Friday, September 11, 2020

Watch: Kia Sonet first drive review September 11, 2020 at 06:06AM

4,500 रुपये में घर ले जाएं BMW की धांसू बाइक, कंपनी का खास ऑफर September 11, 2020 at 04:28AM

नई दिल्ली। भारत में बीएस-6 कंप्लायंट G 310 R और G 310 GS बाइक्स लॉन्च करने जा रही है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। BMW ने बताया कि भारत में ये बाइक्स 4,500 रुपये महीना के EMI प्लान्स पर उपलब्ध होंगी। बाइक्स के लिए लोन का प्री-अप्रूवल कंपनी की सभी डीलरशिप और ऑफिशल वेबसाइट पर शुरू हो चुका है। कंपनी जल्द ही इन दोनों मॉडल्स को लॉन्च करेगी और कीमत का खुलासा भी उसी वक्त किया जाएगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो खास बात यह है कि दोनों नए बीएस6 मॉडल्स की कीमत इनके बीएस4 मॉडल्स की तुलना में कम रहने वाली है। बता दें कि BMW G 310 R और G 310 GS के बीएस4 मॉडल्स की कीमत क्रमश: 2.99 लाख रुपये और 3.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। नई बाइक में क्या नया मिलेगा बाइक्स की कीमत में बदलाव के साथ ही इनके फीचर्स को भी अपग्रेड किया जाएगा। सबसे पहले तो स्टाइलिंग को बदलते हुए इसमें रिडिजाइन हेडलैंप और साइड पैनल के साथ ही रेड कलर चैसी और वील्ज़ मिलेंगे। अब इनमें LED हेडलैंप्स दिए जाएंगे। बाइक का इंजन पहले की तरह 313cc सिंगल सिलिंडर होगा, हालांकि इसे बीएस-6 कंप्लायंट बनाया जाएगा। इससे पावर और परफॉर्मेंस में थोड़ा सा फर्क आ सकता है। बीएस4 इंजन 33 बीएचपी की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। BMW की G 310 R एक नेकेड स्ट्रीट बाइक है, जिसका सीधा मुकाबला KTM 390 Duke से रहेगा। जबकि G 310 GS एक अडवेंचर-टूरर बाइक है, जो KTM 390 Adventure और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।

Hyundai Creta और Maruti Ertiga की टक्कर में आ रही MG की दो नई कारें September 11, 2020 at 01:23AM

एमजी भारत में ZS EV लॉन्च कर चुकी है। अब इस कार को कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार के लुक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में यह कार पहले से ही पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है।


Hyundai Creta और Maruti Ertiga की टक्कर में आ रहीं MG की दो नई कारें

नई दिल्ली

MG Motor India भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के मिड साइज SUV और कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी MG ZS पेट्रोल और MG 360M MPV लॉन्च करेगी। कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। MG ZS के पेट्रोल मॉडल की भारत में ह्यूंदै क्रेटा और Kia Seltos जैसी कारों से होगी।



​MG 360M MPV लॉन्च करेगी कंपनी
​MG 360M MPV लॉन्च करेगी कंपनी

एमजी जेड एस के अलावा कंपनी एक नई MPV भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कार Baojun 360 पर आधारित है। इसकी लंबाई 4615 लंबी, 1735 चौड़ी और 1660mm ऊंची है। कार की वीलबेल 2750mm है। इस कार में हेक्टर वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।



​340 किमी की रेंज
​340 किमी की रेंज

जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।



भारत में लॉन्च हो चुकी है MG ZS EV
भारत में लॉन्च हो चुकी है MG ZS EV

एमजी भारत में ZS EV लॉन्च कर चुकी है। अब इस कार को कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार के लुक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में यह कार पहले से ही पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। इस कार के साथ 2 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इनमें 1.3 लीटर और 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं।




Mahindra Bolero का B2 वेरियंट लॉन्च, 7.64 लाख रुपये है कीमत September 11, 2020 at 12:49AM

