Wednesday, March 4, 2020

Kia का बड़ा धमाका, महिंद्रा और टाटा को पीछे छोड़ा March 04, 2020 at 09:05PM

नई दिल्ली किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में किआ सेल्टॉस () के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। कंपनी की इस कार को भारत में शानदार रिसेप्शन मिला। कंपनी पिछले साल अक्टूबर में सेल्स के मामले में टॉप 5 ब्रैंड्स में शामिल हुई थी। किआ भारत में शानदार परफॉर्मेंस देते हुए 75,000 यूनिट्स सेल कर चुकी है। कंपनी ने यह आंकड़ा छूने के लिए 7 महीनों का समय लिया। कंपनी ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो में अपनी दूसरी कार किआ कार्निवाल भारत में पेश की। टाटा और महिंद्रा को पीछे छोड़ा कंपनी की भारत में अब तक 2 कार लॉन्च हो चुकी हैं। दोनों कार की सेल के चलते अब कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी बन गई है। किआ ने टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसी कंपनियों को पछाड़ दिया है। सिर्फ मारुति सुजुकी और ह्यूंदै से पीछे किआ मोटर्स भारत में अब सिर्फ मारुति और ह्यूंदै से पीछे है। टॉप कार मेकर्स में मारुति पहले नंबर पर और ह्यूंदै दूसरे नंबर पर है। सभी कार मेकर कंपनियों की सेल में कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते सेल में कमी आई है। कोरोना वायरस के चलते कंपनियां चीन से कार के कलपुर्जे इम्पोर्ट नहीं कर पा रहे हैं। 7 महीने में सेल की 75,000 से ज्यादा कारें कंपनी ने अगस्त महीने में 6,236 यूनिट्स सेल की। सितंबर में 7,554 यूनिट्स बेचने में कंपनी कामयाब रही। अक्टूबर में महीने सेल बढ़ाते हुए कंपनी ने 14,005 यूनिट्स बेचने में सफलता हासिल की। दिसंबर 2019 में किआ की सेल 4,645 रही। जनवरी 2020 में 15,000 यूनिट्स किआ ने सेल की। फरवरी 2020 कंपनी के लिए सबसे सफल महीना रहा और इस महीने कंपनी ने 15,644 यूनिट्स सेल कीं। इस तरह कंपनी ने कुल 75,870 यूनिट्स अभी तक सेल की। छोटी एसयूवी ला रही किआ किआ ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई SUV कार किआ सॉनेट () पेश की थी। इवेंट में यह कार कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश की गई थी। इस कार का प्रॉडक्शन वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। अब इस कार प्रॉडक्शन रेडी वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में सेल्टॉस की लॉन्चिंग के साथ भारतीय कार बाजार में पूरी तरह एंट्री की। अगस्त 2020 में यहां अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर सॉनेट को लॉन्च करके कंपनी इस मौके को सेलिब्रेट करेगी।

महिंद्रा की नई दमदार एसयूवी, जानें कब होगी लॉन्च March 04, 2020 at 08:01PM

नई दिल्ली महिंद्रा नई SUV की लगातार टेस्टिंग कर रही है। कंपनी यह कार अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि महिंद्रा की यह एसयूवी इसी साल लॉन्च की जाएगी। नए मॉडल के लॉन्च से पहले इस कार के मौजूदा मॉडल को BS6 इंजन के साथ पेश किया जाएगा। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के MD और CEO डॉ. पवन गोयंका ने यह जानकारी दी है। में BS6 कंप्लायंट इंजन, 180hp, 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। टेस्टिंग के दौरान आ चुकी हा नजर महिंद्रा की इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लीक तस्वीरों में नई महिंद्रा पूरी तरह कवर है। हालांकि, इन तस्वीरों से इसके कुछ डीटेल सामने आ गए हैं। एक्सयूवी500 की टेस्टिंग अभी शुरुआती चरण में है। लीक तस्वीरों में यह डमी हेडलाइट और टर्न सिग्नल्स के साथ दिख रही है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें बड़ी ग्रिल देखने को मिलेगी और यह सामने से हल्की ऊंची हो सकती है। पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन का टेल गेट और रूफ स्पॉइलर मिलेगा। नई एक्सयूवी 500 में क्या बदलेगा ? नई जेनरेशन एक्सयूवी500 में मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी स्लोपिंग रूफ होगी। इसकी विंडो लाइन में किंक को मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा गया है। नए मॉडल की टेस्टिंग स्टील वील्ज के साथ की जा रही है। लीक तस्वीरों में नई एक्सयूवी500 का इंटीरियर पूरी तरह कवर है, लेकिन एक तस्वीर से यह साफ हुआ है कि इसमें नई डिजाइन की स्टीयरिंग वील मिलेगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नई एक्सयूवी500 में मौजूदा मॉडल की तरह 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो ज्यादा पावरफुल होगा। इसका पावर आउटपुट 180hp रहने की उम्मीद है। इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।

No Auto Show in Geneva, but the Car of the Year must go on March 04, 2020 at 04:04AM

2020 Volkswagen Polo launched, starts at Rs 5.82 lakh March 04, 2020 at 03:50AM

Volkswagen India on Wednesday launched the 2020 facelift edition of Polo with petrol engine only, starting at Rs 5.82 lakh (ex-showroom, Delhi).

2020 Jaguar XE review: An entry-level sports saloon that screams style March 04, 2020 at 02:59AM

Jaguar launched the updated XE in both petrol and diesel engines. In its BS-VI avatar, the XE sports a hunkered-down stance with a bunch of updates in the comfort department. Here's the drive review of Audi A4 and BMW 330i rival:

BS6 इंजन के साथ आईं सुजुकी जिक्सर और जिक्सर SF, जानें कीमत March 04, 2020 at 02:14AM

नई दिल्ली सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने आखिरकार अपनी पहली BS6 कंप्लायंट बाइक लॉन्च कर दी हैं। सुजुकी ने BS6 Gixxer और Gixxer SF मोटरसाइकल लॉन्च की हैं। BS6 इंजन वाली सुजुकी Gixxer बाइक की कीमत 1, 11,871 रुपये है, जबकि Gixxer SF बाइक की कीमत 1, 21,871 रुपये है। Gixxer SF MotoGP एडिशन की कीमत 1,22,900 रुपये है। इन बाइक्स के ये सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। इससे पहले, सुजुकी ने Access 125 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। ऑटो एक्सपो में शोकस की थीं BS6 Gixxer सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने BS6 Gixxer और BS6 Gixxer SF मोटरसाइकल्स को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। BS6 इंजन वाली सुजुकी जिक्सर और जिक्सर SF दोनों ही मोटरसाइकल्स में 155cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन को अब BS6 नॉर्म्स पूरा करने के हिसाब से बनाया गया है। जिक्सर के BS4 इंजन में पहले से ही फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। अब इस इंजन को कंपनी की पेटेंटेड SEP टेक्नॉलजी दी गई है। 13.6bhp का पावर जेनरेट करता है BS6 Gixxer का इंजन इस अपडेट के साथ पावर फिगर्स थोड़े घटे हैं। सुजुकी Gixxer का BS4 इंजन 14.6 bhp का पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, BS6 सुजुकी Gixxer का इंजन 13.6bhp का पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसे में पावर में करीब 1bhp की गिरावट आई है। दोनों ही मोटरसाइकल में LED हेडलैंप्स, LED टेल-लैंप्स, ड्यूल-मफलर इग्जॉस्ट और 6-स्पोक एलॉय वील्स दिए गए हैं। चूंकि, दोनों 150cc मोटरसाइकल्स हैं, ऐसे में दोनों में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइशिरो हिराओ ने बताया, 'BS6 कंप्लायंट Gixxer और Gixxer SF मोटरसाइकल इंडियन कंज्यूमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं। ओवरऑल पावर और परफॉर्मेंस से किसी तरह का समझौता किए बिना ये बाइक्स और एनवायरमेंट फ्रेंडली हो गई हैं।'

Need project management consultancy to make quality DPRs for highways: Gadkari March 04, 2020 at 01:08AM

Warning of stern action against officials behind faulty DPRs, Union minister Nitin Gadkari on Wednesday said there is a need for a system like project management consultancy for formulation of quality infrastructure project reports.

2020 Hyundai Creta to offer over 50 connectivity features March 04, 2020 at 12:40AM

The 2020 facelift Creta will come equipped with over 50 connectivity features, Hyundai Motor India announced on Wednesday.

मर्सेडीज की GLC SUV Coupe का नया अवतार, जानें कीमत March 03, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली मर्सेडीज बेंज ने भारत में GLC SUV Coupe फेसलिफ्ट लॉन्च की है। फेसलिफ्ट वेरियंट की शुरुआती कीमत 62.70 लाख रुपये है। यह कीमत 300 पेट्रोल वेरियंट की है। वहीं, मर्सेडीज बेंज GLC SUV Coupe फेसलिफ्ट के 300d डीजल वेरियंट की कीमत 63.70 लाख रुपये है। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइस हैं। इस प्राइस प्वाइंट पर 2020 Mercedes-Benz GLC कूपे का मुकाबला BMW X4 से होगा। इसकी भारत में कीमत 60.6 लाख से 65.9 लाख रुपये के बीच है। रिफ्रेश लुक के साथ आई GLC SUV Coupe फेसलिफ्ट 2020 मर्सेडीज बेंज GLC कूपे में सिंगल क्रोम स्लैट रनिंग क्रॉस के साथ नया डायमंड पैटर्न ग्रिल दिया गया है, जो कि इसे रिफ्रेश लुक देता है। फेसलिफ्ट वेरियंट में न्यू डिजाइन्ड 19 इंच एलॉय वील्स, अपडेटेड फ्रंट ऐंड रियर बंपर्स, इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ रिवाइज्ड LED हेडलैंप्स, टेललैंप्स और ड्यूल इग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। GLC SUV Coupe फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी रिवाइज्ड किया गया है, इसमें नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील और नया डिजाइन्ड डैशबोर्ड दिया गया है। फेसलिफ्ट वेरियंट में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मर्सेडीज की GLC SUV Coupe फेसलिफ्ट का मुख्य आकर्षण कंपनी का नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम है। SUV कूपे में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Hey Mercedes वॉइस कमांड टेक्नॉलजी के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। 2020 मर्सेडीज बेंज GLC कूपे लेटेस्ट ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के साथ आई है, जिसमें टेल-इंड-ऑफ-ट्रैफिक जाम फंक्शन, इमर्जेंसी कॉरिडोर फंक्शन, एग्जिट वॉर्निंग फंक्शन शामिल हैं। अपडेटेड मर्सेडीज बेंज GLC कूपे में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। 6.3 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पेट्रोल GLC कूपे फेसलिफ्ट वेरियंट BS6 रेडी 2.0L टर्बो इंजन से पावर्ड है जो कि 258bhp का पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, GLC 300d कूपे में BS6 कंप्लायंट 2.0L टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 245bhp का मैक्सिमम पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। GLC कूपे फेसलिफ्ट में स्टैंडर्ड 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। मर्सेडीज बेंज का दावा है कि GLC 300 पेट्रोल Coupe 6.3 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, जबकि GLC 300d सिर्फ 6.6 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

जीप रैंगलर रुबिकॉन SUV लॉन्च, जानें कीमत March 03, 2020 at 11:03PM

नई दिल्ली SUV भारत में लॉन्च हो गई है। FCA इंडिया ने इस धांसू ट्रेल रेटेड SUV को 68.94 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस शानदार एसयूवी का केवल 5-डोर मॉडल ही मिलेगा। इस एसयूवी को कंपनी ने एक्सट्रीम ऑफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया है। बता दें कि भारत में पहले से मौजूद जीप रैंगलर अपने आप में एक दमदार ऑफ-रोडिंग एसयूवी है, लेकिन कंपनी का दावा है कि रुबिकॉन ऑफ-रोडिंग के मामले में एक कदम और आगे है। 15 मार्च से शुरू होगी डिलिवरी एफसीए इंडिया का कहना है कि कंपनी ने इस रैंगलर रुबिकॉन को ग्राहकों की भारी डिमांड और प्री-ऑर्डर्स के चलते लॉन्च किया है। इस एसयूवी को सीधे CBU (Completely Built Units) के तौर पर इंपोर्ट कर ग्राहकों को ऑफर किया जाएगा। इस एसयूवी की डिलिवरी 15 मार्च 2020 से शुरू हो जाएगी। दमदार फीचर्स से लैस फीचर्स की बात करें तो रैंगलर रुबिकॉन में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा हुआ है। यह 265HP की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। सेफ्टी फीचर्स की लंबी लिस्ट एसयूवी कई शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स, सप्लिमेंट्री सीट-माउंटेड पैसेंजर साइड एयरबैग्स, पार्क असिस्ट सिस्टम, रियर बैकअप कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ऐंड ट्रेलर स्वे कंट्रोल, ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर दिए गए हैं।