Sunday, April 12, 2020

किआ की नई इलेक्ट्रिक SUV, मिलेगी 400KM की रेंज April 12, 2020 at 08:29AM

नई दिल्ली कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) ने भारत में सेल्टॉस के साथ एंट्री की थी। जिसे भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला। कार को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। इसके बाद एशिया के अन्य मार्केट में यह कार लॉन्च की जाएगी। भारत में इस कार की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने टाइमलाइन नहीं दी है। चीन में यह कार इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च की जा सकती है। मिलेगी 400KM की रेंज इस कार में 64kWh की बैटरी मिलेगी। कार का इलेक्ट्रिक मोटर 204bhp पावर जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर यह कार 400km की रेंज ऑफर करती है। भारत में इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। अगस्त 2019 में लॉन्च हुई थी किआ सेल्टॉस कंपनी ने अगस्त 2019 किआ के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इस कार को भारत में शानदार रिसेप्शन मिला। सेल्टॉस में दिया गया 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। किआ सॉनेट की लॉन्चिंग का इंतजार किआ ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई SUV कार किआ सॉनेट () पेश की थी। इवेंट में यह कार कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश की गई थी। इस कार का प्रॉडक्शन वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। अब इस कार प्रॉडक्शन रेडी वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में सेल्टॉस की लॉन्चिंग के साथ भारतीय कार बाजार में पूरी तरह एंट्री की। अगस्त 2020 में यहां अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर सॉनेट को लॉन्च करके कंपनी इस मौके को सेलिब्रेट करेगी।

Transport ministry seeks details of stranded trucks from transporters organisations April 12, 2020 at 07:18AM

The transport ministry has asked all transporters and truckers associations to provide details of the loaded trucks which are stranded across states. Though the truckers associations have been claiming that around 3.5 lakh trucks with National Permits carrying goods worth over Rs 35,000 crore are stranded, there is no authenticate estimate. This has created a lot of confusion.

आ रही यामाहा की धांसू बाइक, जानें डीटेल April 12, 2020 at 03:58AM

नई दिल्ली का नया मॉडल जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने 2020 Yamaha BS6 से पर्दा उठा दिया है। बाइक के नए मॉडल में न सिर्फ मैकेनिकल अपग्रेड किए गए हैं, बल्कि इसके लुक में भी बदलाव हुए हैं। साथ ही इसमें नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। 150cc वेरियंट्स की तरह नई Yamaha FZ 25 का प्रीमियम वेरियंट भी उपलब्ध होगा। यामाहा ने इस नई बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। नई यामाहा FZ 25 में नया हेडलैम्प सेटअप और इंजन काउल दिया गया है। फ्यूल टैंक डिजाइन और अन्य बॉडी वर्क पुराने मॉडल की तरह हैं। बाइक दो कलर ऑप्शन- मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू में आएगी। इसका नया एलईडी हेडलैम्प, प्रोजेक्टर बीम सेटअप के साथ आता है, जिससे बेहतर रोशनी मिलने की उम्मीद है। बाइक में एलईडी टेललैम्प है, जबकि टर्न इंडिकेटर के लिए पहले की तरह बल्ब सेटअप का ही इस्तेमाल हुआ है। यामाहा वेरियंट की बात करें, तो नया मॉडल बड़ी विंडस्क्रीन और नकल गार्ड से लैस है। इसे टूरिंग-फ्रेंडली मोटरसाइकल के रूप में पेश किया जाएगा। यह वेरियंट तीन कलर ऑप्शन- डार्क सियान, डार्क मैट ब्लू और मेटैलिक वाइट में आएगा। बाइक ड्यूल डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस से लैस होगी। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। पावरपावर की बात करें, तो Yamaha FZ 25 में BSVI कम्प्लायंट 249cc, एयरकूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000rpm पर 20.8PS का पावर और 6,000rpm पर 20.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 कम्प्लायंट वर्जन के मुकाबले बीएस6 बाइक में मात्र 0.1PS कम पावर और 0.1Nm कम टॉर्क मिलेगा। मोटरसाइकल का वजन 1 किलोग्राम बढ़ गया है। पढ़ें: कितनी होगी कीमत? नई यामाहा एफजेड 25 की कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 5 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। इसकी कीमत करीब 1.4 लाख रुपये, जबकि प्रीमियम वेरियंट FZS 25 की कीमत लगभग 1.45 लाख रुपये हो सकती है। पढ़ें:

नई होंडा सिटी में क्या होगा खास? डीटेल लीक April 12, 2020 at 02:41AM

नई दिल्लीHonda अपनी पॉप्युलर सिडैन कार City का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी है। भारतीय बाजार में नई की लॉन्चिंग की तारीख अभी नहीं आई है। उम्मीद है कि इसे फेस्टिव सीजन के आसपास बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले नई का ब्रोशर लीक हो गया है, जिससे कार के काफी डीटेल सामने आए हैं। नई होंडा सिटी का लीक ब्रोशर कार के टॉप वेरियंट ZX का है। ब्रोशर के अनुसार, City ZX में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL), एलईडी टेल लाइट्स और एलईडी साइड मार्कर लैम्प्स मिलेंगे। फीचर्स लीक ब्रोशर से साफ हुआ है कि नई सिटी ड्यूल-टोन इंटीरियर और 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील के साथ आएगी। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर मिलेंगे। नई सिटी में एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी दी गई है और इस फीचर के साथ आने वाली यह देश की पहली कार होगी। नई सिटी में 7-इंच MID के साथ ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसके साथ G-मीटर दिया गया है। कार में कपहोल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट भी है। सेफ्टी सेफ्टी की बात करें, तो में 6-एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, आउट साइड रियर व्यू मिरर में लेनवॉच कैमरा और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। पावर नई सिटी के तीन वेरियंट- V, VX और ZX में आने की उम्मीद है। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। नई सिटी में डीजल-ऑटोमैटिक वेरियंट भी मिलेगा, जिसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा। पढ़ें: कीमत नई होंडा सिटी की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। यह मिड साइज सिडैन सेगमेंट में हायर-एंड पर रहेगी। इसकी कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें:

Stirling Moss - gifted driver and British sporting icon April 12, 2020 at 01:07AM

Widely regarded as the greatest driver never to win the Formula One drivers' world championship, Briton Stirling Moss who died on Sunday aged 90 was synonymous with the dangers and dramas of all forms of motor racing in the 1950's and early 1960's.

Automobile dealers seek immediate financial support from OEMs, govt to stay afloat April 12, 2020 at 12:02AM

Facing unprecedented odds, automobile dealers are seeking immediate financial support from car manufacturers and the government to tide over the current challenging business environment.

Ssangyong Motor approves use of $33 million special fund from M&M April 11, 2020 at 11:58PM

South Korea's Ssangyong Motor Co Ltd on Sunday said it has approved the use of a 40 billion won ($32.86 million) special fund raised by its biggest shareholder to help ease liquidity concern amid cooling demand due to the coronavirus.