Monday, June 5, 2023

अगले 24 घंटे में मारुति जिम्नी की कीमत का खुलासा, जानें महिंद्रा थार से महंगी होगी या सस्ती? June 05, 2023 at 08:37PM

नई दिल्ली।मारुति सुजुकी की पहली लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी भारत में 7 जून को, यानी अगले 24 घंटे में लॉन्च हो जाएगी। लंबे समय से लोग जिम्नी प्राइस अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि जिम्नी महिंद्रा थार से महंगी होगी या सस्ती। ऐसे में जिम्नी प्राइस को लेकर लंबे समय से कयास लग रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। हालांकि, मारुति सुजुकी के बड़े अधिकारी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि चूंकि जिम्नी 5 डोर प्रीमियम प्रोडक्ट है, ऐसे में उसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच शुरू हो सकती है। आइए, आज हम आपको बताते हैं कि जिम्नी कितने वेरिएंट में लॉन्च होगी और इनकी संभावित कीमत क्या हो सकती है?

किआ की इस एसयूवी के लोग दीवाने, सिर्फ 46 महीनों में 5 लाख ग्राहकों की फेवरेट बनी, फेसलिफ्ट मॉडल जल्द June 05, 2023 at 06:59PM

पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी किआ सेल्टॉस ने इंडियन मार्केट में 4 साल से भी कम समय में 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर धमाल मचा दिया है। दक्षिण कोरियाई ब्रैंड किआ की पहली कार सेल्टॉस 5 लाख बिक्री के आंकड़े के साथ भारत की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी बन गई है।

ग्रीन फ्यूचर बनाने की कोशिश में जुटीं ये 5 कंपनियां क्या कुछ कर रही हैं, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जानें June 05, 2023 at 02:09AM

5 जून को हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है और इस दौरान लोगों के साथ ही अ‌लग-अलग कंपनियां भी कार्बन एमिशन कम करने के साथ ही ग्रीन फ्यूचर के निर्माण की कसमें खाते हैं और अपना कमिटमेंट और अपनी कोशिश भी दिखाते हैं। आज हम योकोहामा इंडिया, होप इलेक्ट्रिक लोहम क्लीनटेक, रेवफिन और गोदावरी जैसी कंपनियों की क्लीन और ग्रीन एनर्जी कोशिशों के बारे में बताते हैं।

रचित सिंघल ने जीता पहला RPPL कार्टिंग सुपर सीरीज चैंपियनशिप खिताब, अगले रेसिंग स्टार की तैयारी शुरू June 05, 2023 at 12:25AM

हैदराबाद स्थित चिकन सर्किट पर भारत के अगले कार्टिंग स्टार की तलाश पूरी हो गई और रचित सिंघल ने पहला 4-स्ट्रोक आरपीपीएल कार्टिंग सुपर सीरीज जीत लिया है। फिनाले के मौके पर आरपीपीएल के चेयरमैन और एमडी अखिल रेड्डी के साथ ही आरपीपीएल के को-फाउंडर और पूर्व रेसिंग चैंपियन अरमान इब्राहिम भी मौजूद थे।

स्कोडा ने अपनी सुपर्ब और ऑक्टाविया को किया डिसकंटीन्यू, जानें क्या रही वजह और कैसा होगा असर June 04, 2023 at 11:19PM

स्कोडा सुपर्ब और ऑक्टाविया, दोनों प्रीमियम सेडान हैं, जो अपने लुक और फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर हुई। स्कोडा की नई मिडसाइज सेडान स्लाविया के आने के बाद से इन दोनों सेडान का क्रेज घटा था। हालांकि, बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स लागू किए जाने के बाद से इन दोनों कारों को अपडेट करना कंपनी ने मुनासिब नहीं समझा।

दीवाली से पहले ये 5 धांसू SUV भारत में होगी लॉन्च, होंडा एलिवेट इसी हफ्ते हो रही अनवील June 04, 2023 at 09:27PM

नई दिल्ली।आने वाले समय में इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक फीचर लोडेड और पावरफुल एसयूवी आ रही है और इनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इनमें एक तरफ जहां होंडा की नई मिडसाइज एसयूवी एलिवेट है, वहीं टाटा नेक्सॉन और किआ सेल्टॉस जैसी अलग-अलग सेगमेंट की टॉप सेलिंग एसयूवी के फेसलिफ्टेड मॉडल भी हैं। आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी की पहली लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी की कीमत का भी खुलासा होने वाला है। ऐसे में आप भी अगर यह जानना चाहते हैं कि इस साल दीवाली से पहले कौन-कौन सी एसयूवी लॉन्च होने वाली है तो खबर के अंत तक बने रहिए, ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।