) इसमें कई नए फीचर्स दिए हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect एप भी शामिल है। इसमें जैसे ही चेसी और साइकिल पार्ट्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स में उतारा है। आज हम आपको Yamaha FZ-X के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में यह बाइक कितनी फिट है। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Yamaha FZ-X: इंजन इसमें पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है। 2021 Yamaha FZ-X: परफॉर्मेंस इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 2021 Yamaha FZ-X: ट्रांसमिशन इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2021 Yamaha FZ-X: वजन नई Yamaha FZ-X का कर्ब वजन 139 किलोग्राम है। 2021 Yamaha FZ-X: फ्यूल टैंक इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। 2021 Yamaha FZ-X: कलर कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें मैट कॉपर, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं। 2021 Yamaha FZ-X: डायमेंशन इसकी लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,330 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है। 2021 Yamaha FZ-X: ब्रेक इसके फ्रंट में 282 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है। 2021 Yamaha FZ-X: Y Connect एप में Y Connect एप की मदद से ग्राहकों को इसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इनमें इनकमिंग कॉल अलर्ट्स, SMS अलर्ट्स, बैटरी चार्ज इंडीकेटर, फ्यूल अलर्ट्स के साथ सर्विस और ऑयल चेंज रिमाइंडर शामिल हैं। Yamaha FZ नेकेड स्ट्रीट से अलग, नई FZ-X में अपराइट राइडिंग पोजिशन के साथ स्टैंडर्ड इंजन बैश प्लेट, LED हेडलाइट के साथ LED डेटाइन रनिंग लाइट्स और LED टेललाइट दी गई है। 2021 Yamaha FZ-X: सस्पेंशन इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्पीड एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है। 2021 Yamaha FZ-X: कीमत इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।
आ रही 'सस्ती' सुजकी जिम्नी, यहां जानें पूरी डीटेल June 18, 2021 at 05:21PM
नई दिल्ली पॉप्युलर कार निर्माता कंपनी Suzuki ने 2021 जिम्नी लाइट ( ) की घोषणा कर दी है। इस कार को कंपनी ऑस्ट्रेलिया के लिए अनाउंस किया है। सुजुकी ऑस्ट्रेलिया (Suzuki Australia) ने कहा कि जिम्नी लाइट की सेल से कार का वेटिंग पीरियड भी कम हो जाएगा। मौजूदा समय में इस कार के लिए 6 से 8 महीने का वेटिंग पारियड है। स्टैंडर्ड वर्जन से सस्ता होगा लाइट वर्जन लाइट मॉडल में कंपनी ने कुछ स्टैंडर्ड एक्विपमेंट हटा दिए है जिससे कार की अग्रेसिव प्राइसिंग की जा सके। जिम्नी लाइट में ब्लैक 15 इंच स्टील वील्ज दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस मॉडल से फॉग लैंप भी हटा दिए हैं। भारत में लॉन्च होगा 5 डोर वर्जन यह कार 3 डोर और 5 डोर ऑप्शन के साथ आने वाली है। माना जा रहा है भारत में कार का 5 डोर वर्जन लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशल जानकारी इस बारे में नहीं दी गई है। धांसू है कार का लुक बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है। इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। मिलेंगे पावरफुल परफॉर्मेंस पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति जिम्नी भारत में 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाएगा। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 100bhp का पावर और 130Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।
Suzuki Hayabusa की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, 299 kmph की टॉप स्पीड से लगाती है दौड़ June 17, 2021 at 10:57PM
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने नई जेनरेशन वाली की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी इस को इस साल अप्रैल महीने में भारत में लॉन्च किया था। तब कंपनी की तरफ से कहा गया था कि इसकी डिलीवरी मई महीने में शुरू होगी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसकी डिलीवरी में देरी आई। कंपनी की इस आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक की भारतीय बाजार में 16.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। बता दें कि 13 सालों में यह पहली बार है, जब कंपनी ने अपनी Hayabusa में इतने बड़े बदलाव किए हैं। नई Suzuki Hayabusa की एरोडायनेमिक्स को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा बेहतर किया गया है, जिससे ग्राहकों को तेज रफ्तार में भी शानदार बैलेंस मिलेगा। जापान की दिग्गज बाइक निर्माता की यह नई स्पोर्ट्स बाइक बीएस6/यूरो5 इमीशियन रेगुलेशन को फॉलो करती है। में 299 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट्स में उतारा है। इनमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक/कैंडी बर्न्ट गोल्ड, मैटेलिक मैट सॉर्ड सिल्वर/कैंडी डेयरिंग रेड, और पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट/मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू शामिल हैं। 2021 Suzuki Hayabusa के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला में 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, इन-लाइन 4 इंजन दिया गया है। 2021 Hayabusa के पावर को 10 bhp और टॉर्क को 5 Nm घटाया गया है। इसका इंजन अब 9,700 आरपीएम पर 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस है। इसके इलेक्ट्रॉनिक सूट को अपडेट किया गया है, जिसमें अलग-अलग रास्तों और राइडिंग परिस्थितियों के हिसाब से अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। नई Hayabusa पहले के मुकाबले 2 किलोग्राम हल्की हो गई है। इसका कर्ब वजन अब 264 किलोग्राम हो गया है। नए इमीशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए इसके एगजॉस्ट सिस्टम में 2-स्टेज केटेलिटिक कनवर्टर दिया गया है। बाइक में नया स्लिप और असिस्ट कल्च भी दिया गया है।
Hyundai Alcazar का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में है सबसे किफायती? 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट June 17, 2021 at 10:40PM
नई दिल्ली। (ह्यूंदै अल्काजार) भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया है। इनमें Prestige, Platinum, और Signature शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को Hyundai Alcazar में कुल 12 वेरिएंट्स में से चुनने का विकल्प मिलेगा। ह्यूंदै अल्काजार एसयूवी की शुरुआती () एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहकों को इसमें 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग ऑप्शन्स मिलेंगे। आज हम आपको ह्यूंदै अल्काजार के सभी वैरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद का वेरिएंट चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Alcazar: कीमतें
Hyundai Alcazar: परफॉर्मेंस Hyundai Alcazar भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च हुई है। इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 159 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Hyundai Alcazar: माइलेज
Hyundai Alcazar: मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar का MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। Hyundai Alcazar: बुकिंग बता दें कि Hyundai Alcazar की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 'Click to Buy' पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।
इंजन | सीटिंग ऑप्शन | ट्रांसमिशन | Prestige ट्रिम | Platinum ट्रिम | Signature ट्रिम |
---|---|---|---|---|---|
पेट्रोल | 7 सीटर | मैनुअल ट्रांसमिशन | 16.30 लाख रुपये | ₹ 18.22 लाख रुपये | - |
6 सीटर | मैनुअल ट्रांसमिशन | 16.45 लाख रुपये | - | 18.71 लाख रुपये | |
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 17.93 लाख रुपये | 19.56 लाख रुपये | 19.85 लाख रुपये | ||
डीजल | 7 सीटर | मैनुअल ट्रांसमिशन | 16.53 लाख रुपये | 18.45 लाख रुपये | - |
मैनुअल ट्रांसमिशन | 18.01 लाख रुपये | - | - | ||
6 सीटर | मैनुअल ट्रांसमिशन | 16.68 लाख रुपये | - | 18.94 लाख रुपये | |
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | - | 19.79 लाख रुपये | 20 लाख रुपये |
इंजन | 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन | 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन |
2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन | 14.5 kmpl | 14.2 Kmpl |
1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन | 20.4 Kmpl | 18.1 Kmpl |
Hyundai Alcazar भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.30 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है खास June 17, 2021 at 09:50PM
नई दिल्ली। India Launched: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता नेे भारत में अपनी Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) को लॉन्च कर दिया है। ह्यूंदै अल्काजार एसयूवी की शुरुआती (Hyundai Alcazar Price) एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया है। इनमें Prestige, Platinum, और Signature शामिल हैं। इन सभी में ग्राहकों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar का MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। Hyundai Alcazar: सीटिंग क्षमता ग्राहकों को इसमें 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग ऑप्शन्स मिलेंगे। Hyundai Alcazar: वेरिएंट्स कंपनी ने अपनी Hyundai Alcazar को कुल 12 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। Hyundai Alcazar: इंजन Hyundai Alcazar भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में उपलब्ध है। Hyundai Alcazar: परफॉर्मेंस इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS की मैक्सिमम पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai Alcazar: ट्रांसमिशन दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। Hyundai Alcazar: माइलेज
- 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 14.5 kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं, इसके ऑटो ट्रांसमिशन में 14.2 Kmpl का माइलेज मिलेगा।
- 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.4 Kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं, इसके ऑटो ट्रांसमिशन में 18.1 Kmpl का माइलेज मिलेगा।
2021 Yamaha FZ-X भारत में हुई लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक, जानें कीमत June 17, 2021 at 09:14PM
नई दिल्ली। Launched: इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने भारत में अपनी 2021 Yamaha FZ-X को लॉन्च कर दिया है। नई एक नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक है, जो 149 सीसी Yamaha FZ सीरीज पर बेस्ड है। 2021 Yamaha FZ-X में कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect एप शामिल है। कंपनी ने अपनी FZ-X को दो वेरिएंट्स के साथ उतारा है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है। 2021 Yamaha FZ-X में Y Connect एप की मदद से ग्राहकों को इसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इनमें इनकमिंग कॉल अलर्ट्स, SMS अलर्ट्स, बैटरी चार्ज इंडीकेटर, फ्यूल अलर्ट्स के साथ सर्विस और ऑयल चेंज रिमाइंडर शामिल हैं। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें ऑरेंज, ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं। Yamaha FZ नेकेड स्ट्रीट से अलग, नई FZ-X में अपराइट राइडिंग पोजिशन के साथ स्टैंडर्ड इंजन बैश प्लेट, LED हेडलाइट के साथ LED डेटाइन रनिंग लाइट्स और LED टेललाइट दी गई है। 2021 Yamaha FZ-X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें जैसे ही चेसी और साइकिल पार्ट्स दिए गए हैं। नई Yamaha FZ-X का कर्ब वजन 139 किलोग्राम है।
Subscribe to:
Posts (Atom)