Thursday, September 10, 2020

BS6 इंजन के साथ आया Hero Maestro Edge 110, जानें कीमत September 10, 2020 at 07:48PM

यह स्कूटर Xsence टेक्नॉलजी के साथ आता है जिससे बेहतर एक्सलरेशन और फ्यूल एफिशंसी मिलती है। कंपनी ने यह स्कूटर पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च किया है।


BS6 इंजन के साथ आया Hero Maestro Edge 110, जानें कीमत

नई दिल्ली

Hero MotoCorps ने अपना BS6 Maestro Edge 110 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर कंपनी की वेबसाइट पर पिछले कुछ टाइम से लिस्टेड था जिससे कीमत को छोड़कर लगभग सभी डीटेल सामने आ चुके थे। कंपनी ने यह स्कूटर 60,950 रुपये में लॉन्च किया है। यह कीमत ड्रम ब्रेक और अलॉय वील्ज वाले Fi VX वेरियंट की है। वहीं टॉप एंड अलॉय वील्ज Fi ट्रिम को 62,450 रुपये में लॉन्च किया गया है।



​डिजाइन
​डिजाइन

बात करें इस स्कूटर के डिजाइन की तो कंपनी ने डिजाइन में कोई भी चेंज नहीं किया है यह दिखने में लगभग पुराने BS4 मॉडल की तरह ही है। हालांकि इस नए मॉडल में कंपनी ने पहले से ज्यादा बोल्ड ग्रैफिक्स का इस्तेमाल किया है जिससे स्कूटर का लुक ज्यादा अपीलिंग दिखता है।



​इंजन और पावर
​इंजन और पावर

हीरो का यह स्कूटर 110.9cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ आता है जो 8hp टॉर्क और 8.75Nm पावर जेनेरेट करता है। कंपनी का कहना है कि नए मॉडल में पहले से बेहतर माइलेज और पिकअप मिलता है। इस स्कूटर को कंपनी ने मिडनाइट ब्लू, सील सिल्वर, पर्ल फियरलेस वाइट, पैंथर ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू रेड जैसे कलर में लॉन्च किया है।



​ये फीचर्स भी मिलेंगे
​ये फीचर्स भी मिलेंगे

स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, ऑलवेज ऑन हैलोजन हेडलाइट, फ्लैट टाइप सीट और अलॉय वील्ज दिए जाएंगे। स्कूटर में डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रुमेंट पैनल, USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइट स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर फैसेलिटी दी गई है। इसके अलावा स्कूटर में 5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर का वजट 112 किग्रा है।




Triumph Rocket 3 GT सुपर बाइक भारत में लॉन्च, ₹18.40 लाख है कीमत September 10, 2020 at 03:07AM

नई दिल्ली भारत में लॉन्च हो गई है। भारत में इस बाइक को 18.4 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। इस कीमत के साथ यह ट्रायम्फ की भारत में सबसे महंगी बाइक बन गई है। कंपनी ने Rocket 3 GT और Rocket 3 R बाइक पिछले साल ग्लोबल स्तर पर पेश की गई थीं। इसके बाद कंपनी ने दिसंबर 2019 में रॉकेट 3R बाइक भारत में लॉन्च की थी। रॉकेट 3R से ₹40,000 महंगी है रॉकेट 3GT नई रॉकेट 3GT भारत में पिछले सॉल दिसंबर में लॉन्च हुई रॉकेट 3R से 40,000 रुपये महंगी है। कीमत बढ़ाने के साथ कंपनी ने बाइक की स्टाइलिंग और लुक में भी बदलाव किए हैं। भारत में यह बाइक अब बुकिंग के लिए उपलब्ध है। बाइक की डिलिवरी भी कंपनी जल्द शुरू कर देगी। ट्रायम्फ रॉकेट 3GT: डिजाइन इन दोनों बाइक्स की डिजाइन की बात करें तो रॉकेट 3GT अपनी सिबलिंग 3R से काफी मिलती है क्योंकि दोनों की डिजाइन में कई कॉमन एलिमेंट्स हैं। यह बाइक ट्विन LED हेडलैम्प्स और DRLs के साथ आती है। बाइक में टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में दिए गए टायर ज्यादातर बाइक्स की तुलना में काफी चौड़े हैं। बाइक में लोअर सेट सीट और अजस्टेबल फुटपेग्स दिए गए हैं। ट्रायम्फ रॉकेट 3GT: फीचर्स इस बाइक में TFT इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया गया है जिसमें स्पीड, टेकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ABS स्टेटस जैसे जानकारी मिलती हैं। इसके अलावा बाइक में ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, की-लेस इग्निशन, हीटेल ग्रिप्स, डेटिकेटेड ग्रो प्रो कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम फीचर के साथ स्पोर्ट, रेन, रोड और राइडर कफीगर्ड जैसे राइडिंग मोड्स भी मौजूद है। इंजन और पावर ट्रायम्फ की इस बाइक में 2.5 लीटर थ्री सिलिंडर 2485cc इंजन दिया गया है जो 165bhp पावर और 221Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है। बाइक में ट्विन 320mm फ्रंट और सिंगल 300mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

आ गई 20 मिनट में चार्ज होकर 480 किलोमीटर चलने वाली कार, जानें डीटेल September 10, 2020 at 02:32AM

लूसिड मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी है। यह कार फुल चार्ज होने के बाद करीब 832 किलोमीटर चलती है। वहीं, 20 मिनट की चार्जिंग पर यह सेडान 480 किलोमीटर के आसपास चलती है।


आ गई 20 मिनट में चार्ज होकर 480 किलोमीटर चलने वाली कार, जानें डीटेल

नई दिल्ली।

लूसिड मोटर्स (Lucid Motors) की धांसू इलेक्ट्रिक कार आ गई है। इसका नाम Lucid Air है। यह इलेक्ट्रिक सेडान कार बेस वेरियंट के अलावा टूरिंग (Touring), ग्रांड टूरिंग (Grand Touring) और ड्रीम एडिशन (Dream Edition) वेरियंट में आई है। फुल चार्ज के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 517 माइल्स (करीब 832 किलोमीटर) चलती है। लूसिड एयर की रेंज टेस्ला (Tesla) की टॉप-इंड कारों से कहीं ज्यादा है।



Lucid-4.jpg
Lucid-4.jpg

इलेक्ट्रिक कार Lucid Air के बेस वेरियंट की कीमत 80,000 डॉलर (58.75 लाख रुपये) है। वहीं, इसके Touring वेरियंट की शुरुआती कीमत 95,000 डॉलर (करीब 69.7 लाख रुपये) है। वहीं, Grand Touring वेरियंट की शुरुआती कीमत 1,39,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) है। वहीं, Dream एडिशन की कीमत 1,69,000 डॉलर (करीब 1.24 करोड़ रुपये ) है। इस नई प्योर इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान की डिलीवरी साल 2021 में शुरू होगी। अपने ड्यूल मोटर सेटअप में यह कार 1,080hp पावर जेनरेट करती है।



20 मिनट की चार्जिंग पर 480 किलोमीटर
20 मिनट की चार्जिंग पर 480 किलोमीटर

कार में कॉम्पैक्ट 113kWh एक्सटेंडेड-रेंज बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे तेजी से चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक वीकल है। DC फास्ट चार्जिंग नेटवर्क से कनेक्ट होने पर 20 मिनट की चार्जिंग पर यह कार 300 माइल्स (करीब 480 किलोमीटर) तक जाती है। इलेक्ट्रिक कार 3 एक्सटीरियर कलर्स में आई है। ये कलर्स स्टेलर वाइट, इंफनिट ब्लैक और यूरेका गोल्ड है। यूरेका गोल्ड कलर कार के ड्रीम एडिशन के लिए एक्सक्लूसिव है।



320 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड
320 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड

Lucid Air सिर्फ 2.5 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है। 10 सेकंड्स से कम में क्वॉर्टर-माइल टाइम हासिल करने वाली यह इकलौती इलेक्ट्रिक सेडान है। इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर प्राइवेट जेट से इंस्पायर्ड है। लूसिड एयर में फुल-साइज लग्जरी-क्लास इंटीरियर दिया गया है। ड्राइवर के सामने 34 इंच कर्व्ड ग्लास कॉकपिट 5K डिस्प्ले दिया गया है, जो कि डैशबोर्ड के ऊपर फ्लोट करता है।



इलेक्ट्रिक कार में लगे हैं 32 सेंसर्स
इलेक्ट्रिक कार में लगे हैं 32 सेंसर्स

इलेक्ट्रिक कार लूसिड एयर में 32 सेंसर्स लगे हैं। कार में ड्राइवर-मॉनिटरिंग सिस्टम और इसके एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए इथरनेट बेस्ड आर्किटेक्चर दिया गया है। Lucid की वेबसाइट पर कार की बुकिंग शुरू हो गई है। 1,000 डॉलर के पेमेंट पर कार की बुकिंग की जा सकती है। हालांकि, ड्रीम एडिशन की बुकिंग के लिए आपको 7,500 डॉलर देने होंगे।




Toyota offers 2 years no-cost maintenance on pre-booked Urban Cruiser September 10, 2020 at 02:40AM

The Urban Cruiser is powered by a new K-Series 1.5 litre, four-cylinder Petrol Engine available in a choice of Manual Transmission (MT) and Automatic Transmission (AT) with superior fuel efficiency.

Expert Talk: OEMs reinvent CX wheel to engage with customers in times of Covid-19 September 10, 2020 at 02:03AM

With digital transformation and the evolution of automotive technology, customer service has become an integral aspect of automotive marketing strategies across the globe. Companies are now aiming towards increased personalization by indulging in efficient, simple and tailor-made dialogues with the customer.

MG Gloster on its way, plans disruptive attack on premium SUVs September 10, 2020 at 01:05AM

With the launch due this Diwali, MG Gloster aims to take a potshot at the premium off-road zone, left void by the discontinuation of Toyota Land Cruiser brand.

Lamborghini Aventador touches milestone, 10,000 units rolled out September 10, 2020 at 12:01AM

The car with chassis number 10,000 is an Aventador SVJ Roadster in Grigio Acheso (grey) color with Rosso Mimir (red) livery and Ad Personam interior in Rosso Alala (red) and black. The car is destined for the Thai market.

धांसू फीचर और 65 किलोमीटर तक रेंज, 5 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर September 09, 2020 at 10:28PM

नई दिल्ली।इलेक्ट्रिक वीकल्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। सरकार का पूरा फोकस भी इलेक्ट्रिक वीकल्स पर है। इलेक्ट्रिक वीकल्स पर्यावरण के लिए खासे फायदेमंद हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक टू-वीलर लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं धांसू फीचर और 65 किलोमीटर तक की रेंज वाले किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर। हम आपको जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बता रहे हैं, उनकी कीमत 65 हजार रुपये से कम है। ये सारे स्कूटर लिथियम-ऑयन बैटरी वाले हैं।

फुल चार्ज के बाद 60-65 किलोमीटर तक चलने वाले कई इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। हम आपको लिथियम-ऑयन बैटरी वाले 5 स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 65 हजार रुपये से कम है और इनमें कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।


धांसू फीचर और 65 किलोमीटर तक रेंज, 5 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली।

इलेक्ट्रिक वीकल्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। सरकार का पूरा फोकस भी इलेक्ट्रिक वीकल्स पर है। इलेक्ट्रिक वीकल्स पर्यावरण के लिए खासे फायदेमंद हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक टू-वीलर लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं धांसू फीचर और 65 किलोमीटर तक की रेंज वाले किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर। हम आपको जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बता रहे हैं, उनकी कीमत 65 हजार रुपये से कम है। ये सारे स्कूटर लिथियम-ऑयन बैटरी वाले हैं।



Hero Flash E2, ऑन रोड प्राइस- 53,000 रुपये
Hero Flash E2, ऑन रोड प्राइस- 53,000 रुपये

हीरो इलेक्ट्रिक की Hero Flash E2 में 250W ब्रशलेस डीसी (BLDC) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 48V लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। फुल चार्ज में हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर चलता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है और बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जो कि स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज स्टेटस जैसी चीजें बताता है। स्कूटर में LED हेडलैंप दिया गया है। कंफर्टेबल राइड के लिए इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और लाइटवेट एलॉय वील्स दिए गए हैं। इस स्कूटर का ऑन-रोड प्राइस 53,000 रुपये है।



Ampere Reo और Reo Elite
Ampere Reo और Reo Elite

Ampere Reo इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W BLDC मोटर के साथ 48V लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। फुल चार्ज पर इस स्कूटर की रेंज 60 किलोमीटर है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। कंपनी का कहना है कि Ampere Reo स्कूटर की बैटरी करीब 6 घंटे में फुल चार्ज हो जात है। वहीं, Ampere Reo Lite स्कूटर की रेंज 65 किलोमीटर है। यह स्कूटर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आता है। स्कूटर में मॉडर्न स्टायलिंग और USB चार्जिंग पोर्ट दी गई है। दोनों ही स्कूटर की बैटरी पर 2 साल की वॉरंटी है। वहीं, मोटर, कंट्रोलर औऱ चार्जर पर एक साल की वॉरंटी है। Ampere Reo की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,799 रुपये है। वहीं, Ampere Reo Lite की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,000 रुपये है।



Okinawa R30, एक्स-शोरूम प्राइस- ₹59,000
Okinawa R30, एक्स-शोरूम प्राइस- ₹59,000

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W BLDC मोटर के साथ 48V डिटैचेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। फुल चार्ज पर यह स्कूटर 60 किलोमीटर तक चलता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो कि स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज स्टेटस के बारे में जानकारी देता है। स्कूटर में रीजेनरेटिव एनर्जी के साथ इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। स्कूटर के मोटर पर 3 साल की वॉरंटी मिलती है। इस स्कूटर का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 59,000 रुपये है।



Hero Optima E2, ऑन-रोड प्राइस- ₹62,000
Hero Optima E2, ऑन-रोड प्राइस- ₹62,000

Hero Optima E2 एक कन्वेशनल ICE स्कूटर की तरह दिखता है और 48V लिथियम-ऑयन बैटरी के साथ आता है। इस स्कूटर में 250 W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। फुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 65 किलोमीटर चलता है। कंपनी का कहना है कि Hero Optima E2 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस स्कूटर का ऑन-रोड प्राइस 62,000 रुपये है।



Okinawa Lite, एक्स-शोरूम प्राइस- ₹64,000
Okinawa Lite, एक्स-शोरूम प्राइस- ₹64,000

चलता है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। स्कूटर में LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। स्कूटर में ऑटो-कट फंक्शन के साथ माइक्रो चार्जर, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 64,000 रुपये है।




इस SUV ने भारत में मचाया धमाल, बिक गया सारा स्टॉक September 09, 2020 at 09:52PM

नई दिल्ली Volkswagen ने इसी साल मार्च में भारत में Volkswagen T-Roc SUV लॉन्च की थी। इस कार को भारत में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने भारत में इस कार की सीमित यूनिट्स ही सेल के लिए उपलब्ध कराई थी। अब कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इस कार का पूरा स्टॉक सोल्ड आउट हो गया है। यह कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV कार है।

भारत में फॉक्सवैगन T-Roc सिर्फ एक ही वेरियंट में लॉन्च की गई है जिसकी कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) है। इस कार को भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर इंपोर्ट किया गया था।


इस SUV ने भारत में मचाया धमाल, बिक गया सारा स्टॉक

नई दिल्ली

Volkswagen ने इसी साल मार्च में भारत में Volkswagen T-Roc SUV लॉन्च की थी। इस कार को भारत में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने भारत में इस कार की सीमित यूनिट्स ही सेल के लिए उपलब्ध कराई थी। अब कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इस कार का पूरा स्टॉक सोल्ड आउट हो गया है। यह कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV कार है।



​भारत में था लिमिटेड स्टॉक
​भारत में था लिमिटेड स्टॉक

कंपनी ने भारत में इस कार का लिमिटेड स्टॉक सेल के लिए उपलब्ध कराया था। भारत में इस कार की सिर्फ 1000 यूनिट्स सेल के उपलब्ध थीं। ये सभी यूनिट्स अब बिक चुकी हैं। यह कार स्टॉक में कब वापस आएगी इस बारे में कंपनी ने स्थिति अभी साफ नहीं की है।



फॉक्सवैगन T-Roc की कीमत
फॉक्सवैगन T-Roc की कीमत

भारत में फॉक्सवैगन T-Roc सिर्फ एक ही वेरियंट में लॉन्च की गई है जिसकी कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) है। इस कार को भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर इंपोर्ट किया गया था।



​स्टॉक में कब वापस आएगी फॉक्सवैगन T-Roc
​स्टॉक में कब वापस आएगी फॉक्सवैगन T-Roc

सरकार के नए नियमों के मुताबिक कोई विदेशी कंपनी अपनी कार की 2500 यूनिट इंपोर्ट कर सकती है। फॉक्सवैगन ने अभी 1000 यूनिट ही इंपोर्ट की है। आने वाले समय में कंपनी 1500 यूनिट इपोर्ट कर सकती है। इस संबंध में कंपनी ने कोई टाइमलाइन नहीं दी है।



​फॉक्सवैगन T-Roc: पावर और परफॉर्मेंस
​फॉक्सवैगन T-Roc: पावर और परफॉर्मेंस

फोक्सवैगन टी-रॉक में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 147 bhp का पावर और 240 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह एसयूवी 8.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटा है।




Triumph Rocket 3 GT launched at Rs 18.40 lakh September 09, 2020 at 09:00PM

Featuring the world’s biggest production engine, the Rocket 3 GT is the touring variant of the Rocket 3R launched earlier in December 2019.