Thursday, August 12, 2021

रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 नए अवतार में इस दिन होगी लॉन्च, देखें डिटेल August 12, 2021 at 07:37PM

नई दिल्ली। Features: भारत में जिस एक खास बाइक लॉन्च का सभी को बेसब्री से इंतजार है, उसकी लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं New Royal Enfield Classic 350 की, जो कि रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक का अपग्रेडेड मॉडल है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नई क्लासिक 350 इस महीने की 27 तारीख को 350cc बाइक लवर्स के दिलों पर राज करने आ रही है। बीते दिनों Meteor 350 और Continental GT 650 लॉन्च करने के बाद रॉयल एनफील्ड लोगों के सामने एक और शानदार ऑप्शन रखने वाली है। ये भी पढ़ें- लीक इमेज में बहुत कुछ दिख गयाबीते दिनों नई क्लासिक 350 को जैसलमेर में एक टीवीसी शूट के दौरान देखा गया था और उसकी लीक इमेज देखने के बाद से लोगों को इस बाइक का बेसब्री से इंतजार है। दरअसल, कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक को नए लुक और फीचर्स से लैस किया है और इस वजह से यह पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है। पहले खबर आ रही थी कि नई क्लासिक 350 को 31 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे 27 अगस्त को ही मार्केट में पेश कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- बेहतर इंजन और लुकNew Royal Enfield Classic 350 की इंजन पावर, लुक और संभावित फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि इसे कंपनी की ब्रैंड न्यू ‘J’ आर्किटेक्चर पर डिवेलप किया गया है। Meteor 350 भी इसी आर्किटेक्चर पर बेस्ड बाइक है। 2021 RE Classic 350 में 349cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन होगा, जो कि 20.2bhp तक की पावर और 27nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके लुक की बात करें तो इसमें कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि टर्न इंडिकेटर, टेललैंप और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत अन्य। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्स2021 RE Classic 350 में 19 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर व्हील देखने को मिलेगा, जो कि स्पोक और अलॉय दोनों ऑप्शन में आएगा। बाद बाकी एबीएस, डिस्क ब्रेक, फ्लूज गॉज के साथ डिजिटल रीडआउट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इन सबके बीच यह पता नहीं चल पाया है कि Meteor 350 और New Himalayan की तरह इसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम देखने को मिलेगा या नहीं। खैर, कुछ भी हो, लेकिन नई क्लासिक 350 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और आने वाले समय में यह 350 सीसी बाइक लवर्स के दिलों पर राज करती दिखेगी। ये भी पढ़ें-

बाइक ऐसी कि दिल ललचाए! Ducati XDiavel के 2 मॉडल भारत में लॉन्च, देखें प्राइस-फीचर्स August 12, 2021 at 06:09AM

नई दिल्ली।Ducati XDiavel Launch Price Variants Features India: प्रीमियम क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 2021 Ducati XDiavel बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। डुकाटी की इस फ्लैगशिप क्रूजर बाइक के दो मॉडल भारत में पेश किए गए हैं, जिसके लुक और फीचर्स इतने शानदार हैं कि बाइक लवर्स का दिल ललचा जाए। डुकाटी एक्सडियावेल लॉन्च का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और अब यह क्रूजर बाइक के दीवानों के लिए भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने को तैयार है। ये भी पढ़ें- कीमत और वेरिएंट देख लेंभारत में 2021 Ducati XDiavel BS6 को XDiavel Dark और XDiavel Black Star जैसे दो शानदार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। जहां डुकाटी एक्सडियावेल डार्क वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये है, वहीं डुकाटी एक्सडियावेल ब्लैक स्टार वेरिएंट की कीमत 22.60 लाख रुपये है। XDiavel Dark क्रूजर बाइक Diavel 1260 S से सस्ती है, वहीं XDiavel Black Star इस सीरीज की सबसे महंगी बाइक है, जिसकी Triumph Rocket 3 जैसी धांसू बाइक से टक्कर होगी। भारत में इसकी डिलिवरी शुरू हो चुकी है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं खास2021 Ducati XDiavel के फीचर्स की बात करें तो इसके दोनों वेरिएंट में 3.5 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है और आपको विशेष तौर पर बता दूं कि इसमें केवल राइडर के लिए सीट दी गई है और पीलियन सीट की गुंजाइश नहीं है। इस बाइक में BS6 कंप्लायंट 1262cc का इंजन है, जो कि 9,500rpm पर 160hp तक की पावर और 5,000rpm पर 127.4Nm तक की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- मल्टीपल राइडिंग मोड्सडुकाटी की इस नई बाइक में दोनों व्हील्ज में डिस्क ब्रेक लगे हैं। वहीं क्रूज कंट्रोल, एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोस जैसे फीचर्स भी हैं। डुकाटी एक्सडियावेल में कई राइडिंग मोड्स की सुविधा दी गई है और सस्पेंशन पर भी खास ध्यान दिया गया है। आपको बता दें कि XDiavel के साथ आपको 2 साल के लिए अनलिमिटेड माइलेज वॉरंटी के साथ 15 हजार किलोमीटर तक मेंटेनेंस की भी सुविधा मिलती है। ये भी पढ़ें-

महंगी हो गई टाटा अल्ट्रॉज, जानें कितनी बढ़ी कीमत August 12, 2021 at 05:09AM

नई दिल्ली ने अपनी कार टाटा अल्ट्रॉज () की कीमत में इजाफा कर दिया है. XE (डीजल) वेरियंट को छोड़कर सभी वेरियंट में कीमत में इजाफा कर दिया गया है। अब यह कार 20,000 रुपये तक महंगी हो गई है। कार के XE वेरियंट की कीमत 23,000 रुपये तक कम कर दी गई है। इस कार को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था और हाल ही में इस कार की वेरियंट लाइन अपडेट की गई है। कंपनी ने कुछ महीनों पहले टाटा अल्ट्रॉज को ज्यादा पावरफुल iTurbo इंजन के साथ लॉन्च किया है। Altroz iTurbo में पावर के लिए Nexon फेसलिफ्ट से लिया 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। iTurbo एक नया वेरिएंट है। ऐसे में इसमें इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। नए वेरिएंट में दिया गया इंजन 5,500 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,500-5,500 पर 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यानी रेगुलर मॉडल की तुलना में नए वेरिएंट में 28 फीसदी ज्यादा पावर और 24 फीसदी ज्यादा टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। टाटा अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, इन 2 इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में अल्ट्रॉज डीजल के बेस वेरियंट को छोड़कर Altroz लाइन-अप के प्राइसेज 16,000 रुपये तक बढ़ा दिए थे। अल्ट्रॉज का डीजल वेरियंट 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 4,000rpm पर 89bhp का पावर और 1,250-3,000rpm के बीच 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

30 दिनों तक पूरे देश को बनाया दीवाना, अब 19600 रुपये तक हुई महंगी, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट August 12, 2021 at 04:58AM

नई दिल्ली। (ह्यूंदै क्रेटा) ने मई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया था। यह वह मौका था, जब (Maruti Suzuki) से नंबर 1 का खिताब छिना था। Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) ने Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर) और Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling Car) अपने नाम किया था। हालांकि, इसके बाद लगातार दो महीनों से वापस मारुति सुजुकी ने अपनी बादशाहत कायम कर ली है। इन सब के बीच ह्यूंदै ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए हाल ही में अपनी Creta को महंगा कर दिया है। आज हम आपको इसके पेट्रोल (Hyundai Creta Petrol Price) और डीजल (Hyundai Creta Diesel Price) के सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Creta: पेट्रोल
वैरिएंट नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी महंगी हुई
1.5 MT E 10,16,000 रुपये 9,99,990 रुपये 16,010 रुपये
1.5 MT EX 11,12,500 रुपये 10,96,400 रुपये 16,100 रुपये
1.5 MT S 12,35,500 रुपये 12,19,400 रुपये 16,100 रुपये
1.5 MT SX Executive 13,34,200 रुपये 13,14,600 रुपये 19,600 रुपये
1.5 MT SX 14,13,000 रुपये 13,93,400 रुपये 19,600 रुपये
1.5 IVT SX 15,61,000 रुपये 15,41,400 रुपये 19,600 रुपये
1.5 IVT SX (O) 16,82,000 रुपये 16,62,400 रुपये 19,600 रुपये
1.4 DCT SX 16,83,000 रुपये 16,63,400 रुपये 19,600 रुपये
1.4 DCT SX (O) 17,87,000 रुपये 17,67,400 रुपये 19,600 रुपये
Hyundai Creta: डीजल
वैरिएंट नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी महंगी हुई
1.5 MT E 10,63,100 रुपये 10,51,000 रुपये 12,100 रुपये
1.5 MT EX 12,03,500 रुपये 11,91,400 रुपये 12,100 रुपये
1.5 MT S 13,31,500 रुपये 13,19,400 रुपये 12,100 रुपये
1.5 MT SX Executive 14,30,200 रुपये 14,14,600 रुपये 15,600 रुपये
1.5 MT SX 15,09,000 रुपये 14,93,400 रुपये 15,600 रुपये
1.5 AT SX 16,57,000 रुपये 16,41,400 रुपये 15,600 रुपये
1.5 MT SX (O) 16,37,000 रुपये 16,21,400 रुपये 15,600 रुपये
1.5 AT SX (O) 17,78,000 रुपये 17,62,400 रुपये 15,600 रुपये
Hyundai Creta: इंजन भारतीय बाजार में Hyundai Creta तीन इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1.5 लीटर MPi पेट्रोल, 1.4 लीटर Kappa टर्बो GDi पेट्रोल, और 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल शामिल हैं। Hyundai Creta: परफॉमेंस
इंजन 1497 सीसी, 4-सिलिंडर, 16 वाल्व, DOHC 1353 सीसी,4-सिलिंडर, 16 वाल्व, DOHC 1493 सीसी, 4-सिलिंडर, 16 वाल्व, DOHC
मैक्सिमम पावर 6300 आरपीएम पर 115 PS 6000 आरपीएम पर 140 PS 4000 आरपीएम पर 115 PS
पीक टॉर्क 4500 आरपीएम पर 143.8 Nm 1500-3200 आरपीएम पर 242 Nm 1500-2750 आरपीएम पर 250 Nm
Hyundai Creta: डायमेंशन इसकी लंबाई 4300 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1635 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2610 मिलीमीटर है। Hyundai Creta: फ्यूल क्षमता इसमें 50 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

