Monday, April 19, 2021

Mahindra की इन 5 धांसू कारों पर डिस्काउंट की हो रही बारिश, करें 3.06 लाख रुपये तक की भारी बचत April 19, 2021 at 06:48PM

नई दिल्ली। इस अप्रैल महिंद्रा अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है, जहां ग्राहकों को कुल 3.06 लाख रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। महिंद्रा अपनी कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस से लेकर कॉर्पोरेट डिस्काउंट और फ्री एक्सेसरीज तक के ऑफर्स दे रही है। आज हम आपको महिंद्रा की इन सभी 5 कारों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Mahindra Alturas G4: कुल डिस्काउंट 3,06,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज
2,20,000 रुपये 50,000 16,000 रुपये 20,000 रुपये तक
Mahindra XUV500: कुल डिस्काउंट 80,800 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज
36,800 रुपये 20,000 रुपये तक 9,000 रुपये 15,000 रुपये तक
Mahindra Scorpio: कुल डिस्काउंट 36,500 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज
7,000 रुपये 15,000 रुपये तक 4,500 रुपये 10,000 रुपये तक
Mahindra XUV300: कुल डिस्काउंट 44,500 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज
10,000 रुपये 25,000 रुपये तक 4,500 रुपये 5,000
Mahindra KUV100 NXT: कुल डिस्काउंट 58,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
38,000 रुपये 10,000 रुपये तक 10,000 रुपये
नोट- महिंद्रा का यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है।

धांसू फीचर से लैस Steelbird का Blauer हेलमेट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें April 19, 2021 at 05:00AM

नई दिल्ली। Steelbird India ने भारत में नया हेलमेट लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस नए हेलमेट का नाम Brat रखा है, जिसकी भारतीय बाजार में 5,149 रुपये कीमत है। इस हेलमेट को Steelbird और Blauer की साझेदारी में बनाया गया है। बता दें कि Blauer अमेरिका की हाई-एंड प्रोटेक्टिव अपैरल बनाने वाली कंपनी है। Steelbird Brat यूरोपियन ECE 22.05 नॉर्म्स के साथ भारत की ISI स्टैंडर्ड को फॉलो करेगा। इस हेलमेट को हाइ-इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक शेल के साथ तैयार किया गया है, जिससे दुर्घटाने के दौरान बाहरी भार को रोकता है। वहीं, इसमें रीच फैब्रिक की इंटीरियर पैडिंग की गई है, जो लंबी यात्रा के दौरान राइडर को आरामदायक अनुभव देता है। यह हाइपोएलर्जेनिक भी है और इसमें क्विक रिलीज मैकेनिजम भी मिलता है। Brat रेंज में ग्राहकों को कलर कलर ग्राफिक्स चुनने का विकल्प मिलेगा। इनमें व्हाइट ब्लैक, इंडीगो ब्लू ब्लैक, ग्रे ब्लैक, ब्लैक व्हाइट, ब्लैक येलो, ब्लैक टाइटेनियम और ब्लैक रेड शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इस हेलमेट में XL से XXS साइज तक का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।

Nissan Magnite ने भारत में मचाया तहलका, 5 महीनों में तोड़ा 50000 बुकिंग का रिकॉर्ड April 18, 2021 at 11:41PM

नई दिल्ली। Nissan Magnite ने भारत में एक और नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने बताया है कि भारतीय बाजार में उसकी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि कंपनी ने इसे पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था, जिसके महज पांच महीनों में इसने 50000 का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा इन पांच महीनों में कंपनी ने इसके 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी की है। कंपनी ने बताया कि Nissan Magnite के टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट्स XV और XV Premium को ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जहां इनकी करीब 60 फीसदी बुकिंग मिली हैं। वहीं, इसके CVT मॉडल्स को 14 फीसदी बुकिंग मिली है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि लॉन्च के बाद से करीब 2.78 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने Magnite को लेकर पूछताछ की है। Nissan ने कहा कि Magnite भारी मांग को देखते हुए वह चेन्नई स्थित अपने प्रोडक्शन प्लांट में इसके प्रोडक्शन की रफ्तार को और तेजी से बढ़ाएगी। कंपनी अभी केवल इसके 2700 यूनिट्स को प्रति महीना बना सकती है। बता दें कि इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के कई वेरिएंट्स पर 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। Nissan Magnite: माइलेज इसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। Nissan Magnite: पावर परफॉर्मेंस
  • इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 6250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 98 bhp की मैक्सिमम पावर और 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT का भी विकल्प मिलता है।

फिर महंगी हो गईं Maruti Suzuki की कारें, जानें कितनी बढ़ी कीमतें April 18, 2021 at 08:50PM

नई दिल्ली। () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कारों की कीमतों में 1.6 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने कीमतों को बढ़ाने का ऐलान पिछले महीने ही कर दिया था। इस महीने कंपनी अपने लाइन की कीमतों में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। हालांकि, किस कार की कितनी कीमत बढ़ेगी इसकी अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। ऐसे में अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के आधार पर कीमतों को बढ़ाया जाएगा। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों को बनाने में लागत काफी बढ़ गई है, जिसके कारण यह फैसला लिया जा रहा है। इससे पहले इसी साल 18 जनवरी को कंपनी ने कोरोना के कारण लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए अपने चुनिंदा कारों की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।