Monday, August 23, 2021

लॉन्च से पहले देखें Micro SUV Tata Punch की 5 खास बातें, संभावित कीमत और पहली झलक August 23, 2021 at 07:36PM

नई दिल्ली।Tata Punch Launch Date Expected Price Features: पॉपुलर देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी अपकमिंग Micro/Mini SUV Tata HBX का ऑफिशल यानी प्रोडक्शन नाम जाहिर कर दिया है और यह जल्द ही Tata Punch के रूप में लॉन्च होने वाली है। टाटा मोटर्स का दावा है कि टाटा पंच किफायती दाम में शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ आएगी, जिसके बाद मार्केट में हंगामा तय है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें टाटा से काफी बंध गई हैं और माना जा रहा है कि टाटा आने वाले समय में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ ही ग्राहकों को भी सरप्राइज करने वाली है। ये भी पढ़ें- ऑटो एक्सपो 2020 में कॉन्सेप्ट मॉडल दिखा थापिछले साल ऑटो एक्सपो में टाटा की अपकमिंग माइक्रो या मिनी एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया गया था और इसका नाम Tata HBX था। अब टाटा ने बताया है कि इसे टाटा पंच नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा। टाटा पंच की पहली इमेज भी सामने आ गई है, जिसमें पता चल रहा है कि यह काफी मस्कुलर है और इसकी हाइट भी ज्यादा है। इसे भारतीय बाजार में सितंबर या अक्टूबर में फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दावा किया जा रहा है कि टाटा पंच को भारत में 5 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में आने वाले समय में मारुति और ह्यूंदै के साथ ही अन्य कंपनियों की हैचबैक और एंट्री लेवल सिडैन के साथ ही एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है। ये भी पढ़ें- Tata Punch की 5 खास बातें-
  1. लंबे समय से टाटा एचबीएक्स के कॉन्सेप्ट मॉडल की चर्चा हो रही थी कि यह माइक्रो एसयूवी काफी अलग लुक में आएगी। अब जब इसका प्रोडक्शन लुक टाटा पंच के रूप में रिवील हो गया है तो सभी का कहना है कि यह एसयूवी कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है, जो कि टाटा के Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है। इसमें टाटा की ह्यूमैनिटी लाइन ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप के साथ ही एलईडी डीआरएल और ग्लॉस ब्लैक ग्रिल है। इसे Y डिजाइन फ्रंट बंपर, 16 इंच अलॉय व्हील्ज और डुअल टोन कलर स्कीम के साथ पेश किया जाएगा।
  2. माना जा रहा है कि Tata Punch को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेज पेट्रोल इंजन 85bhp तक की पावर और 113Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 108bhp तक की पावर और 140Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस माइक्रो एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करने की खबरें आ रही हैं।
  3. Tata Punch की खास बात यह होने वाली है कि इसमें कई फीचर्स कंपनी की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज जैसे दिखेंगे। टाटा पंच में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Tata iRA कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ईबीडी के साथ एबीएस समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे।
  4. टाटा पंच की सबसे खास बात इसकी कीमत होने वाली है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपये से कम हो सकती है, ऐसे में निश्चित रूप से यह आने वाले समय में निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने वालों को अपनी ओर आकर्षित करने के साथ ही हैचबैक और सिडैन कार खरीदने वालों की नजर में भी आएगी।
  5. Tata Punch कंपनी का माइक्रो एसयूवी होगी, जैसे में यह टाटा नेक्सॉन के बाद वाली कैटिगरी में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। यह टाटा मोटर्स की सबसे छोटी एसयूवी मानी जा रही है, ऐसे में लोगों को ध्यान इसपर जरूर जाएगा, क्योंकि यह Maruti Ignis और Mahindra KUV100 के साथ ही अपकमिंग Citroen CC21 और Hyundai AX1 जैसी कारों से मुकाबला करने के लिए सड़कों पर उतारी जाएगी।
ये भी पढ़ें-

अब से कुछ देर में लॉन्च होगी Hyundai i20 N Line, जानें क्या होगा इसमें खास August 23, 2021 at 07:18PM

नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वह परफॉर्मेंस ओरिएंटेड N लाइन रेंज की कारों को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में कंपनी अब से कुछ देर में अपनी Hyundai i20 N Line () को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। बता दें कि N लाइन में यह कंपनी की भारत में पहली कार होगी। माना जा रहा है कि दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता आने वाले कुछ सप्ताह में इसकी बिक्री शुरू कर सकती है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि ह्यूंदै ने यह पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वह आने वाले कुछ सालों में N लाइन के कई मॉडलों को भारत में पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai i20 N भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट्स में आएगी। इनमें N6 iMT, N8 iMT, और N8 DCT शामिल होंगे। N6 iMT वैरिएंट Asta ट्रिम पर बेस्ड होगा। वहीं, N8 iMT, और N8 DCT वैरिएंट्स Asta (O) पर बेस्ड होंगे। डायमेंशन की बात करें तो Hyundai i20 N लगभग-लगभग रेगुलर Hyundai i20 की तरह होगी। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1505 मिलीमीटर होगी। इसका व्हीलबेस 2580 मिलीमीटर होगा। कार के कैबिन में N बैजिंग मिलेगी। इसके अलावा इसमें स्पोर्टियर फ्रंट सीट्स के साथ रेड हाइलाइट्स, एल्युमिनियम पेडल्स और N-ब्रांडेड गियर नॉब मिलेगा। Hyundai i20 N लाइन के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें पावर के लिए 1.0-लीटर का GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। बता दें कि यही इंजन मौजूदा Hyundai i20 हैचबैक में मिलता है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 1 500 - 4 000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है कि Hyundai i20 N लाइन के पावर परफॉर्मेंस में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। ट्रांसमिशन की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल-कल्च ट्रांसमिशन (DCT) यूनिट मिलेगी।

3 लाख रुपये से सस्ती इस फैमिली कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ₹43000 तक होगी भारी बचत August 23, 2021 at 06:19PM

नई दिल्ली। देश की पर इस अगस्त महीने भारी डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) अपनी () पर भारी डिस्काउंट दे रही है, जहां ग्राहकों को 43,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। बता दें कि मारुति ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। आज हम आपको इस पर मिल रहे सभी ऑफर्स (Maruti Suzuki Alto offers) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत () और माइलेज (Maruti Suzuki Alto mileage) के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto पर क्या है ऑफर? पेट्रोल मॉडल पर क्या है ऑफर? Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) के पेट्रोल मॉडल पर इस अगस्त ग्राहकों को कुल 43,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट बोनस
25,000 रुपये 15,000 रुपये तक की छूट 3,000 रुपये
CNG मॉडल पर क्या है ऑफर? Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) के सीएनजी मॉडल पर इस अगस्त ग्राहकों को कुल 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट बोनस
5,000 रुपये 15,000 रुपये तक की छूट 3,000 रुपये
नोट- यह ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। इसके अलावा यह ऑफर 31 अगस्त तक के लिए वैद्य है। माइलेज Maruti Suzuki Alto में 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। परफॉर्मेंस पावर परफॉर्मेंस की बात करें Maruti Suzuki Alto में 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। डायमेंशन Maruti Alto की लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। सीटिंग क्षमता और फ्यूल टैंक Maruti Alto में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। वहीं, इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Mahindra Bolero Neo का टॉप वेरिएंट Neo N10 (O) लॉन्च, देखें प्राइस, लुक और फीचर्स August 23, 2021 at 05:48PM

नई दिल्ली।Mahindra Bolero Neo N4 N8 N10 N10 O Launch Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Mahindra Bolero Neo का टॉप वेरिएंट Bolero Neo N10 (O) भारत में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा बोलेरो नियो TUV300 का अपग्रेडेड वर्जन है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ है। न्यू महिंद्रा बोलेरो नियो के बाकी 3 वेरिएंट N4, N8, N10 पहले ही लॉन्च कर दिए गए हैं, जिनमें Mahindra Bolero Neo N4 एंट्री लेवल वेरिएंट है। अब इसके टॉव वेरिएंट को भारतीय सड़कों पर उतार दिया गया है। ये भी पढ़ें- प्राइस और कलर भारत में Mahindra Bolero Neo N10 (O) 10.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च की गई है। इससे पहले बोलेरो नियो के बाकी वेरिएंट को इससे कम दाम में लॉन्च किया गया था, जिनमें एंट्री लेवल Mahindra Bolero Neo N4 की कीमत 8.48 लाख रुपये है। बाकी Mahindra Bolero Neo N8 की कीमत 9.48 लाख रुपये और Mahindra Bolero Neo N10 की कीमत 9.99 लाख रुपये है। नई महिंद्रा बोलेरो नियो को रॉकी बीज, डायमंड पर्ल, मैजेस्टिक सिल्वर, नैपोली ब्लैक, पर्ल वाइट और हाइवे रेड जैसे 6 आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- Mahindra Bolero Neo N10 (O) बेहतर फीचर्स के साथMahindra Bolero Neo N10 (O) के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जो कि बेहतर दिखते हैं। इसके साथ ही इस एसयूवी में स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, ड्राइवर सीट हाइट अडजस्ट, अलॉय व्हील्ज, आर्म रेस्ट, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक अडजस्ट विंग मिरर, क्रूज कंट्रोल और चाइल्ड सीट एंकर्स समेत कई खास खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावर की बात करें तो Mahindra Bolero Neo के इस टॉप वेरिएंट में 1.5L mHawk 100 डीजल इंजन लगा है, जो कि 100bhp तक की पावर और 260Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 17.28kmpl है। ये भी पढ़ें-

बुरी खबर! TVS Apache RTR 160 हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमतें August 23, 2021 at 02:50AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अभी हाल ही में अपनी () को महंगा कर दिया। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक की कीमत में 3000 रुपये की बढ़ोतरी की है। आज हम आपको इसकी नई कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... TVS Apache 160
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
ड्रम 1,06,365 रुपये 1,03,365 रुपये 3000 रुपये
डिस्क 1,09,365 रुपये 1,06,365 रुपये 3000 रुपये
टीवीएस ने अपनी अपाचे 160 की कीमतों में 2.82 फीसदी (ड्रम वैरिएंट) से लेकर 2.90 फीसदी (डिस्क वैरिएंट) तक की बढ़ोतरी की है। इंजन TVS Apache RTR 160 में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है। परफॉर्मेंस TVS Apache RTR 160 का इंजन 9,250 आरपीएम पर 115.53 PS की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन TVS Apache RTR 160 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। डायमेंशन TVS Apache RTR 160 की लंबाई 2085 मिलीमीटर, चौड़ाई 730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1105 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। जबकि, इसका व्हीलबेस 1300 मिलीमीटर है। इसकी सैडर ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। फ्यूल टैंक TVS Apache RTR 160 में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। वजन TVS Apache RTR 160 के रियर डिस्क वैरिएंट का वजन 140 किलोग्राम है। वहीं, इसके रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 139 किलोग्राम है। सस्पेंशन TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ हाइड्रॉलिक डैंपर्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में स्प्रिंग एड के साथ मोनोट्यूब इवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स दिया है। ब्रेक TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल एबीएस फीचर दिया गया है।

Yamaha MT-15 का Monster Energy MotoGP एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें August 23, 2021 at 02:23AM

नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी का Monster Energy MotoGP एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,47,900 रुपये रखी है। अपने ब्रांड डायरेक्शन कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। '' में टैंक श्राउड्स, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो GP की ब्रांडिंग दी गई है, जो इसके रेसिंग बैकग्राउंड की झलक देगी। Yamaha MT-15 के मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन में पावर मौजूदा इंजन दिया गया है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 1000 आरपीएम पर 8.5 PS की मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक साइड इंजन कट-ऑफ स्विच, ए एंड एस क्लच, सिंगल चैनल एबीएस और डेल्टा बॉक्स फ्रेम पर वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम से लैस है। इसमें ग्रैब बार के साथ यूनी-लेवल सीट, मल्टी फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बाई फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और अंडर काउल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके वजन 138 किलोग्राम है। इसके ब्रेक और सस्पेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS फीचर दिया है। वहीं, इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो MT-15 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया गया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सेटअप दिया गया है।

सेफ्टी, स्टाइलिंग और कम्फर्ट में कितना पैसा वसूल है Steelbird Blauer POD हेलमेट? पढ़ें रिव्यू August 23, 2021 at 12:17AM

स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने इस साल मई महीने में अपना अल्ट्रा-कूल (स्टीलबर्ड ब्लोअर पीओडी) हेलमेट लॉन्च किया था। इस हेलमेट को Steelbird और Blauer की साझेदारी में बनाया गया है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Blauer अमेरिका की हाई-एंड प्रोटेक्टिव अपैरल बनाने वाली कंपनी है। इस हेलमेट को ECE 22.05 और IS 4151 सर्टिफिकेशन मिला है। यानी, Steelbird Blauer POD यूरोपियन ECE 22.05 नॉर्म्स के साथ भारत के ISI स्टैंडर्ड दोनों को फॉलो करता है। ऐसे में सवाल यह है कि Steelbird Blauer POD आपके लिए कैसा है। तो इसका जवाब आज हम आपको अपने रिव्यू में देंगे। हमने इस हेलमेट को 10 दिनों तक इस्तेमाल किया और इसी के आधार पर हम आपको इसका रिव्यू बता रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि यह हेलमेट आपके लिए कितना पैसा वसूल है। तो डालते हैं एक नजर... पैकेजिंग सबसे पहले बात करते हैं पैकेजिंग की, तो एक बॉक्स के अंदर आपको ब्लैक कलर के बैग में हेलमेट मिलेगा। बैग की क्वालिटी हमें ठीक ठाक लगी। हालांकि, बैग में पतले लाइन्स दिए हैं, जो अमूमन दूसरे बैग्स में नहीं मिलते। हेलमेट के पेंट को बचाने के लिए इन लाइन्स को दिया गया है। ऐसे में अगर बैग को केयर के साथ रखा जाए, तो ये काफी दिनों तक चल सकता है। इसके अलावा बॉक्स के अंदर आपको एक गाइड बुक भी मिलेगी। डिजाइन इसका लुक काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश है। खास बात यह है कि यह हेलमेट सिर पर काफी बैलेंस्ड लगता है। दरअसल, अमूमन ओपेन फेस हेलमेट सिर पर काफी बड़े लगते है, लेकिन इस हेलमेट में आपको ऐसी कोई शिकायत नहीं होगी। इस हेलमेट का लुक पहली नजर में काफी