Wednesday, September 1, 2021

आपके बजट में कितनी पैसा वसूल बाइक है Royal Enfield की नई Classic 350, 2 मिनट में खुद करें फैसला September 01, 2021 at 07:02PM

नई दिल्ली।2021 Royal Enfield Classic 350 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपनी इस आइकॉनिक बाइक में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। यह कंपनी की दूसरी बाइक है, जिसे J प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यही कारण है कि इसमें Meteor 350 जैसा ही डबल क्रेडल चेसिस दिया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग (2021 Royal Enfield Classic 350 booking) और टेस्ट राइड दोनों शुरू कर दी गई है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (2021 Royal Enfield Classic 350 features), स्पेसिफिकेशन्स (2021 Royal Enfield Classic 350 specifications) और कीमतों ( 2021 Royal Enfield Classic 350 price) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर...

2021 Royal Enfield Classic 350 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (2021 Royal Enfield Classic 350 features), स्पेसिफिकेशन्स (2021 Royal Enfield Classic 350 specifications) और कीमतों ( 2021 Royal Enfield Classic 350 price) के बारे में बताने जा रहे हैं।


तस्वीरों में देखें: आपके बजट में कितनी पैसा वसूल बाइक है Royal Enfield की नई Classic 350, 2 मिनट में खुद करें फैसला

नई दिल्ली।

2021 Royal Enfield Classic 350 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपनी इस आइकॉनिक बाइक में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। यह कंपनी की दूसरी बाइक है, जिसे J प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यही कारण है कि इसमें Meteor 350 जैसा ही डबल क्रेडल चेसिस दिया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग (2021 Royal Enfield Classic 350 booking) और टेस्ट राइड दोनों शुरू कर दी गई है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (2021 Royal Enfield Classic 350 features), स्पेसिफिकेशन्स (2021 Royal Enfield Classic 350 specifications) और कीमतों ( 2021 Royal Enfield Classic 350 price) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर...



​​2021 Royal Enfield Classic 350: इंजन
​​2021 Royal Enfield Classic 350: इंजन

2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है।



2021 Royal Enfield Classic 350: परफॉर्मेंस
2021 Royal Enfield Classic 350: परफॉर्मेंस

'2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350' का इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।



2021 Royal Enfield Classic 350: ट्रांसमिशन
2021 Royal Enfield Classic 350: ट्रांसमिशन

इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।



2021 Royal Enfield Classic 350: कलर ऑप्शन्स
2021 Royal Enfield Classic 350: कलर ऑप्शन्स

डुअल चैनल एबीएस वैरिए

Chrome Red

Chrome Bronze

Dark Stealth Black

Dark Gunmetal Grey

Signals Marsh Grey

Signals Desert Sand

Halcyon Green

Halcyon Black

Halcyon Grey

सिंगल चैनल वैरिएंट

Redditch Sage Green

Redditch Grey



2021 Royal Enfield Classic 350: ट्रिम्स
2021 Royal Enfield Classic 350: ट्रिम्स

'2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350' भारतीय बाजार में 5 ट्रिम्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome शामिल हैं।



​​2021 Royal Enfield Classic 350: डायमेंशन​
​​2021 Royal Enfield Classic 350: डायमेंशन​

की लंबाई 2145 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1090 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1390 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर है।



2021 Royal Enfield Classic 350: ब्रेक​
2021 Royal Enfield Classic 350: ब्रेक​

इसके फ्रंट में ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलेगा। सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल या डुअल चैनल एबीएस चुनने का विकल्प मिलेगा।



2021 Royal Enfield Classic 350: सस्पेंशन
2021 Royal Enfield Classic 350: सस्पेंशन

इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक, 41 मिलीमीटर फॉर्क्स, 130 मिलीमीटर ट्रेवल दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर्स के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड दिया गया है।



2021 Royal Enfield Classic 350: वजन​​
2021 Royal Enfield Classic 350: वजन​​

इसका कर्ब वजन 195 किलोग्राम है।



2021 Royal Enfield Classic 350: फ्यूल क्षमता​​
2021 Royal Enfield Classic 350: फ्यूल क्षमता​​

इसमें 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।



2021 Royal Enfield Classic 350: डिजाइन
2021 Royal Enfield Classic 350: डिजाइन

इसमें पहले जैसा ही राउंड हेलोजन हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, सर्कुलर टर्न इंडीकेटर्स और रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं। इसमें आपको चौड़े हैंडलबार्स, स्पोक व्हील्स, बॉटल-ट्यूब एग्जॉस्ट मफलर और राउंड टेल लैंप मिलेगा।



2021 Royal Enfield Classic 350: फीचर्स
2021 Royal Enfield Classic 350: फीचर्स

इसमें नया डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें एलसीडी इंफो पैनल लगा है। इसके हैंडलबार के नीचे एक यूएसबी चार्जिंग प्वांइट दिया गया है। इसके Chrome वैरिएंट पर टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन पॉड फीचर मिलता है।



2021 Royal Enfield Classic 350: मुकाबला
2021 Royal Enfield Classic 350: मुकाबला

2021 Royal Enfield Classic 350 का भारतीय बाजार में Jawa, Honda H’ness CB350 और Benelli Imperiale 400 जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।




2021 Royal Enfield Classic 350 के सभी पांचों वेरिएंट के प्राइस और फीचर्स समेत सारी डिटेल देखें September 01, 2021 at 06:28PM

नई दिल्ली। Features: भारत में एक से बढ़कर एक पावरफुल बाइक लॉन्च करने वाली देसी कंपनी Royal Enfield ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है, जो कि 2021 Royal Enfield Classic 350 है। शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस New Generation Classic 350 को Chrome, Dark, Halcyon, Redditch और Signals जैसे 5 शानदार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। देखें नई क्लासिक 350 के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी। ये भी पढ़ें- रेट्रो क्लासिक लुक के साथ ही कुछ मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस नई क्लासिक 350 के बारे में आप कह सकते हैं कि यह ऐसी बाइक है, जो हर उम्र के लोगों के लिए पेश की गई है और इसमें नया प्लैटफॉर्म और नई चेचिस के साथ ही नया इंजन और कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। New 2021 Royal Enfield Classic 350 को 5 खास वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शंस में पेश किया है। सभी वेरिएंट्स की कीमतें देख लेंकीमत की बात करें तो New Claasic 350 Redditch बेस वेरिएंट है, जिसकी कीमत 1.84 लाख रुपये है। वहीं, New Claasic 350 Halcyon वेरिएंट की कीमत 1.93 लाख रुपये, New Claasic 350 Signals वेरिएंट की कीमत 2.04 लाख रुपये, New Claasic 350 Dark वेरिएंट की कीमत 2.11 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट New Claasic 350 Chrome वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- अतीत और वर्तमान का मिश्रण दिखेगाRoyal Enfield ने बिल्कुल नई फिलॉसफी के साथ अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 को नए अवतार में पेश किया है और वाकई यह काबिलेतारीफ है, क्योंकि नई क्लासिक 350 में लोगों को वो सबकुछ मिलेगा, जिसकी वो उम्मीद करते हैं। इसे नए प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, इसमें नया इंजन है और इसमें ट्रिपर नैविगेशन जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी हैं। चलिए, अब आपको एक-एक बताते हैं कि इसके कौन-कौन से वेरिएंट किस-किस कलर ऑप्शंस में हैं और उनमें क्या कुछ खास है? ये भी पढ़ें- New Classic 350 Redditch VariantClassic 350 Redditch वेरिएंट इस बाइक के पुराने मॉडल से इंस्पायर्ड है इस बेस मॉडल को सिंगल टैंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो कि Redditch Grey और Redditch Sage Green है और इसके कॉम्पोनेंट्स ब्लैक कलर ऑप्शंस में हैं। New Claasic 350 Halcyon Variantकई क्लासिक के इस वेरिएंट को रेट्रो क्लासिक लुक के साथ पेश किया गया है, जो कि ग्रीन, ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शंस में मौजूद है। अपने नाम के मुताबिक वाकई यह क्लासिक लुक में है, जो कंपनी की लिगेसी दिखाती है। ये भी पढ़ें- New Claasic 350 Signals VariantNew Classic Signals 350 वेरिएंट को मार्श ग्रे और डेजर्ट सैंड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है,जो कि रॉयल एनफील्ड के आर्म्ड फोर्सेस से एसोसिएशन को दर्शाती है। इस सीरीज की बाइक में टैंक पर स्पेशल बैजेज और ग्राफिक्स दिखते हैं। New Claasic 350 Dark Variantनई क्लासिक डार्क सीरीज की बाइक युवाओं को काफी पसंद आएगी यह शहरी लुक के साथ है और इसमें कस्टमाइजेशन का भी विकल्प है। यह स्टील्थ ब्लैक और गनमेटल ग्रे कलर ऑप्शंस में है। इस सीरीज की बाइक्स में अलॉय व्हील्ज और ट्यूबलेस टायर्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- New Claasic 350 Chorme Variantनई क्लासिक 350 क्रोम सीरीज में टॉप वेरिएंट के बाइक्स हैं, जो कि प्रीमियम लुक से लैस हैं और इसमें 1950 के दशक के ब्रिटिश मोटरसाइकल्स की झलक दिखती है। इसे क्रोम रेड और क्रोम ब्रॉन्ज जैसे डुअल टोन टैंक कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। यह सही मायने में अतीत और वर्तमान का मिश्रण है। ये भी पढ़ें-

2021 Royal Enfield Classic 350 की शुरू हुई बुकिंग और टेस्ट ड्राइव, जानें क्या है इसमें खास September 01, 2021 at 04:15AM

नई दिल्ली। 2021 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च हो गई है। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारतीय बाजार में इसे 1.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत () में लॉन्च किया है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है। भारत की दिग्गज बाइक निर्माता की तरफ से इसकी बुकिंग () और टेस्ट राइड दोनों शुरू कर दी गई है। ग्राहक इस आइकॉनिक बाइक को ऑनलाइन या रॉयल एनफील्ड के एप के जरिए बुक कर सकते हैं। 2021 Classic 350 भारतीय बाजार में 5 ट्रिम्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome शामिल हैं। ग्राहकों के पास 11 कलर ऑप्शन चुनने का विकल्प मिलेगा। बता दें कि Royal Enfield की Meteor 350 के बाद यह कंपनी की दूसरी बाइक है, जिसे J प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। ऐसे में इसमें Meteor 350 जैसा ही डबल क्रेडल चेसिस दिया गया है। इसके पावर परफर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए नया 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई Classic 350 के ब्रेक्स को अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Bybre कैलिपर्स के साथ 270 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है। इसमें नया डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें एलसीडी इंफो पैनल लगा है। इसके हैंडलबार के नीचे एक यूएसबी चार्जिंग प्वांइट दिया गया है। इसके Chrome वैरिएंट पर टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन पॉड फीचर मिलता है। 2021 Royal Enfield Classic 350 का भारतीय बाजार में Jawa, Honda H’ness CB350 और Benelli Imperiale 400 जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

ज्यादा सेफ 2021 Renault Kwid नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, देखें कीमत-खासियत September 01, 2021 at 02:27AM

नई दिल्ली। India: फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Renault ने भारत में 10 साल पूरे होने के मौके पर अपनी पॉपुलर और किफायती हैचबैक Renault Kwid को नए अवतार में पेश किया है, जो कि New 2021 Renault Kwid है। कई कंफर्टेबल और सेफ्टी फीचर्स से लैस इस कार को कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें एंट्री लेवल New 2021 Renault Kwid RXE 0.8L वेरिएंट और टॉप रेंज New 2021 Renault Kwid Climber 1.0L Easy-R (O) वेरिएंट है। इनकी कीमत के साथ ही देखें कि इनमें कौन-कौन से नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ये भी पढ़ें- जरा सभी वेरिएंट्स के दाम देख लें2021 Renault Kwid के एंट्री लेवल 2021 Renault Kwid RXE 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.06 लाख रुपये और टॉप रेंज New 2021 Renault Kwid Climber 1.0L Easy-R (O) वेरिएंट की कीमत 5.51 लाख रुपये है। इन दोनों के बीच कई नई रेनो क्विड के कई सारे वेरिएंट हैं, जिनमें RXL 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.36 लाख रुपये, RXT 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.66 लाख रुपये, RXL 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 4.53 लाख रुपये, RXL 1.0L AMT वेरिएंट की कीमत 4.93 लाख रुपये, RXT (O) 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 4.90 लाख रुपये, Climber (O) 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 5.11 लाख रुपये और RXT (O) 1.0L AMT वेरिएंट की कीमत 5.30 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- कम दाम की इस कार में ज्यादा फीचर्सNew 2021 Renault Kwid के लुक और फीचर्स की बात करें तो Climber वेरिएंट आपको डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। इसमें इलेक्ट्रिक ORVM और IRVM मिल जाते हैं। बाद बाकी इसके लुक और डिजाइन में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलता है। नई रेनो क्विड में सेफ्टी फीचर्स का खास खयाल रखा गया है और अब नई रेनो क्विड के सारे वेरिएंट्स में आपको डुअल एयरबैग्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही रियर सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी समेत कई और जरूरी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें को इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर सीट आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- धांसू ऑफर भी, पैसे बचाने का मौकाNew 2021 Renault Kwid को मौजूदा मॉडल जैसे इंजन ऑप्शन के साथ ही पेश किया गया है, जो कि 0.8 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में है। इस धांसू हैचबैक को 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इन सबके बीच एक खास बात आपको बता दूं कि रेनो इंडिया ने सितंबर महीने में ग्राहकों के लिए रेनो कारों की खरीद पर 80 हजार रुपये तक के फायदे देने की घोषणा की है। साथ ही 10 यूनिक लॉयल्टी रिवॉर्ड्स के तौर पर ग्राहकों को एक लाख 10 हजार रुपये तक के फायदे हो सकते हैं। ऐसे में आप भी अगर रेनो की कार खरीदना चाहते हैं तो जरा एक बार डीलरशिप तक हो आएं। ये भी पढ़ें-

