Saturday, July 11, 2020

ह्यूंदै, होंडा, MG... अगले हफ्ते आ रहीं ये धांसू कारें July 11, 2020 at 08:28PM

नई दिल्ली।कार लवर्स के लिए आने वाला सप्ताह शानदार होगा। अगले हफ्ते कई नई कारें इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाली हैं। इसकी शुरुआत सोमवार (13 जुलाई) से हो जाएगी। ये कारें अलग-अलग सेगमेंट की हैं। इनमें होंडा से लेकर ह्यूंदै, एमजी और आउडी जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं। यहां हम आपको अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होने वाली नई कारों के बारे में बता रहे हैं।

अगले हफ्ते देश में लॉन्च होने वाली पहली कार एमजी की यह 6-सीटर एसयूवी है। हेक्टर प्लस को 13 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। 6 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू है। MG Hector Plus SUV को 50 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। हेक्टर प्लस मूल रूप से 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी का 6-सीटर वर्जन है। हेक्टर से अलग लुक देने के लिए हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें तीन लाइन में 6-सीट्स होंगी, जिनमें दूसरी लाइन में 2 कैप्टन सीट्स हैं। इंजन के तीन ऑप्शन होंगे, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसके ज्यादातर फीचर्स हेक्टर से लिए जाएंगे। हेक्टर प्लस में लेग स्वाइप बूट ओपनिंग और स्मोक्ड सीपिया ब्राउन लेदर सीट्स जैसे कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे।

14 जुलाई को ह्यूंदै अपनी टूसॉन एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। टूसॉन फेसलिफ्ट को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 150hp पावर वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 182hp पावर वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल हैं। डिजाइन के मामले में नई टूसॉन पुराने मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। इसकी ओवरऑल स्टाइलिंग पहले जैसी ही है। अपडेटेड मॉडल में ह्यूंदै की नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट व टेललाइट यूनिट्स और रिडिजाइन्ड फ्रंट व रियर बंपर दिए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। नई टूसॉन में ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, पैनोरमिक सनरूफ, 8-तरह से इलेक्ट्रिक अजस्टेबल पैसेंजर सीट और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

नई होंडा सिटी 15 जुलाई को इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी। न्यू-जेनरेशन सिटी 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आएगी। पेट्रोल इंजन 121bhp की पावर और डीजल इंजन 100bhp की पावर देता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प होगा। नई सिटी कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आ रही है, जिनमें अलेक्सा रिमोट, G-मीटर के साथ नया 7-इंच एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, एजिल हैंडलिंग असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट और लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं।

आउडी 16 जुलाई को भारतीय बाजार नई RS7 Sportback लॉन्च करेगी। इस शानदार कार में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 591 bhp की पावर और 800 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह शानदार कार मात्र 3.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें बड़ी ग्रिल, बड़ा एयरडैम, 21 इंच टायर, 22 इंच ऑप्शनल टायर, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ड्यूल-टचस्क्रीन सेटअप जैसी खूबियां हैं। इस सुपर सिडैन की कीमत 1.8 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर में Mercedes-AMG E63 S और BMW M5 से होगी।


पढ़ें: Tata Motors का धांसू ऑफर, बिना डाउन पेमेंट खरीदें कार


स्कॉर्पियो से बोलेरो, ₹3.05 लाख तक सस्ती महिंद्रा की SUV July 11, 2020 at 05:25PM

नई दिल्ली महिंद्रा अपनी SUV कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। जुलाई महीने में आप महिंद्रा धांसू एसयूवी कारें सस्ते में खरीद सकते हैं। कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान धीमी हुई सेल की रफ्तार को बढ़ाने के लिए यह फैसला किया है। महिंद्रा की कारों पर 3.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यानी अगर आप नई एसयूवी लेने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। यहां हम आपको बताते हैं कि महिंद्रा की किस कार पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

इस कार पर कंपनी 3.05 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स ऑफर कर रही है। यह कंपनी 7 सीटर फ्लैगशिप SUV है। कार पर 2.4 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कार है। कंपनी ने कुछ समय पहले इस धांसू SUV को BS6 इंजन के साथ पेश किया था। जुलाई 2020 में इस कार को 30,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

यह कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल है। इसके 6 सीटर कंफिग्रेशन की वजह से इस कार को काफी पसंद किया जाता है। इस कार पर 33,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं 20 हजार रुपये तक तक का एक्सचेंज बोनस डिस्काउंट भी मिल रहा है।

इस कार को हाल ही में भारत की सबसे सेफ कार का तमगा भी हासिल हुआ है। कार पर 65,000 रुपये तक के बेनेफिट्स जुलाई महीने में दिए जा रहे हैं। कार के डीजल मॉडल पर 42,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं पेट्रोल मॉडल पर 65,000 रुपये का डिस्काउंट आप पा सकते हैं।

यह कंपनी की सबसे पुरानी गाड़ियों में से एक है। इस कार को भी कंपनी बीएस 6 इंजन के साथ अपग्रेड कर चुकी है। BS6 इंजन वाली बोलेरो पर 13,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।


Turbo face-off: Hyundai Verna vs Skoda Rapid July 11, 2020 at 03:00AM

Comfort, space, and luxury are what all these C-segment sedans offer, however, there is little for a driving enthusiast. That said, Hyundai and Skoda have reinvented ways to cater to that needs

महिंद्रा XUV 300 भारत की सबसे 'सेफ' कार , देखें पूरी लिस्ट July 10, 2020 at 10:20PM

भारत की सबसे सेफ कारों की लिस्ट में भारतीय कारों का जलवा रहा। इस लिस्ट में महिंद्रा की XUV 300 ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया। Global NCAP की लिस्ट के मुताबिक 7 सबसे ज्यादा सेफ कारों में 6 भारतीय कारें शामिल रही। यहां हम आपको इस लिस्ट की टॉप 5 कारों के बारे में बता रहे हैं। ये सभी कारें भारतीय ब्रैंड्स की हैं। ये रिजल्ट 2014 से 2020 के बीच भारतीय बाजार में आई कारों के टेस्ट पर आधारित हैं।

इस कार ने भारत की सबसे सेफ कारों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। इस कार को क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार मिले। कंपनी ने इस कार को फरवरी में BS6 इंजन के साथ भी लॉन्च किया था। एसयूवी का सिर्फ पेट्रोल मॉडल बीएस6 में अपग्रेड करके बाजार में उतारा गया है। BS6 Mahindra XUV300 की एक्स शोरूम कीमत 8.30 लाख से 11.84 लाख रुपये के बीच है।

टाटा की अल्ट्रॉज को इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। टाटा अल्ट्रॉज के फीचर्स की बात करें तो यह दो इंजन ऑप्शन में है. इनमें 86 bhp पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 90 bhp पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे. इसके साथ ही कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

टाटा की इस कार ने क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। अडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इस कार ने 5 स्टार हासिल किए वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस कार को क्रैश टेस्ट में 3 स्टार मिले।

टाटा की टिगोर और टिआगो में ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। अडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इस कार ने 4 स्टार हासिल किए वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस कार को क्रैश टेस्ट में 3 स्टार मिले।

इस जर्मन कार को अडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार दिए गए हैं। वहीं चाइल्ड सेफ्टी के मामले में यह कार 3 स्टार हासिल करने में कामयाबी हासिल की। फोक्सवैगन कनैक्ट से लैस इस कार में आपको ट्रिप ट्रैकिंग, ड्राइवर बिहेवियर और स्टैटिस्टिक ट्रैकिंग, लोकेशन शेयरिंग और फ्यूल कॉस्ट मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इन कारों के अलावा ह्यूंदै, मारुति सुजुकी, रेनॉ जैसे ब्रैंड की कारें भी भारत की सेफेस्ट कारों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही। महिंद्रा की मराजो ने भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की।


2020 TVS Apache RR310 road test review July 11, 2020 at 12:18AM

CNG के साथ आ रही Innova Crysta, जानें कब होगी लॉन्च July 10, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली टोयोटा अपनी पॉप्युलर MPV इनोवा क्रिस्टा का CNG वेरियंट लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में के इस वेरियंट की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इस कार की भारत में ऑफिशल लॉन्चिग डेट की घोषणा अभी तक कंपनी की तरफ से नहीं की गई है पर जानकारी के मुताबिक सीएनजी वाली इनोवा भारत में इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है। यानी जुलाई से सितंबर के बीच यह कार भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। पेट्रोल वेरियंट से 1 लाख रुपये तक हो सकती है महंगी सीएनजी वाली इनोवा पेट्रोल वेरियंट से 80,000 से 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है। हालांकि कीमत के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है। CNG मॉडल एंट्री लेवल G ट्रिम पर आधारित हो सकता है। मार्च में लॉन्च हुआ था इनोवा का स्पेशल एडीशन टोयोटा ने मार्च में इस कार का स्पेशल एडिशल मॉडल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडीशन लॉन्च किया था। इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन, स्टैंडर्ड इनोवा के मिड-मॉडल VX पर आधारित है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड इनोवा VX से 61 हजार रुपये ज्यादा है। स्पेशल एडिशन इनोवा क्रिस्टा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जिसके चलते इसकी कीमत ज्यादा है। यह सिर्फ डीजल इंजन में बाजार में उतारी गई है। कॉस्मेटिक अपग्रेड की बात करें, तो इस स्पेशल इनोवा के फ्रंट में अतिरिक्त क्रोम गार्निश, कार के चारों ओर लीडरशिप के बैज, 17-इंच के नए ब्लैक अलॉय वील्ज, रियर स्पॉइलर और साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं। इसे ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें ब्लैक के साथ वाइल्डफायर रेड और ब्लैक के साथ वाइट पर्ल क्रिस्टल शामिल हैं।

Fuel prices again on longer pause, unchanged for four days July 10, 2020 at 10:18PM

In the National Capital, petrol is still priced at Rs 80.43 a litre while diesel prices remain a tad higher at Rs 80.78 a litre

Why Elon Musk calls Berlin Model Y a revolution July 10, 2020 at 11:01PM

Toyota employee tests positive for COVID-19, total number of cases at Bidadi plant rises to 14 July 10, 2020 at 09:43PM

Watch: 2020 TVS Apache RR310 road test review July 10, 2020 at 10:30PM