Monday, August 3, 2020

आ रही नई मारुति सिलेरियो, SUV जैसा होगा लुक August 03, 2020 at 08:06PM

नई दिल्लीमारुति सुजुकी एक नई एंट्री-लेवल हैचबैक पर काम कर रही है। इसे YNC कोडनाम दिया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह नया मॉडल नेक्स्ट-जेनरेशन मारुति होगी। नई Celerio को हाल में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मारुति सिलेरियो का मौजूदा मॉडल साल 2014 में लॉन्च हुआ था। मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जो अडवांस्ड और हल्का है। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल स्विफ्ट, बलेनो, नई वैगनआर और एस-प्रेसो जैसी कारों में हुआ है। अभी की तरह नई सिलेरियो भी कंपनी की अरीना डीलरशिप से बेची जाएगी। न्यू-जेनरेशन सिलेरियो का लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा। इसकी स्टाइलिंग एसयूवी जैसी होगी। मारुति की इस नई कार को एंट्री-लेवल क्रॉसओवर के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है। यह रेनॉ क्विड और टाटा मोटर्स की आने वाली माइक्रो-एसयूवी HBX जैसी गाड़ियों की टक्कर में आएगी। नई सिलेरियो में कुछ हाई-एंड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी इंसर्ट्स के साथ स्टाइलिश टेललैम्प, रियर वाइपर, इंटीग्रेटेड ब्लिंकर्स के साथ विंग मिरर्स और नए स्टाइल के अलॉय वील्ज शामिल हैं। नई सिलेरियो में ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। फीचर्स नई सिलेरियो के कैबिन में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ सुजुकी का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील, पावर्ड ORVM और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी-सिक्यॉरिटी के लिए कार में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इंजन और गियरबॉक्स नई में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 67bhp की पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। मौजूदा मॉडल की तरह नई सिलेरियो भी सीएनजी वर्जन में आएगी।

BMW brings back 320d Sport at Rs 42.10 lakh August 03, 2020 at 07:18PM

BMW brings back 320d Sport at Rs 42.10 lakh August 03, 2020 at 07:18PM

In Pics: Lexus LC Convertible Regatta Edition August 03, 2020 at 07:25PM

Maruti Brezza का जलवा, सबको पछाड़ सेगमेंट में बनी नंबर 1 कार August 03, 2020 at 06:27AM

नई दिल्ली Maruti की सब 4 मीटर एसयूवी (4 मीटर से कम लंबी) लगातार दूसरे महीने अपने सेगमेंट में टॉप पर रही। जुलाई में इस कार की 7,870 यूनिट्स बिकीं, वहीं जुलाई 2019 में इस कार की 5,302 यूनिट बिकी थी। यानी कंपनी ने इयर ऑन इयर ग्रोथ में 47.25 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। मारुति की इस कार ने ह्यूंदै की वेन्यू को पछाड़ा। Hyundai Venue कार की की 6,734 यूनिट्स बिकीं। बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV के मामले में यह कार दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर रही टाटा नेक्सॉन इस लिस्ट में तीसरे नंबर टाटा नेक्सॉन रही। जुलाई 2020 में इस कार की 4,327 यूनिट्स बिकीं। वहीं जुलाई 2019 में इस कार की 3,344 यूनिट्स बिकीं। महिंद्रा की XUV 300 इस लिस्ट में नंबर 4 पर रही। इस कार की जुलाई में 2519 यूनिट बिकीं। फोर्ड की ईकोस्पोर्ट को टॉप 5 में जगह फोर्ड की ईको स्पोर्ट टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही। इस कार की 2,438 यूनिट जुलाई 2020 में बिकीं। होंडा की WRV ने 733 यूनिट के साथ छठी पोजीशन पर रही। महिंद्रा TUV 300 की इस महीने एक भी यूनिट नहीं बिकी, वहीं पिछले साल जुलाई में इस कार की 1,222 यूनिट बिकी थीं। फरवरी में लॉन्च हुई थी मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट कंपनी ने फरवरी 2020 में इस कार का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था। नई ब्रेजा में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरियंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी दी गई है। मैन्युअल गियरबॉक्स में ब्रेजा का माइलेज 17.03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Hero XPulse 200 BS6 reviewed: Now in pictures August 03, 2020 at 04:44AM

Kia bets big on Seltos, Sonet, expects renewed sales in H2 2020 August 03, 2020 at 01:31AM

ia Motors is expecting renewed sales in the second half of 2020 on the back of strong line-up of vehicles and launches of compact SUV Sonet and fourth-generation Carnival MPV in India.​

COVID-19 ushering in new reality for industries, changes in consumer behaviour: Tata Motors chairman August 03, 2020 at 02:23AM

Mercedes’ myth breaker: Do plug-in hybrids consume more fuel than non-hybrids? August 03, 2020 at 01:45AM

Go green, gift electric two-wheeler this Raksha Bandhan August 03, 2020 at 12:22AM

Europe-spec Hyundai i20 gets Bose sound system August 02, 2020 at 07:52PM

The car will feature an eight-speaker system including a sub woofer, specifically tuned for enhanced listening experience of all occupants.

Lexus LC Convertible displayed in special Regetta Edition August 03, 2020 at 12:31AM

​​The exterior is finished in a special blue colour originally developed for the LC Coupe. White is the dominant colour used for the interiors of the car.

Suzuki Q1 profit nearly wiped out as coronavirus hits India sales August 02, 2020 at 11:49PM

ऐक्टिवा, शाइन के दम पर होंडा ने बेचे 3 लाख से ज्यादा टू-वीलर August 02, 2020 at 10:03PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) का परफॉर्मेंस जुलाई में शानदार रहा है। कंपनी ने इस साल जुलाई के लिए अपने बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। होंडा ने इस साल जुलाई में टोटल 3,21,583 दो-पहिया गाड़ियों को डिस्पैच किया, जून 2020 के मुकाबले कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स को ऐड किया। होंडा ने इस साल जून में 2,02,837 टू-वीलर को डिस्पैच किया था, जुलाई में इसमें 53 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। एक्सपोर्ट मार्केट में भी शानदार परफॉर्मेंस इस साल जुलाई में एक्सपोर्ट में भी तेज उछाल देखने को मिला है। जुलाई में कंपनी ने 12,251 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया। जून 2020 में कंपनी ने 8,042 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था। अनलॉक के बाद यह पहला मौका है, जब कंपनी ने घरेलू बाजार में 3 लाख से ज्यादा टू-वीलर डिस्पैच की हैं और 10 हजार से ज्यादा गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है। हाल में 2Wheelers इंडिया ने अपनी लाइन-अप को बढ़ाया है। कंपनी ने 160cc मोटरसाइकल में नई X-Blade BS6, 2020 CBR1000RR-R फायरब्लेड और सुपर स्पोर्ट्स कैटिगरी में फायरब्लेड SP लॉन्च की है। यह भी पढ़ें- कंपनी ने लॉन्च किया ऑनलाइन बुकिंग प्लैटफॉर्म इसके अलावा, कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर सुरक्षित और सुविधाजनक ऑनलाइन बुकिंग प्लैटफॉर्म भी लॉन्च किया है। साथ ही, कंपनी ने अपनी यूनीक डिजिटल रोड सेफ्टी अवेयरनेस ट्रेनिंग इनीशिएटिव 'होंडा रोड सेफ्टी ई-गुरुकुल' लॉन्च की है। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स ऐंड मार्केटिंग के डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया का कहना है ऑपरेशंस दोबारा शुरू होने के बाद से 3 महीने में सेल्स ने लगातार रफ्तार पकड़ी है। मई में हमारी सेल्स 54,000 यूनिट थी, जो कि जून में 2 लाख यूनिट्स हो गई और अब जुलाई में यह 3 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। यह भी पढ़ें-