Kia की गाड़ियों की भारत में बढ़ी मांग, अगस्त महीने में 16000 से भी ज्यादा मॉडलों की हुई बिक्री September 01, 2021 at 01:46AM

नई दिल्ली। () ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसके कुल 16,750 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। पिछले साल के मुकाबले (अगस्त 2020) कंपनी की बिक्री 55 फीसदी बढ़ी है। अगस्त 2021 में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही, जहां इसके 8,619 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस दौरान () की बिक्री भी अच्छी रही, जहां इसके 7,752 यूनिट्स बिके। पिछले महीने Kia Carnival (किया कार्निवल) के 379 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। सिर चढ़कर बोल रहा Kia Seltos का जादू Kia Seltos () का भारतीय बाजार में जादू बरकरार है। इस एसयूवी ने हाल ही में एक और मील का पत्थर हासिल किया है। लॉन्च से अब तक में इसके 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बिक गए है। वहीं, इस दौरान कंपनी ने अब तक 1.5 लाख से ज्यादा कनेक्टेड कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में किया इंडिया (Kia Motors India) भारत में 1 लाख कनेक्टेड कार बेचने वाली पहली कार कंपनी बन गई थी। तब कंपनी की तरफ से बताया गया था कि भारतीय बाजार में बिकने वाली हर दो में एक कार Kia कार कनेक्टेड है। सबसे तेज 3 लाख कारों को बेचने का बनाया रिकॉर्ड इससे पहले पिछले महीने 'किया इंडिया' भारतीय बाजार में सबसे तेज 3 लाख यूनिट्स की बिक्री करने वाली पहली कार कंपनी बन गई थी। 3 लाख बिक्री के आंकड़े में 66 फीसदी Kia Seltos (किया सेल्टॉस) की गाड़ियां शामिल हैं। जुलाई में क्या था हाल जुलाई 2021 में किया इंडिया ने कुल 15,016 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 8502 यूनिट्स भारतीय बाजार में बेचे थे। जुलाई 2021 में Kia Sonet कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार थी, जहां इसके 7,675 यूनिट्स बिके। वहीं, Kia Seltos (किया सेल्टॉस) की 6,983 गाड़ियों की जुलाई 2021 में बिक्री हुई। इस दौरान Kia Carnival (किया कार्निवल) के 358 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा था। जून में कितनी हुई थी बिक्री जून 2021 में किया इंडिया ने कुल15,015 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। Kia ने जून 2021 में Kia Seltos (किया सेल्टॉस) के 8,549 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, इस दौरान कंपनी ने Kia Sonet (किया सोनेट) के 5,963 यूनिट्स और Kia Carnival (किया कार्निवल) के 503 यूनिट्स को भारतीय बाजार बेचा था।

अगस्त 2021 में Maruti Suzuki कारों की कितनी ब्रिकी हुई, टॉप कौन, देखें सेल्स रिपोर्ट September 01, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Cars sales report August 2021: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki India limited (MSIL) ने बीते अगस्त 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है, जिसके मुताबिक अगस्त 2021 में बीते जुलाई 2021 के मुकाबले कारों बिक्री प्रभावित हुई है। अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी की कुल 1,30,699 यूनिट्स बिकी हैं, जिनमें डोमेस्टिक यानी घरेलू मार्केट में कुल 1,05,775 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं 4,305 यूनिट्स ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर (OEM) की और बाकी बचे 20,619 यूनिट बाहरी देशों में एक्सपोर्ट किए गए हैं। ये भी पढ़ें- पार्ट-पुर्जों की कमी से बिक्री घटीदरअसल, इलेक्ट्रोनिक कॉम्पोनेंट्स की कमी की वजह से भारत में अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री कम हुई है। कॉम्पोनेंट्स की शॉर्टेज की वजह से ही मारुति की कारों की कीमतें भी आए दिनों बढ़ रही हैं। भारत में मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट पैसेंजर वीइकल्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इस सेगमेंट की कुल 45,577 कारें अगस्त 2021 में बिकी हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी की किस सेगमेंट की किन कारों की कितनी बिक्री हुई है? ये भी पढ़ें- कॉम्पैक्ट पैसेंजर वीइकल्स का जलवाअगस्त 2021 में मारुति सुजुकी ने मिनी पैसेंजर वीइकल्स सेगमेंट में Maruti Alto और Maruti Suzuki S-Presso जैसी कारों की 20,461 यूनिट बेची हैं, जो कि पिछले साल अगस्त के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है। वहीं, कॉम्पैक्ट पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में Maruti WagonR, Maruti Swift, Maruti Celerio, Maruti Ignis, Maruti Baleno, Maruti Dzire और Maruti Tour S जैसी कारों की 45,557 यूनिट संयुक्त रूप से बिकी हैं। कुल मिलाकर मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कुल 66,038 कारें बीते अगस्त में बिकी हैं। पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में मिड साइज सिडैन Maruti Ciaz की कुल 2,146 यूनिट बीते अगस्त में बिकी हैं। ये भी पढ़ें- कितनी SUV बिकीं?मारुति सुजुकी ने बीते अगस्त में एसयूवी सेगमेंट में Maruti Ertiga, Maruti S-Cross, Maruti Vitara Brezza, Maruti Suzuki XL5 जैसी कारों की 24,337 यूनिट बेची हैं, जो कि पिछले साल अगस्त के मुकाबले 4 हजार यूनिट से ज्यादा है। अगस्त 2021 में Maruti Eeco की 10,666 यूनिट बिकी हैं। लाइट कमर्शल वीइकल सेगमेंट में कुल 2,588 गाड़ियां बीते अगस्त में बिकी हैं। ये भी पढ़ें-

भारतीय बाजार में बढ़ी Toyota की कारों की मांग, जुलाई महीने में बिके इतने मॉडल... September 01, 2021 at 12:29AM

नई दिल्ली। किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जापान की दिग्गज कार निर्माता ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि अगस्त 2021 में उसके 12,772 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 5,555 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री में 130 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, इसकी तुलना अगर इस साल के जुलाई महीने (जुलाई 2021) से करें, तो अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री में 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी ने 13,105 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जुलाई महीने में कितनी बिक्री हुई थी जुलाई 2021 में कंपनी ने 13,105 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी, जो जुलाई 2020 के मुकाबले 143 फीसदी ज्यादा थी। जून महीने में कितनी बिक्री हुई थी टोयोटा ने जून 2021 में कुल 8801 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो जून 2020 के मुकाबले 128 फीसदी ज्यादा थी। मई और अप्रैल महीने में कितनी बिक्री हुई थी भारतीय बाजार में मई 2021 में टोयोटा के केवल 707 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि, अप्रैल 2021 में टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी 9,622 गाड़ियों की बिक्री की थी। जनवरी से जुलाई तक में कितनी बिक्री हुई जनवरी-जुलाई 2021 के बीच टोयोटा की कुल 85,209 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी-जुलाई 2020 के दौरान कंपनी की 39,627 गाड़ियों को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा था। यानी, जनवरी-जुलाई 2020 के मुकाबले जनवरी-जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में 115 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ऐसे में साफ देखा जा सकता है कि कोरोना की पहली लहर से जितना नुकसान टोयोटा को हुआ था, उसके मुकाबले कोरोना की दूसरी लहर के बाद कंपनी की स्थिती ज्यादा बेहतर है।

