Sunday, December 15, 2019

हेक्टर-कंपस की टक्कर में स्कोडा ला रहा नई SUV December 15, 2019 at 09:21PM

नई दिल्लीSkoda भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट ला रहा है। नाम की यह एसयूवी अगले साल अप्रैल में लॉन्च होगी। ऑटो इंडिया के सेल्स, सर्विस ऐंड मार्केटिंग डायरेक्टर जैक हॉलिस ने इसकी पुष्टि की है। शुरुआत में यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। भारत में इसे CBU यूनिट (पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लाया जाएगा। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की प्रीमियम एंड की गाड़ियों को टक्कर देगी, जिनमें एमजी हेक्टर, जीप कंपस और ह्यूंदै टूसॉन जैसी एसयूवी शामिल हैं। स्कोडा के ज्यादातर मॉडल्स की तरह इस नई एसयूवी का लुक भी मस्क्युलर और अग्रेसिव है। कैरक एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आने वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ सीट्स पर लेदर अपहोल्स्ट्री मिलेगी। एसयूवी में कैबिन के लिए दो कलर ऑप्शन (ब्लैक और बेज-ब्लैक) होंगे। इंजन जैक हॉलिस ने स्कोडा कैरक के इंजन स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि शुरुआत में इसमें सिर्फ पेट्रोल इंजन होगा। इस एसयूवी को 113 bhp की पावर और 175 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने वाले 1-लीटर इंजन या 148 bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने वाले 1.5-लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इंटरनैशनल मार्केट में इन दोनों इंजन के साथ यह एसयूवी पहले से उपलब्ध है। माना जा रहा है कि कंपनी मार्केट फीडबैक के आधार पर बाद में इसमें बीएस6 डीजल इंजन शामिल कर सकती है। पढ़ें: अगले साल 4 नई कारें लॉन्च करने की योजना स्कोडा कैरक भारत में कंपनी की अगले लॉन्च होने वाली 4 नई कारों में से एक है। स्कोडा फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी परफॉर्मेंस सिडैन कार Octavia RS 245 पेश करेगी। ऑक्टेविया आरएस 245 भारत में सिर्फ 200 यूनिट बेची जाएगी। इसकी बुकिंग फरवरी में शुरू होगी। पढ़ें:

Maruti automatic cars touch milestone, 6L units sold December 15, 2019 at 08:49PM

Maruti Suzuki has sold over six lakh automatic transmission passenger vehicles, the company said in a release. Out of these six lakh automatics sold, over five lakh vehicles are equipped with Auto Gear Shift (AGS) technology. The company offers three options of automatic transmission – AGS (auto gear shift), AT (automatic transmission) and CVT (continuously variable transmission).

स्पेशल नंबर प्लेट के साथ 'दौड़ेंगी' विंटेज कारें December 15, 2019 at 07:21PM

नई दिल्ली यानी पुरानी गाड़ियों के शौकीनों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। 50 साल से अधिक पुरानी इन ‘क्लासिक’ गाड़ियों के लिए रेग्युलेशन को अंतिम रूप दिए जाने के बाद इन्हें वीइकल स्क्रैपेज पॉलिसी से छूट मिलेगी। इस तरह की गाड़ियों के लिए विशेष नंबर प्लेट होगी, जिसपर 'VA' लिखा होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने विंटेज गाड़ियों के रेग्युलेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए अधिसूचना का मसौदा जारी किया है। इसमें विंटेज गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर में 'विंटेज' का उल्लेख होगा और इनके लिए विशेष नंबर प्लेट होगी, जिस पर 'VA' लिखा होगा। अधिसूचना के मसौदे में कहा गया है कि 50 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, तकनीकी और कलात्मक महत्व को देखते हुए इनका संरक्षण जरूरी है। मोटर वाहन कानून में मिले अधिकारों के तहत यदि केंद्र सरकार इस बात से संतुष्ट हो जाती है कि तकनीकी, मोटरिंग और सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन के लिए विंटेज वाहनों के संरक्षण के कदम उठाने की जरूरत है, तो वह उनके पंजीकरण या पुन: पंजीकरण के लिए नियमन जारी कर सकती है। नंबर प्लेट पर लिखा होगा 'XXVAYY' विंटेज मोटर वाहन आदेश, 2019 के नियमन में कहा गया है कि इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन उच्च सुरक्षा वाला होगा। नंबर प्लेट पर 'XXVAYY' लिखा होगा। इसमें वीए का मतलब विंटेज से, एक्सएक्स का राज्य के कोड से और वाईवाई दो शब्दों की शृंखला होगी। उसके बाद 01 से 09 तक नंबर होगा, जो राज्य पंजीकरण प्राधिकरण द्वारा आवंटित किया जाएगा। प्रस्तावित नीति पर संबंधित पक्षों से टिप्पणियां मांगी गई हैं। इससे लोग विंटेज गाड़ियों की पहचान कर सकेंगे। ऐसे वाहनों को वीइकल स्क्रैपेज पॉलिसी से छूट होगी। पढ़ें: विंटेज गाड़ियों के शौकीनों को परेशानी से बचाने के लिए उठाया गया कदम एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम का मकसद ऐसे वाहनों के शौकीनों को एन्फोर्समेंट एजेंसियों की ओर से किसी तरह की परेशानी से बचाना है। अधिसूचना के मसौदे में कहा गया है कि इस विशेष पंजीकरण के जरिए कई तरह की परिस्थितियों में इन वाहनों को सड़कों पर लाया जा सकेगा। वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए ऐसा नहीं किया जा सकेगा। इससे पहले सरकार ने रैली में भाग लेने के लिए ऐसे वाहनों को बिना पंजीकरण चलाने की इजाजत दी थी। पढ़ें:

मारुति से ह्यूंदै तक, कारों पर मिल रही भारी छूट December 15, 2019 at 06:52PM

आशुतोष आर श्याम/केतन ठक्कर, मुंबईऑटोमोबाइल कंपनियां 2019 के आखिरी महीने में बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। इसे साल का अपना बेस्ट ऑफर बता रही है, तो टाटा मोटर्स इस दशक का सबसे आकर्षक डिस्काउंट देने का दावा कर रही है। ह्यूंदै मोटर इंडिया ने अपने ऑफर को दिसंबर डिलाइट नाम दिया है। ये डिस्काउंट 5 से 15 पर्सेंट के बीच दिए जा रहे हैं। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि यह ऑटोमोबाइल कंपनियों का बीएस IV स्टॉक निकालने का आखिरी दांव हो सकता है। कंपनियां पुराने स्टॉक को खत्म करके नए एमिशन नॉर्म्स की ओर बढ़ना चाहती हैं। कई कंपनियां अगले महीने से दाम बढ़ाने के लिए तैयार हैं। में सेल्स और मार्केटिंग के एग्जिक्युटिव डायरेक्ट शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि यह गाड़ी खरीदने का सबसे शानदार मौका है। उन्होंने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘हम तकरीबन अपना सारा बीएस6 स्टॉक बेच चुके हैं। अब बचे प्रॉडक्ट पर भारी छूट दी जा रही है। हालांकि, छूट लंबे समय तक नहीं दी जा सकती है। हम अगले महीने से एमिशन और सेफ्टी से जुड़े नए नियमों के अलावा रुपये में उतार-चढ़ाव के चलते गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाले हैं।’ कितना मिल रहा डिस्काउंट देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी 37 हजार से 89 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी सबसे कम डिस्काउंट ईको और सबसे ज्यादा विटारा ब्रेजा पर दे रही है। ह्यूंदै 20 हजार रुपये से लेकर एलांट्रा और टूसॉन जैसे मॉडल्स पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। टाटा मोटर्स की हैचबैक गाड़ियां 77,500 रुपये की छूट के साथ खरीदी जा सकती हैं। कंपनी की हेक्सा पर अधिकतम 2.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साल में सबसे ज्यादा छूटह्यूंदै मोटर इंडिया में नेशनल सेल्स के हेड विकास जैन का कहना है कि मौजूदा ऑफर के तहत साल में सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। इससे दिसंबर की रिटेल ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रॉडक्शन घटाने से होलसेल डेटा रिटेल से काफी अलग हो सकता है। इंडिविजुअल कंपनियों के इनवेंटरी लेवल में भी अंतर दिख सकता है। गाड़ी खरीदने की योजना टाल रहे ग्राहक इतनी छूट के बावजूद बहुत से ग्राहक गाड़ी खरीदने की योजना टाल रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि कंपनियां अप्रैल 2020 से पहले BS-VI स्टॉक खाली करने के लिए गाड़ियों की बिक्री युद्ध स्तर पर करेंगी। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ऐसा माहौल मार्च 2017 में देख चुकी है। उस वक्त दोपहिया गाड़ियों के लिए एमिशन नॉर्म्स बीएस III से बदलकर बीएस VI किए गए थे और कंपनियां स्टॉक निकालने के लिए औने-पौने दाम पर गाड़ियां बेचने लगी थीं। पढ़ें: बहुत ज्यादा छूट मिलने के आसार नहींहालांकि, इंडस्ट्री एग्जिक्युटिव्स का कहना है कि कंपनियां नए एमिशन नॉर्म्स को लेकर काफी समय से तैयारी कर रही हैं। उन्होंने प्रॉडक्शन और डिमांड के बीच तालमेल बनाना भी शुरू कर दिया है, इसलिए बीएस VI में शिफ्ट करते वक्त बहुत ज्यादा छूट मिलने के आसार नहीं हैं। पढ़ें:

Pune: Confusion galore, cash rules eway on FASTag roll-out day December 15, 2019 at 01:29PM

Confusion prevailed at the toll plazas between Mumbai and Pune on Sunday, the day one of the FASTag rollout, as vehicles waited in long queues on either sides of the facilities and most commuters paid the fares in cash.

Thiruvananthapuram: Soon, rent-a-car service at Central railway station December 15, 2019 at 12:33PM

Soon, passengers arriving at major railway stations in Thiruvananthapuram division need not depend on public transport to get to their destinations, as a rent-a-car scheme is in the works. ​

10% growth, BS-VI bikes rollout from Jan expected: Triumph December 14, 2019 at 07:41PM

British premium bike maker Triumph Motorcycles expects India sales to grow 5-10 per cent in the 12-month period ending June 2020 on the back of new products, which are expected to make up for the low offtake in first half of the year, according to a senior company official.

No plan to reduce headcount due to slowdown: Tata Motors December 14, 2019 at 08:41PM

Tata Motors is not looking to reduce workforce due to the ongoing slowdown in the domestic market, as it expects things to get better amid a wave of new products lined up for the launch over the next few months, a top company official has said.

Mumbai: Number of kaali-peelis stays same, autos flood the roads December 15, 2019 at 02:50PM

There has been zero registration of kaali-peelis at the four city RTOs between April and November this year, indicating a slow death of the iconic Mumbai taxis.

मार्केट पर मारुति की इन 8 कारों की 'बादशाहत' December 15, 2019 at 02:46AM

नई दिल्ली इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने नवंबर महीने में सेल्स चार्ट में पहले पायदान पर कब्जा करते हुए 1,39,133 यूनिट्स सेल की। हालांकि कंपनी की इयर ऑन इयर (YoY) सेल में 3.3 फीसदी की गिरावट आई। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का मार्केट शेयर 52.9 फीसदी रहा। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इन दिनों स्लोडाउन के दौर से गुजर रही है। ऐसे में कंपनी के ये आंकड़े उम्मीद से बेहतर हैं। कंपनी की 8 कारों की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स नवंबर 2019 बिकीं। सबसे ज्यादा बिकी स्विफ्ट मारुति की स्विफ्ट की सबसे ज्यादा यूनिट्स नवंबर 2019 में बिकीं। कंपनी इस कार की 19,314 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने स्विफ्ट की 22, 191 यूनिट्स सेल की थी। दूसरे नंबर पर रही बलेनो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति की हैचबैक बलेनो रही। तीसरे नंबर पर डिजायर रही। डिजायर की 17,659 यूनिट्स नवंबर महीने में सेल हुई। चौथे नंबर पर ऑल्टो रही जिसकी 10,000 से ज्यादा यूनिट्स नवंबर महीने में सेल हुई। ये कार भी 10,000 से ज्यादा बिकीं वैगन आर और विटारा ब्रेजा की क्रमश: 14,650 और 12,033 यूनिट्स बिकीं। सातवें और 8वें नंबर पर एस-प्रेसो और ईको रहीं जिनकी क्रमश: 11,220 और 10,162 यूनिट्स बिकीं। इस तरह मारुति ने अपनी 8 कारों की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं। कुछ समय पहले कंपनी ने डीजल कारों का प्रॉडक्शन बंद करने की घोषणा की थी। जिसके बाद यह खबर भी आई कि डीजल गाड़ियां बनाना बंद करने की अपनी योजना पर दोबारा विचार कर रही है। उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने इस सेगमेंट में बने रहने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि इसे देखते हुए मारुति का मन बदल रहा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति ने BS-VI एमिशन नॉर्म्स पर खरे उतरने वाले छोटे डिवेलप करने की गुंजाइश नहीं होने का हवाला देकर इस सेगमेंट से अगले साल किनारा करने का निर्णय किया था। सूत्रों ने बताया कि कंपनी को अब लग रहा है कि अगर दूसरी कंपनियां इस सेगमेंट में बनी रहीं और वह निकल गई, तो उसके हाथ से अच्छा-खासा मार्केट शेयर चला जाएगा।

विडियो: Kia Optima का फर्स्ट लुक, इन कारों को देगी टक्कर December 15, 2019 at 01:48AM

नई दिल्ली साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी किआ (KIA) ने कुछ हफ्ते पहले अपनी प्रीमियम सिडैन ऑप्टिमा (Optima) पेश की थी। किआ के इस कार की लंबाई 4,905mm है और चौड़ाई 1,860mm है। अपने होम कंट्री में यह कार नाम से बिकती है। नए वर्जन में 50mm ज्यादा लंबाई और 25mm ज्यादा चौड़ाई दी गई है। कार के वीलबेस की लंबाई 2,850mm है। मार्केट में इस कार की टक्कर Honda Accord, Nissan Altima और Toyota Camry जैसी कारों से होगी। नई जनरेशन में ये नए फीचर्स कंपनी का दावा है कि इस वीलबेस से सिडैन को स्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। कार की रूफलाइन को 20mm कम किया गया है जिससे इस सिडैन को लो स्लंग प्रोफाइल दिया जा सके। विडियो से पता चलता है कि इस प्रीमियम सिडैन में टाइगर नोज स्टाइलिंग का इस्तेमाल किया गया है। तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध K5 में एल्युमिनियम अलॉय वील दिए गए हैं। इसके लिए ग्राहक को तीन कलर ऑप्शन ग्लॉस ब्लैक, डार्क ग्रे और लाइट ग्रे मिलते हैं। अभी इस कार की कोई मकैनिकल डीटेल सामने नहीं आई हैं। भारत में लॉन्च हो चुकी है सेल्टॉस SUV कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में अपनी सेल्टॉस कार लॉन्च की थी। जिसे भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस कार की अभी तक 60,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। किआ सेल्टॉस कनेक्टेड कार है। इसमें UVO Connect नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम है। यह कनेक्ट सिस्टम आपको आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वॉयस कमांड, स्टोलेन वीइकल ट्रैकिंग और इम्मोबिलाइजेशन, सेफ्टी अलर्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एयर प्यूरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है। कार में हैं 6 एयरबैग्स सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki XL6 review: Ertiga's groomed alter-ego December 15, 2019 at 01:36AM

Built on the Ertiga platform, witness the changes inside out. The front facet is reworked. Now you get a new black grille with chrome slab embossed. The XL6 houses a new set of LED DRLs and fog lamps, with a plastic cladding running across the body. Skid plates on the front and rear lift the athletic stance, giving it an SUV-ish feel. A new badge at the rear, that aside, it’s an Ertiga second-gen replica.

दिसंबर डिस्काउंट: ₹5 लाख तक सस्ती मिल रही ये SUV कारें December 15, 2019 at 12:12AM

नई दिल्ली ऑटोमोबाइल कंपनियां हर साल के अंत में अपनी कारों पर डिस्काउंट और आकर्षक डील्स ऑफर करती हैं। अब साल का अंत करीब है और कार निर्माता कंपनियां अपने मॉडल्स पर बढ़िया डिस्काउंट और डील्स ऑफर कर रही हैं। इस दौरान हैचबैक से लेकर SUV तक बढ़िया डील्स कस्टमर्स को मिल रही हैं। होंडा से लेकर टाटा तक की कारें 5 लाख रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदी जा सकती हैं। यहां हम आपको दिसंबर में SUV कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। होंडा CR-V कंपनी ने पिछले साल भारत में अपनी यह फ्लैगशिप SUV लॉन्च की थी। यह इस कार का 5th जनरेशन मॉडल है। Honda CR-V पर मौजूदा समय में 5 लाख का डिस्काउंट और डील्स ऑफर की जा रही हैं। Renault Captur भारत में यह कार , जैसी कारों को टक्कर देती है। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार की सेल कुछ खास नहीं रही लिहाजा अब कंपनी इस कार पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह कंपनी की फ्लैगशिप SUV है। भारत में यह कार , जैसी कारों को टक्कर देती है। इस कार पर कंपनी 3 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है साथ ही 5 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी इस कार के साथ मिलती है। फोर्ड एंडेवर यह SUV भारत में काफी पॉप्युलर है। कंपनी ने हाल ही में इस कार का बेस वेरियंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया था। इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरियंट पर 2.25 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। टाटा हेक्सा टाटा हैरियर की लॉन्चिंग से पहले टाटा हेक्सा कंपनी की फ्लैगशिप कार थी। इस पॉप्युलर कार के 2018 मॉडल्स पर 1.8 लाख रुपये और 2019 मॉडल्स पर 1.3 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

MG bullish on automobile sector, to invest Rs 3,000 crore December 14, 2019 at 10:25PM

Morris Garages (MG), a British automobile brand now owned by SAIC of China, is bullish on Indian market and plans to invest Rs 3,000 crore more in the country, a company official said. MG Motor India, has already spent Rs 2,000 crore in the country and commenced manufacturing operations at its plant at Halol in Gujarat, the official said.

आ रही Audi की 'सबसे छोटी' SUV, टेस्टिंग के दौरान आई नजर December 14, 2019 at 10:02PM

नई दिल्ली प्रीमियम कार निर्माता कंपनी आउडी (Audi) की सबसे छोटी SUV आउडी Q2 () को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यह कंपनी की सबसे छोटी और अफोर्डबेल SUV है। यह कार सबसे पहले 2016 में सेल के लिए उपलब्ध हुई थी। अब इस कार का मिड साइकल अपडेट जल्द ही आने वाला है। इस कार का प्रोटोटाइप हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिससे कार के बारे में कुछ डीटेल्स सामने आई हैं। हालांकि कार की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मिलेंगे ये नए अपडेट्स प्रोटोटाइप की तस्वीर से पता चलता है कि कार में रिवाइज्ड फ्रंट और रियर हेडलाइट्स दिए जाएंगे। ग्रिल का मेश पैटर्न भी पहले से अलग नजर आ रहा है। कार का जनरल लेआउट मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा लेकिन कार के इंटीरियर में इंफोटेंटमेंट सिस्टम और ड्राइव असिस्ट फीचर अपडेट किया जाएगा। मौजूदा मॉडल में हैं ये खूबियां बात करें मौजूदा मॉडल के लुक्स की तो यह सबसे आकर्षक कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। गाड़ी का स्पोर्टी बंपर इसे खूबसूरती देता है। क्यू2 सामने से काफी अग्रेसिव नजर आती है। आउडी क्यू2 की लंबाई 4190एमएम, चौड़ाई 1790एमएम और ऊंचाई 1510एमएम है। गाड़ी का वीलबेस 2600एमएम है। 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को 8.5 सेकंड्स लगते हैं। कार की टॉप स्पीड 212 किमी/घंटा है। कार का इंटीरियर भी आकर्षक है। गाड़ी में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड विंग मिरर्स और ऑप्शन सनरूफ जैसे फीचर्स मौजूद हैं। आउडी क्यू2 में पैसेंजर्स के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है। गाड़ी में आउडी एमएमआई और टचपैड इंटरफेस के साथ बड़ी-सी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इस एसयूवी में 405-लीटर का बूट स्पेस है जिसे सीटों को मोड़कर 1000-लीटर से भी ज्यादा किया जा सकता है। भारत में इस कार का मुकाबला मिनी कंट्रीमैन, सैंगयॉन्ग तिवोली, ह्यूंदै सैंटा फे और फॉक्सवागन टिगुआन जैसी कारों से होगा।