Tuesday, February 18, 2020

Kia Sorento: A look at platform and powertrain February 18, 2020 at 08:48PM

Kia Motors on Wednesday revealed details of the next-generation Sorento’s new platform and powertrains. Sorento will make its debut on March 3 at the 2020 Geneva International Motor Show.

Hair-raising pictures of fiery crash at Daytona 500 February 18, 2020 at 08:59PM

Hair-raising pictures of fiery crash at Daytona 500

नई मारुति इग्निस पुराने मॉडल से कितनी अलग, जानें February 18, 2020 at 07:56PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने मंगलवार को भारत में नई इग्निस (Ignis) लॉन्च की थी। नई इग्निस की डिजाइन में मामूली बदलाव के साथ कुछ फीचर अपग्रेड्स भी दिए गए हैं। नई मारुति इग्निस दो नए कलर ऑप्शन में के साथ बजार में उतारी गई है। यह कार ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू कलर स्कीम के साथ खरीदी जा सकती है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में भी पेश किया है। इनमें ब्लैक के साथ नेक्सा ब्लू, ब्लैक के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज और सिल्वर के साथ नेक्सा ब्लू कलर शामिल हैं। यहां हम आपको नई इग्निस में किए गए 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाते हैं। 1. पुराने मॉडल से महंगी है नई इग्निस बात करें नई इग्निस की कीमत की तो यह पुराने मॉडल से 6,000 रुपये महंगी है। नए मॉडल की कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरू है। टॉप वेरियंट की कीमत 7.20 लाख रुपये है। वहीं इग्निस के पुराने मॉडल की कीमत 4.83 लाख से 7.14 लाख रुपये के बीच है। 2. बदल गया इग्निस का फ्रंट लुक नई इग्निस के फ्रंट लुक में काफी बदलाव किए गए हैं। 2020 मारुति इग्निस में ग्रिल को नया डिजाइन दिया गया है जो देखने में एस-प्रेसो मिनी एसयूवी की तरह लगता है। कार के फ्रंट और रियर बंपर में भी बदलाव किया गया है। कार दो कस्टमाइजेशन ऑप्शन स्कॉर्चर (Scorcher) और एक्रोपॉलिस (Acropolis) के साथ आती है। 3. नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध मारुति की नई इग्निस दो नए कलर ऑप्शन के साथ आती है। यह कार टर्किश ब्लू और लूसेंट ऑरेंज में खरीदी जा सकती है। इसके अलावा यह कार तीन नए ड्यूल टोन कलर नेक्सा ब्लू विद सिल्वर, ब्लू विद ब्लैक और लूसेंट ऑरेंज विद ब्लैक में भी उपलब्ध है। 4. इग्निस फेसलिफ्ट में है अपडेटेड इंटीरियर बात करें इस कार के इंटीरियर की तो इसमें नया 7.0 इंच टचस्क्रीन मारुति लेटेस्ट स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है जो स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ऑन-बोर्ड नेविगेशन और वॉइस कमांड रिकग्निशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 5.BS6 कंप्लायंट इंजन से लैस है 2020 इग्निस मारुति ने नई इग्निस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। बात करें इस इंजन की फ्यूल इकॉनमी की तो यह BS6 कंप्लायंट इंजन 20.89kmpl की माइलेज देता है।

Hero Xtreme 160R first ride review: Fun on two wheels February 18, 2020 at 07:01PM

Hero MotoCorp unveiled the Xtreme 160R based on the concept Xtreme 1.R showcased at the EICMA 2019. We test rode the naked street motorcycle on company's track in CID, Jaipur. Xtreme 160R is set to take on the likes of Bajaj Pulsar 150, TVS Aache RTR160 4V and Suzuki Gixxer 155 on launch. Here's the first ride take on Xtreme 160R:

First look: Hero Xtreme 160R February 18, 2020 at 07:20PM

First look: Hero XPulse 200 Rally Edition February 18, 2020 at 06:09PM

Volkswagen works out a two-tier India plan February 18, 2020 at 12:30PM

The Volkswagen Group — which includes brands like Volkswagen, Skoda, Porsche, Lamborghini and Audi — is using a two-tier strategy to make the most of back-end synergy among its operations in India.

