Tuesday, October 27, 2020

नई Hyundai i20 के लिए बुकिंग्स ओपन, जानें कब होगी लॉन्च October 27, 2020 at 07:32PM

नई दिल्ली नई का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने कर लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठा दिया है। ह्यूंदै 5 नवंबर को नई i20 से पर्दा उठाएगी। ह्यूंदै i20 कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। नई i20 के लिए बुकिंग्स शुरू कंपनी ने नई i20 के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। इस कार को बुक करने के लिए आपको 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। ग्राहक इस कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इस कार को बुक किया जा सकता है। 4 वेरियंट में आएगी नई i20 नई i20 चार वेरियंट में उपलब्ध होगी। इसमें मैग्ना, स्पोर्ट्ज, Asta और Asta (O) वेरियंट शामिल होंगे। यह कार पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल BS6 इंजन से लैस होगी। नई आई20 ह्यूंदै ग्लोबल डिजाइन फिलॉसॉफी पर आधारित होगी। जिसे पहले ह्यूंदै टकसन और एलांट्रा में देखा जा चुका है। मिलेंगे आधुनिक फीचर्स नई ह्यूंदै आई20 कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इनमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी होंगी।

दिवाली धमाका: मारुति की इन सभी कारों पर ₹50,000 से ज्यादा डिस्काउंट October 27, 2020 at 12:51AM

नई दिल्ली त्योहारों के सीजन में भारत में लोग नई कार खरीदना काफी पसंद करते हैं। मारुति सुजुकी कई सालों सालों से भारत की नंबर ऑटोमोबाइल कंपनी है। मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में हर वर्ग के लिए कारें मौजूद हैं। कंपनी प्रीमियम से लेकर बजट सेगमेंट तक में अपने प्रॉडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारती है। अब इस महीने कंपनी की कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यहां हम आपको उन कारों के बारे में बताएंगे जिन पर 50 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट इस महीने ऑफर किया जा रहा है।

मारुति सुजुकी कंपनी प्रीमियम से लेकर बजट सेगमेंट तक में अपने प्रॉडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारती है। अब इस महीने कंपनी की कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।


दिवाली धमाका: मारुति की इन सभी कारों पर ₹50,000 से ज्यादा डिस्काउंट

नई दिल्ली

त्योहारों के सीजन में भारत में लोग नई कार खरीदना काफी पसंद करते हैं। मारुति सुजुकी कई सालों सालों से भारत की नंबर ऑटोमोबाइल कंपनी है। मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में हर वर्ग के लिए कारें मौजूद हैं। कंपनी प्रीमियम से लेकर बजट सेगमेंट तक में अपने प्रॉडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारती है। अब इस महीने कंपनी की कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यहां हम आपको उन कारों के बारे में बताएंगे जिन पर 50 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट इस महीने ऑफर किया जा रहा है।



​मारुति सियाज- ₹59,200
​मारुति सियाज- ₹59,200

मारुति की यह कार खरीदना भी आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस कार पर आप अक्टूबर 2020 में 59,200 रुपये की तगड़ी बचत कर सकते हैं। वहीं इस कार का टॉप ट्रिम खरीदने पर आपको 49,200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।



​मारुति डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट) - ₹57,000 तक डिस्काउंट
​मारुति डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट) - ₹57,000 तक डिस्काउंट

कंपनी ने कुछ टाइम पहले इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इस महीने अगर आप प्री फेसलिफ्ट वर्जन खरीदते हैं तो 57,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं वहीं फेसलिफ्ट वर्जन पर आप 42,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।



​मारुति एस-प्रेसो- ₹52,000 तक डिस्काउंट
​मारुति एस-प्रेसो- ₹52,000 तक डिस्काउंट

यह कंपनी की छोटी एसयूवी कार है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। कार को इस महीने 52,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। भारत में इस कार की टक्कर रेनॉ क्विड से होती है।




महिंद्रा की इस धांसू SUV पर तगड़ा ऑफर, 3 लाख रुपये से ज्यादा डिस्काउंट October 27, 2020 at 12:11AM

नई दिल्ली फेस्टिवल सीजन में सभी कार निर्माता कंपनियां अपने प्रॉडक्टस पर डिस्काउंट और बेनेफिट्स ऑफर कर रहे हैं। अब कंपनी अपनी फुल साइज एसयूवी कार महिंद्रा अल्टुरस () पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर आप 3.06 लाख रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। 2.2 लाख रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट महिंद्रा की इस कार पर कंपनी 2.20 लाख रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा 80 हजार से ज्यादा के बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। इसमें एक्सेचेंज ऑफऱ, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स शामिल है। इन कारों पर भी डिस्काउंट महिंद्रा की KUV NXT 100 पर आप अक्टूबर महीने में 62,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। डिजाइन और सिटिंग कंफीग्यूरेशन के मामले में यह कार बाकी कारों से काफी अलग है। इस कार पर मौजूदा समय में 62,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। यानी इस महीने यह कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। महिंद्रा XUV 500 पर भी कंपनी इस महीने डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप इस महीने यह कार खरीदते हैं तो आप इस पर अच्छी बचत कर सकते हैं। इसे कंपनी ने पहली बार साल 2011 में लॉन्च किया था। कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट 2 बार अपडेट कर चुकी है। कंपनी अगले साल इस कार का न्यू जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। इस महीने कार की खरीद पर आप 57,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

फेस्टिव सीजन में कोरों की रेकॉर्ड बिक्री, इस कंपनी ने सबको पीछे छोड़ा October 26, 2020 at 11:42PM

नई दिल्ली भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। इस दौरान ऑटोमोबाइल बाजार में भी काफी तेजी देखी गई है। कार और बाइक दोनों की खरीद में उछाल देखा गया है। खासतौर पर कारों की खरीद में काफी इजाफा देखा गया है। फेस्टिव सीजन में 2 लाख से ज्यादा कार बिकीं फेस्टिव सीजन शुरू होने के बाद भारत में सिडैन, हैचबैक और एसयूवी की खरीद काफी बढ़ी है। इस दौरान 2 लाख से ज्यादा कारों की सेल हुई। फेस्टिव सीजन की शुरुआत में ही सेल में आया यह उछाल ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अच्छा है। आने वाले समय में इस सेक्टर में और उछाल आना तय माना जा रहा है। कार की तुलना में बाइक्स की सेल कम कार बाजार की तुलना में बाइक बाजार पर फेस्टिवल सीजन का ज्यादा असर नहीं पड़ा। सोमवार को बजाज ऑटो और हीरो मोटो के शेयर में भी 6 फीसदी की गिरावट देखी गई। दिवाली से पहले बाइक्स की खरीद में भी उछाल आ सकता है। मारुति ने बेची सबसे ज्यादा कारें कार बेचने के मामले में मारुति सबसे आगे रही। कंपनी ने पिछले 5 साल का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 95,000 से ज्यादा कार सेल की। , , और का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा।