Tuesday, November 2, 2021

दुनिया की सबसे 'पावरफुल' हैचबैक समेत इस महीने इंडिया में लॉन्च होंगी ये कारें November 02, 2021 at 08:43PM

नई दिल्ली भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान सभी कार निर्माता कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स भारत के बाजार में उतारते हैं। इस दौरान लोग कार और बाइक्स खरीदना भी खूब पसंद करते हैं। भारतीय ग्राहक हैचबैक, सिडैन, एसयूवी हर तरह की कार पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि इस महीने किन कारों की एंट्री इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में होने वाली है। Porsche Taycan EV को ग्लोबल मार्केट में साल 2019 में उतारा गया था। भारत के ग्राहकों को इस कार के लिए 2 साल की वेट करना पड़ा। बहरहाल अब यह इंतजार खत्म हो गया है। अब आगामी 12 नवंबर को इस कार की एंट्री इंडिया में होने वाली है। Porsche सिर्फ Taycan EV ही नहीं बल्कि Macan Facelift भी लॉन्च करेगी। यानी Porsche एक नहीं बल्कि 2 कारें भारत में लॉन्च करेगी। इस कार से भी 12 नवंबर को पर्दा उठेगा। Mercedes-AMG A45 S एक लग्जरी हैचबैक कार है। यह दुनिया क सबसे पावरफुल हैचबैक है। इस कार में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 421hp पावर और 500Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। Volkswagen Tiguan यह फोक्सवैगन की पॉप्युलर कार है। इस कार को भी कंपनी इसी महीने लॉन्च कर सकती है हालांकि अभी तक किसी ऑफिशल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। यह कार डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। Skoda Slavia से कंपनी आगामी 18 नवंबर को पर्दा उठाएगी। इस कार को कंपनी स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाजार में उतारेगी। यह कार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।

इस बाइक कंपनी ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, 502% तक बढ़ी सेल November 02, 2021 at 07:44PM

नई दिल्ली का इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता ब्रैंड ‘’ ने अपने अक्टूबर 2021 के सेल्स फिगर सार्वजनिक किए हैं। कंपनी ने इस महीने 2,855 यूनिट्स सेल की। वहीं पिछले साल अक्टूबर 2020 में कंपनी ने सिर्फ 474 यूनिट्स सेल की थी। इस तरह कंपनी ने 502 पर्सेंट की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। मंथ ऑन मंथ सेल के मामले में कंपनी ने 13 पर्सेंट ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने हाल ही में कुछ वक्त पहले 2500 यूनिट सेल करने की घोषणा की थी। इस तरह मंथ ऑन मंथ सेल में कंपनी ने डबल डिजिट में ग्रोथ रजिस्टर की। वार्डविजार्ड इनोवेशन और मोबिलिटी मैन्युफैक्चर है और Joy e-bike ब्रैंड के तहत अपने प्रॉडक्ट्स लॉन्च करता है। कंपनी ने Beast, Hurricane, Skyline और Thunderbolt जैसी बाइक्स लॉन्च कर चुकी है। भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है और ग्राहक भी अब इलेक्ट्रिक वीकल्स को पहले की अपेक्षा ज्यादा वरीयता देते हैं। आने वाले समय में ई-बाइक और कारों की सेल में इजाफा ही होने वाला है। भारत में टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर कब्जा है और टाटा नेक्सॉन इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। इस इलेक्ट्रिक कार की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसकी कीमत है। दरअसल, देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये, जो 15.99 लाख रुपये तक जाती है। इस रेंज में किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार का न होना कंपनी की लिए एक बड़ी बढ़त है, जिसका असर इसकी बिक्री पर भी दिखाई देता है। Tata Nexon EV में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। और भी आसान भाषा में कहें, तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है। Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 312 किलोमीटर तक का सफर देती है।

इस दीवाली घर ले आएं Maruti की ये सस्ती कारें, माइलेज 23 Kmpl से ज्यादा, फीचर्स भी अच्छे November 02, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली।Best Mileage Maruti Suzuki Cars Under 7 Lakh Rupees: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने (Petrol Diesel Price Hike) की वजह से लोग ज्यादा माइलेज वाली कारें खरीदने लगे हैं और ऐसे में उनका ध्यान सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Cars) पर होता है। मारुति सुजुकी ने बजट सेगमेंट में, यानी 3-7 लाख रुपये की प्राइस रेंज में Maruti Alto 800, Maruti Swift, Maruti Baleno, Maruti WagonR, Maruti Dzire, Maruti S-Presso समेत और भी कारें पेश की हैं, जो लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज में भी जबरदस्त हैं। ये भी पढ़ें- मारुति की बेस्ट सेलिंग कारेंआप भी इस दीवाली अपने घर कोई नई कार ला रहे हैं, जो अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही धांसू माइलेज वाली हैं, तो आज हम आपको 7 लाख रुपये से कम की मारुति सुजुकी की कुछ बेहतरीन कारों की कीमत, खासियत और माइलेज की जानकारी देने वाले हैं। 7 लाख रुपये से कम में आपको Maruti Swift हैचबैक कार मिल जाएगी, जिसकी कीमत 5.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 23.2 kmpl तक की है। आपको Maruti Baleno 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी। कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 21.01 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- बेस्ट माइलेज वाली कारेंआपके पास मारुति की बेस्ट सेलिंग सिडैन Maruti Dzire भी अच्छे विकल्प के रूप में मौजूद है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। मारुति डिजायर की माइलेज 23.26 kmpl तक की है। आपका बजट अगर 5 लाख रुपये से भी कम है तो आपके पास मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार Maruti Alto 800 आपके लिए बेस्ट है। ऑल्टो की कीमत 3.15 लाख रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 22.05 kmpl तक की है। यह कार सीएनजी ऑप्शन में भी है। ये भी पढ़ें- आ रही है New CelerioMaruti WagonR भी शानदार विकल्प है, जिसकी कीमत 4.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 21.79 kmpl तक की है। मारुति की मिनी एसयूवी मानी जा रही Maruti S-Presso भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 3.78 लाख रुपये से लेकर 5.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसकी माइलेज 21.4 kmpl तक है। आपको मारुति सिलेरियो भी मिल जाएगी, लेकिन कुछ दिन इंतजार करें, क्योंकि नेक्स्ट जेनरेशन सिलेरियो इस महीने आ रही है। ये भी पढ़ें-

अगले हफ्ते लॉन्च होगी इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज वाली पेट्रोल कार, जानें 5 बड़ी बातें November 02, 2021 at 06:57PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी अपनी न्यू जेनेरेशन मारुति सुजुकी सिलैरियो () से एक हफ्ते बाद यानी 10 नवंबर को इस कार से पर्दा उठा देगी। इस कार का नया मॉडल पहले से बड़ा और लंबा होने वाला है। तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में 5 बड़ी बातें। 1. आगामी 10 नवंबर को लॉन्च होने जा रही नई मारुति सिलेरियो में मौजूदा मॉडल की अपेक्षा काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि रियर और फ्रंट लुक के साथ ही फीचर्स और इंजन पावर में भी होंगे। 2. इस हैचबैक कार को Heartect प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स, ट्रांएगुलर शेप के हेडलैंप्स और ब्लैक सराउंडिंग वाले फॉग लैंप्स हैं। इसके साथ ही ओवल ग्रिल, क्रोम स्ट्राइप, नई अलॉय व्हील्ज, बड़ा विंडो एरिया और नई टेललैंप भी है। 3. नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। 4. सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है। 5. इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर K10C Dualjet पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 26kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम होगी। हैचबैक सेगमेंट की कारों में इतनी माइलेज अब तक देखने को नहीं मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई सिलेरियो को कंपनी फ्यूल एफिसिएंट कार के रूप में प्रमोट करने वाली है

इस त्योहार Sonalika के ट्रैक्टरों को मिला भारतीय किसानों का साथ, अक्तूबर में बिके 17000 से ज्यादा... November 02, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली। चालू त्योहारी सीजन के दौरान सोनालिका ने वित्त वर्ष 22 में 85,068 समग्र बिक्री के अपने उच्चतम YTD आंकड़े दर्ज किए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में बेची गई 79,829 इकाइयों की तुलना में 6.56 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। सोनालिका ने अक्टूबर 21 में 17,130 ट्रैक्टरों की कुल ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की है, उद्योग की वृद्धि (अनुमान: 3.6 फीसदी) को पार करने के लिए 5.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। सोनालिका ट्रैक्टर्स के कार्यकारी निदेशक, रमन मित्तल ने कहा, “त्योहारों का मौसम ज्यादातर वह समय होता है जब किसान अपनी मौजूदा ट्रैक्टर रेंज को उन्नत तकनीकों के साथ अपग्रेड करने के इच्छुक होते हैं जो उनकी उत्पादकता के साथ-साथ आय को और बढ़ा सकते हैं। हमने 6.56% की वृद्धि के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक YTD Oct'21 85,068 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि हमने अक्टूबर 21 में कुल ट्रैक्टर बिक्री 17,130 दर्ज की है और उद्योग की वृद्धि (अनुमान: 3.6%) को पार करते हुए 5.5% की वृद्धि दर्ज की है। उत्पादकता बढ़ाने के लिए सटीक खेती की शुरुआत के साथ कृषि मशीनीकरण को अपनाने से भारतीय ट्रैक्टर बाजार में काफी तेजी आई है और सोनालिका दुनिया भर में 'अग्रणी कृषि विकास' के अपने दृष्टिकोण की ओर तेजी से आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

Hero Electric ने छुआ मील का पत्थर, बेच डाले 50000 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन November 02, 2021 at 01:12AM

नई दिल्ली। () ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। चालू वित्त वर्ष में मांग बढ़ने से हीरो इलेक्ट्रिक ने 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में हर साल 5 लाख स्कूटर बनाने के लिए अपनी क्षमता विस्तार की घोषणा की थी। हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने 2007 के बाद से अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री देखी है। मील का पत्थर का मुख्य आकर्षण सिटी स्पीड पोर्टफोलियो है, जिसमें Optima (ऑप्टिमा) और NYX (एनवाईएक्स) बिक्री ग्राफ में अग्रणी हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ हीरो इलेक्ट्रिक ने नए बाजारों तक पहुंचने और व्यापक दर्शकों तक पहुंचने के लिए अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार किया। कंपनी ने लास्ट माइल डिलीवरी बाजार को मजबूत करने और अपने बी2बी कारोबार का विस्तार करने के लिए कई ईवी स्टार्टअप्स के साथ साझेदारी की है। हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा, “हम ग्राहकों को 50,000 बाइक की डिलीवरी का जश्न मनाते हुए खुश हैं, हम अन्य 16500 ग्राहकों से माफी मांगते हैं जो डिलीवरी के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं और उन्हें कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। जैसे ही वे हमारे शोरूम में आते हैं, हम ग्राहकों को उनकी हीरो पसंद की बाइक की पेशकश करने के लिए अपनी क्षमताओं को तेजी से बढ़ा रहे हैं। यह सरकार के सकारात्मक कदमों को स्वीकार करने का समय है, जिसने इस उच्च विकास ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को उत्प्रेरित किया, और हमारे ग्राहकों, हमारे व्यापार भागीदारों और हमारी सभी ठोस हीरो टीम को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए इतनी मेहनत की है।"

भारतीय बाजार में चला Volkswagen Taigun का जादू, लॉन्च से अब तक में इतने लोगों ने किया बुक November 01, 2021 at 11:52PM

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी 2021 Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन टाइगुन) को सितंबर महीने में भारत में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इसे ग्राहकों का बेहतर साथ मिल रहा है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि लॉन्च के बाद से अब तक में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने 18,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता कि नई Volkswagen Taigun को लॉन्च के वक्त ही 12,000 बुकिंग मिल गई थी। जबकि, आखिरी महीने इसे 16,000 ग्राहकों ने बुक कर लिया था। अब कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इसके 18,000 यूनिट्स बुक हो चुके हैं। नई Taigun को बुक करने के लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। ग्राहक इसे कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बुक (2021 ) कर सकते हैं। Volkswagen Taigun का 1.0 लीटर TSI मॉडल 5000-5500 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1750-4500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 999 सीसी वाले इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं, का 1.5 लीटर TSI EVO मॉडल 5000-6000 आरपीएम पर 150 PS की मैक्सिमम पावर और 1600-3500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1498 सीसी वाले इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG मिलता है। Volkswagen Taigun के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 4221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1612 मिलीमीटर है। इसमें 50 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Volkswagen Taigun के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसका ग्रॉस वजन 1650-1700 किलोग्राम है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में McPherson के साथ स्टेबलाइडर बार दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम एक्से दिया गया है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.50 लाख रुपये तक जाती है।

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस कार ने मचाया धमाल, बंपर बुकिंग, ताबड़तोड़ डिलिवरी November 01, 2021 at 11:37PM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दो हफ्ते पहले अपनी बहुप्रतीक्षित कार टाटा पंच की कीमत का खुलासा किया था। अब इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो चुकी है। भारत के बाजार में इस कार की सीधी टक्कर Mahindra KUV NXT और Maruti Suzuki Ignis जैसी कारों से होने वाली है। यह कार हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के साथ आती है। हाल ही में Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स मिली थी। टाटा पंच ने डिलिवर कीं 8453 यूनिट्स टाटा ने इस महीने टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की 8,453 यूनिट्स डिलिवर की हैं। पंच के परफॉर्मेंस के दम पर टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में 13 पर्सेंट मार्केट शेयर हासिल किया। आने वाले समय में टाटा को इस कार से काफी उम्मीदें हैं। टाटा पंच को भारत में 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके Pure Trim Level वेरिएंट की कीमत है। इसके Adventure ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये, Accomplished ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये और Creative ट्रिम लेवल की कीमत 8.49 लाख रुपये है। ये सभी मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले वेरिएंट्स की कीमत है। इंजन और पावर कंपनी की ALFA () प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसी पर Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक भी बनी थी। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया गया है। टाटा पंच कंपनी का माइक्रो एसयूवी है जो कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सॉन () एसयूवी से नीचे प्लेस की गई है। इस कार को भारत में ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और कार को जबरदस्त बुकिंग्स मिली हैं।

Suzuki के टू-व्हीलर्स ने पकड़ी रफ्तार, सितंबर महीने में बिके 69186 यूनिट्स November 01, 2021 at 11:31PM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया () प्राइवेट लिमिटेड ने अक्तूबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता ने अक्तूबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 69,186 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, अक्तूबर 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 76,865 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। ऐसे में अक्तूबर 2020 के मुकाबले इस साल अक्तूबर महीने में कंपनी की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 68,012 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी, जो सितंबर 2020 के मुकाबले 5 फीसदी कम थी। भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई? अक्तूबर 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के भारतीय बाजार में कुल 56,785 दोपहिया वाहन बिके। जबकि, अक्तूबर 2020 में कंपनी के 67,225 दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में बिके थे। ऐसे में बिक्री के मामले में पिछले महीने कंपनी की भारतीय बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि सितंबर 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कुल 55,608 दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में बिके थे। ऐसे में सितंबर के मुकाबले सुजुकी के दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री बढ़ी है। भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहन? अक्तूबर 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुल 12,401 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया। जबकि, अक्तूबर 2020 में कंपनी ने 9,640 यूनिट्स का निर्यात किया था।ऐसे में निर्यात के मामले में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि सितंबर 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुल 12,404 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया थी। जबकि, अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 11,654 दोपहिया वाहनों और जुलाई 2021 में 12,494 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया था। देवाशीष हांडा, उपाध्यक्ष, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "जैसे ही हम भारत में त्योहारी सीजन में प्रवेश करते हैं, अच्छी खबर यह है कि बाजार में मांग वापस आ गई है। हालांकि, इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने से पहले, दोपहिया उद्योग को महामारी द्वारा लाई गई चुनौतियों से जूझना पड़ता है। इन चुनौतियों में अपेक्षित आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान और इनपुट लागत में लगातार वृद्धि शामिल है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति में सुधार होगा और हम मांग को पूरी तरह से पूरा करने में सक्षम होंगे।"

Skoda Slavia की दिखी पहली झलक, कंपनी ने जारी किया स्कैच डिजाइन November 01, 2021 at 10:46PM

नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो () ने दो आधिकारिक डिजाइन स्केच जारी किए हैं, जो नवंबर 2021 में आधिकारिक प्रेजेंटेशन से पहले बहुप्रतीक्षित (स्कोडा स्लाविया) की एक झलक पेश करते हैं। इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का दूसरा नया मॉडल 2021 की शुरुआत में पेश की गई कुशक एसयूवी को फॉलो करता है और यह एक प्रीमियम मिडसाइज सेडान है। कंपनी के MQB-A0-IN वर्जन पर बेस्ड SLAVIA का उत्पादन पुणे में स्थानीय रूप से किया जा रहा है और समूह के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स टूलकिट के MQB-A0-IN संस्करण पर आधारित है, जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए स्कोडा ऑटो द्वारा अनुकूलित किया गया है। कंपनी की तरफ से दो डिजाइन स्केच जारी किए गए हैं। इनमें Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) का फ्रंट और सिल्हूट शामिल है। मॉडल का नाम कंपनी के शुरुआती दिनों और 1896 से म्लाडा बोलेस्लाव में बेची गई पहली साइकिलों को संस्थापक पिता वेक्लेव लॉरिन और वैक्लेव क्लेमेंट द्वारा उद्घाटित करता है और चेक भाषा में महिमा का अर्थ है। तस्वीर में कार के निचले हिस्से को भी दिखाया गया है। इनमें हेक्सागोनल स्कोडा ग्रिल, शार्प हेडलाइट्स जिसमें L-आकार की डेटाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप दी गई। कूप-शैली के सिल्हूट और लंबे व्हीलबेस के साथ-साथ फ्रंट के विंग्स पर स्कोडा वर्डमार्क के साथ एक विशिष्ट बैज भी दिखाई दे रहा है। दूसरा स्केच नए स्कोडा स्लाविया के पिछले हिस्से पर केंद्रित है। सेडान की रूफलाइन धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकती है, जहां यह एलिगेंट ढंग से और आसानी से बूट लिड में मिल जाती है। मॉडल के विशिष्ट रूप में और अधिक स्पर्श जोड़ने के लिए ब्लॉक अक्षरों में स्कोडा वर्डमार्क और क्रोम स्ट्रिप के साथ एक रियर एप्रन है। इसके अलावा, दोनों तरफ रिफ्लेक्टर वाहन की चौड़ाई पर जोर देते हैं। सिग्नेचर सी-आकार की स्कोडा लाइट्स डिजाइन की विशेषता, टेललाइट्स को दो भागों में विभाजित किया गया है और बूट लिड में एक्सटेंड किया गया है।

Dhanteras Special: 23 kmpl का धांसू माइलेज देती हैं ये फैमिली कारें, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम November 01, 2021 at 10:01PM

नई दिल्ली। अगर आप धनतेरस (Dhanteras) पर एक नई कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 5 लाख रुपये (cars under 5 lakh) से भी कम है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं 23 kmpl तक का माइलेज (best mileage car) मिलता है। इसके अलावा इन कारों की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये (best mileage cars under 5 lakh rupes) से सस्ती है। इनमें कारों में देश की सबसे सस्ती (cheapest car) कार () के साथ (डेटसन रेडी-गो) और (रेनो क्विड) शामिल हैं। हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) Maruti Suzuki Alto में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 48PS का मैक्सिमम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
  • Maruti Suzuki Alto में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।
  • Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है, जो 4.83 लाख रुपये तक जाती है।
Datsun Redi-Go (डेटसन रेडी-गो) Redi-Go कंपनी की सबसे सस्ती कार है। भारतीय बाजार में यह 0.8-लीटर और 1-लीटर जैसे दो इंजन के साथ आती है। इसका 0.8-लीटर इंजन 54 PS का पावर और 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 68 PS का मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
  • Redi-Go में 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।
  • Datsun Redi-Go (डेटसन रेडी-गो) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.96 लाख रुपये तक जाती है।
Renault Kwid (रेनो क्विड) नई रेनो क्विड (2021 Renault Kwid) 0.8-लीटर और 1.0-लीटर जैसे दो इंजन में आती है। इसका 799 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 54 PS का मैक्सिमम पावर और 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 68 PS का पावर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसमें 28 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। इसका व्हीलबेस 2,422 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिलीमीटर है।
  • Renault Kwid में 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।
  • Renault Kwid (रेनो क्विड) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,06,500 रुपये है, जो 5,51,500 रुपये तक जाती है।

मारुति ला रही देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार, शुरू हुई बुकिंग November 01, 2021 at 09:45PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बहुप्रतीक्षित कार मारुति सुजुकी सिलैरियो () भारत में 10 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने प्रीव्यू और डीलरशिप लेवल ट्रेनिंग के लिए यह कार डीलरशिप्स पर डिस्पैच कर दी है। कंपनी के मानेसर प्लांट में इस कार का प्रॉडक्शन भी शुरू हो चुका है। अब आपका इंतजार खत्म हो चुकी है क्योंकि कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इंडिया के बेस्ट माइलेज वाली पेट्रोल कार कंपनी का दावा है कि नई मारुति सिलैरियो देश की सबसे फ्यूल एफिशेंट कार है। कंपनी के मुताबिक यह 26kmpl की जबरदस्त माइलेज देती है। इस लिहाज से यह इंडिया की सबसे बेहतरीन माइलेज वाली पेट्रोल कार है। इन कारों से होगी टक्कर भारत में मारुति सिलैरियो का सफर आसान नहीं होने वाला है। इस कार को भारतीय बाजार में Tata Tiago, और जैसी कारों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा।

बस थोड़ा इंतजार ! इंडिया में लॉन्च होने वाली हैं मारुति की 10 कारें November 01, 2021 at 08:51PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी () इंडिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और इसका कस्टमर बेस बहुत बड़ा है। मारुति की कारों का बायर्स को इंतजार रहता है। कंपनी ने कई आइकॉनिक कारें भारत में लॉन्च की हैं। अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि कंपनी एक या दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा कारें भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। आने वाली मारुति कारें नई मारुति सिलैरियो नई मारुति ऑल्टो नेक्स्ट जेन विटारा ब्रेजा नई बलेनो फेसलिफ्ट मारुति YTB सब कॉम्पैक्ट एसयूवी जिम्नी 5 डोर नई मिड साइज एसयूवी डिजायर स्विफ्ट सीएनजी अर्टिगा फेसलिफ्ट XL6 फेसलिफ्ट/XL7 नेक्स्ट जेन स्विफ्ट कंपनी इस महीने 10 तारीख को कंपनी नई सिलैरियो से पर्दा उठाने वाली है। कुछ डीलर्स ने इस कार के लिए टोकन अमाउंट लेना शुरू कर दिया है जो कि 5,000 से 11,000 रुपये के बीच है। हाल ही में एक टीवी कमर्शल की शूटिंग के दौरान इस कार को देखा गया था। नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा।

स्कूटर के बाद OLA का एक और बड़ा धमाका, अब कार खरीदने पर पाएं ₹1 लाख का तगड़ा डिस्काउंट November 01, 2021 at 06:59PM

नई दिल्ली Ola भारत के सबसे बड़े मोबिलिटी प्लेटफॉर्म्स में से एक है। अर्बन मोबिलिटी सेगमेंट को इस कंपनी रिव्यूशनलाइज किया है। अब कंपनी ऑटो रिटेल प्लेटफॉर्म भी ऑपरेट करती है जिसका नाम ओला कार्स () है। यह प्लेटफॉर्म आपको सीमलेस, डिजिटल बाइंग, सेलिंग और ऑनरशिप एक्सपीरियंस देता है। इंडिया का सबसे बड़ा प्री-ओन्ड कार फेस्टिवल कंपनी इंडिया के सबसे प्री-ओन्ड कार फेस्टिवल की घोषणा की है। इस प्लेटफॉर्म पर 2000 सर्टिफाइड ओला कार उपलब्ध हैं। कंपनी का दावा है कि इन कारों पर बेस्ट डील्स और इंसेंटिव ऑफर किए जा रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कार खरीदने से आपको 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। ओला ऐप के जरिए आप नई और पुरानी कारें खरीद सकते हैं। ओला स्कूटर का भी इंतजार कंपनी ने कुछ वक्त पहले ओला ई-स्कूटर लॉन्च किया था और अब स्कूटर की सेकेंड सेल का इंतजार है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के Ola S1 और Ola S1 Pro वेरिएंट्स में फीचर्स की भरमार है। देखने में बेहद शानदार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक की है। वहीं इनकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। कंपनी का दावा है कि इसमें इन्हें महज 3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। बाकी इसमें रिवर्स गियर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, MoveOS ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी रैम, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4G, Wifi, Bluetooth सपोर्ट, कस्टमाइजेबल इंजन साउंड, म्यूजिक, वॉयस कंट्रोल और प्रोक्सिमिटी अनलॉक समेत कई खास फीचर्स हैं।

प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट नई 'बॉस', सबको पीछे छोड़ नंबर 1 बनी यह कार November 01, 2021 at 07:00PM

नई दिल्ली Toyota Fortuner प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में काफी सफल और पॉप्युलर कार है। पिछले महीने सितंबर 2021 में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्टसेलिंग कार रही। इस कार की सेल में 79 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ देखी गई। पिछले महीने टोयोटा फॉर्च्युनर के सेल्स फिगर काफी इंप्रेसिव रहे। इस कार के 1,869 यूनिट्स पिछले महीने सेल हुईं। सितंबर 2020 में इस कार की 1,045 यूनिट सेल हुई थी और इसकी सेल में 79 पर्सेंट ग्रोथ हुई। यह कार अपने सेगमेंट की चैम्पियन कार है और खूब पसंद की जाती है। कंपनी ने जनवरी 2021 में इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया था। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 204bhp की पावर और 500Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इससे पहले यही इंजन महज 177 bhp की पावर और 450 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। ऐसे में फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट वेरियंट को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने को 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया है, जो 166bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का लुक और डिजाइन काफी धांसू है। इस फुल साइज एसयूवी में नए हेडलैंप, नई एलईडी टेललैंप, 18 इंच की नई अलॉय व्हील्ज, बड़ी फ्रंट ग्रिल और नए तरह के रियर बंपर दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसमें कई कॉस्मेटिक बदवाल किए गए हैं, जिसका आसानी से पता चल जाता है। नई फॉर्च्यूनर फेसफिल्ट के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि स्मार्ट कनेक्टेड फीचर के साथ ही ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। इसमें सीट वेंटिलेशन सिस्टम, 11 स्पीकर प्रीमियम जेबीएल भी देखने को मिलते हैं। नई फॉर्च्यूनर में Eco, Normal और Sport जैसे 3 राइडिंग मोड दिए गए हैं।