नई दिल्ली महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉप्युलर बोलरो (Bolero) का नया एंट्री-लेवल वेरियंट लॉन्च किया है। यह का B2 वेरियंट है। बोलेरो के इस नए वेरियंट की कीमत 7.64 लाख रुपये है। बोलेरो का नया एंट्री लेवल वेरियंट इसके B4 वेरियंट से करीब 36,000 रुपये सस्ता है। महिंद्रा इस साल मार्च में Bolero को BS6 इंजन के साथ लेकर आई। यह एसयूवी B4, B6 और B6(O) इन तीन वेरियंट में आई थी। बोलेरो के अलग-अलग वेरियंट की इतनी है कीमत हाल में महिंद्रा Bolero की कीमत में 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। अब बोलेरो SUV मॉडल की लाइन-अप की प्राइस रेंज 7.64 लाख से 9.01 लाख रुपये के बीच हो गई है। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। बोलेरो के नए एंट्री-लेवल B2 वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.64 लाख रुपये है। वहीं, बोलेरो के B4 वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइस 8.01 लाख रुपये हैं। बोलेरो B6 वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.66 लाख रुपये है। जबकि इसके B6 (O) वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.01 लाख रुपये है। यह भी पढ़ें-नए वेरियंट में दिए गए हैं कुछ ऐसे फीचर अगर फीचर्स की बात करें तो नई महिंद्रा बोलेरो में हीटर के साथ AC यूनिट, पावर स्टीयरिंग, ड्यूल एयरबैग्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। SUV के नए एंट्री लेवल मॉडल में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। गाड़ी का इंजन 75PS का पावर और 219Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी टू-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। यह भी पढ़ें- स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स, रियर वॉशर एंड वाइपर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम, फॉक्स वुड फिनिश केबिन ट्रिम, पावर विंडोज, रिमोट लॉकिंग, 12V अक्सेसरीज सॉकेट और मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले हायर वेरियंट के लिए रिजर्व रखे गए हैं। SUV के अपडेटेड मॉडल में नया ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैंप, टेललैंप्स और नए डिजाइन बंपर्स समेत कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स किए गए हैं।

Maruti Suzuki की कारें सस्ते में खरीदने का मौका, ₹45,000 तक डिस्काउंट September 10, 2020 at 09:57PM

सितंबर 2020 में मारुति की कारें खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। मारुति की कारों पर ₹45,000 तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।


Maruti Suzuki की कारें सस्ते में खरीदने का मौका, ₹45,000 तक डिस्काउंट

नई दिल्ली

Maruti Suzuki नेक्सा कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप इस महीने नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप मारुति सुजुकी इग्निस, मारुति सुजुकी सियाज और मारुति सुजुकी बलेनो जैसी कारों पर डिस्काउंट पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि मारुति की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिलेगा।



मारुति सुजुकी S-Cross: ₹10,000 का डिस्काउंट
मारुति सुजुकी S-Cross: ₹10,000 का डिस्काउंट

इस कार कंपनी ने कुछ समय पहले पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। इससे पहले यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस कार पर 10,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफऱ किया जा रहा है।



मारुति सुजुकी बलेनो: ₹35,000 का डिस्काउंट
मारुति सुजुकी बलेनो: ₹35,000 का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी की हैचबैक कार है। बलेनो देश की सबसे पॉप्युलर हैचबैक कारों में से एक है। इस कार की खरीद पर आप इस महीने 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।



​मारुति सुजुकी सियाज: ₹40,000 का डिस्काउंट
​मारुति सुजुकी सियाज: ₹40,000 का डिस्काउंट

यह कंपनी की फ्लैगशिप सिडैन कार है। भारत में इस की टक्कर होंडा सिटी जैसी कारों से होती है। इस कार पर आप सितंबर 2020 में आप 40,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। सियाज देश की सबसे पॉप्युलर सिडैन कारों में से एक है।



​मारुति सुजुकी इग्निस: ₹45,000 तक डिस्काउंट
​मारुति सुजुकी इग्निस: ₹45,000 तक डिस्काउंट

इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी इग्निस खरीदते हैं तो आप इस कार पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा।