Tuesday, February 4, 2020

Tata की 7 सीटर एसयूवी Gravitas पेश, जानें डीटेल February 04, 2020 at 08:49PM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो () में अपनी Gravitas एसयूवी को पेश कर दिया है। यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है जो कि टाटा हैरियर का बड़ा रूप है। इसमें बैठने के लिए तीसरी लाइन भी दी गई है। BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आने वाली () में 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यही इंजन कंपनी ने टाटा हैरियर (Tata Harrier) में भी दिया था, हालांकि ग्रैविटस का इंजन ज्यादा पावर आउटपुट के साथ आता है। यह इंजन 170bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दिखने में कुछ ऐसी है Tata Gravitasलुक की बात करें तो एक झलक में टाटा ग्रैविटस कंपनी की हैरियर जैसी ही दिखाई पड़ती है। हालांकि नई एसयूवी लंबी दिखने के साथ बड़े अलॉय वील्ज के साथ आती है। चूंकि गाड़ी में तीसरी लाइन की सीट भी जोड़ी गई है, उसके लिए यह पीछे से थोड़ी ऊंची होगी। कार का टेलगेट रिडिजाइन किया गया है। इसके अलावा नए स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स और 18 इंच के मशीन फिनिश अलॉय वील्ज दिए गए हैं। Tata Gravitas में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साइज की बात करें तो टाटा ग्रैविटस की लंबाई 63mm और ऊंचाई 80mm है। कार में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस ऐंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में सनरूफ की सुविधा भी दी है। टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसकी कीमत हैरियर से 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती।

ऑटो एक्सपो Live: मारुति, ह्यूंदै और टाटा की धांसू नई कारें February 04, 2020 at 07:54PM

का आगाज हो चुका है। ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart में आयोजित यह मोटर शो अभी मीडिया के लिए ओपन हुआ है। आम लोगों के लिए यह मोटर शो 7 फरवरी को खुलेगा। देश-दुनिया की तमात दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां नई कारें ऑटो एक्सपो लेकर आई हैं। साथ ही फ्यूचर कारों और फ्यूचर टेक्नॉलजी से भी पर्दा उठा रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने कूप-स्टाइल एसयूवी Futuro-E कॉन्सेप्ट कार पेश कर दी है, जो मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में आएगी। इसके अलावा Hyundai, Renault, Tata Motors, Kia Motors, Mg Motor समेत अन्य कंपनियां भी नई कारें और कॉन्सेप्ट कारों से पर्दा उठा रही हैं। NBT डिजीटल की टीम ऑटो एक्सपो में मौजूद है और यहां हम आपको इस मोटर शो के पल-पल की अपडेट दे रहे हैं। ऑटो एक्सपो की हर हलचल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ... -टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में सिएरा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश की है। इसका एक्सटीरियर लुक काफी शानदार है। यह देखने में काफी एग्रेसिव है। -टाटा मोटर्स ने Gravitas एसयूवी पेश की, यह हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। इसकी स्टायलिंग काफी हद तक Tata Harrier जैसी है। -Maruti Futuro-e Concept ऑटो एक्सपो में पेश। कूप-स्टाइल वाली यह एसयूवी मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में आएगी, जिसमें ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी हैं। -ह्यूंदै ने टूसॉन का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में पेश कर दिया। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसकी स्टाइलिंग में कई बदलाव किए गए हैं।

मारुति की नई SUV, क्रेटा-सेल्टॉस को मिलेगी टक्कर February 04, 2020 at 06:36PM

नई दिल्लीAuto Expo 2020 का आगाज हो चुका है और इसी के साथ Maruti Suzuki ने Futuro-e concept से पर्दा उठा दिया। इस कार से मारुति ने भविष्य में उसकी आने वाली कारों की स्टाइलिंग की एक झलक दिखाने की कोशिश की है। Futuro-e कॉन्सेप्ट कार के साथ मारुति ने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी एंट्री भी बता दी है। फ्यूचरो-ई को मारुति सुजुकी की डिजाइन टीम ने डिजाइन किया है। एसयूवी-कूप शेप वाली इस कॉन्सेप्ट कार से मारुति ने टिपिकल मिडसाइज एसयूवी से कुछ अलग करने की क्षमता को दिखाया है। रियर विंडस्क्रीन की रेक Futuro-e को स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा कार पर दिया गया शार्प लुक वाला ग्लासहाउस और मोटा सी-पिलर इसके लुक को शानदार बनाते हैं। सामने से यह कॉन्सेप्ट कार काफी बोल्ड दिखती है। पीछे लंबी और पतली टेललाइट काफी यूनीक हैं। इंटीरियर का इंटीरियर काफी मॉडर्न है। डैशबोर्ड पर बड़ी स्क्रीन दी गई है। फ्यूचरिस्टिक स्टीयरिंग के आगे डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ड्राइवर और इंटीरियर के लिए कंट्रोल्स हैं। इस कूप-स्टाइल एसयूवी में ऐम्बिएंट लाइटिंग भी मिलेगी। कॉन्सेप्ट कार को 4-सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है। भविष्य के लिए तैयारइस कॉन्सेप्ट एसयूवी के नाम में 'E' जुड़ा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट है। मारुति का दावा है कि एसयूवी-कूप कॉन्सेप्ट हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक जैसे पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ भविष्य के लिए तैयार है। हालांकि, इस कॉन्सेप्ट एसयूवी के प्रॉडक्शन वर्जन को पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। साथ ही अन्य प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को देखते हुए कंपनी इसमें डीजल इंजन भी दे सकती है। इनसे होगा मुकाबला मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में यह जानकारी नहीं दी है कि फ्यूचरो-ई कॉन्सेप्ट का प्रॉडक्शन कब शुरू होगा। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि फ्यूचरो-ई का प्रॉडक्शन वर्जन इस कॉन्सेप्ट से कितना मिलता-जुलता होगा। हालांकि, इसकी शार्प स्टाइलिंग मारुति को मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने में मदद कर सकती है। मार्केट में इस कॉन्सेप्ट एसयूवी के प्रॉडक्शन वर्जन की टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से होगी।

हेक्टर SUV खरीदना हुआ महंगा, जानें वजह February 04, 2020 at 02:05AM

नई दिल्लीMG Motor ने एसयूवी का मॉडल लॉन्च कर दिया। कंपनी ने अभी इसका सिर्फ पेट्रोल इंजन बीएस6 में अपग्रेड किया है। पेट्रोल मॉडल की कीमत 12.73 लाख से 17.55 लाख रुपये के बीच है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत 26 हजार रुपये तक बढ़ी है। कंपनी जल्द के डीजल इंजन को भी नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके बाजार में उतारेगी। में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 143 bhp का पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑप्शन हैं। हेक्टर में हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 48 वॉल्ट इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। शानदार फीचर्स से लैस पेट्रोल इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा हेक्टर के लुक या फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस एसयूवी के टॉप वेरियंट्स में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 4-तरफ अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और 8 कलर्स के साथ मूड लाइटिंग जैसे फीचर हैं। पढ़ें: सेल्टॉस और जीप कंपस की लिस्ट में शामिल बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ अपने सेगमेंट में किआ सेल्टॉस और जीप कंपस जैसी एसयूवी की लिस्ट में शामिल हो गई। ये दोनों एसयूवी भी बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं। दूसरी ओर, एमजी मोटर इस साल हेक्टर का 7-सीटर वेरियंट और प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। 5 फरवरी से शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में कंपनी अपने कई प्रॉडक्ट शोकेस करेगी। पढ़ें:

जीप कंपस SUV हुई महंगी, जानें नई कीमत February 03, 2020 at 11:36PM

नई दिल्लीJeep ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी Compass की पूरी रेंज को BS6 में अपग्रेड करके बाजार में उतार दिया है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले Jeep Compass BS6 के पेट्रोल मॉडल की कीमत 25 हजार तक और डीजल मॉडल की 1.1 लाख रुपये तक बढ़ गई है। बीएस6 में अपग्रेड होने के बाद अब Jeep Compass रेंज की शुरुआती कीमत 15.60 लाख रुपये हो गई है। कंपनी का कहना है कि अपग्रेडेड इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-डीजल इंजन है, जो 170 bhp का पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपस का 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 161 bhp का पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स जीप कंपस में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों इंजन के साथ स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। ये नए फीचर भी हुए शामिल कंपस के इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कंपनी ने अब इस एसयूवी में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और क्रूज कंट्रोल फीचर सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड दे दिए हैं। इसके अलावा लिमिटेड प्लस वेरियंट में अब नए डिजाइन के 18-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं, जबकि बाकी वेरियंट में ऑल-सीजन टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय मिलते हैं। इनके अलावा कंपस एसयूवी में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। पढ़ें: फीचर्स जीप कंपस फीचर लोडेड एसयूवी है। इसमें 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रिक्वेंसी डंप सस्पेंशन (FSD) और सभी वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर हैं। कंपस SelecTerrain AWD सिस्टम के तहत चार टेरेन मोड के साथ आती है, जिनमें ऑटो, सैंड, मड और स्नो शामिल हैं। पढ़ें:

What to expect from Skoda at Auto Expo February 03, 2020 at 10:02PM

In a rejuvenated attempt to allure buyers, Skoda Auto will showcase a clutch of cars and prototypes at the Auto Expo.