Sunday, November 1, 2020

इन कलर्स में आएगी Nissan Magnite सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, सामने आई डीटेल्स November 01, 2020 at 09:30PM

नई दिल्ली। जैपनीज ऑटोमेकर निसान की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी (Nissan Magnite) का प्रॉडक्शन चेन्नई स्थित प्लान्ट में शुरू हो गई है। इस कार का सीधा मुकाबला किया सोनेट, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और मारुति विटारा ब्रेजा जैसी गाड़ियों के साथ रहने वाला है। कार का लुक और फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। अब इस कार के कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा हो गया है। नई पांच सिंगल-टोन कलर और तीन ड्यूल-टोन कलर्स में आएगी। इन कलर्स में आएगी कार सिंगल कलर ऑप्शन की बात करें तो यह कार आनिक्स ब्लैक, फ्लेर गार्नट रेड, ब्लेड सिल्वर, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म वाइट रंगों में आएगी। वहीं ड्यूल-टोन के लिए मैग्नाइट में फ्लेर गार्नट रेड विद आनिक्स ब्लैक, विविड ब्लू विद स्टॉर्म वाइट और पर्ल वाइट विद आनिक्स ब्लैक जैसे ऑप्शन में मिलेगी। कंपनी ने कार को पेश करते समय फ्लेर गार्नट रेड विद आनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन दिखाया था। ऐसे हैं कार के फीचर्स फीचर्स की बात करें तो कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, एंबियंट मूड लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और वीकल डायनामिक कंट्रोल मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें रियर पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग, ABS, EBD, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक दिए जाएंगे। कैसा होगा इंजन कंपनी ने कार के इंजन ऑप्शन का खुलासा तो नहीं किया, हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में 1.0 लीटर टर्बोटार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प जा सकता है। माना जा रहा है कि निसान मैग्नाइट अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 6 से 10 लाख रुपये हो सकती है।

कार कंपनियों के लिए शानदार रहा अक्टूबर, इन गाड़ियों की हुई ताबड़तोड़ बिक्री November 01, 2020 at 07:39PM

नई दिल्ली। लॉकडाउन के कारण कई महीने चली मंदी के बाद आखिकरकार ऑटोमोबाइल सेक्टर के भी अच्छे दिन आते दिख रहे हैं। अक्टूबर महीना फेस्टिव सीजन के चलते कार मेकर कंपनियों के लिए काफी शानदार रहा है। अक्टूबर 2020 में तीन दिग्गज कार निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स और टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा मंथली सेल दर्ज की है। अक्टूबर महीने में 1,82,448 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी ने पिछले साल के मुकाबले 18.9 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। सबसे ज्यादा Maruti Suzuki की बिक्री कार बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी पहले नंबर पर रही है। बीते महीने घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,66,825 वाहन बेचे हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी सेल है। इसके अलावा अक्टूबर में 9,586 यूनिट्स को एक्सपोर्ट भी किया। कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में कंपनी की मारुति वैगनआर, स्विफ्ट, सिलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजाइन जैसी गाड़ियां बिकीं। मारुति सुजुकी ने हैचबैक सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो की 28,462 यूनिट्स बेचीं, वहीं मिड साइज सेडान कार Ciaz की 1,422 यूनिट्स बिकी हैं। Hyundai ने दर्ज की 13.2% की ग्रोथ साउथ कोरियन कंपनी ह्यूंदै ने 13.2 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ हासिल करते हुए अक्टूबर में 56,606 वाहनों की बिक्री की है। इसके अलावा 12,230 कारों को एक्सपोर्ट भी किया है। नई-जेनरेशन क्रेटा, अपडेटेड वर्ना, वेन्यू, ऑरा और नियोस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां रही हैं। कंपनी 6 नवंबर को नई Hyundai i20 भी लॉन्च करने जा रही है। तीसरे नंबर पर रही Tata Motors अक्टूबर 2020 में कार बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर रही है। कंपनी ने 23,600 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल अक्टूबर में सिर्फ 10,431 यूनिट्स बेची थीं। इस तरह कंपनी ने 79.20 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ हासिल की है। बता दें कि कंपनी की टाटा नेक्सॉन, हैरियर और टियागो जैसी गाड़ियों को ग्राहकों का काफी प्यार मिल रहा है।

BMW X3 M launched, starts at Rs 99.90 lakh November 01, 2020 at 09:13PM

BMW on Monday launched the X3 M, bringing the first-ever mid-size SAV (Sports Activity Vehicle) to its Indian lineup. The BMW X3 M has taken the CBU route to India. The BMW X3 M starts at Rs 99.90 lakh (ex-showroom).

MG Gloster starts strong, sold out for 2020 October 31, 2020 at 07:47PM

The SAIC-backed company, which entered the market in 2019, recorded its highest-ever monthly retail sales for the MG Hector at 3,625 units in October 2020, registering a growth of 50% against 2,410 units sold in September 2020.

मारुति सुजुकी कारों की बंपर ब्रिकी, दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा सेल November 01, 2020 at 02:30AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने सेल के नए रेकॉर्ड बनाते हुए बंपर बिक्री की। कंपनी ने अक्टूबर महीने में 1,82,448 यूनिट्स सेल की। जो अभी तक कंपनी के लिए सबसे ज्यादा मंथली सेल है। इसमें से 1,66,825 यूनिट्स घरेलू बाजार में सेल हुई। वहीं 9,586 यूनिट्स को कंपनी ने दूसरे बाजारों में एक्सपोर्ट किया है। इन कारों की बिक्री सबसे ज्यादा मारुति की कई मॉडल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें , , , , , जैसी कारों का प्रदर्शन शानदार रहा। इन कारों की सेल के दम पर कंपनी ने जबरदस्त बिक्री की। मारुति कर रही SUV लाने की तैयारी एसयूवी सेगमेंट में लगातार बढ़ रही मांग के बीच मारुति सुजुकी हर 6 महीने में एक नई एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इन गाड़ियों को अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में लेकर आएगी। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुज़ुकी इसकी शुरुआत मिड-2021 से करेगी और 2023 तक हर 6 महीने में एक नई SUV लाएगी। इस तरह कंपनी कुल 5 नई SUV को लाने की तैयार में है। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले टोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप के तहत एक एमपीवी लाई जाएगी। इसपर बैजिंग टोयोटा की होगी। इसके बाद 2022 की पहली छमाही में नई विटारा ब्रेजा लॉन्च की जाएगी। 2022 की दूसरी छमाही में मिड-साइज एसयूवी लॉन्च होगी, जो ह्यूंदै क्रेटा और किआ सॉनेट को टक्कर देगी। इसी दौरान टाटा नेक्सॉन की टक्कर पर एक क्रॉसओवर कार की बिक्री भी शुरू की जाएगी।

MG की इस नई कार ने मचाई धूम, हो रही बंपर बुकिंग October 31, 2020 at 09:12PM

नई दिल्ली Motor India ने पिछले महीने अपनी फुल साइज एसयूवी लॉन्च की थी। कंपनी ने इस कार को 28.8 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। MG की यह कार बेहद आधुनिक फीचर्स से लैस है। अब सवाल है कि इस कार को भारत में लोग कितना पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में यह कन्फर्म किया है कि इस कार के लिए 2000 से ज्यादा बुकिंग्स अभी तक आ चुकी हैं। एमजी ग्लॉस्टर की कीमत एमजी ने ग्लॉस्टर को Super, Smart, Sharp और Savvy ट्रिम्स में लॉन्च किया है, जिसके कुल 5 वेरियंट हैं। सुपर ट्रिम 7 सीटर वेरियंट की कीमत 29.98 लाख रुपये है। वहीं स्मार्ट ट्रिम 7 सीटर वेरियंट की कीमत 30,98,000 रुपये है। 7 सीटर एमजी ग्लॉस्टर शार्प वेरियंट को 33,69,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं एमजी ग्लॉस्टर 6 सीटर शार्प वेरियंट की कीमत 33,98,000 रुपये रखी गई है। आखिर में टॉप मॉडल एमजी ग्लॉस्टर सैवी वेरियंट 6 सीटर की कीमत 35 लाख 38 हजार रुपये रखी गई है। मिलेगा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन एमजी ने ग्लॉस्टर को दो इंजन ऑप्शन 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। एमजी ग्लॉस्टर में मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं है और यह सिर्फ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। ये फीचर्स भी मौजूद एमजी ग्लॉस्टर का टॉप वेरियंट यानी 6 सीटर एमजी ग्लॉस्टर सैवी अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर ऑन-ऑफ, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, समेत कई अन्य फीचर्स हैं।