Wednesday, January 12, 2022

खुशखबरी! मारुति सिलेरियो सीएनजी की बुकिंग शुरू, देखें लॉन्च डेट, संभावित कीमत और माइलेज डिटेल January 12, 2022 at 07:10PM

नई दिल्ली।Maruti Celerio CNG Price Mileage Booking: भारत में पिछले साल सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार नई मारुति सिलेरियो लॉन्च करने के बाद अब नए साल में मारुति सुजुकी ग्राहकों के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही है। जी हां, इस महीने मारुति सिलेरियो सीएनजी लॉन्च हो सकती है और अब इसकी बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू हो गई है। आप भी अगल नई मारुति सिलेरियो के सीएनजी मॉडल का इंतजार कर रहे हैं तो आज ही अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर अपकमिंग सिलेरियो सीएनजी के बारे में पता कर सकते हैं और उसे बुक भी करा सकते हैं। इस महीने टाटा मोटर्स भी टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी लॉन्च करने वाली है, जिसका मुकाबला सिलेरियो सीएनजी से होगा। ये भी पढ़ें- माइलेज में होगी जबरदस्तकुछ चुनिंदा मारुति सुजुकी डीलरशिप ने 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर New Maruti Celerio CNG की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से सिलेरियो सीएनजी लॉन्च डेट और बुकिंग की जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि डीलरशिप पर इसकी बुकिंग अनाधिकारिक रूप से शुरू हो जाती है, क्योंकि उन्हें पता होता है कि यह कार लॉन्च तो होगी ही। फिलहाल आपको बता दें कि जिस तरह मारुति सुजुकी ने अपनी नई सिलेरियो को मोस्ट फ्यूल एफिसिएंट कार बताया था और दावा किया था कि Celerio VXi AMT वेरिएंट की माइलेज 26.68kmpl तक की है, उसी तरह माना जा रहा है कि नई मारुति सिलेरियो सीएनजी की माइलेज बाकी सीएनजी कारों के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। ये भी पढ़ें- इंजन-पावर, लुक और फीचर्स अपकमिंग मारुति सिलेरियो सीएनजी में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट के साथ होगा। इसका गैसोलीन यूनिट 66bhp की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करता है, ऐसे में इसका सीएनजी मॉडल अपेक्षाकृत कम पावर जेनरेट करेगा। सिलेरियो सीएनजी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। लुक और फीचर्स की बात करें तो नई सिलेरियो की तरह ही इसके लुक और फीचर्स होंगे, जिनमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुड़ीं खूबियां होंगी। ये भी पढ़ें- टाटा टिएगो सीएनजी से मुकाबलामारुति सिलेरियो सीएनजी की संभावित कीमत की बात करें तो इसे 6 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल इसके पेट्रोल पावर्ड वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आपको बता दें कि भारत में इस महीने Tata Tiago CNG लॉन्च होने वाली है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि टाटा की इस सीएनजी कार की माइलेज जबरदस्त होगी और इसका सीधा मुकाबला मारुति सिलेरियो सीएनजी से होगा। ये भी पढ़ें-

प्रीमियम एसयूवी चाहिए तो जरा टाटा हैरियर के सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज देख लें, होगी आसानी January 12, 2022 at 06:15PM

नई दिल्ली।Tata Harrier SUV Price Variants And Mileage: भारत में एसयूवी सेगमेंट कारों में टाटा मोटर्स की बादशाहत है और इस देसी कंपनी ने जहां 6 लाख रुपये से कम में माइक्रो एसयूवी टाटा पंच पेश की है। वहीं 10 लाख रुपये से कम में बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने 15 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में टाटा हैरियर जैसी शानदार एसयूवी पेश की है। टाटा सफारी भी एक धांसू एसयूवी है। आप अगर इन दिनों बजट प्रीमियम एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं और आपकी विश लिस्ट में टाटा हैरियर भी है, तो आज हम आपको टाटा हैरियर की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज समेत अन्य जानकारी से रूबरू कराने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और धांसू फीचर्स वाली एसयूवीTata Harrier को भारत में XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ जैसे 6 ट्रिम लेवल के 18 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस 5 सीटर एसयूवी में 1956 सीसी तक का 2 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो कि 170PS की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। टाटा हैरियर की माइलेज 17.0 kmpl तक की है। शानदार लुक वाली एसयूवी टाटा हैरियर में फीचर्स की भरमार है। भारत में टाटा हैरियर का मुकाबला एमजी हेक्टर, ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी से है। ये भी पढ़ें- कीमत 14.39 लाख रुपये से शुरूअब आपको टाटा हैरियर के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत बताएं तो बेस मॉड Tata Harrier XE मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14.39 लाख रुपये है। वहीं Harrier XM मैनुअल वेरिएंट की कीमत 15.79 लाख रुपये है। Harrier XT Manual वेरिएंट की कीमत 17.04 लाख रुपये है। Harrier XMA AT वेरिएंट की कीमत 17.09 लाख रुपये है। Harrier XT plus Manual वेरिएंट की कीमत 17.84 लाख रुपये है। Harrier XT plus Dark Edition Manual वेरिएंट की कीमत 18.14 लाख रुपये है। Harrier XZ Manual वेरिएंट की कीमत 18.39 लाख रुपये है। Harrier XZ Dual Tone Manual वेरिएंट की कीमत 18.59 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में...Tata Harrier XTA Plus Automatic वेरिएंट की कीमत 19.14 लाख रुपये है। Harrier XTA Plus Dark Edition AT वेरिएंट की कीमत 19.44 लाख रुपये है। Harrier XZ Plus Manual वेरिएंट की कीमत 19.64 लाख रुपये है। Harrier XZA AT वेरिएंट की कीमत 19.69 लाख रुपये है। Harrier XZ Plus Dual Tone Manual वेरिएंट की कीमत 19.84 लाख रुपये, Harrier XZA Dual Tone AT वेरिएंट की कीमत 19.89 लाख रुपये है। Harrier XZ Plus Dark Edition Manual वेरिएंट की कीमत 19.94 लाख रुपये है। Harrier XZA Plus AT वेरिएंट की कीमत 20.89 लाख रुपये है। Harrier XZA Plus Dual Tone AT वेरिएंट की कीमत 21.09 लाख रुपये और XZA Plus Dark Edition AT वेरिएंट की कीमत 21.19 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

Royal Enfield की Himalayan हो गई महंगी, जानें सभी मॉडल्स की नई प्राइस लिस्ट January 12, 2022 at 03:30PM

नई दिल्ली। ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी ऑफरोडिंग बाइक () की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 4,103 रुपये से लेकर 4,253 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी की तरफ से अलग-अलग कलर ऑप्शन्स पर कीमतों को अलग-अलग बढ़ाया () गया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपये हो गई है, जो 2.23 लाख रुपये तक जाती है। आज हम आपको इस बाइक के सभी कलर ऑप्शन्स की पुरानी और नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पहले के मुकाबले कीमतों में कितनी बढ़ोतरी (Royal Enfield price hike) की गई है। तो डालते हैं एक नजर... Royal Enfield Classic 350: सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,14,887 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,10,784 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 4,103 रुपये
Royal Enfield Himalayan: ब्लू और रेड कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,18,706 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,14,529 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 4,177 रुपये
Royal Enfield Himalayan: ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,22,526 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,18,273 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 4,253 रुपये
Royal Enfield Himalayan: परफॉर्मेंसइसमें 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Royal Enfield Himalayan: डायमेंशन इसकी लंबाई 2184 मिलीमीटर, चौड़ाई 838 मिलीमीटर और ऊंचाई 1346 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1473 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 218 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। Royal Enfield Himalayan: कलर वेरिएंट्स यह बाइक कुल 6 रंगों में आती है। इनमें मिराज सिल्वर, ग्रेनाइट ब्लैक, पाइन ग्रीन, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू और रॉक रेड शामिल हैं। Royal Enfield Himalayan: फ्यूल टैंक इसमें 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।

बुरी खबर! महंगी हो गई Mahindra Thar, पेट्रोल से डीजल तक के सभी मॉडल की कीमत बढ़ी January 12, 2022 at 03:00PM

नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी Mahindra Thar (महिंद्रा थार) की कीमत को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल मॉडल की कीमतों में 44,000 रुपये तक की बढ़ोतरी () की है। वहीं, इसके डीजल मॉडल के वैरिएंट्स की कीमतों में 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों को अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग बढ़ाया गया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 15.54 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra Thar के पेट्रोल मॉडल के सभी वैरिएंट्स की कीमतें
महिंद्रा थार पेट्रोल नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी महंगी हुई
AX (O) CT मैनुअल ट्रांसमिशन 13.18 लाख रुपये 12.79 लाख रुपये 39,000 रुपये
LX HT मैनुअल ट्रांसमिशन 13.79 लाख रुपये 13.39 लाख रुपये 40,000 रुपये
LX CT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.23 लाख रुपये 14.79 लाख रुपये 44,000 रुपये
LX HT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.33 लाख रुपये 14.89 लाख रुपये 44,000 रुपये
Mahindra Thar के डीजल मॉडल के सभी वैरिएंट्स की कीमतें
महिंद्रा थार डीजल नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी महंगी हुई
AX (O) CT मैनुअल ट्रांसमिशन 13.38 लाख रुपये 12.99 लाख रुपये 39,000 रुपये
AX (O) HT मैनुअल ट्रांसमिशन 13.49 लाख रुपये 13.09 लाख रुपये 40,000 रुपये
LX CT मैनुअल ट्रांसमिशन 14.00 लाख रुपये 13.59 लाख रुपये 41,000 रुपये
LX HT मैनुअल ट्रांसमिशन 14.10 लाख रुपये 13.69 लाख रुपये 41,000 रुपये
LX CT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.43 लाख रुपये 14.99 लाख रुपये 44,000 रुपये
LX HT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.54 लाख रुपये 15.09 लाख रुपये 45,000 रुपये
भारतीय बाजार में Mahindra Thar दो इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6 रंगों में आती है। इनमें मिस्टिक कॉपर, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं।

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का छाया जादू, लॉन्च से पहले ही 30000 ग्राहकों ने कर डाला बुक January 12, 2022 at 02:30PM

नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी सिंपल एनर्जी () की तरफ से बताया गया कि उसके ई-स्कूटर सिंपल वन (Simple One) को अब तक 30,000 से अधिक प्री-बुकिंग मिल चुकी है। बता दें कि भारतीय बाजार में इसका Ola S1 और इलेक्ट्रिक स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। कंपनी का कहना है कि Simple One का 30,000 से अधिक प्री-बुकिंग का आंकड़ा ऐसे समय में आया है, जब कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई मार्केटिंग नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि Simple Energy ने पिछले साल 15 अगस्त को अपने Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। हालांकि, कंपनी इसकी डिलीवरी जून 2022 से शुरू करेगी। भारतीय बाजार में Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1, 09,999 रुपये है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। इसके लिए 1947 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। Simple One को 'मेड इन इंडिया' के तहत बनाया गया है। इसके इको मोड में ग्राहकों को 203 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। वहीं, आइडियल कंडीशन में यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 236 किलोमीटर का रेंज देगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.95 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है। इसमें ग्राहकों को 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ सुहास राजकुमार ने आगे की जानकारी साझा करते हुए कहा, “हम समझते हैं कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भविष्य है, और दोपहिया वाहन जनता का वाहन हैं। यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में क्रांति लाने और लोगों के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस को वहनीय और सुलभ बनाने के हमारे दृष्टिकोण का एक हिस्सा है। हम Simple One पर बाजार की प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। Simple One के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक इस उद्योग में हमारे भविष्य को परिभाषित और सक्षम करेगी। हमारे पास अपने उत्पादों के लिए अनुसंधान एवं विकास, डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग का संचालन करने वाले भारत के कुछ बेहतरीन दिमाग हैं, और हमें विश्वास है कि सिंपल वन ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा। ”

बुरी खबर! Royal Enfield की Meteor 350 हो गई महंगी, जानें सभी वैरिएंट्स की नई प्राइस लिस्ट January 12, 2022 at 01:38AM

नई दिल्ली। ने साल के पहले महीने में अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी () की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 2,511 रुपये से लेकर 2,752 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतें अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग () हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.02 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2.20 लाख रुपये तक जाती है। आज हम आपको इस बाइक के सभी वैरिएंट्स की पुरानी और नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पहले के मुकाबले हर वैरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी (Royal Enfield price hike) है। तो डालते हैं एक नजर... रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Fireball वैरिएंट: रेड और येलो कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,01,620 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 1,99,109 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,511 रुपये
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Fireball वैरिएंट: रेड और येलो कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,03,456 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,00,945 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,511 रुपये
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Stellar वैरिएंट: स्टेलर ब्लू, ब्लैक और रेड ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,07,700 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,05,099 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,601 रुपये
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Stellar वैरिएंट: प्योर ब्लैक कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,09,537 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,06,936 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,601 रुपये
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Supernova वैरिएंट: ब्राउन और ब्लू कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,17,836 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,15,084 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,752 रुपये
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Supernova वैरिएंट: सिल्वर और कस्टम कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,19,674 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,16,922 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,752 रुपये

Dakar 2022 में Hero MotoSports Team Rally का दबदबा कायम, जानें आखिरी क्वाटर में क्या हुआ January 11, 2022 at 09:28PM

नई दिल्ली। (), मोटरसाइकिल और स्कूटर के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता - हीरो मोटोकॉर्प की मोटरस्पोर्ट्स टीम ने एक और मजबूत परिणाम के साथ 2022 के नौवें चरण को पूरा कर लिया है। में अपने निरंतर प्रदर्शन को जारी रखते हुए, Joaquim Rodrigues ने 11वें स्थान पर स्टेज खत्म किया। दिन के टेरेन में पहले के चरणों की तुलना में बहुत अधिक घाटी और चट्टानें थीं। कठिन इलाके के बावजूद, J-Rod ने अच्छी तरह से सवारी की और अच्छी तरह से खत्म किया और इसके साथ, ओवरऑल RallyGP वर्ग स्टैंडिंग में अपना 14वां स्थान बनाए रखा। उनकी टीम के साथी Aaron Maré 17वें स्थान पर रहे। Aaron ने खुद को पिछले चरण की तुलना में बहुत बेहतर गति से राइड करते हुए पाया, हालांकि एक छोटी सी नेविगेशन एरर और एक छोटी सी गिरावट के लिए राइड में कुछ समय लग गए। पूरी रैली के दौरान उनका लगातार दौड़ना उन्हें RallyGP क्लास की समग्र रैंकिंग में 16वें स्थान पर रखता है। 287 किलोमीटर लंबी स्टेज 9 Wadi Ad-Dawasi के चारों ओर एक लूप थी, जिसमें पिछले चरणों के दृश्यों में बदलाव था। इसने प्रतिस्पर्धियों के लिए नई चुनौतियों का सामना किया क्योंकि सवार घाटियों और घाटियों के बीच संकीर्ण मार्ग, उलटे टीलों और कुछ तेज पटरियों के माध्यम से अपना रास्ता तय करते थे। Joaquim Rodrigues “आज एक अलग स्टेज था जिसमें बहुत सारी घाटियां और चट्टानें थीं, लेकिन फिर भी यह तेज था। मैं आज बहुत सहज महसूस नहीं कर रहा था और बहुत तेज राइड नहीं कर रहा था। किसी भी तरह, मैं स्टेज खत्म करने में सक्षम था, और मैं दौड़ के अंत तक अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिए तत्पर हूं।” Aaron Maré "मैंने इस स्टेज में अपनी स्पीड का आनंद लिया और इस इलाके में सवारी करने में सहज महसूस किया। शुरुआत में, नेविगेशन एरर के कारण हमने कुछ समय खो दिया। बाद में, ईंधन भरने के बाद मैं टीलों में हल्का सा गिर गया और वहां कुछ समय गंवा दिया। इसकी वजह से मैं टेबल में कुछ पोजिशन नीचे आ गया। स्टेज के अंत में, मैं बिना किसी चोट के एक और स्टेज समाप्त करके खुश हूं, और दौड़ के अंतिम तीन दिनों के लिए तैयार हूं। ” प्रोविजनल स्टेज 9 रैंकिंग्स- RallyGP क्लास
1 Jose Ignacio Cornejo Monster Energy Honda 02 घंटे 29 मिनट 30 सेकेंड
2 Kevin Benavides Red Bull KTM Factory Team + 01 मिनट 26 सेकेंड
3 Ricky Brabec Monster Energy Honda + 01 मिनट 47 सेकेंड
4 Matthias Walkner Red Bull KTM Factory Team + 02 मिनट 06 सेकेंड
11 Joaquim Rodrigues Hero MotoSports Team Rally + 06 मिनट 43 सेकेंड
17 Aaron Maré Hero MotoSports Team Rally + 10 मिनट 35 सेकेंड
स्टेज 3 के बाद प्रोविजनल ओवरऑल स्टैंडिंग- RallyGP क्लास
1 Matthias Walkner Red Bull KTM Factory Team 30 घंटे 14 मिनट 03 सेकेंड
2 Sam Sunderland GasGas Factory Racing +02 मिनट 12 सेकेंड
3 Adrien van Beveren Monster Energy Yamaha + 03 मिनट 56 सेकेंड
4 Pablo Quintanilla Monster Energy Honda + 04 मिनट 41 सेकेंड
14 Joaquim Rodrigues Hero MotoSports Team Rally + 58 मिनट 57 सेकेंड
16 Aaron Maré Hero MotoSports Team Rally + 01 घंटे 16 मिनट 30 सेकेंड
स्टेज 9 के बाद प्रोविजनल स्टैंडिंग- ऑल क्लासेज
1 Matthias Walkner Red Bull KTM Factory Team 30 घंटे 14 मिनट 03 सेकेंड
2 Sam Sunderland GasGas Factory Racing + 02 मिनट 12 सेकेंड
3 Adrien van Beveren Monster Energy Yamaha + 03 मिनट 56 सेकेंड
4 Pablo Quintanilla Monster Energy Honda + 04 मिनट 41 सेकेंड
15 Joaquim Rodrigues Hero MotoSports Team Rally + 58 मिनट 57 सेकेंड
17 Aaron Maré Hero MotoSports Team Rally 1 घंटे 16 मिनट 30 सेकेंड

