Sunday, March 14, 2021

2021 ​​TVS Apache RTR 160 4V या Suzuki Gixxer: आपके बजट में कौन है सबसे धांसू बाइक? March 14, 2021 at 07:41PM

नई दिल्ली। 2021 TVS Apache RTR 160 4V हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स और तीन कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। नए मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन अगर सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो इसके पावर आउटपुट को बढ़ाया गया है। नई Apache RTR 160 4V का भारतीय बाजार में 2020 से कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट है। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है।
  • 2020 Suzuki Gixxer में BS6 कम्प्लायंट वाला 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI, SOHC इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • Suzuki Gixxer का इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Suzuki Gixxer का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
डायमेंशन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V की लंबाई 1050 मिलीमीटर, ऊंचाई 2035 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है। जबकि, इसका व्हीलबेस 1357 मिलीमीटर है।
  • Suzuki Gixxer की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1335 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है।
फ्यूल टैंक
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
  • Suzuki Gixxer में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
वजन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है।
  • Suzuki Gixxer का कर्ब वजन 141 किलोग्राम है।
सस्पेंशन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
  • Suzuki Gixxer के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म मोनोशॉक यूनिट सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।
  • Suzuki Gixxer के फ्रंट डिस्क और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक यूनिट दी गई है।
कीमत
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।
  • Suzuki Gixxer की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,16,700 रुपये है।

15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुईं ये 7 धांसू मोटरसाइकिलें, जानें आपके लिए कौन है सबसे बेस्ट March 14, 2021 at 06:30PM

इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में 7 नई मोटरसाइकिलों ने भारतीय बाजार में एंट्री है। हालांकि, इनमें से सभी मोटरसाइकिलें पुराने मॉडल का या तो अपडेटेड वर्जन हैं या फिर स्पेशल एडिशन हैं। आज हम आपको इन सभी नई मोटरसाइकिलों की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि इन 7 बाइक्स में आपके बजट में कौन सी मोटरसाइकिल सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में 7 नई मोटरसाइकिलों ने भारतीय बाजार में एंट्री है


15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुईं ये 7 धांसू मोटरसाइकिलें, जानें आपके लिए कौन है सबसे बेस्ट

इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में 7 नई मोटरसाइकिलों ने भारतीय बाजार में एंट्री है। हालांकि, इनमें से सभी मोटरसाइकिलें पुराने मॉडल का या तो अपडेटेड वर्जन हैं या फिर स्पेशल एडिशन हैं। आज हम आपको इन सभी नई मोटरसाइकिलों की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि इन 7 बाइक्स में आपके बजट में कौन सी मोटरसाइकिल सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



2021 TVS Star City Plus
2021 TVS Star City Plus

2021 TVS Star City Plus में रेड ब्लैक डुअल टोन कलर स्कीम दिया गया है। इसमें ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिससे पहले की तुलना में यह बाइक 15 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल इफीशियंट (माइलेज देगी) हो गई है। इसमें 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

भारतीय बाजार में 2021 TVS Star City Plus के Roto Petal डिस्क ब्रेक्स की एक्स-शोरूम कीमत 68,465 रुपये है।



Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 के ES वेरिएंट में आरामदायक यात्रा के लिए स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। झटकों से बचने के लिए इसमें पहले की तुलना में 20 फीसदी बड़ा फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी DRL हेडलैंप और बेहतर ग्रिप के लिए चौड़े रबड़ फुटपैड्स दिए गए हैं। Bajaj Platina 100 में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, DTS-i इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

भारतीय बाजार में Platina 100 Electric Start की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,920 रुपये है।



TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V

2021 TVS Apache RTR 200 4V इस सेगमेंट में एकलौती ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स के साथ एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है। डुअल-चैनल एबीएस मॉडल की तुलना में इसका नया सिंगल-चैनल एबीएस मॉडल 5,000 रुपये सस्ता है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने TVS Apache RTR 200 का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था।

भारतीय बाजार में 2021 TVS Apache RTR 200 4V के नए सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है।



2021 Kawasaki Ninja 300
2021 Kawasaki Ninja 300

2021 Kawasaki Ninja 300 में बीएस6 कम्प्लायंट वाले इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। इसमें 296 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 38.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और स्लिपर कल्च के साथ आता है।

BS6 Kawasaki Ninja 300 की भारतीय बाजार में 3.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है, जो बीएस 4 मॉडल की तुलना में 20,000 रुपये महंगी है।



Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj Platina 110 ABS

नई Platina 110 को एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के साथ भारत में लॉन्च किया गया है, जिसके बाद यह इस सेगमेंट में एकमात्र ऐसी बाइक है, जिसमें एबीएस फीचर मिलता है। नई Bajaj Platina 110 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित मोटरसाइकिल हो गई है। इसमें पहले के मुकाबले 20 फीसदी लंबा फ्रंट और रियर (नाइट्रॉक्स के साथ) सस्पेंशन दिया गया, जिससे गड्ढों और खराब सड़कों पर कम झटका लगेगा। इसमें इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED हेडलैंप ABS- इंडीकेट करने वाला एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है।

Bajaj Platina 110 ABS की भारतीय बाजार में 65,920 रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।



2021 TVS Apache RTR 160 4V
2021 TVS Apache RTR 160 4V

TVS ने अपनी 2021 TVS Apache RTR 160 4V को ड्रम और डिस्क ब्रेक जैसे दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया। Apache RTR 160 4V के 2020 मॉडल की तुलना में इसके 2021 मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। यही कारण है कि नया मॉडल 3,000 रुपये ज्यादा महंगा है। 2021 Apache RTR 160 4V पुराने मॉडल की तुलना में 2 किलोग्राम हल्का है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम और ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। इसके मैक्सिमम पावर को 1.5 bhp और टॉर्क को 0.6 Nm बढ़ाया गया है। इस सेगमेंट में यह अब सबसे पावरफुल बाइक बन गई है।

भारतीय बाजार में 2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।



2021 Hero XPulse 200T
2021 Hero XPulse 200T

2021 Hero XPulse 200T को बड़ी खामोशी के साथ कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसकी डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा इसमें कोई भी नया फीचर्स देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि 2021 The XPulse 200T देश की सबसे सस्ती टूरिंग बाइक है।

2021 Hero XPulse 200T की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,12,800 रुपये है।




2021 Renault Triber का कौन सा वेरिएंट है आपके बजट में सबसे किफायती? पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट March 14, 2021 at 01:28AM

नई दिल्ली। Renault India ने अपनी 2021 Triber को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे नए कलर ऑप्शन्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें कि पुराने वर्जन की तरह ही इसके 2021 मॉडल को कंपनी ने चार वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है। इनमें RXE, RXL, RXTऔर RXZ शामिल हैं।

मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट्स की कीमतें
वेरिएंट्स RXE MT RXL MT RXT MT RXZ MT RXZ Dual Tone MT
कीमत 5.30 लाख रुपये 6 लाख रुपये 6.55 लाख रुपये 7.15 लाख रुपये 7.32 लाख रुपये
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट्स की कीमतें
वेरिएंट्स RXL AMT RXT AMT RXZ AMT RXZ Dual Tone AMT
कीमत 6.50 लाख रुपये 7.05 लाख रुपये 7.65 लाख रुपये 7.82 लाख रुपये
बता दें कि नया डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन केवल 2021 के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में मिलेगा। 2021 Triber RXZ वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 17,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। 2021 Renault Triber में डुअल हॉर्न बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है। RXE और RXL ट्रिम में इसके अलावा कोई भी नया फीचर शामिल नहीं किया गया है। RXT वेरिएंट के ORVMs में नए LED टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नया स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स दिए गए हैं। वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले RXZ ट्रिम में नई हाईट (ऊंचाई) वाली अडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑप्शनल डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ मिस्ट्री ब्लैक रूफ और ORVMs दिए गए हैं। Renault ने अपनी 2021 Triber लाइअप में नया सीडर ब्राउन पेंट स्कीम शामिल किया है। 2021 Renault Triber में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

3 लाख रुपये से सस्ती इस कार पर मिल रहा है 45000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, 22 kmpl का देती है धांसू माइलेज March 14, 2021 at 12:26AM

नई दिल्ली। अगर तीन लाख रुपये से कम कीमत में आप एक एंट्री लेवल हैचबैक खरीदना चाहते हैं, तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस महीने Datsun अपनी Redi-Go पर भारी डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस एंट्री लेवल कार पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक दिया जा रहा है। आज हम आपको Redi-Go पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर, : क्या है ऑफर? मार्च महीने में अगर आप Datsun Redi-Go को खरीदते हैं, तो आपको कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी की तरफ से इस पर,
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
15,000 रुपये 15,000 रुपये तक 15,000 रुपये
Datsun Redi-Go: कीमत Datsun Redi-Go की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.82 लाख रुपये तक जाती है। Datsun Redi-Go: परफॉर्मेंस Datsun Redi-Go भारतीय बाजार में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Datsun Redi-Go: माइलेज कंपनी का दावा है कि Datsun Redi-Go में 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। Datsun Redi-Go: डायमेंशन Datsun Redi-Go की लंबाई 3435 मिलीमीटर, चौड़ाई 1574 मिलीमीटर और ऊंचाई 1546 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2348 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Datsun Redi-Go: फ्यूल क्षमता इसमें 28 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।

2021 Renault Triber: देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार का नया मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें March 13, 2021 at 11:05PM

नई दिल्ली। Renault India ने अपनी 2021 Triber को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने अपनी के 2021 मॉडल को नए कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। 2021 Renault Triber: वेरिएंट्स पुराने वर्जन की तरह ही कंपनी ने 2021 मॉडल को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें RXE, RXL, RXTऔर RXZ शामिल हैं।

2021 Renault Triber: क्या है नया?

में डुअल हॉर्न बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है। RXE और RXL ट्रिम में इसके अलावा कोई भी नया फीचर शामिल नहीं किया गया है। RXT वेरिएंट के ORVMs में नए LED टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नया स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स दिए गए हैं। वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले RXZ ट्रिम में नई हाईट (ऊंचाई) वाली अडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑप्शनल डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ मिस्ट्री ब्लैक रूफ और ORVMs दिए गए हैं। Renault ने अपनी 2021 Triber लाइअप में नया सीडर ब्राउन पेंट स्कीम शामिल किया है।बता दें कि नया डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन केवल 2021 Renault Triber के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में मिलेगा। 2021 Triber RXZ वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 17,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

2021 Renault Triber: परफॉर्मेंस

2021 Renault Triber में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Renault Triber: डायमेंशन

2021 Renault Triber की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

2021 Renault Triber: ब्रेक

नई Renault Triber के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

2021 Renault Triber: सस्पेंशन

2021 Renault Triber के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, लोवर ट्राइएंगल के साथ MacPherson Strut सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Torsion बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।