Friday, August 28, 2020

Renault Triber AMT review: Convenience or compromise? August 28, 2020 at 07:11PM

Affordable and spacious for Indian families are some words to describe the Renault Triber. Introduced in 2019, Triber’s first innings with the manual gearbox resulted in healthy acceptance. Now, Renault has rolled out AMT gearbox as an option, thus increasing the practicality of the car, especially for city commute.

Watch: Renault Triber AMT road test review August 28, 2020 at 05:41PM

BMW to commence pre-bookings for 2020 G310R, G310GS from September 1 August 28, 2020 at 02:34AM

BMW Motorrad India on Friday announced that it will open pre-launch bookings for the new BMW G 310 R and BMW G 310 GS from September 1 in India.

होंडा की छोटी इलेक्ट्रिक कार, 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज August 28, 2020 at 01:15AM

नई दिल्ली जापान की कंपनी होंडा मोटर अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक अर्बन कार लेकर आई है। इसका नाम है। कंपनी का कहना है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार में दमदार परफॉर्मेंस, कम्फर्ट और लेटेस्ट टेक्नॉलजी का बेजोड़ मेल है। होडा के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 8.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का कहना है कि Honda e शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर से ज्यादा Honda e इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज करने के बाद 137 माइल्स (करीब 221 किलोमीटर) तक चलती है। यह कार प्लैटिनम वाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, चार्ज येलो, क्रिस्टल ब्लू मैटेलिक और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल इन 5 कलर ऑप्शन में आई है। यह भी पढ़ें- इतनी है इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 26,600 यूरो (करीब 23 लाख रुपये) है। वहीं, Honda e Advance वेरियंट की शुरुआती कीमत 25.40 लाख रुपये के करीब है। Honda e में हाई-पावर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो कि 154PS का पावर और 315Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 35.5kWh बैटरी दी गई है। कार में Sport मोड भी दिया गया है, जो कि तेज ऐक्सेलरेशन रिस्पॉन्स के जरिए परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। कुछ ऐसे हैं Honda e के सेफ्टी फीचर्स होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार में ड्राइवर SRS एयरबैग, कट ऑफ स्विच के साथ पैसेंजर SRS एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा, फ्रंट में साइड एयरबैग्स, फ्रंट और रियर में साइड कर्टन एयरबैग्स दिए गए हैं। कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, पार्किंग सेंसर, इंटेलीजें स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पढ़ें- कार में दिए गए हैं पॉप-आउट डोर हैंडल्स Honda e में पॉप-आउट डोर हैंडल्स दिए गए हैं। कार में साइड कैमरा मिरर सिस्टम है, जो कि कार के भीतर दो 6 इंच की स्क्रीन्स में लाइव इमेज देता है। अगर फ्रंट लाइट की बात करें तो इसमें eye-like LED हेडलाइट्स दी गई हैं। कार में परफेक्ट राउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं। कार में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट भी हैं। होंडा की यह कार फिलहाल यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है। कंपनी जल्द ही इसे दुनिया के दूसरे मार्केट्स में ला सकती है। पढ़ें- यह भी पढ़ें- कार की चार्जिंग में लगता है इतना वक्त होंडा की यह कार 16 इंच और 17 इंच वील्स ऑप्शन में आई है। कार में कोई सेंट्रल कंसोल नहीं है, इसलिए इसका इंटीरियर काफी चौड़ा फील होता है। कार में 171 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके अलावा, बैक सीट्स को फोल्ड करके आप लगेज और दूसरे बड़े आइटम्स के लिए ज्यादा जगह बना सकते हैं। अगर इस कार को चार्ज करने में लगने वाले समय की बात करें तो रैपिड चार्जिंग में यह 50kW चार्जर पर लो बैटरी वॉर्निंग इंडीकेटर से 80% सिर्फ 31 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, पब्लिक चार्जिंग में लो चार्ज से 100 फीसदी चार्ज होने में करीब 246 मिनट लगते हैं। वहीं, घर में भी लो-चार्ज से फुल चार्ज (100 फीसदी) करने में 246 मिनट लगते हैं।

17,600 रुपये में मिल रही मारुति की नई कार, कंपनी लाई नई सर्विस August 28, 2020 at 12:30AM

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी एक खास सर्विस लेकर आई है। इसके तहत ग्राहक की नई कार खरीदने की जगह इसे किराये पर ले सकते हैं। कंपनी ने इसे Maruti Suzuki सब्सक्राइब सर्विस नाम दिया है। फिलहाल यह एक पायलेट प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत पुणे और हैदराबाद में हुई है। इसके लिए मारुति सुजुकी ने सेल्फ-ड्राइव कार रेंटल कंपनी Myles Automotive Technology के साथ साझेदारी की है। क्या है सब्सक्राइब सर्विस यह सर्विस ग्राहकों को बिना कार खरीदे ही इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। सर्विस के तहत मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और XL6 जैसी गाड़ियां उपलब्ध हैं। इन्हें 12 महीने से लेकर 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं। इसके बदले में ग्राहकों को मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज चुकाना पड़ेगा। उदाहरण के लिए Swift Lxi का पुणे में मंथली चार्ज 17,600 रुपये और हैदराबाद में मंथली चार्ज 18,350 रुपये है। इस चार्ज में सभी तरह के टैक्स शामिल हैं और किसी तरह का डाउन पेमेंट भी नहीं चुकाना पड़ता। इसके अलावा इसी चार्ज में मेंटनेंस, रोडसाइड असिस्टेंट और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल होती हैं। सब्सक्रिप्शन की समयसीमा पूरी हो जाने के बाद ग्राहक बायबैक ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि मारुति से पहले कुछ अन्य कंपनियां भी इस तरह की सर्विस ला चुकी हैं। इसके तहत ग्राहक एक निश्चित समय के लिए कार किराये पर लेते हैं। खास बात है कि इसके लिए ग्राहकों को कार की पूरी कीमत नहीं देनी होती। साथ ही कार पर मालिकाना हक भी कंपनी का ही रहता है।

Nissan reveals interiors, exteriors of Magnite Concept SUV August 27, 2020 at 10:42PM

Nissan India revealed the design approach of its new Magnite Concept B-SUV on Friday along with the newer design elements of its interiors and exteriors. The newest offering in the Nissan family that will take its global SUV legacy into the future is designed for India and for export countries.

MG Hector Plus की कीमत बढ़ी, इतनी महंगी हुई कार August 27, 2020 at 08:56PM

नई दिल्ली MG Motor इंडिया की ओर से Hector Plus की कीमत भारत में बढ़ा दी गई है। अब तक मिल रहे इंट्रोडक्टरी ऑफर के बाद MG Hector Plus को 45,000 रुपये महंगा कर दिया गया है। हालांकि, यह प्राइस हाइक अलग-अलग वर्जन्स के हिसाब से अलग-अलग है और कुछ वर्जन्स पर यह प्राइस हाइक 5,000 रुपये से भी कम है। इसके ज्यादातर फीचर्स स्टैंडर्ड रेग्युलर वर्जन जैसे ही हैं और Hector Plus के ट्रिम लाइनअप में स्टाइल, स्मार्ट, सुपर ऐंड शार्प शामिल हैं। नए MG Hector Plus की भारत में कीमत 13.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) तक जाती है। यह इंडियन कार मार्केट में कंपनी की पहली 6-सीटर है और जल्द ही इसका 7-सीटर वर्जन भी मार्केट में आएगा। फिलहाल, Hector Plus में टर्बो पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिडऔर डीजल इंजन का ऑप्शन बायर्स को मिलता है। Hector Plus लंबाई में 5-सीटर वेरियंट से ज्यादा बड़ी है लेकिन दोनों का वील-बेस एक जैसा है। पढ़ें- मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स Hector Plus के टॉप वेरियंट्स 6 एयरबैग्स, अराउंड व्यू मॉनीटर और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं। Hector Plus एक फीचर रिच कार है और इसमें LED लाइट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, पैनोरेमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक मिलता है। इसके अलावा कार में कैप्टन सीट्स भी मिल जाती हैं। कार का इन्फोटेनमेंट सिस्टम वॉइस इनपुट्स को सपॉर्ट करता है और कार को रिमोट स्टार्ट करने के साथ ही केबिन को प्री-कूल भी किया जा सकता है। पढ़ें- इन कारों से है टक्कर MG Hector Plus की मार्केट में टक्कर Toyota Innova Crysta और Mahindra Marazzo से है। इसका 2 लीटर डीजल इंजन 170hp पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अभी यह केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 143hp पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्मार्ट हाइब्रिड को इस इंजन के साथ पेयर भी किया जा सकता है।

Maruti Suzuki launches subscription offer in Pune, Hyderabad on pilot basis August 27, 2020 at 07:44PM

The subscription program offers solutions for everyone who is seeking to experience the benefits of owning a car without purchasing it. Customers can choose to subscribe a new Swift, Dzire, Vitara Brezza and Ertiga from Maruti Suzuki ARENA and a new Baleno, Ciaz and XL6 from NEXA for a period of 12, 18, 24, 30, 36, 42 and 48 months.

Bollinger Motors unveils electric Deliver-E van, to go on sale in 2022 August 27, 2020 at 09:09PM

The DELIVER-E has a modern, streamlined style that’s a stark contrast to Bollinger's boxy B1 and B2 Class 3 medium-duty off-road trucks. The front wheels share similarities to the other 4x4 models of the company but the van sits on an all-new platform.