Saturday, December 14, 2019

Maruti Suzuki ला रही नई 7 सीटर SUV, जानें डीटेल December 14, 2019 at 08:06PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर SUV विटारा ब्रेजा का BS6 फेसलिफ्ट वर्जन जल्द लॉन्च करने वाली है। फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर SHVS पेट्रोल इंजन के साथ कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट भी मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी 2021 में का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल भी कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन सबके बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि कंपनी एक नई 7 सीटर SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ब्रेजा पर आधारित होगी नई SUV रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी की नई 7 सीटर SUV पॉप्युलर विटारा ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी नई SUV आने वाले वित्तीय वर्ष में लॉन्च कर सकती है। नई SUV की कीमत विटारा ब्रेजा की कीमत के आस पास ही रहेगी। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में विटारा ब्रेजा को सेफ्टी के लिए 4 स्टार मिले थे। सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती ब्रेजा मौजूदा समय में विटारा ब्रैजा सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही आती है। कुछ समय पहले ही यह खबर सामने आई थी कि यह कार नए एमिशन नॉर्म्स और कॉम्पटिशन में बने रहने के लिए अब नए इंजन के साथ आएगी। डीलज इंजन को नहीं मिलेगा BSVI ब्रेजा को नए इंजन के साथ लाने का एक कारण यह भी है कि कंपनी 1.3 लीटर फायट DDiS 200 डीजल मोटर को BSVI एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं करेगी। नए एमिशन रेग्युलेशंस 1 अप्रैल 2020 से लागू हो जाएंगे। कंपनी ब्रेजा के लिए मिड लाइफ फेसलिफ्ट लाने क तैयारी कर रही है जिसके स्पाई इमेज भी सामने आई थी। इन कारों के इंजन होंगे अपग्रेड दूसरी ओर मारुत‍ि अपनी कारों में दिए जाने वाले 1.3-लीटर डीजल इंजन को भी नए 1.5-लीटर इंजन से रिप्‍लेस कर रही है। 1.3-लीटर वाला डीजल इंजन कंपनी फिएट से लेती है, जबक‍ि नया 1.5-लीटर डीजल इंजन मारुत‍ि ने इन हाउस डिवेलप किया है। ब्रेजा में यह नया डीजल इंजन इस साल के अंत तक शामिल किया जा सकता है।

Arduous route to FASTag transition December 14, 2019 at 03:00PM

Days before the transition to FASTag, several commuters complained of hitches, including delays, in getting their tags. C Ramachandraiah, an urban transport expert, is among many locals who did not receive his FASTag in spite of getting a confirmation that his application was in process.

Bengaluru’s last-mile problem December 14, 2019 at 06:07PM

Bengaluru has transformed in the last two decades from the garden city of India to a bustling metropolis. Ease of mobility in Bengaluru is the most crucial issue impacting every citizen across age groups, gender, profession and income groups alike. While the city innovates for India and the world, technological innovations to solve pertinent citizen issues like transportation, congestion, drinking water, conservation of lakes and waste management remain elusive.

Watch: Maruti Suzuki XL6 review December 14, 2019 at 06:15PM

FASTag relief: 25% of toll lanes will take cash till Jan 15 December 14, 2019 at 12:04PM

Those who have not yet procured their FASTags, have got some relief for the next one month. The highways ministry on Saturday asked NHAI to take a call on the number of toll lanes where cash payment will be accepted till January 15 and their number shouldn’t be more than one-fourth of the total toll collection counters.

TVS एनटॉर्क स्कूटर ने बनाया बिक्री का नया रेकॉर्ड December 14, 2019 at 02:12AM

नई दिल्लीTVS NTorq 125 की बिक्री 4 लाख यूनिट पार हो गई। लॉन्चिंग के दो साल से भी कम समय में एनटॉर्क ने यह आंकड़ा पार किया है। यह स्कूटर फरवरी 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था। बाजार में आने के साथ ही इसने ग्राहकों को अट्रैक्ट किया और लगातार बड़ी संख्या में इसकी बिक्री हुई। लॉन्चिंग के मात्र 7 महीने के भीतर स्कूटर ने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। टीवीएस के इस पॉप्युलर स्कूटर की बिक्री इस साल सितंबर में 3.5 लाख यूनिट पार कर गई थी। अब करीब 3 महीने में इसने 4 लाख का आंकड़ा भी पार कर लिया। इस साल अगस्त से नवंबर के बीच हर महीने इस स्कूटर की बिक्री 20 हजार यूनिट से ज्यादा रही। अगस्त में इसकी सेल्स 25,578 यूनिट, सितंबर में 27,814 और अक्टूबर में 23,842 यूनिट रही। सितंबर में आया रेस एडिशन टीवीएस ने सितंबर में एनटॉर्क 125 स्कूटर का रेस एडिशन लॉन्च किया था। इसमें नया एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल और यूनीक कलर स्कीम दिए गए हैं। स्कूटर के बॉडी पैनल रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर में हैं। फ्रंट ऐप्रन और साइड पैनल पर चेकर-स्टाइल डेकल्स हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में हैजर्ड लाइट और रेस एडिशन का बैज है। पावर एनटॉर्क 125 के रेस एडिशन में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड एनटॉर्क वाला 124.8cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 7,500rpm पर 9.4hp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है। का यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। इस फीचर से आप एक ऐप के माध्यम से अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। पढ़ें: अपडेटेड मॉडल होगा लॉन्च टीवीएस अपने इस पॉप्युलर स्कूटर को जल्द बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके बाजार में उतारेगा। अपडेटेड मॉडल में बीएस6 इंजन के अलावा डिजाइन में हल्के बदलाव और कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले 6-8 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स (BS6) लागू हो जाएंगे। पढ़ें:

ह्यूंदै की कारों पर 2 लाख रुपये तक के फायदे December 14, 2019 at 01:12AM

नई दिल्लीसाल के अंत में स्टॉक खत्म करने और सेल्स बढ़ाने के लिए कार कंपनियां भारी डिस्काउंट-ऑफर दे रही हैं। अपनी कारों पर इस महीने 2 लाख रुपये तक के फायदे ग्राहकों को कर रही है। ये बेनिफिट्स कंपनी की एंट्री लेवल कार सैंट्रो से लेकर प्रीमियम एसयूवी टूसॉन तक पर उपलब्ध हैं। आइए आपको बताते हैं कि की किस कार पर कितने रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। ह्यूंदै के 'दिसंबर डिलाइट' ऑफर के तहत सैंट्रो के पेट्रोल मॉडल पर 55 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। ग्रैंड आई10 के पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर 75 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। वहीं, कंपनी की हाल में लॉन्च हुई ग्रैंड आई10 नियोस पर 20 हजार रुपये तक के फायदे उपलब्ध हैं। यह ऑफर नियोस के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन पर है। सिडैन कारों पर ऑफर ह्यूंदै की सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार एक्सेंट के पेट्रोल और डीजल मॉडल पर कंपनी 95 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। वहीं, वरना पर आप 60 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स पर सकते हैं। वरना के भी दोनों, यानी पेट्रोल और डीजल मॉडल पर यह ऑफर उपलब्ध है। एसयूवी पर 2 लाख तक के फायदे ह्यूंदै की पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा पर कंपनी 95 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। यह ऑफर क्रेटा के दोनों मॉडल, यानी पेट्रोल और डीजल पर उपलब्ध है। वहीं, कंपनी की प्रीमियम एसयूवी टूसॉन के पेट्रोल और डीजल मॉडल्स पर 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। पढ़ें: डीलरशिप पर कर सकते हैं संपर्क ह्यूंदै की कारों पर मिल रहे बेनिफिट्स में एक्सचेंज बोनस, कैश और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे अलग-अलग ऑफर्स शामिल हैं। शहर, डीलरशिप और गाड़ियों के वेरियंट के आधार पर डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है। आपको किस कार पर कितना अधिक डिस्काउंट मिल सकता है, इसकी जानकारी के लिए ह्यूंदै की डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। पढ़ें:

Mercedes delays electric debut after Jaguar and Audi SUVs flop December 14, 2019 at 12:20AM

Mercedes-Benz is putting off the US debut of its first electric vehicle by a year in the latest sign of just how difficult a time automakers are having replicating Tesla Inc.’s success. Daimler AG’s luxury brand will start sales of the EQC crossover in 2021 rather than early next year. The German carmaker said in an emailed statement that it’s made the strategic decision to first support growing demand for the model in Europe, where deliveries began earlier this year.

Porsche’s electric Taycan barely clears the 200-mile-range mark December 14, 2019 at 12:13AM

Porsche has long been synonymous with the highest-performance cars money can buy. But its debut electric model is decidedly average in one very significant respect: Range.

मारुति सुजुकी लाने वाली है इलेक्ट्रिक SUV? December 13, 2019 at 11:29PM

नई दिल्ली एक लाने की तैयारी कर रही है। हाल में कंपनी ने इसके लिए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन दाखिल किया है। लीक हुए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन से यह जानकारी सामने आई है। मारुति अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। इस कॉन्सेप्ट एसयूवी को नाम दिया गया है। मारुति फ्यूचरो-ई कॉन्सेप्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह हाल में लॉन्च हुई कंपनी की माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी। इस कॉन्सेप्ट को मारुति की फ्यूचर एसयूवी के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि, ऐसी संभावना बहुत कम है कि इस कॉन्सेप्ट एसयूवी का फाइनल प्रॉडक्शन वर्जन (बाजार में लॉन्च किया जाने वाला) सिर्फ इलेक्ट्रिक ही होगा। ऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट शोकेस करके मारुति को खुद को भविष्य के लिए तैयार ब्रैंड के रूप में पेश करने में मदद मिलेगी। वह भी खासकर ऐसे समय में, जब टाटा और महिंद्रा जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के लिए बड़ी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही हैं। टाटा मोटर्स 19 दिसंबर को नेक्सॉन इलेक्ट्रिक पेश करने वाला है। वहीं, महिंद्रा इलेक्ट्रिक केयूवी100 और इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 पर काम कर रहा है। पढ़ें: वैगनआर इलेक्ट्रिक की चल रही टेस्टिंग दूसरी ओर, लंबे समय से देश भर में इलेक्ट्रिक वैगनआर की टेस्टिंग कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। पढ़ें: