
नई दिल्ली। जैपनीज ऑटोमेकर निसान की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी (Nissan Magnite) का प्रॉडक्शन चेन्नई स्थित प्लान्ट में शुरू हो गई है। इस कार का सीधा मुकाबला किया सोनेट, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और मारुति विटारा ब्रेजा जैसी गाड़ियों के साथ रहने वाला है। कार का लुक और फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। अब इस कार के कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा हो गया है। नई पांच सिंगल-टोन कलर और तीन ड्यूल-टोन कलर्स में आएगी। इन कलर्स में आएगी कार सिंगल कलर ऑप्शन की बात करें तो यह कार आनिक्स ब्लैक, फ्लेर गार्नट रेड, ब्लेड सिल्वर, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म वाइट रंगों में आएगी। वहीं ड्यूल-टोन के लिए मैग्नाइट में फ्लेर गार्नट रेड विद आनिक्स ब्लैक, विविड ब्लू विद स्टॉर्म वाइट और पर्ल वाइट विद आनिक्स ब्लैक जैसे ऑप्शन में मिलेगी। कंपनी ने कार को पेश करते समय फ्लेर गार्नट रेड विद आनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन दिखाया था। ऐसे हैं कार के फीचर्स फीचर्स की बात करें तो कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, एंबियंट मूड लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और वीकल डायनामिक कंट्रोल मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें रियर पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग, ABS, EBD, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक दिए जाएंगे। कैसा होगा इंजन कंपनी ने कार के इंजन ऑप्शन का खुलासा तो नहीं किया, हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में 1.0 लीटर टर्बोटार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प जा सकता है। माना जा रहा है कि निसान मैग्नाइट अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 6 से 10 लाख रुपये हो सकती है।