Bajaj के दोपहिया वाहनों की अगस्त महीने में बढ़ी बिक्री, लेकिन भारत में लगा झटका August 31, 2021 at 11:46PM

नई दिल्ली। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 3,73,270 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 3,56,199 वाहनों की बिक्री की थी। यानी, अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 5 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई। इतना ही नहीं जुलाई 2021 के मुकाबले भी कंपनी की पिछले महीने बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 3,69,116 वाहनों7 वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,38,310 यूनिट्स 3,21,058 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
3,38,310 यूनिट्स 3,30,569 यूनिट्स 3,10,578 यूनिट्स
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,57,971 यूनिट्स 1,78,220 यूनिट्स 11 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
1,57,971 यूनिट्स 1,56,232 यूनिट्स 1,55,640 यूनिट्स
भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
1,80,339 यूनिट्स 1,42,838 यूनिट्स 26 फीसदी बढ़ा निर्यात
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ
1,80,339 यूनिट्स ,74,337 यूनिट्स 1,54,938 यूनिट्स
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
34,960 यूनिट्स 35,141 यूनिट्स 1 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
34,960 यूनिट्स 8,547 यूनिट्स 35,558 यूनिट्स
भारत में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
14,624 यूनिट्स 7,659 यूनिट्स 91 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
14,624 यूनिट्स 11,041 यूनिट्स 6,196 यूनिट्स
भारत से बाहर कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
20,336 यूनिट्स 27,482 यूनिट्स 26 फीसदी घटा निर्यात

भारत में लॉन्च हुई Kia Seltos X Line, देखें दोनों वेरिएंट की कीमत के साथ ही लुक-फीचर्स August 31, 2021 at 11:30PM

नई दिल्ली।Kia Seltos X Line Variant Launch Price Features: लंबे इंतजार के बाद आज Kia Motors ने भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस का टॉप वेरिएंट Kia Seltos X Line लॉन्च कर दिया है। शानदार लुक और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही कई नए फीचर्स से लैस किआ सेल्टॉस एक्स लाइन कंपनी के मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के टॉप मॉडल में धांसू एंट्री है, जो लोगों को काफी पसंद आएगी। भारत में किआ सेल्टॉस के टॉप मॉडल में GT Line Variants भी हैं, जो लुक और फीचर्स में काफी जबरदस्त हैं। चलिए, जानते हैं कि Kia Seltos X Line को कितने वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और उनकी कीमतों के साथ ही खासियत क्या है? ये भी पढ़ें- Kia Seltos X Line को भारत में दो शानदार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें Kia Seltos X-Line Petrol 7DCT वेरिएंट की कीमत 17.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, वहीं Kia Seltos X-Line Diesel 6AT वेरिएंट की कीमत 18.1 लाख रुपये है। भारत में किआ सेल्टॉस एक्स लाइन वेरिएंट की Hyundai Creta टॉप वेरिएंट्स, Skoda Kushaq और Nissan Kicks के साथ ही Tata Harrier जैसी धांसू एसयूवी से टक्कर होगी। हालिया लॉन्च Mahindra XUV700 के सामने भी किआ सेल्टॉस एक्स लाइन वेरिएंट चुनौती के रूप में है। किआ सेल्टॉस एक्स लाइन रेगुलर वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही कई नए फीचर्स के साथ आई है, जिससे यह देखने में काफी जबरदस्त लगती है। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइनKia Seltos X Line के लुक और फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले बता दूं कि इसे मैट ग्रैफाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ऑरेंज ऐक्सेंट और ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट की वजह से यह एसयूवी काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखती है। लोअर रियर बंपर और साइड डोर के निचले हिस्से में ऑरेंज ऐक्सेंट काफी आकर्षक लगता है। कुल मिलाकर इसका रियर लुक काफी शानदार लगता है, जिसमें बोनट पर किआ के नए लोगो के साथ ही हैडलैंप और एलईडी डीआरएल की पोजिशनिंग जबरदस्त है। किआ सेल्टॉस एक्स लाइन में 18 इंच क्रिस्टल कट मैट ग्रैफाइट अलॉय व्हील्ज के साथ ही डुअल एक्जॉस्ट पाइप भी है, जिससे यह एसयूवी काफी जबरदस्त लगती है और आपको लग्जरी का ऐहसास होता है। ये भी पढ़ें- ये सारे बदलाव काफी जबरदस्त हैं:
  • Radiator Matte Graphite Grille with Xclusive Piano Black outline
  • Fog lamp with Xclusive Piano Black accent
  • Xclusive Piano Black Front Skid Plates with Sun Orange accents
  • Xclusive Piano Black Rear Skid Plates with Sun Orange accents
  • Xclusive Piano Black Dual Muffler Design
  • Xclusive Piano Black Tailgate Garnish
  • Side door garnish with Sun Orange Accents
  • Center Wheel Cap with Sun Orange Accents
  • Xclusive Piano Black ORVM
  • Xclusive Piano Black Shark Fin Antenna
  • An exclusive X Line emblem
फीचर्स की भरमारKia Seltos X Line में लेदरेट सीट के साथ ही डार्क ब्लू टच देखने को मिलता है। बाद बाकी किआ सेल्टॉस के इस टॉप एंड वेरिएंट में 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, Bose कंपनी के 8 स्पीकर वाले ऑडियो सिस्टम, पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और रोड ग्रिप कंट्रोल जैसे कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन पहले जैसाKia Seltos X Line वेरिएंट में भी रेगुलर मॉडल की तरह ही 1.4 लीटर का GDI टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 138bhp तक की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसका 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन 113bhp तक की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। ये भी पढ़ें-

Hyundai Casper Micro SUV के लुक-फीचर्स से पर्दा उठा, टाटा पंच और मारुति इग्निस से टक्कर August 31, 2021 at 09:19PM

नई दिल्ली।Hyundai Casper Micro SUV Look Features Exterior: कोरियन कार मेकर Hyundai Motors ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी Micro SUV Hyundai Casper के लुक और फीचर्स से पर्दा उठा दिया है, जिसमें इस अपकमिंग कार की एक्सटीरियर डिटेल्स के बारे में पता चल गया है। ह्यूंदै मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी सबसे खास माइक्रो एसयूवी Hyundai Casper को लॉन्च करने वाली है, जो देखने में तो शानदार है ही, साथ ही इसके फीचर्स भी कमाल के हैं। भारत में ह्यूंदै कैस्पर की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch के साथ ही मारुति सुजुकी की धांसू माइक्रो एसयूवी Maruti Ignis से टक्कर होगी। ह्यूंदै कैस्पर को भारत में 5 से 8 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- देखें लुक और डिजाइनHyundai Motors की अब तक की सबसे छोटी एसयूवी Casper के लुक और डिजाइन के साथ ही संभावित फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले ही सामने आ गई हैं। ह्यूंदै कैस्पर के लुक और डिजाइन के साथ ही साइज की बात करें तो यह 3,595mm लंबी, 1,595mm चौड़ी और 1,575mm ऊंची होगी। यह K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की जाएगी, जिसपर कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक Hyundai Grand i10 Nios और Hyundai Santro बनी है। कैस्पर के बारे में कहा जा रहा है कि यह लुक के मामले में ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू से काफी इंस्पायर्ड होगी। हालांकि, आने वाले समय में ही इसके बारे में ज्यादा पता चल पाएगा। ये भी पढ़ें- बेबी वेन्यू?Hyundai Casper के फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल के साथ ही नई डिजाइन देखने को मिलेगी। इसमें राउंड शेप हेडलैंप के साथ ही एलईडी डीआरएल और लोअर बंपर में एलईडी रिंग देखने को मिलेंगे। कैस्पर में ज्यादा अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, चौड़ा एयर डैम है। इसमें अग्रेसिल क्रीजेज के साथ क्लैमशेल बोनट देखने को मिलेगा। ह्यूंदै की इस माइक्रो एसयूवी में डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वैरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी के चारों तरफ देखने को मिलेंगी। रियर लुक की बात करें तो इसके लोअर बंपर में इंटिग्रेटेड टेल-लाइट्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- फीचर्स और इंजनHyundai Casper के केबिन फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन इंटीरियर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इंजन की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69PS तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसके साथ ही 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी होगा, जो कि 82bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

खत्म हुआ इंतजार! Royal Enfield की नई Classic 350 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें August 31, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली। 2021 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) भारत में लॉन्च हो गई है। भारत की दिग्गज बाइक निर्माता Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारतीय बाजार में इसे 1.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत () में लॉन्च किया है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है। Royal Enfield Meteor 350 के बाद यह कंपनी की दूसरी बाइक है, जिसे J प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका मतलब यह है कि इसमें Meteor 350 जैसा ही डबल क्रेडल चेसिस दिया गया है। कंपनी ने इसे 5 वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 11 कलर ऑप्शन्स चुनने को मिलेंगे। इसकी डिजाइन की बात करें तो इसमें पहले जैसा ही राउंड हेलोजन हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, सर्कुलर टर्न इंडीकेटर्स और रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं। इसमें आपको चौड़े हैंडलबार्स, स्पोक व्हील्स, बॉटल-ट्यूब एग्जॉस्ट मफलर और राउंड टेल लैंप मिलेगा। के पावर परफर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए नया 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके ब्रेक्स को अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Bybre कैलिपर्स के साथ 270 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है। भारतीय बाजार में इसका Jawa, Honda H’ness CB350 और Benelli Imperiale 400 जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें नया डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें एलसीडी इंफो पैनल लगा है। इसके हैंडलबार के नीचे एक यूएसबी चार्जिंग प्वांइट दिया गया है। इसके Chrome वैरिएंट पर टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन पॉड फीचर मिलता है।

Mahindra XUV700 स्पेशल एडिशन SUV नीरज चोपड़ा के साथ ही सुमित अंतिल, अवनी लेखरा को भी August 31, 2021 at 07:59PM

नई दिल्ली। Sumit Antil Avani Lekhara: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का खेल प्रेम किसी से छुपा नहीं है और अब उन्होंने ऐसा काम किया है, जिसके बारे में जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा। जी हां, बीते दिनों तोक्यो ओलिंपिक में जैवलिन थ्रो कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को अपनी नई SUV Mahindra XUV700 Javelin Edition गिफ्ट करने की घोषणा के बाद आनंद महिंद्रा ने अब तोक्यो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो कैटिगरी में ही गोल्ड जीतने वाले भारतीय सुमित अंतिल के साथ ही 10m Air Rifle SH1 इवेंट में गोल्ड जीतने वाली अवनी लेखरा को भी महिंद्रा एक्सयूवी700 स्पेशल एडिशन एसयूवी देने की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा की ऐसी पहल को देशवासियों का सलामआनंद महिंद्रा ने सुनित अंतिल के जैवलिन थ्रो कैटिगरी में पैरालिंपिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद ट्वीट किया और उसमें अपने चीफ डिजाइनर प्रताप बोस को टैग करते हुए कहा कि और भी Mahindra XUV700 स्पेशल एडिशन एसयूवी बनाई जाए और देश का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ी को गिफ्ट की जाए। इससे पहले भी आनंद महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त देने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले 6 भारतीय खिलाड़ी नवदीप सैनी, सुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, टी. नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को अपनी धांसू एसयूवी Mahindra Thar गिफ्ट की थी। ये भी पढ़ें- महिंद्रा की धांसू एसयूवीआपको बता दें कि महिंद्रा मोटर्स ने बीते महीने अपनी धांसू एसयूवी Mahindra XUV700 से पर्दा उठाया है और उसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों की भी घोषणा की है। हालांकि, यह एसयूवी इस महीने या अगले महीने भारत में लॉन्च होगी, लेकिन लुक और फीचर्स देखकर लोग इसे लेकर क्रेजी हो गए हैं और इसकी बंपर बुकिंग हो रही है। महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये है। इस एसयूवी को काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही नए लोगों के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- पैरा एथलीट्स के लिए खास एसयूवीआपको बता दूं कि बीते दिनों जब पैरालिंपियन दीपा मलिक ने आनंद महिंद्रा से आग्रह किया कि वे ऐसी एसयूवी बनाएं, जिन्हें दिव्यांग एथलीट भी इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि सुमित अंतिल और अवनी लेखरा के लिए जो महिंद्रा एक्सयूवी700 स्पेशल एडिशन एसयूवी आएगी, वो कस्टमाइज्ड होगी और इससे इस्तेमाल करने वालों को आसानी होगी। महिंद्रा ने तो जैवलीन नाम ट्रेडमार्क भी करा दिया है। यहां बताना जरूरी है कि नई महिंद्रा एक्सयूवी700 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी। इस एसयूवी की Tata Safari, MG Hector और Hyundai Alcazar जैसी एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-