Sunday, January 3, 2021

आ रही हैं Mahindra की धांसू SUV और Electric Cars, सबसे पहले नई XUV500 January 03, 2021 at 03:08AM

नई दिल्ली।देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) नए साल में कार लवर्स को सरप्राइज देने वाली है और आने वाले दिनों में कई धांसू SUV और Electric Cars लॉन्च करने वाली हैं। सबसे पहले तो महिंद्रा अपनी धांसू एसयूवी एक्सयूवी500 का अपग्रेडेड वर्जन New Generation Mahindra XUV500 लॉन्च करने वाली है। इसके बाद Next Gen Mahindra Scorpio लॉन्च करने वाली है। फिर अगले कुछ महीनों में कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वेरियंट eKUV100 और eXUV300 लॉन्च करने वाली है, जिनका लंबे समय से इंतजार है। ये भी पढ़ें- ज्यादा पावरफुल XUV500महिंद्रा एंड महिंद्रा इस महीने या फरवरी महीने में New-Gen XUV500 लॉन्च करने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस 7 सीटर एसयूवी में पुरानी एक्सयूवी500 की अपेक्षा काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही नई एक्सयूवी500 को 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 190bhp और 180bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। महिंद्रा इस एसयूवी में ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स भी दे सकती है, जो कि इस सेगमेंट की कारों में नहीं है। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और धांसू फीचर्समहिंद्रा जल्द ही अपनी नेक्स्ट जेनरेशन Mahindra Scorpio 2021 भी लॉन्च करने वाली है, जो कि बहुत सारे कॉस्मेटिक बदवाल के बाद और ज्यादा बेहतर हो गई है। नई स्कॉर्पियो को 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन में भी पेश किया जाएगा, जो कि 150bhp से लेकर 158bhp तक का पावर जेनरेट कर सकता है। महिंद्रा की इन दोनों पॉप्युलर एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही ये दोनों ही कारें महिंद्रा के नए लोगो के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोरमहिंद्रा इस साल पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Mahindra eKUV100 और Mahindra eXUV300 लॉन्च करने वाली है। ये दोनों कारें पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखी थीं। इसके बाद कंपनी New Mahindra Treo, Treo Zor के साथ ही Mahindra Atom electric quadricycle भी लॉन्च करेगी। दरअसल, महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काफी जोर देने वाली है, जो कि समय की मांग है। ये भी पढ़ें-

दिसंबर 2020 में Royal enfield Bikes की बंपर बिक्री, Classic, Meteor का जलवा January 02, 2021 at 11:26PM

नई दिल्ली।देसी बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का जादू बाइक लवर्स के माथे चढ़कर बोल रहा है, तभी तो साल 2020 के आखिरी महीने दिसंबर में इस धांसू बाइक कंपनी ने सेल के नए रेकॉर्ड बना दिए और दिसंबर में Royal Enfield Bikes की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इनमें Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Meteor 350 जैसी 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की बंपर बिक्री हुई। ये भी पढ़ें- कंपनी ने Interceptor 650 और Continental GT 650 twin जैसी क्रूजर और एडवेंचर बाइक्स भी खूब बेचीं। आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की किस बाइक की दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई और कंपनी ने साल 2021 के लिए क्या प्लान बनाया है। ये भी पढ़ें- 350cc बाइक सेगमेंट की बंपर डिमांडबीते दिसंबर 2020 में Royal Enfield ने 350cc बाइक सेगमेंट की Classic 350 के साथ ही हालिया लॉन्च Meteor 350 और ‌Bullet 350 जैसी बाइक की 63,580 यूनिट बेचीं, जो कि साल 2020 के अन्य महीनों की सेल के अपेक्षा सबसे ज्यादा है। यह दिसंबर 2019 की अपेक्षा 33 फीसदी सालाना ग्रोथ और 10.73 फीसदी मंथली ग्रोथ के साथ है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने Interceptor 650 और Continental GT 650 twin जैसी ज्यादा सीसी की बाइक की 5415 यूनिट बेचीं, जो कि 106 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। हालांकि मंथली ग्रोथ के मामले में इस सेगमेंट की बाइक निगेटिव में रही हैं। ये भी पढ़ें- एक्सपोर्ट भी बढ़ारॉयल एनफील्ड ने एक्सपोर्ट के मामले में भी नई ऊंचाई हासिल की है और दिसंबर 2020 में कंपनी ने 3,503 बाइक्स विदेशों में एक्सपोर्ट किए है। हालांकि नवंबर 2020 के मुकाबले यह आंकड़ा कम है। वहीं एक्सपोर्ट में सालाना ग्रोथ की बात करें तो यह 80 फीसदी से ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड ने साल 2021 के लिए काफी सारी योजना बनाई है, जहां वह हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, वहीं वह मौजूदा बाइक का अपग्रेडेड वेरियंट भी लॉन्च करेगी, जिनमें Continental GT 650 twin और Himalayan Tourer Adventure जैसी बाइक भी है। ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होंगी ये बाइक्सआने वाले समय में रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 का Interceptor 350 वेरियंट भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी साल 2022 या 23 तक रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक भी लॉन्च कर देगी। साथ ही विदेशों में भी कंपनी विस्तार कर रही है और मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर रही है। अब इस साल ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी कौन सी बाइक सबसे पहले लॉन्च करती है। ये भी पढ़ें-