Open to partnering Harley: Pawan Munjal February 18, 2020 at 02:11PM

Hero MotoCorp is ready to partner Harley-Davidson in India as the cult American bike maker looks at a larger play here with low-powered, locally-made products, chairman Pawan Munjal has said. “If they want to enter into a partnership, then why not? I am open to the right kind of match,” Munjal said when asked whether the company is ready for an alliance with Harley.

Ather Energy set to enter Kolkata this year February 18, 2020 at 01:25PM

Bengaluru-based electric vehicles manufacturing startup Ather Energy is eyeing a Kolkata as a viable market in eastern India. Another market in the region that the company has found “interesting” is Guwahati.

नई ह्यूंदै i20 की तस्वीरें लीक, बदल गया लुक February 18, 2020 at 02:09AM

नई दिल्लीHyundai अपनी प्रीमियम हैचबैक कार का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी में है। हाल में कंपनी ने नई का स्केच जारी कर कार की झलक दिखाई थी। ह्यूंदै मार्च में होने वाले में इस कार को पेश करेगी। हालांकि, इससे पहले की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिनसे इसके काफी डीटेल सामने आए हैं। भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी का दावा है कि न्यू-जेनेरेशन आई20 लुक्स, टेक्नॉलॉजी और ड्राइवर एंगेजमेंट के मामले में मौजूदा मॉडल से काफी बेहतर होगी। फ्रंट लुक नई आई20 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। हेडलैम्प की डिजाइन कंपनी की नई सोनोटा की तरह है। बोनट पर कई मस्क्युलर एलिमेंट हैं। कूप कार जैसी रूफलाइन और शार्प स्टाइल वाला सी-पिलर इसके लुक को शानदार बनाते हैं। रियर लुक रियर लुक की बात करें, तो नई आई20 में पीछे की तरफ बड़ी रैपअराउंड एलईडी टेललाइट हैं। रियर बंपर में बड़े डिफ्यूजर दिए गए हैं और डिग्गी का दरवाजा काफी स्टाइलिश है। लीक तस्वीरें के ड्यूल-टोन वेरियंट की हैं, जिसमें ब्लैक रूफ और ब्लैक ORVM (आउट साइड रियर व्यू मिरर) हैं। इंटीरियर और फीचर नई ह्यूंदै आई20 के इंटीरियर की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका इंटीरियर बिल्कुल अलग और काफी प्रीमियम होगा। कैबिन में बेहतर लेगरूप और शोल्डर रूम के साथ ज्यादा जगह मिलेगी। कार में 10.25-इंच की दो डिजिटल स्क्रीन देखने को मिल सकती हैं, जिनमें एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरी इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए होगी। नई आई20 में वायरलेस चार्जिंग, ब्लूलिंक कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी और लेदर सीट्स समेत अन्य फीचर मिलने की उम्मीद है। पढ़ें: इं जन और लॉन्चिंग नई आई20 के इंजन डीटेल भी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कार 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में आएगी। इनके अलावा नई आई20 में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है। भारतीय बाजार में नई ह्यूंदै आई20 मई में लॉन्च हो सकती है। इमेज सोर्स @carnewsoficial (इंस्टाग्राम) पढ़ें:

