Monday, July 27, 2020
Founded By Anoj Kumar, Auto Freak is one stop destination for everything cars and bikes July 27, 2020 at 06:14PM
Anoj Kumar, founder of Auto Freak, a brand under Shaurya Infosoft Private Limited wanted to make a portal that would offer everything one needs to know about cars and bikes. Currently, Auto Freak is one of the fastest-growing digital portals of automobiles. The intriguing contents of this portal make it a must for anyone who is looking to own a car or bike.
The social media page of Auto freak is gaining huge popularity. With 2.7 million followers on Facebook, Auto Freak is one of the most followed and highly rated automobile pages on Facebook. The genuine and honest reviews of cars and bikes are the reason behind the soaring popularity of Auto Freak. The review on this portal offers complete interior & exterior views, a detailed explanation of the features with high-quality videos. A team of industry experts digs deep into the features of cars/bikes to offer the best reviews. The best part about Auto Freak is that it also gives users an option to compare their favourite car or bike by make, model, features, price, and the offers. With so much in offerings, the user gets a clear vision about any car or bike when they visit www.autofreak.com.
The portal is made in such a way that people with a poor network can also enjoy uninterrupted services. There is a dedicated team of experts who examines and works on several aspects of a car from numerous manufacturers. This enables them to analyze a car and bike to its fullest. The firm also collaborates with several other automobile agencies to be up to date with the technology. The portal also encourages young minds of top colleges to join the review team and offer their insight on the work.
People visiting Auto Freak gets all the exclusive details about their car or bike they love. The suggestion made by the expert team of the firm enables them to make the right choice.
Catch up on all the latest Mumbai news, crime news, current affairs, and a complete guide from food to things to do and events across Mumbai. Also download the new mid-day Android and iOS apps to get latest updates.
Mid-Day is now on Telegram. Click here to join our channel (@middayinfomedialtd) and stay updated with the latest news
This story has been sourced from a third party syndicated feed, agencies. Mid-day accepts no responsibility or liability for its dependability, trustworthiness, reliability and data of the text. Mid-day management/mid-day.com reserves the sole right to alter, delete or remove (without notice) the content in its absolute discretion for any reason whatsoever
यामाहा लाया दो धांसू मोटरसाइकल, जानें कीमत July 27, 2020 at 03:33AM
मारुति, होंडा... अगले महीने आ रही ये धांसू कारें July 27, 2020 at 02:04AM
Maruti Suzuki S-Cross का पेट्रोल मॉडल 5 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। इसे फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई। इसमें मारुति ब्रेजा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पहले यह क्रॉसओवर एसयूवी सिर्फ डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। अपडेटेड एस-क्रॉस के लुक और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, इसमें नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसकी कीमत पहले आने वाले डीजल मॉडल से कुछ कम रहने की उम्मीद है। एस-क्रॉस डीजल के दाम 8.81 लाख से 11.44 लाख रुपये के बीच थे।
होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इसे काफी पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसकी लॉन्चिंग में भी देरी हुई है। अपडेटेड होंडा जैज को अगस्त के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जैज फेसलिफ्ट में नए एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, रिवाइज्ड ग्रिल और नए फॉग लैम्प जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। कार के फ्रंट बंपर को रिडिजाइन किया गया है, जो पहले से ज्यादा शार्प दिखता है। अपडेटेड जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 89 bhp की पावर और 110 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।
रेनॉ अपनी इस एसयूवी का ज्यादा पावरफुल मॉडल लाने की तैयारी में है। इसमें 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 153 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन होंगे। टर्बो-पेट्रोल इंजन के अलावा डस्टर के इस नए मॉडल की डिजाइन में भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इसे स्पोर्टी बनाएंगे। इस नए मॉडल में ग्रिल और फॉगलैम्प हाउसिंग पर रेड ऐक्सेंट्स, रेड कलर का नया लोगो, पीछे की तरफ कम क्लैडिंग और मोटे रूफ रेल्स मिलेंगे, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली रेनॉ डस्टर को अगस्त के आखिर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
मर्सेडीज-बेंज की भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक कार Mercedes-Benz EQC अगस्त में लॉन्च होने वाली है। इसे EQ ब्रैंड के तहत बेचा जाएगा। इसमें एलईडी हेडलैम्प, बड़े अलॉय वील्ज और एलईडी टेललैम्प के साथ फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर डिजाइन मिलती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लग्जूरिअस कैबिन दिया गया है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ कंपनी का MBUX सिस्टम भी मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है, जिसमें एक मोटर फ्रंट ऐक्सल और दूसरा रियर ऐक्सल पर है। इसमें 80-kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 402 bhp की पावर और 765 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 400 किलोमीटर तक चलेगी।
पढ़ें: सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार, जानें पूरी डीटेल
सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार, जानें कीमत और खूबियां July 26, 2020 at 11:14PM
देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार रेनॉ क्विड RXL 1.0 वेरियंट (Renault Kwid RXL 1.0 EASY-R) है। इसकी कीमत 4,48,290 रुपये है। यह कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की है।
क्विड के सबसे सस्ते ऑटोमैटिक वेरियंट में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68 PS की पावर और 91 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड AMT (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स से लैस है।
रेनॉ क्विड RXL ऑटोमैटिक वेरियंट में फुल वील कवर, इनटर्नली अजस्टेबल ORVM, एसी, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 12V फ्रंट पावर सॉकेट, रेडियो और एमपी3 के साथ सिंगल डिन स्टीरियो, हैंड्स-फ्री टेलिफोन और ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए ब्लूटूथ, थिएटर डिमिंग के साथ कैबिन लाइट, ट्रैफिक असिस्टेंस मोड और फ्रंट स्पीकर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
सेफ्टी के लिए क्विड RXL AMT वेरियंट में ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस, ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रियर डोर चाइल्ड लॉक, हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प और सेंट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
(सभी फोटो प्रतीकात्मक)
पढ़ें: किआ की छोटी SUV की तस्वीरें लीक, जानें डीटेल