अगले हफ्ते देश में लॉन्च होने वाली पहली कार एमजी की यह 6-सीटर एसयूवी है। हेक्टर प्लस को 13 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। 6 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू है। MG Hector Plus SUV को 50 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। हेक्टर प्लस मूल रूप से 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी का 6-सीटर वर्जन है। हेक्टर से अलग लुक देने के लिए हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें तीन लाइन में 6-सीट्स होंगी, जिनमें दूसरी लाइन में 2 कैप्टन सीट्स हैं। इंजन के तीन ऑप्शन होंगे, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसके ज्यादातर फीचर्स हेक्टर से लिए जाएंगे। हेक्टर प्लस में लेग स्वाइप बूट ओपनिंग और स्मोक्ड सीपिया ब्राउन लेदर सीट्स जैसे कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे।
14 जुलाई को ह्यूंदै अपनी टूसॉन एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। टूसॉन फेसलिफ्ट को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 150hp पावर वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 182hp पावर वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल हैं। डिजाइन के मामले में नई टूसॉन पुराने मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। इसकी ओवरऑल स्टाइलिंग पहले जैसी ही है। अपडेटेड मॉडल में ह्यूंदै की नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट व टेललाइट यूनिट्स और रिडिजाइन्ड फ्रंट व रियर बंपर दिए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। नई टूसॉन में ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, पैनोरमिक सनरूफ, 8-तरह से इलेक्ट्रिक अजस्टेबल पैसेंजर सीट और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नई होंडा सिटी 15 जुलाई को इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी। न्यू-जेनरेशन सिटी 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आएगी। पेट्रोल इंजन 121bhp की पावर और डीजल इंजन 100bhp की पावर देता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प होगा। नई सिटी कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आ रही है, जिनमें अलेक्सा रिमोट, G-मीटर के साथ नया 7-इंच एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, एजिल हैंडलिंग असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट और लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं।
आउडी 16 जुलाई को भारतीय बाजार नई RS7 Sportback लॉन्च करेगी। इस शानदार कार में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 591 bhp की पावर और 800 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह शानदार कार मात्र 3.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें बड़ी ग्रिल, बड़ा एयरडैम, 21 इंच टायर, 22 इंच ऑप्शनल टायर, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ड्यूल-टचस्क्रीन सेटअप जैसी खूबियां हैं। इस सुपर सिडैन की कीमत 1.8 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर में Mercedes-AMG E63 S और BMW M5 से होगी।
पढ़ें: Tata Motors का धांसू ऑफर, बिना डाउन पेमेंट खरीदें कार