
नई दिल्ली यामाहा ने हाल ही में अपनी और की कीमत बढ़ाई थी। अब कंपनी ने अपने 125cc स्कूटर की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। अब कंपनी ने और स्कूटर महंगे कर दिए हैं। कितनी बढ़ी कीमत इन दोनों स्कूटर की कीमत में कंपनी ने 800 रुपये का इजाफा किया है। भारत में इन दिनों फेस्टिवल सीजन चल रहा है। कंपनी ने अपने स्कूटर्स की कीमत बढ़ानें का फैसला दिवाली से कुछ दिनों पहले लिया है। दोनों स्कूटर्स के सभी वेरियंट्स की कीमत Fascino 125 (स्टैंडर्ड ड्रम वेरियंट) - 69,530 रुपये Fascino 125 (स्टैंडर्ड डिस्क वेरियंट)- 72,030 रुपये Fascino 125 (डीलक्स ड्रम वेरियंट)- 70,530 रुपये Fascino 125 (डीलक्स डिस्क वेरियंट)- 73,060 रुपये Ray ZR 125 (ड्रम वेरियंट) - 70,330 रुपये Ray ZR 125 (डिस्क वेरियंट)- 73,330 रुपये Ray ZR 125 (स्ट्रीट रैली) - 74,330 रुपये Fascino 125 स्कूटर की खूबियां Fascino 125 में 125cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8hp का पावर और 9.7Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। यामाहा के इस स्कूटर का फ्रंट वील 12-इंच का और रियर वील 10-इंच का है। दोनों तरफ ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में डिस्क ब्रेक ऑप्शन उपलब्ध है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। Yamaha Fascino 125 की मार्केट में टक्कर होंडा ऐक्टिवा 125 और सुजुकी ऐक्सेस 125 जैसे स्कूटर से है।