Wednesday, July 22, 2020

जावा पेरक की डिलिवरी शुरू, 10 हजार में बुकिंग July 22, 2020 at 08:06PM

नई दिल्लीJawa Motorcycles ने अपनी बहुप्रतीक्षित बॉबर बाइक की डिलिवरी शुरू कर दी। पहली बाइक हैदराबाद के एक कस्टमर को डिलिवर की गई है। इस फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक को पहली बार नवंबर 2018 में शोकेस किया गया था। इसके बाद नवंबर 2019 में यह बाइक लॉन्च हुई। BS6 Jawa Perak की डिलिवरी 1 अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह बाइक की मैन्युफैक्चरिंग और डिलिवरी में देरी हुई। BS6 Jawa Perak की कीमत 1,94,500 रुपये है। पिछले साल लॉन्च किए गए मॉडल के मुकाबले में अब ज्यादा टॉर्क मिलता है। जावा मोटरसाइकल्स ने अपनी वेबसाइट पर बाइक के रिवाइज्ड टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स रिलीज किए हैं। जावा पेरक में 334cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 32.74Nm टॉर्क जेनरेट करता है। लॉन्चिंग के समय इस इंजन का टॉर्क 31Nm बताया गया था। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। क्लासिक बॉबर बाइक जावा पेरक देश में सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक है। रेट्रो-थीम टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं। सस्पेंशन और ब्रेकिंग पेरक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 280 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं।पेरक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। 10 हजार में कर सकते हैं बुकजावा पेरक को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक के लिए फाइनैंसिंग ऑफर भी पेश किए हैं। इसमें शुरुआती तीन महीने के लिए 50 पर्सेंट EMI और 100 पर्सेंट फाइनैंसिंग जैसे ऑफर शामिल हैं।

Kia Sonet SUV revealed ahead of launch on August 7 July 22, 2020 at 08:33PM

Kia Motors India on Thursday revealed the first official rendering of the new production-ready Kia Sonet compact SUV.

Hyundai Motor Q2 profit slumps due to weak international demand July 22, 2020 at 07:39PM

Hyundai organizes online contest on brake lights, accident prevention awareness July 22, 2020 at 08:38PM

The contest is aimed at educating customers about the importance of brake lights and its key role to prevent accidents. The contest commenced on July 16 and will go on till July 31.

Tesla makes $104 mn profit in 2Q despite factory shutdown July 22, 2020 at 06:04PM

Tesla chooses Texas for new Cybertruck factory July 22, 2020 at 05:51PM

In Pics: Hyundai Venue Sport trim with new iMT technology July 22, 2020 at 05:02AM

Hyundai addresses to Venue-petrol demand with iMT July 22, 2020 at 04:08AM

बजाज प्लैटिना और CT100 में क्या अंतर? जानें यहां July 22, 2020 at 03:11AM

नई दिल्ली।Platina और CT रेंज की बाइक्स, बजाज ऑटो की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल में से हैं। कम कीमत और बेहतर माइलेज की वजह से ये बाइक काफी पसंद की जाती हैं। कुछ मामलों में प्लैटिना और सीटी रेंज की मोटरसाइकल एक जैसी हैं। इस वजह से कई बार कस्टमर आसानी से यह नहीं तय कर पाते कि इनमें से कौन सी बाइक खरीदें। यहां हम आपको प्लैटिना और सीटी रेंज की सस्ती बाइक्स, यानी Platina 100 और CT100 में क्या अंतर है, इसके बारे में बता रहे हैं।

सबसे पहले Platina 100 और CT100 में मिलने वाले इंजन की बात करते हैं। बजाज की इन दोनों बाइक में एक ही इंजन मिलता है। 102cc का यह इंजन 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि इन दोनों मोटरसाइकल की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

प्लैटिना 100 की लंबाई 2003 mm, चौड़ाई 713 mm, ऊंचाई 1100 mm और वीलबेस 1255 mm है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm है। CT100 की बात करें, तो इसके अलॉय वील्ज मॉडल की लंबाई 1945 mm है। बाइक की चौड़ाई 752 mm, ऊंचाई 1072 mm, वीलबेस 1235 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 170 mm है। साइज के मामले में सीटी100 के मुकाबले प्लैटिना की लंबाई, ऊंचाई, वीलबेस और ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। वहीं, सीटी100 की चौड़ाई प्लैटिना 100 से अधिक है।

सीटी100 का फ्यूल टैंक 10.5-लीटर का, जबकि प्लैटिना 100 का फ्यूल टैंक 11-लीटर का है। सिटी100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट का वजन (कर्ब वेट) 115 किलोग्राम और किक स्टार्ट अलॉय वेरियंट का 114 किलोग्राम है। वहीं, प्लैटिना 100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट का वजन (कर्ब वेट) 117.5 किलोग्राम और किक स्टार्ट वेरियंट का 116 किलोग्राम है। प्लैटिना 100 की फ्यूल टैंक कपैसिटी और वजन, दोनों सीटी100 से ज्यादा है।

बजाज की इन दोनों एंट्री लेवल बाइक्स के फ्रंट में 130 mm और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। दोनों मोटरसाइकल CBS से लैस हैं। प्लैटिना 100 बाइक रेड और ब्लैक कलर में आती है। सीटी100 बाइक में कलर के तीन ऑप्शन हैं, जिनमें ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन और ग्लॉस फ्लेम रेड शामिल हैं।

बजाज ऑटो की ये दोनों मोटरसाइकल दो वेरियंट- इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट में उपलब्ध हैं। प्लैटिना 100 के किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 50,464 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट की 57,978 रुपये है। वहीं, सीटी100 के किक स्टार्ट वेरियंट का दाम 43,994 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट का 51,674 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

पढ़ें: नई स्कॉर्पियो कब होगी लॉन्च? यहां जानें डीटेल


Watch | Hyundai Venue iMT: No clutch but manual? July 22, 2020 at 01:46AM

Jeep Renegade hybrid revealed, offers 50 km electric range July 22, 2020 at 12:31AM

The Renegade PHEV has features that bring out the model's strong personality while being eco-friendly and respectful of the urban environment thanks to a pure electric range of approximately 50 kms.

₹5 हजार में बुक करें 300cc वाली धांसू बाइक July 22, 2020 at 01:39AM

नई दिल्लीमहिंद्रा टू-वीलर्स ने BS6 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। 5 हजार रुपये में कंपनी की डीलरशिप से बाइक बुक की जा सकती है। अपडेटेड को जल्द लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा टू-वीलर्स ने हाल में टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। BS6 Mojo 300 की मार्केट में सीधी टक्कर बजाज ऑटो की डॉमिनार 250 से होगी। अपडेटेड में बीएस4 मॉडल वाला 295cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो अब बीएस6 कम्प्लायंट होगा। अपग्रेटेड इंजन के आउटपुट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7,500 rpm पर 26 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 28 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। उम्मीद है कि बीएस6 वर्जन में भी इंजन का आउटपुट बीएस4 के बराबर ही रहेगा। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नए कलर ऑप्शन महिंद्रा टू-वीलर्स लॉन्चिंग से पहले बीएस6 मोजो की तस्वीरें जारी कर चुकी है, जिससे साफ हुआ है कि बाइक कई कलर ऑप्शन में आएगी। इनमें गार्नेट ब्लैक, रूबी रेड, ब्लैक पर्ल, और रेड ऐगट कलर शामिल हैं। रूबी रेड और रेड ऐगट ड्यूल-टोन, जबकि अन्य दोनों सिंगल टोन कलर हैं। गार्नेट ब्लैक और रूबी रेड कलर ऑप्शन में बाइक के वील्ज पर रेड पिन्स्ट्राइप मिलेगी, जबकि अन्य दोनों कलर के साथ ब्लैक वील्ज हैं। डिजाइन और स्टाइलिंग में बड़े बदलाव नहीं बीएस6 महिंद्रा मोजो की डिजाइन और स्टाइलिंग काफी हद तक पुराने मॉडल (बीएस4) की तरह ही रहेगी। अपडेटेड मोजो बाइक ड्यूल-पॉड क्लस्टर के साथ सिग्नेचर हेडलैम्प काउल, साइड पैनल पर '300 ABS स्टिकर, चौड़े हैंडलबार और लंबी सिंगल-पीस सीट के साथ आएगी। बाइक के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर 'BS6' का बैज दिया गया है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग महिंद्रा की यह बाइक टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन के साथ आएगी। इसके फ्रंट में 320 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक होंगे। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस होगी। यही सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप मोजो के बीएस4 मॉडल में मिलता है।

आ गई ह्यूंदै वेन्यू स्पोर्ट, जानें कीमत और खूबियां July 21, 2020 at 11:59PM

नई दिल्लीह्यूंदै मोटर इंडिया ने को इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ लॉन्च कर दिया। iMT का ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ Venue के दो वेरियंट SX और SX(O) में दिया गया है। SX की कीमत 9.99 लाख और Venue iMT SX(O) की 11.08 लाख रुपये है। इसके साथ कंपनी ने Hyundai मॉडल भी बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 10.20 लाख से 11.52 लाख रुपये के बीच है। में नया इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन (iMT) 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है, जो 118 bhp की पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। iMT के अलावा यह इंजन पहले से 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसका मतलब अब इस इंजन के साथ तीन तरह के गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। क्या है iMT? पहले iMT, यानी इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन के बारे में समझते हैं। iMT एक 'दो-पेडल, क्लच-लेस सिस्टम' है, जिसे मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सेटअप का हाइब्रिड सिस्टम कहा जा सकता है। इस सिस्टम में भी ड्राइवर को कन्वेंशनल मैन्युअल गियरबॉक्स की तरह मैन्युअल तरीक से गियर बदलने पड़ते हैं, लेकिन इसमें गियर बदलने के दौरान क्लच पेडल की जरूरत नहीं होती। ह्यूंदै के अनुसार, iMT गियरबॉक्स टेक्नॉलजी गियर लीवर के साथ एक 'इंटेन्शन सेंसर' का यूज करती है। जब ड्राइवर गियर बदलने वाला होता है, तो सेंसर इसकी सूचना ट्रांसमिशन कंट्रोल यूनिट (TCU) को देता है। इसके बाद TCU क्लच प्लेट इंगेज और डिसइंगेज करने के लिए हाइड्रोलिक ऐक्चुएटर को सिग्नल देता है और ड्राइवर गियर बदलता है। ह्यूंदै मॉडल ह्यूंदै वेन्यू स्पोर्ट की बात करें, तो इसे तीन वेरियंट SX, SX(O) और SX+ में बाजार में उतारा गया है। वेन्यू स्पोर्ट में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। पेट्रोल इंजन का ऑप्शन तीनों वेरियंट में मिलेगा। इस इंजन के साथ वेन्यू स्पोर्ट के SX+ वेरियंट में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और बाकी दोनों वेरियंट में नया iMT गियरबॉक्स दिया गया है। डीजल इंजन का ऑप्शन वेन्यू स्पोर्ट के सिर्फ SX और SX(O) वेरियंट में ही मिलेगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। स्पोर्ट मॉडल का लुकवेन्यू एसयूवी के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले वेन्यू स्पोर्ट में कुछ स्टाइलिंग अपडेट किए गए हैं। इनमें ड्यूल टोन कलर स्कीम, स्पोर्ट बैजिंग, रेड ब्रेक कैलिपर्स, रेड इंसर्ट के साथ ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, रेड इंसर्ट के साथ डॉर्क ग्रे रूफ रेल्स और वील आर्च व बॉडी साइड मोल्डिंग पर रेड इंसर्ट्स शामिल हैं। कैबिन में क्या अलग?इंटीरियर की बात करें, तो इसमें डार्क ग्रे अपहोल्स्टी, स्पोर्टी मेटल पेडल्स, रेड स्टिचिंग के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, अपहोल्स्ट्री पर रेड स्टिचिंग/पाइपिंग और नॉब्स के लिए रेड ऐक्सेंट्स दिए गए हैं।

Skoda's first electric SUV Enyaq iV world premiere on September 1 July 21, 2020 at 10:50PM

Govt notifies norm for no requirement of spare wheel for cars with tubeless tyres July 21, 2020 at 08:06AM

Buses, non-personal category of passenger cars to see faster EV adoption: Report July 21, 2020 at 10:20PM

The next wave of electric mobility adoption is expected in segments such as buses and non-personal category of passenger cars, driven by factors like low-cost of ownership, policy push and environmental awareness, says a report.

Eicher to offer 100% connected commercial vehicles throughout product portfolio July 21, 2020 at 09:36PM

From August 1 onwards, the trucks and buses built on the EUTECH6 platform will be equipped with pre-fitted hardware that would enable them to be completely connected while on the road along with the industry-first ecosystem.

Hyundai debuts iMT, introduces Venue sports trim July 21, 2020 at 09:05PM

Hyundai Motor India on Wednesday introduced the Intelligent Manual Transmission (iMT) in the new Sport trim in Venue. Venue Sport trim will be offered with 1.5-litre U2 CRDi Diesel BS6 engine (6MT) as well as Kappa 1.0 l T-GDi Petrol BS6 engine (iMT/ 7DCT).​

How Tesla defined a new era for the global auto industry July 21, 2020 at 08:57PM

Tesla Inc's rapid rise to become the world's most valuable carmaker could mark the start of a new era for the global auto industry, defined by a Silicon Valley approach to software that is overtaking old-school manufacturing know-how.