Saturday, January 9, 2021

Toyota के साथ मिलकर नई कार ला रही Maruti Suzuki, क्रेटा से टक्कर January 08, 2021 at 09:52PM

नई दिल्ली और Toyota का जॉइंट वेंचर यूटिलिटी वीकल्ज की बड़ी रेंज पर काम कर रहा है। इसमें एसयूवी, क्रॉसओवर और एमपीवी शामिल हैं। ये सभी मॉडल्स कंपनियां भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही हैं। मारुति-टोयोटा की नई क्रॉसओवर मारुति और टोयोटा अब नई क्रॉसओवर पर काम कर रही हैं। इस कार को फिलहाल D22 कोडनेम दिया गया है। इस कार के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। विटारा ब्रेजा से सुपीरियर मॉडल अभी सामने आ रही जानकारी के मुताबिक यह नई क्रॉसओवर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से सुपीरियर मॉडल होगी। नई क्रॉसओवर को विटारा ब्रेजा और ह्यूंदै क्रेटा/किआ सेल्टॉस के बीच पोजीशन की जाएगी। कार में मारुति के कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। 3 कॉम्पैक्ट SUV लाएगी मारुति मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 3 नए मॉडल लॉन्च करेगी। ये सभी मॉडल सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) कैटिगरी में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी अपनी बेहद पॉप्युलर कार विटारा ब्रेजा का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल 2022 में ला रही है। इसके अलावा कंपनी नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ला रहा है। यह क्रॉसओवर कार बलेनो प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन से होगी। तीसरी सब 4 मीटर कैटेगरी में कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी उतार सकती है। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि कंपनी 5 डोर जिम्नी भारत में 2023 तक लॉन्च कर सकती है।

MG की कारों की ताबड़तोड़ डिमांड, 80,000 से ज्यादा बुकिंग्स January 09, 2021 at 12:28AM

नई दिल्ली ने साल 2019 में भारतीय बाजार में के साथ एंट्री की थी। बाजार में कदम रखते ही इस कार को भारत में काफी लोकप्रियता हासिल हो गई। इसके बाद कंपनी ने , और भी लॉन्च की। कंपनी के मुताबिक MG की लेटेस्ट एसयूवी को भी भारत में 3500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। साल 2020 में 80,000 से ज्यादा ऑर्डर कंपनी ने मुताबिक साल 2020 में 80,000 से ज्यादा ऑर्डर्स शामिल हैं। इसमें एमजी ग्लॉस्टर, एमजी हेक्टर प्लस और MG ZS EV सभी कारों के ऑर्डर्स शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा ऑर्डर एमजी हेक्टर के लिए आए हैं। ग्लॉस्टर की टक्कर इन कारों से कंपनी की लेटेस्ट एसयूवी एमजी ग्लॉस्ट की टक्कर Toyota Fortuner और Ford Endeavour जैसी कारों से होगी। ज्यादा डिमांड के चलते कंपनी अपनी प्रॉडक्शन कपैसिटी बढ़ा रही है। लॉन्च हुई 7 सीटर एमजी हेक्टर प्लस कंपनी ने हाल ही में एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर भी लॉन्च की है। बात करें इस कार की कीमत की तो 5 सीटर वेरियंट की कीमत 12.89 लाख रुपये है। वहीं 6 सीटर वेरियंट हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है। 7 सीटर हेक्टर प्लस की कीमत 13.34 लाख रुपये से 18.33 लाख रुपये तक है। कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है।