
नई दिल्ली।Electric Cars In India Sale Price Features: भारत में महंगाई का सबसे ज्यादा असर यहां के करोड़ों कार मालिकों पर पड़ा है। डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं और लोग महानगरों में बिना कार के कोई काम कर पाते ही नहीं है, ऐसे में उनके सामने भी मजबूरी है कि वह महंगे डीजल-पेट्रोल की पतवार थामे कार रुपी नौका पर सवारी करें और अपना काम निपटाएं। ऐसी स्थिति बेहद सामान्य हो गई है और ऐसे में लोगों के सामने बेहतर विकल्प के रूप में सामने आ रही हैं इलेक्ट्रिक कारें। ये भी पढ़ें- देसी-विदेशी कंपनियों की धांसू कारेंआज हम आपको भारत में बिकने वाली सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएं और साथ ही उनकी कीमत से भी रूबरू कराएंगे, जिसके बाद आप फैसला कर पाएंगे कि आपको डीजल या पेट्रोल वाली कार चाहिए या थोड़े पैसे और लगाकर क्यों न इलेक्ट्रिक कार ही खरीद ली जाए। Tata, Mahindra, Hyundai, MG Motors जैसी कंपनी बजट इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर चुकी है, जिनकी कीमतें करीब 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच है। वहीं मर्सिडिज और ऑडी समेत और भी कंपनियां प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में पेश कर चुकी हैं। ये भी पढ़ें- महज 4.50 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार भीभारत में बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें और उनकी कीमतों की बात करें तो फिहलाल भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Strom Motors R3 है, जिसकी कीमत 4.50 लाख रुपये है। इसके बाद Tata Tigor EV का नंबर आता है, जिसकी कीमत 9.58 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये के बीच है। महिंद्रा कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो कि Mahindra E Verito है और इसकी कीमत 10.15 लाख रुपये से 10.49 लाख रुपये के बीच है। इसके बाद टाटा की धांसू कार Tata Nexon EV है, जो कि आपको 13.99 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये के बीच मिल जाएगी। ये भी पढ़ें- आपके लिए ये शानदार ऑप्शनMG Motors ने भारत में लोगों के सामने इलेक्ट्रिक कार का एक शानदार ऑप्शन रखा है, जो कि MG ZS EV है। इस कार की भारत में खूब बिक्री हो रही है। कीमत की बात करें तो इसें आप 20.99 लाख रुपये से लेकर 24.18 लाख रुपये तक खरीद सकते हैं। ह्यूंदै ने भी भारत में इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो कि Hyundai Kona Electric है और इसकी कीमत 23.79 लाख रुपये से 23.97 लाख रुपये के बीच है। ये भी पढ़ें- प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो आपको Mercedes-Benz EQC 1.06 करोड़ रुपये में मिल जाएगा। वहीं, Audi e-tron की कीमत 99.99 लाख रुपये से 1.17 करोड़ के बीच है और Jaguar I-Pace की कीमत 1.05 करोड़ से लेकर 1.12 करोड़ के बीच है। इन कारों की कीमत के साथ नई नियम और शर्तें भी हैं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ रही हैआपको बता दें कि भारत में महंगे होते डीजल-पेट्रोल की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रहे हैं और सरकार भी अब इलेक्ट्रिक कारों के परिचालन को सपोर्ट करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने पर ध्यान दे रही है। इस साल भारत में कई कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं, जो कि सस्ती भी और महंगी भी होंगी। भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी बढ़ गई है। ये भी पढ़ें-