आ गई 9 गियर वाली धांसू एसयूवी, फीचर भी हैं जबरदस्त January 11, 2022 at 08:12PM

नई दिल्ली अमेरिकन एसयूवी मेकर कंपनी जीप (Jeep) ने अपनी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी का यह दूसरा फेसलिफ्ट अपडेट है। इस कार की सेल सबसे पहले ब्राजील में होगी। यह कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी है। इसे सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च किया गया था। नए मॉडल में कुछ डिजाइन चेंज के साथ इंटीरियर्स भी अपडेट किए गए हैं। 2022 के फ्रंट को रिवाइज किया गया है। कार में ज्यादा बड़ी क्लैडिंग और रेक्टैंग्युलर फॉग लैंप्स दिए गए हैं। कार में नए ग्रैफिक्स और टेल लाइट का इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी में नए डिजाइन के ड्यूल टोन अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया गया है। बात करें इस कार के कैबिन की तो देखने में यह काफी हद तक पहले मॉडल के जैसा ही है। कार के इंटीरियर में 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा नए डिजाइन के साथ 7 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। कार में नया स्टियरिंग वील भी दिया गया है। इंजन और पावर इस अपडेटेड मॉडल में 1.3 लीटर T270 टर्बो फ्लेक्स इंजन दिया गया है जो 185bhp पावर और 270Nm टॉर्क दिया गया है। यह कार टू वील ड्राइव और 4 वील ड्राइव दोनों ऑप्शन के साथ आती है। कार 6 स्पीड और 9 स्पीड ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है।