Sunday, January 31, 2021

पुरानी गाड़ियों के लिए स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान, देशभर में बढ़ेगा रोजगार, वायु प्रदूषण पर लगेगी रोक January 31, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली। Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में 2021-22 का बजट पेश करते हुए अपने भाषण में स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान किया है। भारत सरकार पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी (Ccrap Policy) लाएगी। इसके तहत पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा। मोदी सरकार के इस फैसले से प्रदूषण पर लगाम लगेगी। इसके अलावा तेल आयात बिल भी घटेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश () करते हुए कहा कि प्रदूषण पर कंट्रोल लगाने के लिए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। वाहन मालिकों को निजी गाड़ियों को 20 साल बाद इन सेंटर पर ले जाना होगा। किस पर पड़ेगा असर मोदी सरकार की तरफ से जल्द लॉन्च होने वाली स्क्रैप पॉलिसी का सबसे बड़ा और सीधा असर मध्यम और निम्न वर्ग पर पड़ेगा। आसान भाषा में समझें तो अगर आपका वाहन पुराना होगा, तो उसे स्क्रैप किया जाएगा। प्रदूषण पर लगेगा लगाम स्क्रैप पॉलिसी के तहत सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाएगी। इस फैसले को वायु प्रदूषण के खिलाफ सबसे बड़ी जंग के तौर पर भी देखा जा रहा है। 2000 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार हवा को साफ करने के लिए सरकार आने वाले 5 सालों में 2000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। देश में बनेंगे ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से ऐलान किया गया है कि अब देशभर में तेजी से ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। इसके तहत निजी वाहनों को 20 साल बाद इन ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर में जाना होगा। वहीं, कमर्शियल वाहनों को 15 साल बाद इन सेंटर्स पर ले जाना होगा। इन ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स पर वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा। क्या है सरकार का प्लान? स्क्रैप पॉलिसी के तहत सरकार वायु प्रदूषण पर तो रोक लगाएगी ही। वहीं, सरकार का मानना है कि इस फैसले से देशभर में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

Taiwan to discuss supply chains with US amid semiconductor shortage January 31, 2021 at 07:21PM

Taiwan Economy Minister Wang Mei-hua will hold a virtual meeting with the United States next week to discuss supply chains, with semiconductor firms present, her ministry said on Friday, amid a global shortage of chips used by automakers.

Safari vs Harrier: Who is Tata's man in the arena? January 31, 2021 at 12:30AM

The Tata Safari is quite a unique model as it takes very little inspiration from its predecessor, the Tata Safari Storme, and more from not-so-little brother, the Tata Harrier. Design cues inside out, and the powertrains in their entirety is borrowed from the Harrier.

Renault Kiger vs Nissan Magnite: Siblings in bull ring January 30, 2021 at 03:47AM

Renault Kiger will be the automaker’s first-ever B-SUV in the Indian market and the fact that the French automaker has chosen to foray into the segment with the highest demand and growth could actually be enough to turn its fortune around.

आ रही Honda की नई बाइक, सामने आया फर्स्ट लुक January 31, 2021 at 12:02AM

नई दिल्ली कुछ वक्त पहले हमने आपको बताया था कि Honda अपनी प्लेटफॉर्म पर कई नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब कंपनी ने ऑफिशल तौर पर एक नई बाइक का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर को कंपनी ने “Powered By Legacy Here To Create Stories” टैगलाइन के साथ रिलीज किया है। लॉन्चिंग डेट से उठा पर्दा टीजर से यह साफ हो गया है कि कंपनी इस बाइक को 16 फरवरी 2021 को लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि कौन सी बाइक लॉन्च की जाएगी पर उम्मीद की जा रही है कि यह बाइक Honda CB350 पर आधारित Cafe Racer बाइक हो सकती है। 350cc का पावरफुल इंजन इस बाइक को कंपनी 350cc इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। जिसका इस्तेमाल होंडा हाइनेस में भी किया गया है जो 21bhp पावर और 30Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी। कितनी होगी कीमत ? होंडा की इस नई बाइक कीमत तो अभी सामने नहीं आई है पर इस बाइक कीमत 2 लाख रुपये से कुछ कम हो सकती है। कंपनी ने हाइनेस को भी इसी प्राइस रेंज में बाजार में उतारा था। होंडा CB350 की खूबियां होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। बाइक में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है। राइडर अपराइट बॉडी पोजीशन में भी आसानी से हैंडल रीच कर सकता है।

महंगी हुई क्लासिक लुक वाली तीन Jawa बाइक्स, जानें नई कीमत January 30, 2021 at 09:49PM

नई दिल्ली ने अपनी बाइक्स की कीमत बढ़ा दी है कंपनी Jawa, और की कीमत भारत में बढ़ा दी है। इन मॉडल्स के सभी वेरियंट्स की कीमत में कंपनी इजाफा किया है। कितनी बढ़ी जावा की कीमत यह बाइक अभी ब्लैक, ग्रे और मरून कलर स्कीम में उपलब्ध है। इन सभी वेरियंट्स की कीमत 2,987 रुपये बढ़ी है। जिसके बाद बाइक की शुरुआती कीमत 1,73,164 रुपये हो गई है। फोर्टी टू भी हुई महंगी जावा की यह बाइक भी महंगी हो गई है। इस बाइक की कीमत में भी 2,987 रुपये का इजाफा किया गया है। जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 1,60,300 रुपये हो गई है। वहीं सबसे महंगे वेरियंट की कीमत 1,65,228 रुपये है। Jawa Perak की नई कीमत यह बाइक का ब्लैक, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,94,500 रुपये थी। इस बाइक की कीमत 2,987 रुपये बढ़ी है जिसके बाद इस अब 1,97,487 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Jawa Perak देश में सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड बॉबर बाइक है। रेट्रो-थीम टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं। पेराक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 280 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। पेराक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है।

Saturday, January 30, 2021

नए अवतार में आ रही मारुति की यह कार, फ्रेश लुक के साथ धांसू फीचर्स January 30, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली Celerio भारत में सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च की गई थी। इसके बा कार को कंपनी ने सिर्फ एक बार अपडेट किया है। कंपनी ने इस कार को सिर्फ एक बार मिड लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट दिया है। चूंकि कंपनी ने इस कार को ज्यादा अपडेट्स नहीं दिए हैं इसलिए राइवल कंपनियों ने सेल के मामले में इसे पछाड़ दिया है। लिहांजा कंपनी इस कार को अपडेट करने जा रही है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में कुछ बड़ी बातें प्लेटफॉर्म 2021 सिलैरियो को 'YNC' कोडनेम दिया गया है। नई सिलैरियो मारुति की लाइट वेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी कई कारों में करने में करती है। डिजाइन बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। इंजन और पावर नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। फीचर्स और सेफ्टी अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।

Kiger Vs Magnite Vs Nexon Vs Venue Vs Sonet Vs XUV300: इन 6 दमदार गाड़ियों में कौन बनेगी सपनों की कार January 30, 2021 at 04:47AM

नई दिल्ली। का प्रोडक्शन स्पेसिफिकेशन मॉडल हाल ही में पेश हुआ है। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करेगी, जिस पर कंपनी की Renault Triber काम करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Kiger भारतीय बाजार में 6 लाख से 8 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हो सकती है। लॉन्च के बाद Renault Kiger का , , , और जैसी गाड़ियों से सीधा मुकाबला होगा। आज हम आपको इन सभी एसयूवी गाड़ियों के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि क्या Kiger के लिए आपको अभी इंतजार करना चाहिए या नहीं। तो डालते हैं एक नजर... Kiger बनाम Magnite बनाम Nexon बनाम Venue बनाम Sonet बनाम XUV300: नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन
स्पेसिफिकेशन्स Renault Kiger Nissan Magnite Tata Nexon Hyundai Venue Kia Sonet Mahindra XUV300
इंजन 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 999, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड - 1197 सीसी, 4-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 1197 सीसी, 4-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड -
मैक्सिमम पावर 71 bhp 6250 आरपीएम पर 71 bhp - 6000 आरपीएम पर 82 bhp 6000 आरपीएम पर 82 bhp -
पीक टॉर्क 3500 आरपीएम पर 96 Nm 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm - 4200 आरपीएम पर 115 Nm 4200 आरपीएम पर 115 Nm -
ट्रांसमिशन MT/AMT MT - 5- MT/6- IMT 5- MT/6- IMT -
Kiger बनाम Magnite बनाम Nexon बनाम Venue बनाम Sonet बनाम XUV300: टर्बो इंजन
स्पेसिफिकेशन्स Renault Kiger Nissan Magnite Tata Nexon Hyundai Venue Kia Sonet Mahindra XUV300
इंजन 999 सीसी, 3-सिलिंडर, टर्बो 999, 3-सिलिंडर, टर्बो 1198, 3-सिलिंडर, टर्बो 998 सीसी, 3-सिलिंडर, टर्बो 998 सीसी, 3-सिलिंडर, टर्बो 1197 सीसी, 3-सिलिंडर, टर्बो
मैक्सिमम पावर 71 bhp 6250 आरपीएम पर 71 bhp 5500 आरपीएम पर 118 bhp 6000 आरपीएम पर 118 bhp 6000 आरपीएम पर 118 bhp 5000 आरपीएम पर 108 bhp
पीक टॉर्क 3500 आरपीएम पर 96 Nm 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm 1750-4000 आरपीएम पर 170 Nm 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm 2000-3500 आरपीएम पर 200 Nm
ट्रांसमिशन MT/AMT MT 6- MT/AMT 5- MT/7-DCT 5- MT/7-DCT 6- MT
Kiger बनाम Magnite बनाम Nexon बनाम Venue बनाम Sonet बनाम XUV300: माइलेज
Renault Kiger Nissan Magnite Tata Nexon Hyundai Venue Kia Sonet Mahindra XUV300
टर्बो-MT: 20 kmpl टर्बो-MT: 20 kmpl, CVT: 17.7 kmpl 17 kmpl MT: 17.3 kmpl, IMT: 18.1 kmpl, DCT: 18 kmpl MT: 18.4 kmpl, IMT: 18.2 kmpl, DCT: 18.3 kmpl 17 kmpl
Kiger बनाम Magnite बनाम Nexon बनाम Venue बनाम Sonet बनाम XUV300: : डायमेंशन
डायमेंशन Renault Kiger Nissan Magnite Tata Nexon Hyundai Venue Kia Sonet Mahindra XUV300
लंबाई 3991 मिलीमीटर 3994 मिलीमीटर 3993 3995 3995 3995
चौड़ाई 1750 मिलीमीटर 1758 मिलीमीटर 1811 1770 1790 1821
ऊंचाई 1600 मिलीमीटर 1572 मिलीमीटर 1606 1605 1642 1627
व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर 2500 मिलीमीटर 2498 2500 2500 2600
ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर 205 मिलीमीटर 209 195 205 180
बूट क्षमता 405 मिलीमीटर 336 मिलीमीटर 350 350 392 257
व्हील साइज 16 इंच 16 इंच 16 इंच 15 इंच/16 इंच 15 इंच/16 इंच 16 इंच/17-इंच

3 लाख रुपये से सस्ती कार पर पाएं 35000 रुपये तक की छूट, 22kmpl का देती है शानदार माइलेज January 30, 2021 at 03:09AM

नई दिल्ली। अगर आप तीन लाख रुपये से कम कीमत में एक बेहतर माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस महीने Datsun अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इसी कड़ी में कंपनी की सबसे सस्ती कार भी शामिल है। इस एंट्री लेवल कार पर ग्राहक इस महीने 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आज हम आपको इस कार पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर, Datsun Redi-Go पर क्या है ऑफर? इस महीने Datsun की Redi-Go पर ग्राहकों को कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत, ग्राहकों को इस पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा इस पर 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। Datsun Redi-Go की क्या है कीमत? Datsun Redi-Go की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.82 लाख रुपये तक जाती है। Datsun Redi-Go की स्पेसिफिकेशन्स Datsun Redi-Go भारतीय बाजार में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कितना माइलेज देती है Datsun Redi-Go? कंपनी का दावा है कि Datsun Redi-Go में 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।

बुरी खबर! महंगी हो गई Suzuki Intruder, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 30, 2021 at 02:13AM

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपनी क्रूजर की कीमतों को बढ़ा दिया है। हालांकि, यह मोटरसाइकिल केवल 186 रुपये ही महंगी हुई है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 122,327 रुपये हो गई है। कंपनी ने Suzuki Intruder की कीमत के अलावा इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है। इससे पहले Suzuki ने अपनी Intruder की कीमतों को जुलाई 2020 में बढ़ाया था। तब कंपनी ने इसकी कीमत को 2,141 रुपये बढ़ाया था। बता दें कि Suzuki ने अपनी बीएस6 मॉडल वाली Intruder को मार्च 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। बीएस6 Intruder में अभी कोई भी नया फीचर नया अपडेट नहीं दिया गया है। 2021 Suzuki Intruder में पहले जैसा ही फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसके हेडलैंप में हेलोजन यूनिट दी गई है। इसके अलावा इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। 2020 Suzuki Intruder में पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस4 मॉडल की तुलना में इसका बीएस6 वेरिएंट 0.4 bhp की पावर और 0.2 Nm का टॉर्क ज्यादा पैदा करता है। इसमें सुजुकी इको परफॉर्मेंस (SEP) दिया गया है, जो बाइक की माइलेज और परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। Suzuki Intruder के सस्पेंशन फीचर की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, अगर इसके ब्रेकिंग फीचर की बात करें, इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस सेटअप दिया गया है।

Friday, January 29, 2021

10 फीसदी तक बढ़ाएं अपनी कार का माइलेज, आज ही अपनाएं ये 6 आसान ट्रिक्स January 29, 2021 at 06:38PM

क्या आपकी कार अचानक से कम माइलेज देने लगी है? अगर जवाब हां है, तो आपको न तो परेशान होने की जरूरत है और न हीं नई कार खरीदने की। दरअसल आप हम आपको उन 6 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार की माइलेज 10 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर..

इन 6 बातों का ध्यान रख कर 10 फीसदी तक कार की माइलेज को बढ़ाया जा सकता है


10 फीसदी तक बढ़ाएं अपनी कार का माइलेज, आज ही अपनाएं ये 6 आसान ट्रिक्स

क्या आपकी कार अचानक से कम माइलेज देने लगी है? अगर जवाब हां है, तो आपको न तो परेशान होने की जरूरत है और न हीं नई कार खरीदने की। दरअसल आप हम आपको उन 6 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार की माइलेज 10 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर..



कार का एयर फिल्टर
कार का एयर फिल्टर

अगर कार का एयर फिल्टर गंदा है, तो इसका सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है। इसका नतीजा यह होता है कि कार का इंजन तेजी से इंधन की खपत करता है, जिससे कार की माइलेज घट जाती है। दरअसल इंजन के एयर फिल्टर में गंदगी, धूल या मिट्टी के कण आकर चिपत जाते हैं। इसके कारण यह जाम हो जाता है। इसलिए कार के एयर फिल्टर को हर छोटे अंतराल पर चेक कराते रहना चाहिए।




लॉन्च से एक दिन पहले Tata Tiago के लिमिटेड एडिशन का टीजर जारी, जानें क्या होगा खास January 29, 2021 at 06:26AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी एंट्री लेवल हैचबैक Tata का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका नया टीजर भी जारी कर दिया है, जहां बताया गया है कि नया वेरिएंट भारतीय बाजार में 30 जनवरी 2021 को लॉन्च होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस नए वेरिएंट में स्पोर्टी लुक देखने को मिल सकता है। इस स्पेशल एडिशन के कार डिजाइन में कोई बदलाव देखने को मिलेगा, इसकी बहुत ही कम उम्मीद है। हालांकि, इसमें नया ग्राफिक्स डिजाइन देखने को मिल सकता है। कंपनी इसमें नए एक्सटीरियर डीकेल्स के साथ नया पेंट थीम दे सकती है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में भी कुछ अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। इनमें नए सीट्स के गद्दे, बैजिंग और स्पेशल एडिशन का थीम शामिल है। इसके अलावा कंपनी इसमें कई नए फीचर्स भी दे सकती है।

Tata, Renault और Honda की इन 12 कारों पर मिल रहा है बंपर छूट, 2.5 लाख रुपये तक का होगा फायदा January 29, 2021 at 05:53AM

इस महीने Tata, Renault और Honda जैसी कार कंपनियां अपनी 12 कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं। इन ऑफर्स के तहत ग्राहक 2.5 लाख रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। आज हम आपको इन कारों पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां बता दें, यह ऑफर्स केवल 31 जनवरी 2021 तक के लिए हैं। इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर… Tata Tiago
  • कंपनी की तरफ से Tiago पर इस महीने कुल 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
  • टाटा मोटर्स की तरफ से Tigor पर कुल 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
  1. Tata Harrier: Camo, Dark Edition, XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स के अलावा सभी मॉडल्स पर कुल 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  2. Tata Harrier: Camo, Dark Edition, XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स पर कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
Tata Nexon: डीजल
  • टाटा मोटर्स की तरफ से के डीजल मॉडल पर कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • Renault Kwid पर ग्राहकों को कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • Renault Triber पर कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Renault Duster
  • Renault Duster पर ग्राहकों को कुल 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Honda Civic
  • Honda Civic सभी ग्रेड्स: कुल 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • Honda Civic डीजल मॉडल: : कुल 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
Honda City
  • 2021 Honda City: कुल 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • 2021 Honda City: कुल 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • 2020 Honda Jazz: कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • 2021 Honda Jazz: इसके प्रीमियम हैचबैक पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Honda WR-V
  • 2020 Honda WR-V: कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • 2021 Honda WR-V: कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • WR-V Exclusive Editions: कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • 2020 Honda Amaze: कुल 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • 2021 Honda Amaze: कुल 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।]
  • Honda Amaze की लिमिटेड एडिशन- पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स के SMT और SCVT एडिशन्स पर 7,000 का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

Renault Kiger और Nissan Magnite में कौन बनेगी आपके सपनों की कार, पढ़ें स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन January 29, 2021 at 05:29AM

नई दिल्ली। Renault ने हाल ही में अपनी Kiger एसयूवी के प्रोडक्शन स्पेसिफिकेशन मॉडल पर से पर्दा हटाया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इसे आने वाले तीन महीनों में भारत में लॉन्च कर सकती है। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर Renault Triber भी काम करती है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी Kiger को भारतीय बाजार में 6 लाख से 8 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च के बाद इस एसयूवी का भारत में Nissan Magnite से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। आज हम आपको इन दोनों ही एसयूवी के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी गाड़ी बनेगी आपके सपनों की कार। तो डालते हैं एक नजर... बनाम Nissan Magnite: नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन
स्पेसिफिकेशन्स Renault Kiger Nissan Magnite
इंजन 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 999, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड
मैक्सिमम पावर 71 bhp 6250 आरपीएम पर 71 bhp
पीक टॉर्क 3500 आरपीएम पर 96 Nm 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm
ट्रांसमिशन MT/AMT MT
Renault Kiger बनाम Nissan Magnite: टर्बो इंजन
स्पेसिफिकेशन्स Renault Kiger Nissan Magnite
इंजन 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो
मैक्सिमम पावर 98 bhp 5000 आरपीएम पर 98 bhp
पीक टॉर्क 160 Nm @ 3200 rpm 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm
ट्रांसमिशन MT/CVT CVT
Renault Kiger बनाम Nissan Magnite: माइलेज
Renault Kiger Nissan Magnite
टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन: 20 किलोमीटर प्रति लीटर टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन: 20 किलोमीटर प्रति लीटरCVT: 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर
Renault Kiger बनाम Nissan Magnite: डायमेंशन
डायमेंशन Renault Kiger Nissan Magnite
लंबाई 3991 मिलीमीटर 3994 मिलीमीटर
चौड़ाई 1750 मिलीमीटर 1758 मिलीमीटर
ऊंचाई 1600 मिलीमीटर 1572 मिलीमीटर
व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर 2500 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर 205 मिलीमीटर
बूट क्षमता 405 मिलीमीटर 336 मिलीमीटर
व्हील साइज 16 इंच 16 इंच

Benelli की ‘बाहुबली’ बाइक का नया अवतार भारत में लॉन्च, मिलेगा 500 सीसी का दमदार इंजन January 29, 2021 at 03:00AM

नई दिल्ली। एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसके मैटेलिक डार्क ग्रे कलर ऑप्शन की एक्स-शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसके बेनेली रेड एंड प्योर व्हाइट कलर ऑप्शन की कीमत 4.90 लाख रुपये रखी है। खास बात यह है कि इसका बीएस4 वेरिएंट की तुलना में इसका बीएस6 मॉडल 30,000 रुपये सस्ता है। कंपनी ने अपनी बीएस6 मॉडल वाली TRK 502 की बिक्री और बुकिंग दोनों ही भारत में शुरू कर दी है। ग्राहक 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। यह बाइक कंपनी के सभी डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 500 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह बाइक अब बीएस6 मानकों को पूरा करती है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन के अलावा भी इस बाइक में कई और अपडेट्स दिए गए हैं। BS6 में नया एल्युमिनियम-फ्रेम हैंड गार्ड्स, बड़े रियर व्यू मिरर्स बैकलिट स्विचगियर और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके सीटिंग और एर्गोनॉमिक्स के हल्के बदलाव किए गए हैं। हालांकि, बाइक की स्टाइलिंग पहले जैसी ही है।

देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार पर मिल रहा है 60000 रुपये का डिस्काउंट, खत्म होने वाला है ऑफर January 29, 2021 at 12:36AM

नई दिल्ली।अगर आप 7-सीटर वाली एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस जनवरी रेनॉ इंडिया (Renault India) अपनी सबसे सस्ती मल्टी परपज व्हीकल Renault Triber पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। कंपनी के तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत ग्राहक इस एमपीवी (MPV) पर 60,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर Triber पर दिए जा रहे ऑफर्स पर...

Renault Triber पर इस महीने 60,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है


देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार पर मिल रहा है 60000 रुपये का डिस्काउंट, खत्म होने वाला है ऑफर

नई दिल्ली।

अगर आप 7-सीटर वाली एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस जनवरी रेनॉ इंडिया (Renault India) अपनी सबसे सस्ती मल्टी परपज व्हीकल Renault Triber पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। कंपनी के तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत ग्राहक इस एमपीवी (MPV) पर 60,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर Triber पर दिए जा रहे ऑफर्स पर...



Renault Triber पर क्या है ऑफर?
Renault Triber पर क्या है ऑफर?

Renault Triber पर ग्राहकों को कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 5.99 फीसदी की ब्याज दर से लोन दिया जा रहा है।



Renault Triber के वेरिएंट्स पर क्या है ऑफर
Renault Triber के वेरिएंट्स पर क्या है ऑफर

Renault Triber AMT वेरिएंट: 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इसकी खरीद पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ग्रामिण ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Renault Triber RXL/RXT/RXZ वेरिएंट्स: 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इसकी खरीद पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ग्रामिण ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।



Renault Triber
Renault Triber

Renault Triber की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।



Renault Triber की कीमत
Renault Triber की कीमत

Renault Triber की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये है. जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.50 लाख रुपये तक जाती है।



Renault Triber के फीचर्स
Renault Triber के फीचर्स

Renault Triber के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Renault Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, लोवर ट्राइएंगल के साथ MacPherson Strut सस्पेंशन और रियर में Torsion बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।




क्या Renault Kiger बन पाएगी आपके सपनों की कार, 2 मिनट में पढ़ें ये 12 बड़ी बातें और खुद करें फैसला January 28, 2021 at 09:59PM

नई दिल्ली। एसयूवी के प्रोडक्शन स्पेसिफिकेशन मॉडल पर से पर्दा हट गया है। इसके बाद अब रेनो इंडिया (Renault India) बी-सेगमेंट एसयूवी में एंट्री के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इसे आने वाले तीन महीनों के अंदर भारत में लॉन्च कर सकती है। आज हम आपको इस आने वाली एसयूवी से जुड़ी सभी छोटी और बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 1. इंजन
  • Renault Kiger भारतीय बाजार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी।
2. परफॉर्मेंस
  • Renault Kiger का 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 100 PS की मैक्सिमम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 72 PS की मैक्सिमम पावर और 92 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
3. ट्रांसमिशन
  • Renault Kiger में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक, और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
4. प्लेटफॉर्म
  • Renault की बी-सेगमेंट में आने वाली यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। इसी प्लेटफॉर्म पर Renault Triber भी काम करती है।
5. ड्राइविंग मोड्स
  • Kiger में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए तीन मोड्स दिए गए हैं। इनमें Eco, Normal और Sport शामिल हैं।
6. एक्सटीरियर
  • इसके ग्रिल का डिजाइन Renault की बाकी गाड़ियों जैसा ही है। हालांकि, इसके स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और आइस-क्यूब फॉग लैंप्स इसके देखने में काफी अलग बनाते हैं। इसमें फंक्शनल रूफ रेल्स, 16- इंच के अलॉय व्हील्स, साइड में ब्लैक क्लेडिंग्स, रियर में रूफ माउंटेड स्पॉइलर और स्प्लिट C-शेप्ड टेल लैंप दिए गए हैं।
7. इंटीरियर
  • इस एसयूवी में डुअल-टोन कैबिन के साथ सीट्स औऱ डोर पैड्स पर फैब्रिक गद्दियां दी गई हैं। Kiger में 405 लीटर का बेस्ट इन क्लास बूट स्पेस दिया गया है। वहीं, इसके कैबिन में 29 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है।
8. फीचर्स
  • इसके अलावा Kiger में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और फुली-डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले दिया गया है।
9. कलर वेरिएंट्स
  • भारतीय बाजार में Renault Kiger कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
10. डायमेंशन
  • Kiger की लंबाई 3.91 मीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2.5 मीटर है। वहीं, इसमें 210 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
11. कीमत
  • रिपोर्ट्स की मानें तो Renault अपनी Kiger को भारतीय बाजार में 6 लाख से 8 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है।
12. मुकाबला
  • लॉन्च के बाद Renault Kiger का भारतीय बाजार में Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Tata Nexon जैसी B-SUV गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।

Thursday, January 28, 2021

भारत में बनी इस कार ने दक्षिण अफ्रीका में गाड़ा देश का झंडा, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड January 28, 2021 at 07:28AM

नई दिल्ली। ने एक और नया मील का पत्थर अपने नाम कर लिया है। इस स्वदेशी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने भारत से बाहर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल XUV300 दक्षिण अफ्रीका में पहली कार है, जिसे की तरफ से सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि Global NCAP के भारत और अफ्रीका प्रोग्राम में एक तरह के प्रोटोकॉल और रिव्यू को फॉलो किया जाता है। क्या है Global NCAP? Global NCAP एक संस्थान है, जो गाड़ियों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग देती है। यह संस्थान कारों की कई राउंड में टेस्टिंग करती है। इस दौरान देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कार के अंदर बैठे यात्री और ड्राइवर कितने सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि कार के सुरक्षा फीचर्स हादसों के दौरान वयस्कों (एडल्ट) और बच्चों (चाइल्ड) के जान की कितनी हिफाजत कर सकते हैं। सुरक्षा के आधार पर हर कार को 5 स्टार में से रेटिंग दी जाती है। भारत की सबसे सुरक्षित कार Mahindra की XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है। इसे Global NCAP की तरफ से इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है। Global NCAP की तरफ से किए गए क्रैश टेस्ट के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 अंक मिले। इन सुरक्षा फीचर्स से है लैस Mahindra की XUV300 में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। परफॉर्मेंस भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। डाइमेंशन Mahindra XUV300 की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1821 मिलीमीटर और ऊंचाई 1625 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है। फ्यूल क्षमता इसमें 42 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन Mahindra XUV300 BS6 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में एंटी रोल बार के साथ मैक्फर्सन स्ट्रट और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।

नई बाइक या स्कूटर खरीदने से पहले जान लें क्या है देश का मूड, 2 मिनट में पढ़ें टॉप-10 लिस्ट January 28, 2021 at 05:58AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 10 स्कूटर और मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देश में सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है। ऐसे में अगर आप एक नया दोपहिया वाहन खरीदने जा रहे हैं, तो यह खबर आपकी मदद कर सकती है। तो डालते हैं एक नजर... नंबर 1
  • Hero Splendor: दिसंबर 2020 में इसके 1,94,930 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • Honda Activa: दिसंबर 2020 में इसके 1,34,077 यूनिट्स की बिक्री हुई
नंबर 2
  • Hero HF Deluxe: दिसंबर 2020 में इसके 1,41,168 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • Suzuki Access: दिसंबर 2020 में इसके 40,154 यूनिट्स की बिक्री हुई
नंबर 3
  • Bajaj Pulsar: दिसंबर 2020 में इसके 75,421 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • TVS Jupiter: दिसंबर 2020 में इसके 38,435 यूनिट्स की बिक्री हुई
नंबर 4
  • Honda CB Shine: दिसंबर 2020 में इसके 56,003 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • TVS Ntorq: दिसंबर 2020 में इसके 25,692 यूनिट्स की बिक्री हुई
नंबर 5
  • Royal Enfield Classic 350: दिसंबर 2020 में इसके 39,321 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • Honda Dio: दिसंबर 2020 में इसके 22,025 यूनिट्स की बिक्री हुई
नंबर 6
  • Hero Passion: दिसंबर 2020 में इसके 36,624 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • Hero Pleasure: दिसंबर 2020 में इसके 19,090 यूनिट्स की बिक्री हुई
नंबर 7
  • Bajaj Platina: दिसंबर 2020 में इसके 30,740 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • Yamaha Ray: दिसंबर 2020 में इसके 8,690 यूनिट्स की बिक्री हुई
नंबर 8
  • TVS Apache: दिसंबर 2020 में इसके 26,535 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • Yamaha Fascino: दिसंबर 2020 में इसके 6,180 यूनिट्स की बिक्री हुई
नंबर 9
  • Hero Glamour: दिसंबर 2020 में इसके 19,238 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • Hero Destini: दिसंबर 2020 में इसके 5,789 यूनिट्स की बिक्री हुई
नंबर 10
  • Yamaha FZ: दिसंबर 2020 में इसके 14,161 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • TVS Scooty Pep+: दिसंबर 2020 में इसके 4,481 यूनिट्स की बिक्री हुई

Renault की स्टाइलिश Kiger एसयूवी से उठा पर्दा, जानें क्या होगी कीमत January 28, 2021 at 02:09AM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी Kiger एसयूवी के प्रोडक्शन स्पेसिफिकेशन मॉडल पर से पर्दा हटा दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में अपनी B-SUV को इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो भारतीय बाजार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। इसमें ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक, और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

2021 Jeep Compass, Harrier और Hector में कौन है आपके लिए सबसे बेहतर कार: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन January 28, 2021 at 12:56AM

नई दिल्ली। 2021 फेसलिफ्ट हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यह गाड़ी अपने सेगमेंट की सबसे महंगी कार है। लॉन्च के बाद अब नई Jeep Compass का भारतीय बाजार में और जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इस सेगमेंट की इन तीनों ही कारों के स्पेसिफिकेशन्स के और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि कीमत और फाचर्स के मामले में आपके लिए इनमें से कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर… बनाम Tata Harrier बनाम MG Hector: टर्बो पेट्रोल मॉडल
कार इंजन पावर टॉर्क ट्रांसमिशन
Jeep Compass 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल 163 PS 250 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड DCT
MG Hector 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल 143 PS 250 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड DCT
2021 Jeep Compass बनाम Tata Harrier बनाम MG Hector: डीजल मॉडल
कार इंजन पावर टॉर्क ट्रांसमिशन
Jeep Compass 2.0 लीटर 173 PS 350 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Tata Harrier 2.0 लीटर 170 PS 350 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
MG Hector 2.0 लीटर 170 PS 350 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
2021 Jeep Compass बनाम Tata Harrier बनाम MG Hector: डायमेंशन
कार लंबाई चौड़ाई ऊंचाई व्हीलबेस
Jeep Compass 4395 1818 1640 2636
Tata Harrier 4598 1894 1706 2741
MG Hector 4655 1835 1760 2750
2021 Jeep Compass बनाम Tata Harrier बनाम MG Hector: फीचर्स
कार फीचर्स
Jeep Compass 10.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Jeep का नया UConnect 5 सिस्टम, कार कनेक्टेड फीचर्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, अमेजन Alexa सपोर्ट, फुली डिजिटल 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Tata Harrier 8.8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, JBL का 9-स्पीकर वाला प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे।
MG Hector 10.4 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिंग्लिश वॉयस कमांड के लिए कार कनेक्टेड तकनीक और सपोर्ट, पैनोरमिक सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्टवॉच के लिए रिमोर्ट कंट्रोल जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे।
2021 Jeep Compass बनाम Tata Harrier बनाम MG Hector: कीमत
कार शुरुआती कीमत टॉप एंड वेरिएंट की कीमत
Jeep Compass 16.99 लाख रुपये 28.29
Tata Harrier 13.99 लाख रुपये 20.45 लाख रुपये
MG Hector 12.89 लाख रुपये 18.32 लाख रुपये
नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं

1160 सीसी इंजन से लैस Triumph की नई बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें January 27, 2021 at 11:00PM

नई दिल्ली। 2021 भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 16.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। यह कंपनी का भारत में इस साल का पहला लॉन्च है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया (Triumph Motorcycles India) ने इसे पहले ही पेश कर दिया था। Triple 1200 RS के लॉन्च के बाद अब कई सालों के बाद Triumph की लाइन-अप में Speed Triple बाइक की वापसी हुई है। बता दें कि कंपनी की तरफ से इसका पहला ग्लोबल लॉन्च 26 जनवरी को हुआ था। यह कंपनी की नई जेनरेशन वाली मोटरसाइकिल है। के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1160 सीसी का इन-लाइन, 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो पहले के मुकाबले 7 किलोग्राम हल्का है। इसका इंजन 10,750 आरपीएम पर 178 bhp की मैक्सिमम पावर और 9000 आरपीएम पर 125 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में दिया गया इंजन पहले की तुलना में 30 bhp ज्यादा पावर और 8 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि Triumph की अब तक की स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में Triple 1200 RS सबसे बेहतर पावर परफॉर्मेंस देगी। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह मोटरसाइकिल ग्लोबल इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करती है।

Tata Altroz का बड़ा धमाका, सिर्फ एक साल में 50,000 यूनिट्स की सेल January 27, 2021 at 08:47PM

नई दिल्ली की पॉप्युलर हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज ने 50,000 सेल का मार्क पार कर लिया है। कंपनी ने अधिकारी ने टाटा सफारी इवेंट में यह जानकारी दी। आपको बता दें टाटा अल्ट्रॉज भारत में कम समय में काफी पॉप्युलर हो गई है। साथ ही भारत की सबसे सेफ कारों में से भी एक है। इस ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे शानदार स्कोर मिले थे। सिर्फ एक साल में ही सेल हो गई 50,000 यूनिट्स टाटा अल्ट्रॉज ने एक साल में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है। साल 2020 में इस कार की 47,076 यूनिट सेल हुई। इसके बाद 2021 के पहले महीने यानी जनवरी में ही कंपनी ने 50,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया। पेट्रोल वेरियंट की ज्यादा डिमांड अल्ट्रॉज के पेट्रोल वेरियंट्स की डिमांड ज्यादा रही लिहाजा कंपनी ने 44,427 पेट्रोल यूनिट्स की सेल की। वहीं डीजल इंजन वाली 2,649 यूनिट्स की सेल हुई। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै i20, फॉक्सवैगन पोलो, मारुति सुजुकी बलेनो जैसी कारों से है। iTurbo इंजन के साथ आई अल्ट्रॉज कंपनी ने हाल ही में टाटा अल्ट्रॉज को ज्यादा पावरफुल iTurbo इंजन के साथ लॉन्च किया है। Altroz iTurbo में पावर के लिए Nexon फेसलिफ्ट से लिया 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। iTurbo एक नया वेरिएंट है। ऐसे में इसमें इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। नए वेरिएंट में दिया गया इंजन 5,500 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,500-5,500 पर 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यानी रेगुलर मॉडल की तुलना में नए वेरिएंट में 28 फीसदी ज्यादा पावर और 24 फीसदी ज्यादा टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।

लॉन्च से पहले सामने आई नई Royal Enfield Himalayan की कीमत January 27, 2021 at 10:53PM

नई दिल्ली Royal Enfield जल्द ही अपनी नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन () लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक की लॉन्चिंग डेट की ऑफिशल घोषणा नहीं की है। लॉन्च से पहले इस बाइक की कई डीटेल्स लीक हो गई है। लॉन्च से पहले सामने आई ये डीटेल इस बाइक के लॉन्च से पहले कलर स्कीम समेत कुछ डीटेल एक यूट्यूब विडियो में सामने आए हैं। आपको बता दें रॉयल एनफील्ड की क्लासिक बाइक्स भारत में काफी पसंद की जाती हैं लिहाजा कंपनी अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट करती रहती है। कितनी होगी कीमत ? मौजूदा समय में इस बाइक की कीमत 1.92-1.96 लाख रुपये है। बात करें अपडेटेड मॉडल की कीमत 8,000 रुपये से 10,000 रुपये महंगी हो सकती है। हालांकि वेबसाइट पर 2,51,565 रुपये (एक्स-शोरूम) दिख रहा था। धांसू फीचर्स से लैस है बाइक रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन बाइक के मौजूदा मॉडल में BS6 कंप्लायंट 411cc का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 24.3bhp का पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई हिमालयन बाइक में 5 स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है। 2020 हिमालयन मोटरसाइकल, Classic 350 ड्यूल-चैनल ABS के बाद BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से आने वाली रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है। इसके अलावा, 2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में हैजॉर्ड स्विच, दमदार ब्रेक मैकनिज्म और बेहतर साइड-स्टैंड दिया गया है।

Wednesday, January 27, 2021

Tata Altroz crosses 50,000-sales milestone January 27, 2021 at 04:05AM

Tata Altroz crossed the 50,000-sales milestone, revealed a company official on the sidelines of the Tata Safari unveil.

BharatBenz ने भारतीय बाजार में उतारे 6 ट्रक और 2 नए बस, जानें क्या है खास January 27, 2021 at 06:43AM

नई दिल्ली। डायमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल्स (DICV) ने बुधवार को अपनी भारतबेंज कॉमर्शियल वाहनों की सीरीज में आठ नए वाहनों को पेश किया। इनमें 6 ट्रक और दो बसें शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इन नए कॉमर्शियल वाहनों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में जिन ट्रकों को उतारा है, उनमें BSafe Express (वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन के लिए रीफर ट्रक), 1917R, 4228R Tanker, 1015R+, 42T M-Cab, और 2828 कंस्ट्रक्शन वाहन शामिल हैं। भारतबेंज की दो नई बसों में 50 लोगों के बैठने की क्षमता वाली वाईड-बाॅडी 1017 दी जाएगी। इसके अलावा इनमें 1624 चेसिस पैराबोलिक सस्पेंशन भी मिलेंगे। कंपनी ने इस दौरान बीसेफ पैक को भी पेश किया, जिसमें ड्राइवर और यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। की ट्रकें BharatBenz के 1917R ट्रक भारतीय बाजार में 20, 22, 24, और 31-फूट लोड स्पैम विकल्प के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस ट्रक को खास तक FMCG और ई-कॉमर्स सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। BharatBenz के 4228R ट्रक में M कैब दिया गया है, जो इसे अपने क्लास में लंबी लोडिंग स्पैम का फुली बिल्ट ट्रक बनाता है। इसके M Cab में सेफ्टी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 31 फुट तक का लोडिंग स्पैम मिलता है, जो इसे पार्सल और कंटेनर एप्लीकेशन के लिए एक बेहतर विकल्प बनाता है। BharatBenz के स्पेशल वेरिएंट 4228R के साथ फुली-बिल्ट 34-किलोलीटर ट्रैंकर दिया गया है, जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 1015R+ के पावरट्रेन को अपग्रेड किया गया है। इसमें G85 गियरबॉक्स दिया गया है। BharatBenz का आइकॉनिक 2828C अब 22 क्यूबिक मीटर लोडिंग कैपेसिटी में भी उपलब्ध है। BharatBenz की नई बसें BharatBenz की नई 1017 बस में 50 लोगों के बैठने की क्षमता है। इस बस को स्टाफ, स्कूल और कॉलेज के इस्तेमाल के लिए खास बनाया गया है। BharatBenz की नई कैटेगरी 1624 चेसी में पैराबोलिक सस्पेंशन दिया गया है। इस बस को खास कर ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

देश में धूम मचाने वाले इन 10 स्कूटरों में कौन है आपको पसंद, पढ़ें पूरी लिस्ट January 27, 2021 at 03:19AM

नई दिल्ली। आज हम आपको देश के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से लेकर और तक शामिल हैं। हम आपको इनकी बिक्री के बारे में भी बताएंगे। इस खबर के बाद आप यह जान सकेंगे कि क्या आपके पसंद का स्कूटर टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में शामिल है। तो डालते हैं एक नजर... नंबर 1- Honda Activa
  • दिसंबर 2020 में इसके 1,34,077 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 51,31,899 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 2 फीसदी बढ़ी
नंबर 2- Suzuki Access
  • दिसंबर 2020 में इसके 40,154 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 37,495 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 7 फीसदी बढ़ी
नंबर 3- TVS Jupiter
  • दिसंबर 2020 में इसके 38,435 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 36,184 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 6 फीसदी बढ़ी
नंबर 4-
  • दिसंबर 2020 में इसके 25,692 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 21,026 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 22 फीसदी बढ़ी
नंबर 5-
  • दिसंबर 2020 में इसके 22,025 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 20,516 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 7 फीसदी बढ़ी
नंबर 6-
  • दिसंबर 2020 में इसके 19,090 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 11,391 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • साल दर साल बिक्री 68 फीसदी बढ़ी
नंबर 7- Yamaha Ray
  • दिसंबर 2020 में इसके 8,690 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 4,428 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • साल दर साल बिक्री 96 फीसदी बढ़ी
नंबर 8-
  • दिसंबर 2020 में इसके 6,180 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 8,181 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • साल दर साल बिक्री 24 फीसदी घटी
नंबर 9-
  • दिसंबर 2020 में इसके 5,789 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 3,388 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • साल दर साल बिक्री 71 फीसदी बढ़ी
नंबर 10- TVS Scooty Pep+
  • दिसंबर 2020 में इसके 4,481 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 7,135 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • साल दर साल बिक्री 37 फीसदी घटी

देश की इन 3 सबसे सस्ती कारों पर मिल रही है बंपर छूट, 50000 रुपये तक की होगी भारी बचत January 27, 2021 at 02:02AM

नई दिल्ली। अगर इस महीने आप एक नई कार खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट 3.5 लाख रुपये से कम है, तो जनवरी आपके लिए बचत का महीना साबित हो सकता है। दरअसल कई कार कंपनियां अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए इस महीने अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं। इसी कड़ी में , Renault और Datsun शामिल हैं। आज हम आपको इन कंपनियों की सबसे सस्ती कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि, यहां आपको दो बातों का ध्यान देना जरूरी है। इनमें पहला यह कि ये ऑफर्स 31 जनवरी 2021 तक के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Redi-Go इस महीने Datsun की Redi-Go पर ग्राहकों को कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत, इस कार की खरीद पर ग्राहकों को 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारी इस कार पर 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
  • कीमत- भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.82 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki Alto पर ग्राहकों को कुल 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें, 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा इस पर 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।
  • कीमत- Datsun Redi-Go की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।
Renault Kwid Renault Kwid पर ग्राहकों को कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 5.99 फीसदी की ब्याज दर से लोन दिया जा रहा है।
  • Renault Kwid AMT वेरिएंट: 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इसकी खरीद पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ग्रामिण ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
  • Renault Kwid मैनुअल वेरिएंट: 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इसकी खरीद पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ग्रामिण ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
कीमत- भारतीय बाजार में Renault Kwid की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.31 लाख रुपये तक जाती है।

10 लाख से कम है बजट ? पावरफुल इंजन वाली सबसे धांसू कारें January 27, 2021 at 01:23AM

नई दिल्ली भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहक बजट कार में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। मौजूदा समय में कई ऐसे कार निर्माता ब्रैंड्स है जो भारत मेंअपनी बजट कारें उतार रहे हैं। अगर आपका बजट 10 लाख से कम तो भी आप कई शानदार और पावरफुल इंजन वाली कारें खरीद सकते हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे जो 10 लाख से कम कीमत में उपलब्ध हैं। ह्यूंदै यह भारत की सबसे छोटी हैचबैक कार है जो 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.81 लाख रुपये है। इसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है। ह्यूंदै i20 यह कंपनी की काफी पॉप्युलर कार है जिसमें i10 वाले ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है पर यह ज्यादा पावर जेनेरेट करता है। कार की कीमत 8.79 लाख रुपये है। यह कार की एक्स शोरूम कीमत है। इस कार को कंपनी ने हाल ही में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इस कार को भी आप 10 लाख से कम कीमत में खरीद सकते हैं। कार की शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये है। ह्यूंदै ऑरा यह कार ह्यूंदै i10 Nios पर आधारित है पर साइज में यह कार आई 10 के मुकाबले काफी बड़ी है। मौजूदा समय में इस कार की शुरुआती कीमत 8.66 लाख रुपये है।

2021 Jeep Compass, Tucson, Hector और Harrier में कौन है सबसे किफायती कार, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट January 27, 2021 at 12:19AM

नई दिल्ली। 2021 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसके बेस पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट 4x4 डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ट्रिम पर 28.29 लाख रुपये तक जाती है। यह गाड़ी अपने सेगमेंट की सबसे महंगी कार है। नई Jeep Compass का भारतीय बाजार में , और से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इस सेगमेंट की चार दमदार कारों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि कीमत के मामले में आपके लिए इनमें से कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर… Jeep Compass बनाम Hyundai Tucson: कौन है सबसे किफायती पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कीमत Jeep Compass Hyundai Tucson
शुरुआती कीमत 19.49 लाख रुपये 22.55 लाख रुपये
टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 25.29 लाख रुपये 23.91 लाख रुपये
पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कीमत Jeep Compass Hyundai Tucson
शुरुआती कीमत 26.29 लाख रुपये 24.60 लाख रुपये
टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 28.29 लाख रुपये 27.33 लाख रुपये
Jeep Compass बनाम MG Hector: कीमतपेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन
कीमत Jeep Compass MG Hector
शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये 12.90 लाख रुपये
टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 17.00 लाख रुपये
पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कीमत Jeep Compass MG Hector
शुरुआती कीमत 19.49 लाख रुपये 16.42 लाख रुपये
टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 25.29 लाख रुपये 18 लाख रुपये
डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन
कीमत Jeep Compass MG Hector
शुरुआती कीमत 18.69 लाख रुपये 14.21 लाख रुपये
टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख रुपये 18.33 लाख रुपये
Jeep Compass बनाम Tata Harrier: कीमत डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन
कीमत Jeep Compass Tata Harrier
शुरुआती कीमत 18.69 लाख रुपये 13.99 लाख रुपये
टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख रुपये 19.24 लाख रुपये
डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कीमत Jeep Compass Tata Harrier
शुरुआती कीमत 26.29 लाख रुपये 16.50 लाख रुपये
टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 28.29 लाख रुपये 20.45 लाख रुपये

Taiwan says chipmakers to prioritize auto chips amid global shortage January 26, 2021 at 11:03PM

Automakers around the world are shutting assembly lines due to problems in the delivery of semiconductors, which in some cases have been exacerbated by the former U.S. administration's action against key Chinese chip factories.

Jeep Compass Facelift भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां January 26, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली FCA India ने अपनी 2021 भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इससे पहले इसी महीने इस कार से पर्दा उठाया था पर उस वक्त कीमत की घोषणा नहीं की थी। कब कर सकेंगे बुकिंग ? अगर आप नई जीप कंपास खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब जब कंपनी ने कार की कीमत की घोषणा कर दी है तो 2 फरवरी से आप इस धांसू एसयूवी की बुकिंग कर सकते हैं। कितनी है कीमत ? जीप कंपास फेसलिफ्ट की कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू है। वहीं कार का टॉप मॉडल 24.49 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कार को कंपनी ने 4 वेरियंट्स में लॉन्च किया है। इसमें स्पोर्ट्स, लॉन्गिट्यूड (O), लिमिटेड (O) और टॉप मॉडल S वेरियंट शामिल है। कार के इंटीरियर में नया स्टियरिंग वील और फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कंपास ट्रेलहॉक में भी नए फ्रंट बंपर और अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया है। इंजन और पावर जीप कंपास फेसलिफ्ट को भारत में 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। ये इंजन क्रमश: 173hp और 163hp पावर जेनेरेट करते हैं। पेट्रोल इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आएगा। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै टकसन और स्कोडा कैरॉक से होगी।

BMW M5 CS, its most-powerful sedan ever, breaks cover January 26, 2021 at 09:17PM

BMW has introduced M5 CS, its most-powerful car till date, in the global market at 180,400 euros.

Nissan says new models in key markets to be electrified by early 2030s January 26, 2021 at 09:33PM

Nissan Motor Co said on Wednesday all its "new vehicle offerings" in key markets would be electrified by the early 2030s, as part of the Japanese automaker's efforts to achieve carbon neutrality by 2050.

Tuesday, January 26, 2021

कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी के लिए कैसा है स्वदेशी ट्रक BSafeExpress: सत्यकाम आर्य से Exclusive बातचीत January 26, 2021 at 08:36AM

डायमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल्स (Daimler India Commercial Vehicles-DICV) ने मदरसन ग्रुप (Motherson Group) के साथ साझेदारी में भारतबेंज ‘बीसेफ एक्सप्रेस’ (BharatBenz ‘) ट्रक को हाल ही में भारत में पेश किया है। यह एक स्पेशलाइज्ड रीफर ट्रक है, जिसे खास कोविड-19 वैक्सीन के सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन के लिए बनाया गया है। इसमें हाईटेक कनेक्टिविटी के साथ रेफ्रिजरेशन यूनिट्स दिए गए हैं, जिससे ट्रक में रखे वैक्सीन का तापमान स्थिर रहेगा। इस रीफर ट्रक और भारत में वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े सभी सवालों को लेकर हमने डायमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ, सत्यकाम आर्य से EXCLUSIVE बातचीत की। ये रहे उस इंटरव्यू के कुछ अंश…. सवाल: आपको वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन के लिए रीफर ट्रक का ख्याल कब आया, जब देश में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई या जब भारत में कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल को लेकर सकारात्मक परिणाम मिलने लगे? जवाब: इसका आइडिया हमें पहले से था। साल 2019 में हमने घोषणा कर दी थी कि अब हम एप्लीकेशन की तरफ जाएंगे। एप्लीकेशन का मतलब, जैसे कोल्डचैन इंडस्ट्री को क्या चाहिए। कोल्डचैन इंडस्ट्री में फार्मास्युटिकल, कैमिकल्स और फूड का ट्रांसपोर्टेशन आता है। हम ई-कॉमर्स के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन के लिए प्रोडक्ट तैयार कर रहे थे। इसी बीच देश में कोरोना आ गया और फिर वैक्सीन के ट्रायल शुरू हो गए। हमने देखा की कोरोना के खिलाफ पूरी आबादी का टीकाकरण (वैक्सीनेशन) करना है। हमें लगा कि इसके लिए एक प्रोडक्ट की जरूरत है, जिसके बाद हमने तैयारी शुरू कर दी थी। सवाल: इस पूरे प्रोग्राम में रिसर्च और डिवलपमेंट (R&D) में आपकी तरफ से अकेले कितना निवेश किया गया है? जवाब: हमने इस प्रोग्राम में अलग से निवेश नहीं किया है, क्योंकि हमारे पास चीजें पहले से ही थी। हमारे पास रीफर के लिए भारतबेंज (BharatBenz) की चेसी पहले से ही मौजूद थी। इसी तरह, मदरसन (Motherson) ने अपने ग्रुप की तरफ से सारी तकनीक इक्ठ्ठी करके इसका सॉल्यूशन तैयार किया। सवाल: वैक्सीन डिलीवरी के लिए इस रीफर ट्रक को पूरी तरह से लोकल स्तर पर तैयार किया गया है। भारत सरकार भी इस दौरान लगातार आत्मनिर्भर मुहिम को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में क्या इस प्रोग्राम में आपको सरकार की तरफ से कोई मदद मिली है? जवाब: नहीं, हमने इस प्रोग्राम के लिए सरकार से कोई मदद नहीं ली है। यह प्रोग्राम हमने खुद बनाया है। जैसा कि हमने बताया कि हमारे 90 फीसदी प्रोडक्ट्स लोकल हैं और मदरसन की तरफ से भी यह सुनिश्चित किया गया है कि उन्होंने अपने ग्रुप की तरफ से तकनीक का इस्तेमाल किया है। ऐसे में यह पूरी तरह से लोकल प्रोडक्ट है। सवाल : आप जैसे निर्माताओं से अगर पूछा जाए कि सरकार से आपको किस तरह की मदद चाहिए, तो आपका जवाब क्या होगा? जवाब: हम सब सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह इस प्रोडक्ट की अहमियत समझे। अगर हमें सुरक्षित और सफल तरीके से हर किसी को वैक्सीनेट करना है, तो हमें ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत है। इसके अलावा हम इस समय सभी ट्रांसपोर्ट कंपनियों से बात कर रहे हैं, जो कोल्डचैन ऑपरेट करती हैं और जो इस प्रोडक्ट को खरीद सकती हैं। सवाल : आपके जो प्रमुख खरीदार हैं क्या उनमें प्राइवेट प्लेयर्स भी शामिल हैं या आप पूरी तरह से सरकार को टारगेट कर रहे हैं? जवाब: हमारे जो प्रमुख खरीदार हैं वह प्राइवेट प्लेयर्स हैं। सवाल : भारत अपनी कोविड-19 वैक्सीन का निर्यात दूसरे देशों में भी कर रहा है, जिनमें पड़ोसी देश भी शामिल हैं। ऐसे में क्या आपको भारत से ज्यादा भारत के बाहर, अपने लिए एक बड़ा अवसर दिखाई दे रहा है? जवाब: नहीं, हम इसे इस तरह से नहीं देख रहे हैं। हम इस प्रोडक्ट को वहां ज्यादा देंगे, जहां इसकी जरूरत ज्यादा होगी। ऐसे में हमारे लिए भारत सबसे पहले आता है, क्योंकि यहां कि आबादी और मांग भी ज्यादा होगी। हम भारत से बाहर 50 देशों में अपने प्रोडक्ट का निर्यात करते हैं, हम इन देशों को भी अपना प्रोडक्ट देंगे। सवाल : इस पूरे कोरोना दौर में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे इस सेगमेंट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। ऐसे में क्या अब आप इस प्रोडक्ट को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं और क्या आपको लगता है कि इससे एक बड़ा बदलाव आएगा? जवाब: मार्केट अभी पूरी तरह से रिकवर हो गया है। हमें लगता है कि 2021 में बाजार की हालात साल 2020 की तुलना में बहुत बेहतर होगा। जहां तर रीफर ट्रक का सवाल है, तो यह एक सेगमेंट है। इस सेगमेंट में वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन के कारण इस साल निश्चित रूप से भारी मांग आएगी। सवाल: जब कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, तब आप अपने इस पूरे प्रोग्राम को कैसे देख रहे हैं? जवाब: सबसे पहले टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के प्रोग्राम में काफी समय लग जाएगा। आबादी को देखा जाए तो यह प्रक्रिया पूरी होने में एक साल से ज्यादा का समय लग जाएगा। इस एक साल में हमारे ट्रक का काफी इस्तेमाल होगा। इसके अलावा अगर आप रीफर सेगमेंट को देखें, जिसमें दूसरी चीजों का भी ट्रांसपोर्ट होता है। यहां क्षमता बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है। ऐसे में हम अपने प्रोडक्ट का फार्मास्युटिकल, वैक्सीन और फूड ट्रांसपोर्ट के लिए आगे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Exclusive: 1.3 अरब लोगों का टीकाकरण मानवता के लिए जरूरी, वैक्सीनेशन ट्रांसपोर्ट के लिए तैयार- विवेक चांद सहगल January 26, 2021 at 10:39AM

भारत में कोविड-19 वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए बनाया गया रीफर ट्रक भारतबेंज ‘बीसेफ एक्सप्रेस’ (BharatBenz ‘) देश में पेश हो चुका है। इसे डायमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल्स (Daimler India Commercial Vehicles-DICV) और मदरसन ग्रुप () की साझेदारी में तैयार किया गया है। इसमें हाईटेक कनेक्टिविटी के साथ रेफ्रिजरेशन यूनिट्स दिए गए हैं, जिससे ट्रक में रखे वैक्सीन का तापमान स्थिर रहेगा। BSafeExpress में -20 डिग्री तक का कोल्ड स्टोरेज मिलता है। इस रीफर ट्रक में इस्तेमाल की गई तकनीक को मदरसन की तरफ से तैयार किया गया है। हमने मदरसन ग्रुप के चेयरमैन विवेक चांद सहगल से EXCLUSIVE बातचीत की, जहां हमने उनसे कई सवाल किए। ये रहे उस इंटरव्यू के कुछ अंश…. सवाल: आपको कब लगा कि वैक्सीन को लेकर एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया जाए? जवाब: इस पूरे प्रोजेक्ट के अंदर मदरसन (Motherson) की करीब 200 कंपनियां हैं, जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स बनाती हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए हमारे कस्टमर्स की तरफ से कहा गया कि हमें इस बारे में बहुत जल्द कुछ सोचना चाहिए। इसके बाद हमने इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हमारी सभी कंपनियों के साथ मीटिंग की और फिर हमने एक सॉल्यूशन बनाया, जो हमारे ग्रहकों को बहुत पसंद आया। यह रीफर ट्रक उसी सॉन्यूशन का नतीजा है, जिसे मदरसन की तरफ से बनाया गया है। इसमें आप 2 टन से लेकर 42 टन तक का कंटेनर बना सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत आप केवल 96 घंटों के अंदर अपना कंटेनर बना सकते हैं। सवाल: आपने ग्राहक (कस्टमर) की बात की, तो क्या इसमें सरकार भी शामिल है? जवाब: जहां तक मेरी जानकारी है, जितनी भी लॉजिस्टिक्स हैं उनमें सरकार शामिल नहीं है। जितनी भी मांग है उनमें प्राइवेट इंडस्ट्री शामिल है। इनमें हॉस्पिटल से लेकर सीरम इंस्टिट्यूट तक शामिल हैं, जिनकी डिमांड आएगी। सवाल: देश में जब करीब 1.3 अरब लोगों का टीकाकरण (वैक्सीनेशन) प्रोगाम शुरू होगा, तब जो भारी मांग आएगी उसके लिए आप कितने तैयार हैं? जवाब: 1.3 अरब लोगों का जब दो बार वैक्सीनेशन होगा, तब यह संख्या 2.6 अरब पहुंच जाएगी। हम वैक्सीनेशन ट्रांसपोर्ट की इस मांग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सवाल: आपका यह पूरा प्रोग्राम लोकल-स्तर पर तैयार किया गया है। सरकार भी ‘Local for Vocal’ को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में क्या आपके इस प्रोग्राम में सरकार की तरफ से कोई मदद मिली है? जवाब: सरकार का एक पर्यावरण तैयार करना, इससे बड़ी मदद और क्या हो सकती है। जो वर्कफोर्स और वर्किंग एनवायरमेंट है, वह एक बड़ा योगदान है किसी भी देश का। मदरसन (Motherson) दुनिया के 42 देशों में है। हर देश में जो सरकार का फोकस एरिया है हम उसका पूरा सम्मान करते हैं। सवाल: क्या यह पूरा प्रोग्राम कोविड-19 के लिए ही तैयार किया गया है या आगे भी इसको लेकर कोई तैयारी है? जवाब: कोल्डचेन मैनुफेक्चरिंग में फूड, कैमिकल्स और फार्मास्युटिकल ट्रार्सपोर्टेशन आता है, तो यह केवल वैक्सीन के लिए नहीं है। जहां कहीं भी तापमान की सीमा होगी वहां इसकी जरूरत होगी। हम -20 डिग्री तक की कोल्डचैन सुविधा देते हैं। सवाल: भारत वैक्सीन का निर्यात कर रहा है और आने वाले समय में और भी ज्यादा निर्यात करने के लिए तैयार है। ऐसे में क्या आप इसे बड़े अवसर के तौर पर देख रहे हैं? जवाब: बिलकुल। यही कारण है कि हमारी कंपनियों ने इतनी जल्दी इसके ऊपर काम किया है। पहला तो यह मानवता के लिए भी एक बड़ा मुद्दा है। हमें बहुत ही कम समय में 1.3 अरब लोगों को 2.6 बार वैक्सीन लगाना है। ऐसे में यह मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसके बाद हम मुनाफे के बारे में देखते हैं। सवाल: इस पूरे प्रोग्राम में मदरसन की तरफ से अकेले कितना निवेश किया गया है? जवाब: इस पूरे प्रोग्राम में फंड्स की बात करें, तो इसमें शामिल सभी कंपनियां पहले से ही मौजूद थीं। ये सभी कंपनियां नॉर्मल प्रोडक्ट्स बना रहीं थी, लेकिन इस प्रोग्राम के लिए सभी ने खास योगदान दिया है। इस प्रोग्राम में सभी का साथ और योगदान है। जैसे, लाइटिंग, सेंसर, एयर कंडीशनिंग, और यहां तक की पेंट जो सूरज की रौशनी को रिफ्लेक्ट करता है, वह तक हमारा है। इन सभी को बनाने में बहुत मेहनत किया गया है। सवाल: क्या इस प्रोग्राम से आप कॉमर्शियल सेगमेंट को बढ़ते हुए देख रहे हैं, जिसे कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जवाब: जी हां। लेकिन मुझे लगता है कि इस पूरे प्रोग्राम में बिजनेस एंगल से ज्यादा मानवता का मुद्दा बड़ा है। इस प्रोग्राम के तहत अगर हम लोगों को वैक्सीन या दवाइयां पहुंचाएं इससे बड़ा योगदान और क्या होगा। इसके अलावा जब मांग बढ़ेगी तो फायदा भी होगा।

2021 Jeep Compass launched, starts at Rs 16.99 lakh January 26, 2021 at 08:12PM

FCA India on Wednesday launched the 2021 Jeep Compass facelift. The facelift was revealed earlier in January and with the prices out now, the bookings for the model will commence from February 2.

2021 Triumph Speed Triple 1200 RS breaks cover, to launch on January 28 January 26, 2021 at 07:24AM

The Triumph Speed Triple 1200 RS is priced at £15,100 in the UK (on-road price) which converts to Rs 15.11 lakh and the Indian ex-showroom price could be somewhere close to this figure.

ये हैं देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन, भारतीय बाजार में मचा रखी है धूम January 26, 2021 at 05:07AM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी आज की यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको उन 10 मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय बाजार में ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा खरीदा गया है। आज हम आपको देश के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस खबर के बाद आप खुद यह तय कर सकेंगे कि जो बाइक या स्कूटर आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... नंबर 1-
  • दिसंबर 2020 में इसके 1,94,930 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 1,93,726 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में 1 फीसदी ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई
नंबर 2-
  • दिसंबर 2020 में इसके 1,41,168 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 1,38,951 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 2 फीसदी बढ़ी
नंबर 3-
  • दिसंबर 2020 में इसके 1,34,077 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 51,31,899 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 2 फीसदी बढ़ी
नंबर 4-
  • दिसंबर 2020 में इसके 75,421 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 50,931 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 48 फीसदी बढ़ी
नंबर 5- TVS XL Moped
  • दिसंबर 2020 में इसके 59,923 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 45,669 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 31 फीसदी बढ़ी
नंबर 6- Honda CB Shine
  • दिसंबर 2020 में इसके 56,003 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 51,066 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • साल दर साल बिक्री 10 फीसदी बढ़ी
नंबर 7-
  • दिसंबर 2020 में इसके 40,154 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 37,495 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 7 फीसदी बढ़ी
नंबर 8-
  • दिसंबर 2020 में इसके 39,321 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 29,121 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • साल दर साल बिक्री 35 फीसदी बढ़ी
नंबर 9-
  • दिसंबर 2020 में इसके 38,435 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 36,184 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • दिसंबर 2020 में साल दर साल बिक्री 6 फीसदी बढ़ी
नंबर 10-
  • दिसंबर 2020 में इसके 36,624 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • दिसंबर 2029 में इसके 26,960 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
  • साल दर साल बिक्री 36 फीसदी बढ़ी

Tata Safari unveiled, bookings begin on February 4 January 26, 2021 at 05:01AM

The 2021 Tata Safari is expected to range between Rs 16 lakh – Rs 24 lakh (ex-showroom). The Tata Safari will be offered in 6 variants- XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+.

Tata Safari unveiled, bookings begin on February 4 January 26, 2021 at 04:47AM

The 2021 Tata Safari is expected to range between Rs 16 lakh – Rs 24 lakh (ex-showroom). The Tata Safari will be offered in 6 variants- XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+.