Monday, January 10, 2022

6 लाख से सस्ती इस धांसू एसयूवी के दाम बढ़े, नए साल में ग्राहकों को नया झटका, देखें नई प्राइस लिस्ट January 10, 2022 at 07:26PM

नई दिल्ली।Best In India: भारतीय कार बाजार में अपनी बेहद सस्ती एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की बंपर बिक्री कर रही निसान इंडिया (Nissan India) ने नए साल में ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जी हां, अन्य ऑटोमोबाइल कंपनी की तरह ही निसान ने अपनी दो पॉपुलर एसयूवी निसान मैग्नाइट और निसान किक्स की कीमत में जनवरी 2022 से बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऐसे में इन दिनों अगर निसान मैग्नाइट या निसान किक्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। चलिए, अब आपको बताते हैं कि निसान इंडिया ने मैग्नाइट और किक्स की कीमत कितनी बढ़ाई है और नई प्राइस लिस्ट क्या है? ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट न्यू प्राइस लिस्टनिसान इंडिया ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी निसान मैग्नाइट की कीमत में 9,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। अब हर वेरिएंट की प्राइस हाइक की बात करें तो Nissan Magnite XE वेरिएंट की कीमत 5500 रुपये बढ़ने के बाद 5,76,500 रुपये हो गई है। XL वेरिएंट की कीमत 5500 रुपये बढ़ने के बाद 6,52,500 रुपये हो गई है। XV वेरिएंट की कीमत 9000 रुपये बढ़कर 7,14,000 रुपये हो गई है। XV Premium वेरिएंट की कीमत 9000 रुपये बढ़कर 7,94,000 रुपये हो गई है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट के XL Turbo वेरिएंट की कीमत 5500 रुपये बढ़कर 7,67,500 रुपये हो गई है। XV Turbo वेरिएंट की कीमत 9000 रुपये बढ़कर 8,29,000 रुपये हो गई है। XV Premium Turbo वेरिएंट की कीमत 9000 रुपये बढ़ने के बाद 9,09,000 रुपये हो गई है। XL Turbo CVT वेरिएंट की कीमत 5500 रुपये बढ़कर 8,56,50 रुपये हो गई है। XV Turbo CVT वेरिएंट की कीमत 9000 रुपये बढ़ने के बाद 9,18,000 रुपये हो गई है। XV Premium TUrbo CVT वेरिएंट की कीमत 9000 रुपये बढ़ने के बाद 9,98,000 रुपये हो गई है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- निसान किक्स न्यू प्राइस लिस्टनिसान इंडिया ने अपनी मिडसाइज एसयूवी निसान किक्स की कीमत में नए साल में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। अब वेरिएंट वाइज प्राइस हाइक और न्यू प्राइस चार्ज की बात करें तो निसान किक्स के 1.3 लीटर इंजन ऑप्शन के साथ XL वेरिएंट की कीमत 20 हजार रुपये बढ़ने के बाद 12,30,000 रुपये हो गई है। XV Premium की कीमत 20,000 रुपये बढ़ने के बाद 13,20,000 रुपये हो गई है। XV Premium (O) वेरिएंट की कीमत 20 हजार रुपये बढ़कर 14,20,000 रुपये हो गई है। XV CVT वेरिएंट की कीमत 20 हजार रुपये बढ़ने के बाद 14,15,000 रुपये हो गई है। XV Premium (O) DT वेरिएंट की कीमत 20 हजार रुपये बढ़ने के बाद 14,40,000 रुपये हो गई है। वहीं, XV Premium CVT वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये बढ़ने के बाद 14,90,000 रुपये हो गई है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

बलेनो से इग्निस तक, मारुति की कारों पर मिल रहा तगड़ा न्यू इयर डिस्काउंट January 10, 2022 at 07:17PM

नई दिल्ली बीते एक साल में कार की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है। ज्यादातर कार कंपनियों ने साल भर में काफी कारों के दाम बढ़ाए हैं। लेकिन अगर आप कार खरीदने का मूड बना रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है। मारुति इग्निस इस कार पर आप 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट इस महीने पा सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के चलते एक कुल 12,100 रुपये की अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं। मारुति बलेनो इस पॉप्युलर हैचबैक पर आपको 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कुल 13,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। कार पर कुल 23,000 रुपये आप बचा सकते हैं। इन कारों की खरीद पर बचत इस महीने अगर आप सियाज, एक्सएल6 (XL6) और मारुति एस-क्रॉस जैसी कारें खरीदते हैं तो अलग अलग फॉर्म में डिस्काउंट पा सकते हैं। पर 45,000 रुपये तक की बचत आप कर सकते हैं।

Maruti Brezza CNG और Celerio CNG का है इंतजार तो यहां मिलेगी सारी जानकारी January 10, 2022 at 05:55PM

नई दिल्ली।Maruti Brezza CNG Launch Price Features: भारत में मारुति वैगनआर सीएनजी, मारुति ऑल्टो सीएनजी, मारुति एस-प्रेसो सीएनजी और मारुति अर्टिगा सीएनजी जैसी धांसू कारें बेचने वाली कार कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही ग्राहकों के लिए हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट की नई सीएनजी कारें लेकर आ रही हैं। जी हां, जल्द ही भारत में मारुति सिलेरियो सीएनजी और मारुति विटारा ब्रेजा सीएनजी भी लॉन्च करने की तैयारी है और इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। दरअसल, भारत में सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ी है और ऐसे में मारुति सुजुकी लोगों के सामने नए-नए ऑप्शन देना चाहती है। ये भी पढ़ें- इस महीने आ सकती है सिलेरियो सीएनजीआप भी अगर नई सिलेरियो सीएनजी और 2022 मारुति ब्रेजा सीएनजी लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर ये है कि आगामी अप्रैल में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट इंडिया में लॉन्च कर सकती है। वहीं इस महीने के आखिर तक मार्केट में नई सिलेरियो को भी सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, ब्रेजा सीएनजी की कोई आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। आपको एक और बात बता दें कि आने वाले समय में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक और सिडैन मारुति स्विफ्ट और मारुति डिजायर का भी सीएनजी मॉडल लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- अच्छी माइलेज वाली ब्रेजा सीएनजीमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 Maruti Brezza में सीएनजी किट के साथ ही 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 104bhp तक की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसकी संभावित माइलेज 30 km/kg तक की हो सकती है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इस साल भारत में नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा भी लॉन्च करने वाली है, ऐसे में माना जा रहा है कि अपकमिंग ब्रेजा को एक साथ ही पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। अपकमिंग ब्रेजा में बेहतर लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

साल 2021 में भी सबसे पॉपुलर कार कंपनी रही मारुति सुजुकी, टॉप 10 में 8 कारें MSIL की January 10, 2022 at 03:23AM

नई दिल्लीMost Popular Car Company Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने भारत के सबसे पसंदीदा कार ब्रैंड के रूप में एक बार फिर से अपना नाम ऊंचा किया है। आपको जानकर और अच्छा लगेगा कि पिछले साल, यानी 2021 में टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग पैसेंजर कारों में 8 कारें मारुति सुजुकी ब्रैंड की थीं। ऐसा किसी कैलेंडर ईयर में पहली बार हुआ है। मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 8 कारों में मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, मारुति बलेनो, मारुति ऑल्टो 800, मारुति डिजायर, मारुति ब्रेजा, मारुति ईको और मारुति अर्टिगा हैं। मारुति अर्टिगा 2021 में पहली बार 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर वीइकल में शामिल हुई है। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार आपको बता दें कि भारत में पिछले साल बिकीं सबसे ज्यादा कारों की लिस्ट में पहले चार स्लॉट्स में मारुति सुजुकी हैचबैक्स का वर्चस्व रहा। 1.83 लाख यूनिट्स के साथ वैगनआर साल 2021 का सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मॉडल है, जिसके बाद स्विफ्ट, बलेनो और ऑल्टो 800 का स्थान आता है। मारुति सुजुकी के इन 8 कारों ने 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मॉडल्स में 83 फीसदी से ज्यादा और कुल पैसेंजर वाहनों के सेल्स वॉल्यूम में लगभग 38 फीसदी का योगदान दिया। ये भी पढ़ें- कंपनी की बल्ले-बल्लेमारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग और सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कंपनी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए और ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे ग्राहकों ने मारुति सुजुकी को अपने सबसे पसंदीदा पैसेंजर वाहन के रूप में चुना है और इसके लिए हम गौरवान्वित और उनके आभारी हैं। हम इस कैटिगरी में बेस्ट प्रोडक्ट और सर्विस देते हुए मौजूदा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास आगे भी करते रहेंगे। ये भी पढ़ें-

Volkswagen, Hyundai,Toyota इस महीने महंगी हों गई इन कंपनियों की कारें January 10, 2022 at 01:42AM

नई दिल्ली दिसंबर यानी साल के आखिरी महीने में कार कंपनियां इयर एंड डिस्काउंट ऑफर करती हैं। वहीं साल के पहले महीने यानी जनवरी में कंपनियां न्यू इयर डिस्काउंट देती हैं। लेकिन इस साल ज्यादातर कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतों में इजाफा ही किया है। , और जैसी कंपनियों ने अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है। यहां हम आपको बताते है कि किस कार कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में कितना इजाफा किया है। 45,700 रुपये तक महंगी हुई फोक्सवैगन की कारें इस जर्मन कार कंपनी ने अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है। अब फोक्सवैगन की कारें 45,700 रुपये तक महंगी हो गई हैं। बढ़ी हुई कीमत मॉडल और वेरियंट पर निर्भर करती है। Taigun की कीमत में कंपनी ने सबसे ज्यादा इजाफा किया है। 22,000 रुपये तक महंगी हुई ह्यूंदै की कारें ह्यूंदै ने भी अपनी कारें महंगी कर दी हैं। कंपनी ने अपनी कारें 22,000 रुपये तक महंगी कर दी हैं। इसमें कई ऐसी कारें भी शामिल हैं जो भारत में बेहद पॉप्युलर हैं और इन कारों को खरीदने के लिए ग्राहकों को अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। टोयोटा की कारें भी महंगी टोयोटा ने भी अपनी कारें महंगी कर दी हैं। टोयोटा इनोवा की कीमत में 33,000 रुपये की बढ़ोतरी कंपनी ने की है। वहीं फॉर्च्युनर की कीमत में अब 1.10 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है। इसके अलावा मारुति सुजुकी ने भी अपनी कारें महंगी कर दी हैं।

टाटा की कारों का पिछले साल पूरा देश हुआ दीवाना, नेक्सॉन का तो एसयूवी सेगमेंट में कहर January 10, 2022 at 01:14AM

नई दिल्ली।Tata Motors Top Selling Cars In India: टाटा मोटर्स के लिए साल 2021 काफी जबरदस्त रहा, जहां इस देसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने न सिर्फ विदेशी कार कंपनी ह्यूंदै मोटर्स को साल के आखिर महीने में तीसरे नंबर पर खिसकाकर दूसरी पोजिशन हासिल की, बल्कि एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन के जरिये धमाल मचा दिया। टाटा मोटर्स के लिए पिछला साल काफी फायदेमंद रहा, जहां कंपनी ने साल 2020 के मुकाबले ज्यादा कारें तो बेची हीं, साथ ही मार्केट शेयर भी बढ़ाया। साल 2021 में टाटा की हर कार की बिक्री बढ़ी और कंपनी ने लोगों के सामने टाटा पंच जैसी सस्ती और जबरदस्त माइक्रो एसयूवी भी पेश की। तो चलिए, आज हम आपको टाटा मोटर्स की साल 2021 की जर्नी आंकड़ों के जरिये दिखाते हैं। ये भी पढ़ें- पिछले साल टाटा की 3.31 लाख कारें बिकींपिछले साल यानी 2021 में टाटा मोटर्स ने कुल 3,31,182 कारें बेचीं, जो कि साल 2020 के मुकाबले करीब 95 पर्सेंट ज्यादा है। टाटा मोटर्स ने साल 2020 में महज 1,70,151 कारें बेची थीं। पैसेंजर वीइकल सेगमेंट का यह आंकड़ा टाटा मोटर्स की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है। टाटा मोटर्स ने साल 2021 के आखिरी महीने में 35 हजार से ज्यादा पैसेंजर वीइकल बेचकर ह्यूंदै मोटर्स को भी पीछे छोड़ दिया, जो कि इस देसी कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात है और कंपनी इस साल, यानी 2022 में भी यह रफ्तार बनाए रखना चाहती है। ये भी पढ़ें- जानें कौन सी कारें कितनी बिकीं?पिछले साल टाटा की कौन सी कारें कितनी बिकीं, इसकी डिटेल जानकारी दें तो सबको पता है कि टाटा नेक्सॉन कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन साल 2021 के लगभग हर महीने में छाई रही और इसकी कुल 1,08,577 यूनिट बिकी। टाटा की कारों में सिर्फ नेक्सॉन का मार्केट शेयर 32 फीसदी से ज्यादा है। इसके बाद टाटा की बेस्ट सेलिंग कार टाटा अल्ट्रोज रही, जिसकी कुल 69,744 यूनिट पिछले साल बिकी। टाटा टिएगो तीसरे नंबर पर है, जिसकी करीब 65 हजार यूनिट बिकी है। साल 2021 में टाटा हैरियर की कुल 28,038 यूनिट बिकी। इसके बाद टाटा पंच का नंबर था, जिसकी कुल 22,571 यूनिट बिकी। टाटा टिगोर की कुल 18,900 और आखिर में टाटा सफारी की कुल 18,358 यूनिट पिछले साल बिकी है। ये भी पढ़ें-