Saturday, December 12, 2020

₹12,500 तक सस्ता हुआ Tata Nexon EV सब्सक्रिप्शन, बिना खरीदे घर ले जाएं December 12, 2020 at 08:43PM

नई दिल्ली अगस्त 2020 से Marque के सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध है। इसके लिए कंपनी ने Orix India के साथ सब्सक्रिप्शन किया है। इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप कार खरीदने के बजाय सब्सक्राइब कर सकते हैं। अब कंपनी ने इस स्कीम की मासिक कीमत में काफी बड़ी कटौती की है। 12,500 रुपये तक सस्ता सब्सक्रिप्शन कंपनी की नई स्कीम के तहत आप कार का सब्सक्रिप्शन अब 12,500 रुपये तक सस्सा पा सकते हैं। अभी यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में ही उपलब्ध है। इस सर्विस के तहत कंपनी अब 1500 किमी प्रति महीना के अलावा 2,000 से 2500 किमी का भी ऑप्शन दिया है। धांसू है नेक्सॉन ईवी का परफॉर्मेंस टाटा नेक्सॉन ईवी में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9.9 सेकंड का समय लगेगा। स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।