Tuesday, June 30, 2020
आ गई हीरो की धांसू बाइक, जानें कितनी है कीमत June 30, 2020 at 04:08AM
Hero Xtreme 160R में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 160cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 15 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह नई बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका वजन (कर्ब वेट) 138.5 किलोग्राम है।
हीरो की यह नई स्ट्रीटफाइटर बाइक कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, एलईडी साइड टर्न इंडिकेटर्स, H-सिग्नेचर एलईडी टेललैम्प, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल्स, हैजर्ड लाइट्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।
Xtreme 160R के फ्रंट में 37 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों वेरियंट के फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक है। वहीं, ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक, जबकि सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। एक्सट्रीम 160R के दोनों वील्ज 17-इंच के हैं।
हीरो एक्सट्रीम 160R की कीमत का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। आज (30 जून) कंपनी ने इसकी कीमत से भी पर्दा उठा दिया। एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वेरियंट का दाम 99,950 रुपये और डबल डिस्क वेरियंट का 1.03 लाख रुपये है। मार्केट में इसकी टक्कर बजाज पल्सर NS160, TVS अपाचे RTR 160 4V और सुजुकी जिक्सर 150 जैसी मोटरसाइकल से होगी।
पढ़ें: होंडा लाया नई बाइक, जानें कीमत और खूबियां
रेनॉ की छोटी SUV में क्या खास, यहां जानें डीटेल June 30, 2020 at 02:43AM
होंडा लाया नई बाइक, जानें कीमत और खूबियां June 30, 2020 at 12:23AM
होंडा ने बीएस6 लिवो की डिजाइन में हल्के बदलाव किए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका लुक फ्रेश दिखता है। इसमें नया हेडलैम्प काउल, नए डिजाइन का फ्यूल टैंक और नए टैंक श्राउड्स दिए गए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई बाइक का फ्यूल टैंक काफी बोल्ड है। इसमें नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जो बीएस4 मॉडल के मुकाबले काफी बेहतरीन दिखता है।
नई होंडा लिवो में बीएस6 कम्प्लायंट 110cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें होंडा की इनहैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP), होंडा इको टेक्नॉलजी (HET) और ACG साइलेंट स्टार्ट टेक्नॉलजी दी गई है। यही इंजन कंपनी की CD110 बाइक में भी दिया गया है, जिसमें यह 8.8PS की पावर और 9.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स की बात करें, तो नई होंडा लिवो में ब्राइटर बीम के साथ नया डीसी हेडलैम्प, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, पास स्विच, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, इंजन किल स्विच, साइड स्टैंड कट-ऑफ और नई आरामदायक सीट दी गई है।
नई होंडा लिवो के ड्रम वेरियंट में दोनों तरफ 130mm ड्रम ब्रेक मिलेंगे, जबकि डिस्क वेरियंट में फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन-शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन दिए गए हैं।
अपडेटेड होंडा लिवो का मार्केट में मुकाबला हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट, टीवीएस स्पोर्ट, बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर और होंडा की ही CD 110 ड्रीम जैसी बाइक्स से होगा। होंडा के लाइनअप में नई लिवो बाइक CD 110 ड्रीम से ऊपर की रेंज में रहेगी।
पढ़ें: 'सस्ती' CNG कारें खत्म करेंगी महंगे तेल की टेंशन
'सस्ती' CNG कारें खत्म करेंगी महंगे पेट्रोल-डीजल की टेंशन June 29, 2020 at 10:18PM
मारुति ऑल्टो देश में सबसे सस्ती सीएनजी कार है। इसमें 796cc का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 41 PS की पावर और 60 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल्टो सीएनजी की शुरुआती कीमत 4.33 लाख रुपये है। यह 60 लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। ऑल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
मारुति सुजुकी ने हाल में एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल लॉन्च किया है। सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए यह भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इसमें 998cc का इंजन है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो सीएनजी मॉडल की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है। यह माइक्रो-एसयूवी 55 लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
सस्ती सीएनजी कारों में मारुति की यह कार भी शामिल है। सिलेरियो सीएनजी में 998cc का इंजन है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सिलेरियो सीएनजी की कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें भी 60 PS पावर और 78 Nm टॉर्क वाला 998cc इंजन दिया गया है। वैगनआर सीएनजी की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है। यह कार 60 टैंक कपैसिटी के साथ आती है। वैगनआर सीएनजी का माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी बेहतर पावर और माइलेज देती है। इसमें 1086 cc का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 60 PS की पावर और 86 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वाली सैंट्रो की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है। यह कार भी 60-लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। इसका माइलेज 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
पढ़ें: किआ, टोयोटा, रेनॉ... जल्द आ रहीं 3 छोटी SUV