आ गईं नई हीरो पैशन प्रो और ग्लैमर, जानें कीमत February 18, 2020 at 12:33AM

नई दिल्ली ने मंगलवार को अपनी दो बाइक और के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए। दोनों बाइक्स नई स्टाइलिंग, नए फीचर और नए इंजन के साथ आई हैं और अब कम्प्लायंट हैं। हीरो की ये दोनों बाइक दो वेरियंट (ड्रम और डिस्क) में उपलब्ध हैं। की कीमत 64,990 और 67,190 रुपये, जबकि की 68,900 और 72,400 रुपये है। दोनों मोटरसाइकल में कंपनी की एक्ससेंस फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी दी गई है, जो ज्यादा माइलेज, बेहतर अक्सेलरेशन और स्मूद राइडिंग देने में मदद करती है। नई पैशन प्रो और ग्लैमर में नए इंजन दिए गए हैं। पैशन प्रो में बीएस6 कम्प्लायंट 110 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.02 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो का कहना है कि पुराने वर्जन की तुलना में अपडेटेड पैशन प्रो में 9 पर्सेंट ज्यादा पावर और 22 पर्सेंट ज्यादा टॉर्क मिलता है। दूसरी ओर, अपडेटेड ग्लैमर में 125cc सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले 19 पर्सेंट ज्यादा पावर देता है। ग्लैमर के पुराने मॉडल में 11.5 bhp का पावर और 11 Nm पीक टॉर्क मिलता है। ग्लैमर का इंजन अब 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जबकि पहले 4-स्पीड यूनिट मिलती थी। पैशन प्रो की स्टाइलिंग लुक की बात करें, तो अपडेटेड पैशन प्रो की स्टाइलिंग नई है। इसमें 4 नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। बाइक में रिवाइज्ड हेडलैम्प, नया H-पैटर्न टेललैम्प और ब्लैक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। अपडेटेड पैशन प्रो को नए डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है, जो बाइक के वजन (कर्ब वेट) को कम करता है। कम वजह से बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज मिलेगा। नई पैशन प्रो में पहले के मुकाबले 25mm लंबा वीलबेस, 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतर राइड क्वालिटी के लिए लॉन्ग टैवल सस्पेंशन मिलता है। पढ़ें: नई ब्लैमर में क्या अलग? अपडेटेड ग्लैमर भी 4 कलर ऑप्शन में आई है। बाइक में नए 5-स्पोक अलॉय वील्ज, रियलटाइम माइलेज के साथ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और i3 टेक्नॉलजी दी गई है। हीरो का दावा है कि नई ग्लैमर के फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल में 14 पर्सेंट और रियर सस्पेंशन ट्रैवल में 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस अब 180 mm है, जो पहले 150 mm था। पढ़ें:

हीरो लाया नई बाइक, पल्सर-अपाचे को टक्कर February 17, 2020 at 10:45PM

नई दिल्ली ने मंगलवार को अपनी एक नई बाइक Hero से पर्दा उठाया। यह कंपनी की पहली 160cc इंजन वाली बाइक और एक्सट्रीम रेंज की तीसरी मोटरसाइकल है। एक्सट्रीम रेंज में हीरो पहले से Xtreme 200R और फुल-फेयर्ड Xtreme 200S बाइक्स बेचता है। वहीं, नई बाइक Xtreme 160R की बात करें, तो मार्केट में इसकी टक्कर बजाज पल्सर NS160, सुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे RTR 160 4V जैसी मोटरसाइकल से होगी। बाइक Xtreme 1R कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इस कॉन्सेप्ट को साल 2019 में इटली के मिलान शहर में हुए EICMA 2019 मोटर शो में पेश किया गया था। एक्सट्रीम 160आर नेकेड बाइक है, जिसकी स्टाइलिंग स्पोर्टी और काफी अग्रेसिव है। पावर हीरो की इस नई बाइक में BS6-कम्प्लायंट 160cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000rpm पर 15hp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। हीरो का दावा है कि यह बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। फीचर्स इस स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर मिलेंगे। बाइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हीरो ने इसमें साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया है। बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। एक्सट्रीम 160आर का वजन (कर्ब वेट) 138.5 किलोग्राम है। इसके फ्रंट में 37mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। पढ़ें: कब होगी लॉन्च? हीरो एक्सट्रीम 160आर दो वेरियंट में बाजार में उतारी जाएगी, जिनमें फ्रंट डिस्क और ड्यूल डिस्क (फ्रंट व रियर डिस्क) वेरियंट शामिल हैं। दोनों वेरियंट में सिंगल चैनल एबीएस मिलेगा। बाइक तीन कलर ऑप्शन (ग्रे-वाइट, ग्रे-ब्लू और ग्रे-स्पोर्ट्स रेड) में आएगी। हीरो की यह नई बाइक मार्च में लॉन्च होगी। पढ़ें: