Thursday, December 9, 2021

सिर्फ 50 हजार रुपये देकर घर ला सकते हैं Maruti Alto, फिर हर महीने बस इतनी EMI बनेगी December 09, 2021 at 07:05PM

नई दिल्ली। Mileage Details: भारत में लोग सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी कंपनी की कार खरीदते हैं और इसमें भी सस्ती कारों (Maruti Cheapest And Best Mileage Cars In India) की बंपर बिक्री होती है, जिनकी माइलेज भी अच्छी हो। ऐसे में लोगों को मारुति ऑल्टो (Maruti Alto 800) और मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) जैसी कारें सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। आप भी अगर इन दिनों मारुति ऑल्टो खरीदना चाहते हैं और आपके पास एकमुश्त देने के लिए पैसे नहीं हैं तो आपको बता दें कि आप आसानी से कार लोन लेकर मारुति की यह सबसे सस्ती हैचबैक कार (Maruti Alto Car Loan) खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- आपको जानकर और हैरानी होगी कि आप चाहें तो महज 50 हजार डाउनपेमेंट कर मारुति ऑल्टो बेस मॉडल Maruti Alto STD या टॉप सेलिंग मॉडल Maruti Alto LXI Petrol घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको कितना कार लोन लेना होगा, हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी और ब्याद दर क्या रहेगा, ये सारी डिटेल्स आगे जानें। साथ ही मारुति ऑल्टो के इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत, खासियत और माइलेज भी जानें। ये भी पढ़ें- पहले देखें प्राइस, फीचर्स और माइलेज डिटेल्समारुति की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो के सबसे सस्ते मॉडल यानी बेस वेरिएंट मारुति ऑल्टो एसटीडी पेट्रोल (Maruti Alto STD) की कीमत महज 3.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके बाद टॉप सेलिंग मॉडल मारुति ऑल्टो एलएक्सआई पेट्रोल (Maruti Alto LXI Petrol) की कीमत 3.86 लाख रुपये है। इन दोनों सस्ती कारों में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध मारुति ऑल्टो की माइलेज 22.05 kmpl तक की है। मारुति ऑल्टो सीएनजी ऑप्शन में भी है और इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- Maruti Alto 800 STD Car Loan Downpayment EMIमारुति ऑल्टो के सबसे कम दाम के मॉडल Maruti Alto 800 STD की कीमत 3.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Car Dekho साइट के ईएमआई कैलकुलेटर की मानें तो यह कार आप 50 हजार रुपये रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और ईएमआई लोन अमाउंट) खरीदते हैं तो आपको इसपर 9.8 % ब्याज दर के हिसाब से 3,03,625 रुपये का लोन मिल सकता है। यह लोन आपको 5 साल के लिए मिलेगा और इसे चुकाने के लिए आपको 6,421 रुपये हर महीने ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कार लोन लेकर मारुति ऑल्टो एसटीडी खरीदने पर आपको 5 साल में 81,635 रुपये ब्याज लगेंगे। ये भी पढ़ें- Maruti Alto 800 LXI Car Loan Downpayment EMIसस्ती और धांसू हैचबैक कार मारुति ऑल्टो के टॉप सेलिंग मॉडल Maruti Alto 800 LXI Petrol की कीमत 3.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कर देखो साइट के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप ऑल्टो के इस मॉडल को महज 50 हजार रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और ईएमआई लोन अमाउंट) पर खरीद सकते हैं। इस कार पर आपको 3,80,133 रुपये कार लोन मिल सकता है और फिर 9.86 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 5 साल के लिए हर महीने 8,039 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कार लोन लेने पर आपको मारुति ऑल्टो के इस मॉडल पर 5 साल में एक लाख रुपये से ज्यादा इंट्रेस्ट रेट लग जाएगा। Disclaimer- मारुति ऑल्टो के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर डाउनपेमेंट, कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें। ये भी पढ़ें-

Bajaj की Maxima C ने 3-व्हीलर कार्गो सेगमेंट में दिखाया दम, कुल बाजार के 45% हिस्से पर जमाई दावेदारी December 09, 2021 at 02:29AM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो लिमिटेड () ने थ्री-व्हीलर कार्गो सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। कंपनी की मैक्सिमा सी (Maxima C) थ्री-व्हीलर कार्गो ने 21 अप्रैल से 21 नवंबर तक के दौरान बाजार की 45 फीसदी हिस्सेदारी पर अपना कब्जा कर लिया है। खास बात यह है कि Maxima C ने लॉन्च से 6 साल में हासिल किया गया है। Maxima C की भारतीय बाजार में CNG और Diesel दोनों ही मॉडलों में बिक्री होती है। Maxima C के सीएनजी वैरिएंट में पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 4750 आरपीएम पर 7.30 kw का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसके डीजल वैरिएंट में पावर के लिए 470.5 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 3400 आरपीएम पर 6.74 kw का मैक्सिमम पावर और 2000 आरपीएम पर 23.18 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वाहन की उच्च पेलोड क्षमता इसे कठिन इलाकों में एलपीजी सिलेंडर और निर्माण सामग्री जैसे भारी भार उठाने में मदद करती है। मजबूत पावर सस्पेंशन और हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर इसे बिना किसी नुकसान की चिंता के नाजुक सामान ले जाने की आजादी देता है। मैक्सिमा कार्गो की सफलता के बारे में बोलते हुए, समरदीप सुबंध, अध्यक्ष, इंट्रा-सिटी बिजनेस ने कहा, “बजाज मैक्सिमा सी की विश्वसनीयता, शक्ति और मितव्ययिता की बेजोड़ उत्पाद ताकत बजाज ऑटो की मजबूत वित्तपोषण ताकत, डीलर नेटवर्क और विनिर्माण क्षमता के साथ है। कठिन महामारी के समय में भी प्रस्ताव का त्वरित पैमाना सुनिश्चित किया। देश भर में पहली बार खरीदारों ने भी मैक्सिमा सी को चुना है क्योंकि इस अवधि में बजाज नाम ने विश्वास स्थापित किया है।'

हद से ज्यादा बिकी मारुति की 5.99 लाख वाली ये कार, तोड़ डाला 10 लाख का रिकॉर्ड, शोरूम के बाहर जम गई भीड़! December 09, 2021 at 01:11AM

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप हैचबैक () के 10 लाख मॉडलों की भारतीय बाजार में बिक्री कर दी है। बता दें कि की नेक्सा डीलरशिप्स (Nexa Dealership) पर बिक्री होती है, जो कंपनी का प्रीमियम डीलरशिप चैन है। मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Baleno को साल 2015 में सबसे पहले लॉन्च किया था, जिसके बाद से इसे ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिलता आ रहा है। यही कारण है कि लॉन्च के 6 सालों के अंदर ही इसने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। Maruti Baleno न सिर्फ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों () में से एक है। बल्कि, यह पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों (India best selling car) में भी गिनी जाती है। हर महीने मारुति सुजुकी औसतन अपनी Maruti Suzuki Nexa Baleno के 13,000 यूनिट्स की बिक्री करती है। यह हैचबैक सेगमेंट का करीब 25 फीसदी हिस्सा है।भारतीय बाजार में इसे और गाड़ियां टक्कर देती हैं। हालांकि, इन गाड़ियों की बिक्री बलेनो के मुकाबले काफी कम है। Hyundai i20 की औसतन 6,000 गाड़ियां हर महीने बिकती हैं। तो वहीं, Tata Altroz की औसतन 5,000 गाड़ियां हर महीने बिकती हैं।

ऐसा माइलेज और कहां ! सिर्फ ₹290 में 500 किमी दौड़ती है यह SUV December 08, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली Price and Per Km Cost: भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और बढ़ रहे फ्यूल प्राइस से लोग परेशान हैं। क्योंकि अब आपकी एक कार राइड पहले से कहीं ज्यादा महंगी है, इंधन का खर्च भी ज्यादा आ रहा है। इस सूरत में लोगों के पास किफायती इलेक्ट्रिक वीकल्ज पर शिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि, पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों को इस्तेमाल करने में खर्च काफी कम आता है और यह सौदा निश्चित रूप से बचत वाला है। ऐसे में काफी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट करना चाह रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV के बारे में बताएंगे जो सिर्फ करीब 290 रुपये के खर्च में 500km तक की दूसरी तय कर सकती है। इस एसयूवी का नाम है Tata Nexon EV जिसकी कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है और यह कार सिर्फ 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और साथ ही इस कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर Tata Nexon EV 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है यानी सिंगल चार्ज पर यह कार 312Km की ड्राइविंग रेंज देती है जो कि काफी शानदार है। जैसा कि आपको पहले भी बताया कि इस SUV में 30.2 kwh की बैटरी दी गई है यानी अगर देखा जाए तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी यानी अगर 6 रुपये/यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 रुपये का खर्च होंगे सिंगल चार्ज में इसे आप 312km दौड़ा सकते हैं। इस कैलकुलेशन के मुताबिक इसका प्रति किलोमीटर का खर्च 58 पैसे के करीब आता है इस कार को 500km चलाने में 290 रुपये की बिजली का खर्च आएगा जो कि आपके लिए बेहद किफायती सौदा है।

क्रेटा की टेंशन बढ़ाने आ रही 'पावरफुल' एसयूवी, सेल्टॉस से भी होगी टक्कर December 08, 2021 at 10:31PM

नई दिल्ली जापान की कार निर्माता कंपनी होंडा अपने इंडियन प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में दो नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें Honda City Hybrid और एक मिड साइज एसयूवी शामिल है। सिटी हाइब्रिड अगले साल के शुरुआती समय में लॉन्च की जा सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से कोई यह तारीख नहीं बताई गई है पर माना जा रहा है कि यह कार फरवरी 2022 में लॉन्च की जा सकती है। इन कारों से होगी होंडा की एसयूवी की टक्कर होंडा की इस कार की टक्कर भारतीय बाजार में , , , और जैसी कारों से होगी। यह मिड साइज एसयूवी लॉन्च होने में अभी कुछ वक्त लगेगा। लॉन्च के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि यह कार 2023 में लॉन्च होगी। क्रेटा की बढ़ेगी टेंशन ? ह्यूंदै क्रेटा को टक्कर देना होंडा की इस एसयूवी के लिए आसान नहीं होगा। पिछले महीने ही GIIAS 2021 में ह्यूंदै मोटर्स की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा उठ गया है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह एसयूवी और भी जबरदस्त हो गई है। क्रेटा फेसलिफ्ट को इस साल इंडोनेशियाई मार्केट में पेश कर दिया जाएगा और अगले साल इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। क्रेटा फेसलिफ्ट में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे यह और भी आकर्षक हो गई है। 2022 Hyundai Creta Facelift कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson से काफी इंस्पायर्ड है, जिसका फ्रंट बिल्कुल नया है और इसमें रिडिजाइन्ड ग्रिल के साथ ही दोनों तरफ LED DRL लगे हैं। इसमें डुअल बिम प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ही नया फ्रंट बंपर और सिल्वर कलर का फॉक्स स्किड प्लेट लगा है। इसमें नए डिजाइन वाले डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगे हैं।

5 लाख से सस्ती इस 'फैमिली कार' को धड़ल्ले से खरीद रहे ग्राहक! Alto से Punch तक की कर दी छुट्टी December 08, 2021 at 09:42PM

नई दिल्ली। अगर आप एक बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज वाली छोटी कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। दरअसल, नवंबर महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक गाड़ियों की लिस्ट आ गई है। हैचबैक को अगर आम आदमी की भाषा में समझें तो ये 4-डोर वाली छोटी कारें होती हैं, जिनका टेलगेट उपर की तरफ खुलता है। नवंबर महीने में () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार (Best selling car) रही। Maruti WagonR ने भारतीय बाजार में पिछले महीने Nexa Baleno (मारुति नेक्सा बलेनो), (टाटा पंच), (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो), Tata Tiago (टाटा टियागो), Hyundai i20 (ह्यूंदै आई20) और (ह्यूंदै आई10 NIOS) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग हैचबैक (best selling hatchback) कार का खिताब अपने नाम किया। पिछले महीने कितने मॉडल बिके? पिछले महीने यानी कि नवंबर 2021 में Maruti Suzuki की WagonR को 16,853 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल नवंबर महीने में इसे 16,256 ग्राहकों ने खरीदा था। यानी पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में इसकी बिक्री 3.6 फीसदी बढ़ी है। टॉप-5 में किसे मिली जगह Maruti Suzuki की WagonR के बाद 14,568 यूनिट्स की बिक्री के साथ Maruti Suzuki की Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही। हालांकि, नवंबर 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री 21.25 फीसदी घटी है। पिछले महीने Maruti Suzuki की Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) तीसरे नंबर पर रही, जहां इसे 13,812 ग्राहकों ने खरीदा। Maruti Suzuki Nexa Baleno को पिछले महीने 9,931 ग्राहकों ने खरीदा और यह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही। वहीं, 6110 यूनिट्स की बिक्री के साथ Tata Punch (टाटा पंच) ने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। हालांकि, WagonR के अलावा सभी गाड़ियों की पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले बिक्री घटी है। Maruti Suzuki WagonR: परफॉर्मेंस मारुति की WagonR भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है। इसका 998 सीसी, K10B, 3 सिलिंडर इंजन 67.05 bhp का पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1197 सीसी, K12M, 4 सिलिंडर इंजन 81.8 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Maruti Suzuki WagonR: माइलेज
वैरिएंट्स/इंजन पेट्रोल 1 लीटर CNG 1 लीटर पेट्रोल 1.2 लीटर
मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) 21.79 kmpl 32.52 km/kg 20.52 kmpl
AGS 21.79 kmpl 20.52 kmpl
Maruti Suzuki WagonR: डायमेंशन इसकी लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है। यह कुल 8 वैरिएंट्स में आती है। कंपनी इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल की बिक्री करती है। Maruti Suzuki WagonR: कीमत Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.93 लाख रुपये है, जो 6.46 लाख रुपये तक जाती है।

महंगी हो गई टाटा की यह 'आइकॉनिक' कार, जानें कितनी बढ़ी कीमत December 08, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली Tata Motors ने अपनी सफारी ऑटोमेटिक (Safari Automatic) कीमत 7,000 रुपये तक बढ़ा दी है। यह एसयूवी 9 ऑटोमेटिक वेरियंट्स के साथ आती है। इसमें XMA, XTA+, XZA, XZA+ 6-seater, XZA+, XZA+ 6-seater Adventure Edition, XZA+ Adventure Edition, XZA+ Gold 6-seater और XZA+ Gold वेरियंट्स शामिल है। XMA और XZA वेरियंट 3,000 रुपये तक महंगे हुए हैं। बाकी ऑटोमेटिक वेरियंट्स की कीमत 2,000 रुपये बढ़ी है। इंजन और गियरबॉक्स बात करें इस कार के इंजन और गियरबॉक्स की तो कार में 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जिसका इस्तेमाल हैरियर में भी किया जाता है। यह इंजन 170hp पावर जेनेरेट करता है। इसके अलावा कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 4 वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। इस कार की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से है। भारत में न्यू टाटा सफारी को 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। सफारी के XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+ और XZ+ Gold Edition जैसे ट्रिम लेवल के 20 वेरिएंट्स हैं। 6 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस एसयूवी में 1956 cc तक का डीजल इंजन लगा है, जो 167.62 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टाटा सफारी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। 6 कलर ऑप्शन में पेश टाटा सफारी की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 16.14 kmpl तक की है।