बस थोड़ा इंतजार! आ रही नई कंपनी GWM की पहली कार, दिग्गज कंपनियों को मिलेगी कड़ी चुनौती August 12, 2021 at 03:02AM

नई दिल्ली।Great Wall Motors GWM First SUV Launch Features: भारत में बीते 2-3 वर्षों के दौरान कई सारी नई ऑटोमोबाइल कंपनियां आई हैं, जिनमें Morris Garages (MG), Kia Motors और Citroen जैसी कंपनी का नाम सबकी जुबां पर है। किआ मोटर्स और एमजी मोटर्स ने तो भारत में कहर ही मचा रखा है। इन सबके बीच एक ऐसी कंपनी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका नाम Great Wall Motors (GWM) है। ये भी पढ़ें- भारत के लिए खास कारेंAuto Expo 2020 में ग्रेट वॉल मोटर्स ने ऐसा जलवा बिखेरा था कि लोगों को लगा कि अब जल्द ही जीडब्ल्यूएम की कार भारत में लॉन्च हो जाएगी। लेकिन बाद में कोरोना संकट और चीन के साथ विवाद की सूरत में GWM की पहली कार लॉन्च में अच्छा खासा समय लग गया और अब तक इस धांसू कंपनी की पहली कार भारत में लॉन्च नहीं हो पाई है। लेकिन अब अच्छी खबर आ रही है कि ग्रेट वॉल मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करने वाली है, जो कि एसयूवी सेगमेंट की होगी और भारत में इसका कई बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- इन धांसू कारों से टक्कर!Great Wall Motors (GWM) ने भारत में Aure नाम की कार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और माना जा रहा है कि यह एसयूवी हो सकती है, जिसकी Hyundai Creta, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Kia Seltos, MG Hector समेत अन्य कंपनियों की मिड साइज एसयूवी से टक्कर हो सकती है। इसके साथ ही जीडब्ल्यूएम भारत में अपनी पॉपुलर Haval Series को लेकर भी काम कर रही है और आने वाले समय में ये धांसू कारें भारतीय सड़कों पर दिख सकती हैं। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट टेक्नॉलजी पर फोकसआपको बता दें कि GWM ने महाराष्ट्र सरकार से करार कर तालेगांव में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही बेंगलुरु में एक रिसर्च सेंटर भी स्थापित किया है, जहां ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम (ADAS), हाइब्रिड कंट्रोल यूनिट के साथ ही वीइकल कंट्रोल यूनिट और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स पर काम किया जाएगा। माना जा रहा है कि ग्रेट वॉल मोटर्स आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार की बंपर डिमांड के बीच सस्ती इलेक्ट्रिक कार लोगों के सामने पेश कर सकती है। हालांकि, इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि जल्द ही Aure के रूप में कंपनी की पहली कार हमारे सामने आ सकती है। ये भी पढ़ें-

आ गई New MG Hector Shine, शानदार लुक के साथ पावरफुल फीचर्स, देखें कीमत August 12, 2021 at 02:02AM

नई दिल्ली।New MG Hector Shine Launch Price Features: MG Motors India ने Hector SUV मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए भारत में MG Hector Shine लॉन्च की है, जो सुपर और स्मार्ट ट्रिम्स के बीच का मॉडल है। आकर्षक लुक और पावरफुल फीचर्स वाली एमजी हेक्टर शाइन को एमजी मोटर इंडिया की दूसरी एनिवर्सरी के मौके पर लॉन्च किया गया है। इसी हफ्ते कंपनी ने अपनी धांसू एसयूवी एमजी हेक्टर ग्लॉस्टर का सैवी वेरिएंट लॉन्च किया था और अब कंपनी ने हेक्टर लवर्स के सामने एक और खास ऑप्शन रख दिया है। ये भी पढ़ें- कीमत और फीचर्स देख लेंMG Hector Shine को भारत में 14.52 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके Petrol MT वेरिएंट की कीमत है। वहीं एमजी हेक्टर शाइन के Petrol CVT वेरिएंट की कीमत 15.72 लाख रुपये है। इसके Diesel MT की कीमत 16.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। फीचर्स की बात करें तो एमजी हेक्टर शाइन वेरिएंट में बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17 इंच अलॉय व्हील और 10.4 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि एमजी हेक्टर शाइन सीवीटी इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्मार्ट एंट्री, क्रोम डोर हैंडल्स और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें- ‘हेक्टर फैमिली हुई और ज्यादा मजबूत’New MG Hector Shine वेरिएंट लॉन्च के मौके पर एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा कि हेक्टर पोर्टफोलियो को और मजबूत करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता था। भारत में हेक्टर की दूसरी सालगिरह पर हमने नया शाइन वेरिएंट पेश किया है और इस एसयूवी के जुड़ने से हेक्टर फैमिली और ज्यादा मजबूत हुई है। आपको बता दें कि हेक्टर फैमिली में अब 5 वेरिएंट हो गए हैं और इससे ग्राहकों को अलग-अलग पसंद की एसयूवी खरीदने की आजादी देता है। ये भी पढ़ें- कई आकर्षक ऑफरआपको बता दें कि MG आकर्षक मूल्य की पेशकश पर लेदर सीट कवर और स्टीयरिंग व्हील कवर, विंडो सनशेड, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग और 3डी केबिन मैट समेत क्यूरेटेड एसेसरीज पैकेज के साथ हाई एस्थेटिक और फंक्शनल वैल्यू भी पेश कर रहा है। इस कार को एमजी शील्ड का सपोर्ट है, जो 5-5-5 की ऑफरिंग देता है, जिसमें 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वॉरंटी, 5 साल तक रोड साइड असिस्टेंस और 5 लेबर-फ्री सर्विसेस शामिल हैं। ये भी पढ़ें-

TVS Apache की बाइक्स को खरीदने से पहले जान लें नई कीमतें, 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट August 12, 2021 at 01:55AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए हाल ही में अपनी रेंज को महंगा कर दिया। कंपनी ने अपाचे की पूरी लाइनअप में 3000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। TVS Apache RR 310 की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। वहीं, 4V में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। तो डालते हैं Apache रेंज की सभी मोटरसाइकिलों की नई कीमतों पर एक नजर... TVS Apache 160
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
ड्रम 1,06,365 रुपये 1,03,365 रुपये 3000 रुपये
डिस्क 1,09,365 रुपये 1,06,365 रुपये 3000 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे 160 की कीमतों में 2.82 फीसदी (ड्रम वैरिएंट) से लेकर 2.90 फीसदी (डिस्क वैरिएंट) तक की बढ़ोतरी की है। TVS Apache 160 4V
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
ड्रम 1,11,565 रुपये 1,07,315 रुपये 4,250 रुपये
डिस्क 1,14,615 रुपये 1,10,365 रुपये 4,250 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे 160 4वी की कीमतों में 3.85 फीसदी (ड्रम वैरिएंट) से लेकर 3.96 फीसदी (डिस्क वैरिएंट) तक की बढ़ोतरी की है। TVS Apache 180
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
1,13,065 रुपये 1,09,565 रुपये 3,500 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर 180 की कीमतों में 3.19 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
सिंगल एबीएस 1,33,065 रुपये 1,29,315 रुपये 3,750 रुपये
डुअल एबीएस 1,38,115 रुपये 1,34,365 रुपये 3,750 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर 200 4वी की कीमतों में 2.90 फीसदी (सिंगल एबीएस वैरिएंट) से लेकर 2.79 फीसदी (डुअल एबीएस वैरिएंट) तक की बढ़ोतरी की है। TVS Apache RR 310
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
2,54,990 रुपये 2,49,990 रुपये 5,000 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर 310 की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

खत्म हुआ इंतजार! दुनिया के सामने पहली बार आएगी ​Mahindra XUV700, इस दिन उठेगा पर्दा August 12, 2021 at 12:45AM

नई दिल्ली। (महिंद्र एक्सयूवी700) का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी अपनी इस नई फ्लैगशिप एसयूवी को ग्लोबली पेश करने के लिए तैयार है। भारत की दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा अपनी Mahindra XUV700 पर से 14 अगस्त 2021 की शाम 4 बजे पर्दा हटाएगी। यह नई एसयूवी कंपनी की पहली गाड़ी होगी, जिसमें ब्रांड का नया लोगो (logo) दिया होगा। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जाएंगे। यह नई एसयूवी भारतीय बाजार में XUV500 की जगह लेगी। नई Mahindra XUV700 को नए ग्लोबल एसयूवी प्लेटफॉर्म W601 पर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस नई एसयूवी में ग्राहकों को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे।रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी XUV700 की बिक्री इस साल सितंबर महीने से शुरू कर सकती है। हालांकि, अभी महिंद्रा की तरफ से इसके लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस एसयूवी को महिंद्रा अपने महाराष्ट्र के चकन प्रोडक्शन प्लांट में बना रही है। स्पाई तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 Mahindra XUV700 एसयूवी में सिग्नेचर स्टाइल क्रोम ग्रिल, बड़े अलॉय व्हील्स, अग्रेसिव लुक वाले एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, C-शेप्स रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स मिलेंगे। वहीं, कार के कैबिन में डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, ड्राइव मोड्स, इंजन स्टार्ट-stop, लेवल 1 ऑटोनोमस ड्राइविंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। XUV700 एसयूवी में Alexa वर्चुअल असिस्टेंस से लैस नया AdrenoX यूजर इंटरफेस मिलेगा। इससे ग्राहक वायस कमांड के जरिए गाड़ी का सनरूफ खोलने से लेकर 3D म्यूजिक सिस्टम तक को चालू कर सकेंगे। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इस नई एसयूवी में चार ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे। इनमें Zip, Zap और Zoom के साथ एक अतिरिक्त Custom मोड शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Mahindra XUV700 में पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलेगा। इसमें नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और नया 2-लीटर का डीजल जैसे दो इंजन मिलेंगे। दोनों ही इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा।

Hero MotoCorp के नाम Guinness रेकॉर्ड, 1845 Splendor एक साथ लाकर बनाया Logo August 11, 2021 at 11:26PM

नई दिल्ली।Largest Hero MotoCorp Logo 1845 Splendor Guinness: दुनिया की सबसे ज्यादा टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की है। जी हां, हीरो मोटोकॉर्प की 10वीं एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने एक ही जगह पर 1825 Hero Splendor Plus इकट्ठा कर उससे हीरो का लोगो बनाया और ऐसा करके उसने गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में ‘सबसे बड़े मोटरसाइकल लोगो’ में अपना नाम स्थापित किया है। इस उपलब्धि को हासिल कर हीरो मोटोकॉर्प ने बता दिया है कि वह क्यों दुनिया की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है। ये भी पढ़ें- Hero Splendor PLus का खास योगदानदस साल पहले Honda से अलग होने के बाद हीरो ने अपनी खुद की पहचान बनाई और आज भारत समेत कई देशों में अफॉर्डेबल के साथ ही अलग-अलग सेगमेंट की बाइक और स्कूटर बेचकर कंपनी ने दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर अपनी जगह बनाई है। इस उपलब्धि में Hero Splendor PLus का बहुत योगदान है और कंपनी ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित हीरो प्लांट पर 1845 स्प्लेंडर को एक जगह इकट्ठा कर अनोखा लोगो बनाया, जिसका वीडियो भी आप नीचे देख सकते हैं। बीते 9 अगस्त को कंपनी की 10वीं सालगिरह के मौके पर हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस उपलब्धि के बारे में दुनिया को बताया। ये भी पढ़ें- हीरो के पॉपुलर बाइक और स्कूटरहीरो मोटोकॉर्प फिलहाल भारत में 14 बाइक और स्कूटर मॉडल्स की बिक्री करती है, जिसमें सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor Plus है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 63,750 रुपये से लेकर 69,060 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं Pleasure Plus हीरो की सबसे पॉपुलर स्कूटर है, जिसकी कीमत 60,500 रुपये से लेकर 64,950 रुपये तक है। ये भी पढ़ें- Hero Xtreme 200S कंपनी की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक है और इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है। भारत में हीरो टू-व्हीलर्स की कीमत 49,800 रुपये से शुरू होती है। भारत में हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में Splendor Plus के बाद Hero HF Deluxe, Hero Passion Pro और Hero Glamour प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें-