Saturday, October 24, 2020

हो जाएं तैयार ! Kia और MG भारत में ला रही नई कारें October 24, 2020 at 03:42AM

नई दिल्ली Motors और MG Motor ने पिछले साल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री की थी। इन दोनों ही कंपनियों ने भारत में काफी कम समय में अच्छा मार्केट शेयर बना लिया है। किआ और एमजी दोनों ही कंपनी की कारों ने भारतीय ग्राहकों को खूब आकर्षित किया। किआ ने जहां से एंट्री की वहीं एमजी ने से बाजार में दस्तक दी। अब ये दोनों कंपनियां भारत में कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। MG की भारत में 4 कारें MG भारत में अभी तक 4 कारें लॉन्च कर चुकी है। इसमें MG Hector, एमजी हेक्टर प्लस, एमजी जेडएस ईवी और एमजी ग्लॉस्टर कारें लॉन्च कर चुकी है। इनमें से पिछले साल लॉन्च हुई एमजी हेक्टर को भारत में खूब पसंद किया गया। किआ की भारत में ये कारें किआ भारत में किआ सेल्टॉस, किआ कार्निवल और किआ सॉनेट लॉन्च कर चुकी है। भारत में कंपनी की पहली कार किआ सेल्टॉस को काफी पसंद किया गया है। जिसके बाद कंपनी ने भारत में 2 और कारें भी लॉन्च की। किआ सॉनेट को शानदार रिस्पॉन्स इनमें से किआ सॉनेट कंपनी की लेटेस्ट कार है। Kia Sonet की भारत में शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है। वहीं इस कार का टॉप मॉडल 11.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इस सेगमेंट में भारत में काफी तगड़ा कॉम्पटिशन है इसलिए कंपनी ने इस कार की अग्रेसिव प्राइसिंग की है।

Hyundai के यह पॉप्युलर सिडैन कार हो रही बंद, जानें पूरी डीटेल October 23, 2020 at 11:00PM

नई दिल्ली अपनी सब कॉम्पैक्ट सिडैन को भारतीय बाजार से हटा रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी इस कार को रिमूव कर दिया है। ह्यूंदै एक्सेंट भारत की पहली सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) सिडैन थी। कंपनी ने इसे इसी साल नए नाम के साथ नया मॉडल लॉन्च किया है। अब कंपनी ने पुराने मॉडल को बाजार से हटाने का फैसला कर लिया है। जारी रहेगी ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम की सेल कंपनी ने कुछ समय पहले इस कार का कमर्शल वर्जन नाम से लॉन्च किया था। कंपनी ने प्राइम वर्जन की सेल जारी रखने का फैसला किया है और ह्यूंदै ऑरा की लॉन्चिंग के बंद अब एक्सेंट का स्टैंडर्ड वरियंट बंद किया जा रहा है। ह्यूंदै ऑरा नाम से आई नई एक्सेंट कंपनी ने ह्यूंदै ऑरा नाम से एक्सेंट का न्यू जेनेरेशन मॉडल लॉन्च किया था। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों से रहेगा। तीन इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन में आती है। CNG के साथ भी उपलब्ध 1.2 लीटर पेट्रोल 83 bhp पावर, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल 100 bhp पावर और 1.2-लीटर डीजल इंजन 75 bhp की पावर जेनरेट करता है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता। ये तीनों ही इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी के ऑप्शन के साथ भी आता है।