नई दिल्ली भारत की इलेक्ट्रिक बाइक मेकर Revolt ने अपनी पॉप्युलर बाइक रिवॉल्ट आरवी 400 () की कीमत बढ़ा दी है। ग्राहकों को दोहरा झटका देते हुए कीमत बढ़ाने के साथ ही कंपनी ने इस बाइक के लिए वॉरंटी भी घटा दी है। रिवॉल्ट की यह ईवी अपने स्टाइलिश लुक के साथ पावरफुल बैटरी के लिए यंगस्टर्स में काफी पॉप्युलर है। कितनी बढ़ी कीमत ? कंपनी ने इस बाइक की कीमत 18,000 रुपये बढ़ा दी है। पहले इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस 1,25,000 रुपये हो गया है जो कि पहले 1,07,000 रुपये था। बाइक पर सब्सिडी के चलते ग्राहक इसे 1 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकते थे। मिनटों में बिक जाने वाली बाइक यह बाइक बायर्स के बीच काफी पॉप्युलर है। जुलाई में जब कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग्स ओपन की थी तो सारी यूनिट्स मिनटों में बिक गई थी। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू की थी। Revolt RV 400 में 156 किलोमीटर तक का रेंज मिलता है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक बिना रुके 156 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। वहीं, रफ्तार की बात करें, तो इसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसका वजन 108 किलोग्राम है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment