
नई दिल्ली। Top 5 150cc Bikes In India Bajaj Yamaha Suzuki: भारत में 150cc से लेकर 200cc की बाइक्स की अच्छी डिमांड है और इस सेगमेंट में Bajaj, Yamaha, TVS, Suzuki, Hero समेत अन्य कंपनियों की कई बाइक्स हैं, जो स्पोर्टी लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस है। आप भी अगर 150 सीसी की बाइक्स खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Bajaj Pulsar 150, Yamaha FZ FI, Yamaha FZ X, Yamaha FZ S FI के साथ ही Suzuki Gixxer जैसे शानदार ऑप्शंस हैं। चलिए, आपको भारत की टॉप 5 150 सीसी बाइक्स की कीमत और खासियत बताते हैं। ये भी पढ़ें- ये रहे कुछ बेहतरीन विकल्पआप अगर 150 सीसी सेगमेंट की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj Pulsar 150 एक अच्छे ऑप्शन के रूप में है। इस बाइक की कीमत 98,291 रुपये से लेकर 1.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। पावरफुल लुक वाली पल्सर 150 में 149.5cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 14PS की पावर और 13.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की माइलेज 65 kmpl तक की है। भारत में 150 सीसी सेगमेंट में Yamaha FZ X बाइक की भी खूब बिक्री होती है। इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये से लेकर 1.21 लाख रुपये तक है। यामाहा ने इस बाइक को हाल ही में लॉन्च किया है, जो कि रेट्रो लुक वाली है। 149 cc की इस बाइक की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 50 kmpl की है। ये भी पढ़ें- जरा इन ऑप्शंस को देख लें150 सीसी बाइक सेगमेंट में Yamaha FZ FI भी बेस्ट सेलिंग बाइक में से है, जिसकी कीमत 1.04 लाख रुपये है। 149 cc की इस बाइक की माइलेज 45 kmpl की है। यामाहा की यह बाइक युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है और इसका लुक भी शानदार है। भारत में Yamaha FZ S FI की भी अच्छी बिक्री होती है और इसकी कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 149 cc की इस बाइक की माइलेज 45 kmpl तक की है। भारत में Suzuki Gixxer की भी अच्छी बिक्री होती है। 155 सीसी की इस बाइक की कीमत 1.20 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-