अपीलिंग लगता है, जो आपको पहली नजर में पसंद आएगा। इसमें आपको राउंड थीम मिलेगा। इसके अलावा इसमें बेहतर एयरोडायनेमिक्स डिजाइन का भी ध्यान रखा गया है। यह हेलमेट 7 वैरिएंट्स में आता है। हमने टाइटेनियम/ऑरेंज वाले कलर वैरिएंट का रिव्यू किया है। इस हेलमेट के ऊपर टाइटेनियम, बीच में ब्लैक और नीचे की ओर ऑरेंज कलर के तीन बड़े स्ट्रिप दिए गए हैं। हेलमेट के दोनों साइड Blauer की ब्रांडिंग की गई है। वहीं, इसके पीछे बीचों-बीच और वाइजर फिक्सिंग प्लेट पर Blauer. H.T. की बैजिंग दी गई है। इस हेलमेट पर किया गया मैट फिनिश पेंट आपको देखने में काफी प्रीमियम फील देगा। इसमें डुअल वाइजर दिया गया है। यह हेलमेट चार साइज में आता है। इसमें एक्स्ट्रा स्मॉल, स्मॉल, मीडियम और लार्ज शामिल हैं। इंटीरियर हेलमेट के अंदर इस्तेमाल किया गया मेटेरियल यूरोपियन REACH (रजिस्ट्रेशन, इवेल्यूएशन, ऑथोराइजेशन एंड रिस्ट्रिक्शन ऑफ केमिकल्स) स्टैंडर्ड को फॉलो करता है। हेलमेट के अंदर इनर सन शिल्ड दिया गया है, जो स्मोक और क्लियर दो ऑप्शन में आता है। इसमें क्विक रिलीज बकल मैकेनिजम दिया गया है। सेफ्टी राइडर की सिर की सुरक्षा के लिए इसमें फाइबर ग्लास शेल दिया गया है। इसका शेल फाइबर ग्लास का बना है, जो इसे बाहर से मजबूत बनाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें वर्ल्ड क्लास सेफ्टी स्टैंडर्ड्स दिए गए हैं। हेलमेट को बैलून मोल्डिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल करके बनाया गया है। कम्फर्ट अब बात करते हैं कि यह हेलमेट आराम के मामले में कैसा है? समें फाइबर ग्लास शेल का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण यह काफी हल्का है और इसका अहसास इससे पहनने के बाद पता चलता है। हेलमेट का ग्रिप शानदार है और यही कारण है कि इससे पहनने के बाद आपको शानदार अनुभव होगा। इसका वाइजर स्क्रैच रजिस्टेंट है, तो इससे शानदार विजिबिलिटी मिलती है। वहीं, इसके अंदर दिया गया इनर सन शिल्ड काफी बेहतर क्वालिटी का है। ऐसे में आप बिना सन ग्लास के इस हेलमेट को कड़ी धूप या तेज रौशनी में पहन सकते हैं। शाम के समय भी इसके इनर वाइजर में शानदार विजिबिलिटी मिलती है। इसके चिन स्ट्रैप में आपको बेहतर ग्रिप मिलता है। हेलमेट का हार्नेस काफी सॉफ्ट है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान कान या सिर में दर्द नहीं होता है। हालांकि, शुरुआत में थोड़ा अडजस्ट करने में समय लगेगा। कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 9,379 रुपये है। Amazon पर यह हेलमेट आपको डिस्काउंट रेट पर करीब 5240 रुपये का मिल जाएगा। हालांकि, रिव्यू के दौरान यह अमेजन की वेबसाइट पर शो नहीं कर रहा था। जबकि, कंपनी की वेबसाइट पर यह आउट ऑफ स्टॉक था। खासियत यह हेलमेट काफी हल्का है और इसकी फिटिंग काफी बेहतरीन है। इसके अलावा इसका लुक काफी प्रीमियम फील देता है। कमियां इसके अंदर (हार्नेस) में वेंटिलेशन की जगह दी गई है। लेकिन, इसके शेल में वेटिलेशन के लिए कोई एयर वेंट नहीं दिया गया है, जो एक मेजर मिसिंग है। इसके अलावा अगर आप एक्सटर्नल ग्लास का इस्तेमाल करते हैं, तो इसमें पीछे की ओर ग्लास की स्ट्रिप को रोकने के लिए कोई हुक नहीं दिया गया है, जो इस सेगमेंट के ज्यादा तर हेलमेट्स में मिलता है।

5 लाख रुपये से सस्ती 7-सीटर कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं फायदा? August 23, 2021 at 12:12AM

नई दिल्ली। इस अगस्त महीने देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप 5 लाख रुपये से सस्ती एक बेहतर परफॉर्मेंस वाली 7-सीटर कार खरीदना () चाहते हैं तो, हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल, इस अगस्त Datsun Go Plus () की खरीद पर कंपनी की तरफ से 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि 'डेटसन गो प्लस' देश की सबसे सस्ती मल्टी परपज व्हीकल (India's ) है। आज हम आपको इस पर मिल रहे सभी ऑफर्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... इस मई Datsun Go Plus पर क्या है ऑफर? देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार Datsun Go Plus पर इस अगस्त ग्राहकों को कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें,
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस
20,000 रुपये 20,000 रुपये तक की छूट
नोट- यह ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। इसके अलावा यह ऑफर 31 अगस्त तक के लिए वैद्य है। Datsun Go Plus: इंजन Datsun Go Plus में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर वाला HR12 DE पेट्रोल इंजन दिया गया है। Datsun Go Plus: परफॉर्मेंस मैनुअल ट्रांसमिशन
मैक्सिमम पावर पीक टॉर्क
5000 आरपीएम पर 68 PS 4000 आरपीएम पर 104 Nm
CVT गियरबॉक्स
मैक्सिमम पावर पीक टॉर्क
6000 आरपीएम पर 77 PS 4400 आरपीएम पर 104 Nm
Datsun Go Plus: डायमेंशन
लंबाई चौड़ाई ऊंचाई व्हीलबेस ग्राउंड क्लीयरेंस
3995 मिलीमीटर 1636 मिलीमीटर 1507 मिलीमीटर 2450 मिलीमीटर 180 मिलीमीटर
Datsun Go Plus: सस्पेंशन
फ्रंट रियर
McPherson Strut के साथ लोवल ट्रांसवर्स लिंक ट्विस्ट बीम सस्पेंशन के साथ क्वाइल स्प्रिंग
Datsun Go Plus: ब्रेक
फ्रंट रियर
डिस्क ब्रेक ड्रम ब्रेक
Datsun Go Plus: कीमत Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,25,926 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6,99,976 रुपये तक जाती है।

महंगी होने के बाद Tata Safari का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में है सबसे किफायती? 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट August 22, 2021 at 11:29PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए हाल ही में अपनी (टाटा सफारी) को महंगा कर दिया। कंपनी ने इसकी कीमतों में 17,500 रुपये से लेकर 20,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14,99,400 रुपये हो गई है,जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 21,80,900 रुपये तक जाती है। आज हम आपको के मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के सभी वैरिएंट्स की नई कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि पहले के मुकाबले इनकी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सा वैरिएंट सबसे किफायती है। तो डालते हैं एक नजर... Tata Safari मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमतें
Tata Safari मैनुअल ट्रांसमिशन के वैरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी कीमत बढ़ी
XE 14,99,400 रुपये 14,99,400 रुपये कोई बदलाव नहीं हुआ
XM 16,53,900 रुपये 16,36,400 रुपये 17,500 रुपये
XT 17,98,900 रुपये 17,81,400 रुपये 17,500 रुपये
XT+ 18,78,900 रुपये 18,61,400 रुपये 17,500 रुपये
XZ 19,68,900 रुपये 19,51,400 रुपये 17,500 रुपये
XZ+ 20,52,900 रुपये 20,35,400 रुपये 17,500 रुपये
XZ+ ADV 20,73,900 रुपये 20,56,400 रुपये 17,500 रुपये
Tata Safari ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमतें
Tata Safari ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के वैरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी कीमत बढ़ी
XMA 17,80,900 रुपये 17,61,400 रुपये कोई बदलाव नहीं हुआ
XTA+ 20,08,900 रुपये - रुपये 19,500 रुपये
XZA 20,95,900 रुपये 20,76,400 रुपये 19,500 रुपये
XZA+ 21,80,900 रुपये 21,61,400 रुपये 19,500 रुपये
XZA+ ADV 22,01,900 रुपये 21,01,900 रुपये 20,500 रुपये