Tuesday, November 30, 2021

अगले साल फरवरी में नई बाइक लॉन्च कर सकती है Royal Enfield, किफायती होगी Scram 411! November 29, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली।Royal Enfield New Bike Scram 411 Launch: लंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि देसी ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में अपनी पॉपुलर बाइक हिमालयन (RE Himalayan) का एक किफायती मॉडल (Affordable RE Himalayan) लॉन्च कर सकती है, जो कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) नाम से आएगी। अब खबर आ रही है कि Scram 411 को अगले साल फरवरी में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरह से इस बाइक लॉन्च की डेट के बारे में नहीं बताया गया है। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स में कमोबेश हिमालयन जैसी...मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक Scram 411 कीमत के मामले में हिमालयन की अपेक्षा सस्ती हो सकती है। बीते दिनों कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें संभावित लुक और फीचर्स के बारे में भी पता चला है। देखने में स्क्रैम 411 हिमालयन से काफी मिलती-जुलती है। स्क्रैंबलर डिजाइन की इस बाइक में विंड स्क्रीन के साथ ही साइड स्कैलटन और लजेग रेक की कमी देखने को मिल सकती है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 18 इंच की फ्रंट व्हील हो सकती है। इसके साथ ही स्क्रैम 411 में नई हेडलैंप काउल और नया फ्रंट मडगार्ड देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ ला रही है रॉयल एनफील्ड...माना जा रहा है कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में भी हिमालयन की तरह ही 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। भारत में हिमालयन की कीमत 2.10 लाख रुपये से लेकर 2.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। फिलहाल आपको ये बता दें कि रॉयल एनफील्ड अगले साल भारत में हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) के साथ ही 650 सीसी सेगमेंट में भी सुपर मीटियॉर 650 (RE Super Meteor 650) जैसी बाइक लॉन्च कर सकती है। आने वाले साल में रॉयल एनफील्ड भारतीय मोटरसाइकल बाजार में धमाका करने वाली है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment