Saturday, August 7, 2021

धाकड़ SUV Maruti Brezza CNG की इंजन डीटेल लीक, अपकमिंग Tata Nexon CNG से भिड़ंत August 07, 2021 at 05:15AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Brezza CNG Launch Features: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में जबरदस्त उछाल के बाद बहुत से कार यूजर अब कार खरीदने से पहले सोचने लगे हैं कि डीजल या पेट्रोल पर चलने वाली हैचबैक, सिडैन या एसयूवी लूं या सीएनजी कारों की तरफ रुख करूं। आपको जानकर पता नहीं कैसा लगे, लेकिन अब सीएनजी कारों की बिक्री बढ़ गई है। ऐसे में बहुत सी कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने लगी है। इसी कोशिश में Maruti Suzuki भी अपनी बेस्ट सेलिंग मिड साइज SUV Maruti Suzuki Vitara Brezza की सीएनजी मॉडल यानी Maruti Brezza CNG लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- लोगों को मिलेगा बेहतर विकल्पमारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा लंबे समय तक कंपनी की टॉप सेलिंग मिड साइज एसयूवी रही है और ऐसे में कंपनी इसका सीएनजी मॉडल पेश कर लोगों के सामने एक शानदार ऑप्शन रखना चाहती है, ताकि लोग Hyundai Motors की कारों को ऑप्शन के रूप में न देखने लगें। माना जा रहा है कि Maruti Brezza CNG की अपकमिंग Tata Nexon CNG से टक्कर होगी। दरअसल, टाटा मोटर्स भी अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- कैसा इंजन होगा?खबर आ रही है कि अपकमिंग Maruti Suzuki Vitara Brezza CNG में भी 1.5 लीटर K15 नेचरली एस्पिरेटेड इंजन देखने को मिलेगा। इसके सीएनजी वर्जन में 6000rpm पर 91 bhp तक की पावर और 4,400rpm पर 122 Nm तक का टॉर्क जेनरेट हो सकेगा। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ पेश किया जाएगा। आने वाले समय में मारुति ब्रेजा का बाकी खूबियों के बारे में भी पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें- भारत में मारुति की कई सीएनजी कारेंफिलहाल आपको बता दूं कि भारत में मारुति सुजुकी की कई सीएनजी कारें बिकती हैं, जिनमें Maruti S-Presso CNG, Maruti Alto CNG, Maruti WagonR CNG, Maruti Celerio CNG, Maruti Ertiga CNG, Maruti Eeco CNG प्रमुख हैं। आने वाले समय में Maruti Swift CNG और Maruti Dzire CNG जैसी कारें भी लॉन्च करेगी। ये भी पढ़ें-

Hyundai Creta SUV के सभी डीजल-पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत देख लें, खरीदने में होगी आसानी August 07, 2021 at 02:27AM

नई दिल्ली।Hyundai Creta SUV Variants Price Offers india: भारत में मिड साइज SUV सेगमेंट में नंबर 1 कार Hyundai Creta का जलवा है और यह कार भारत समेत कई देशों में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। भारत में हर महीने हजारों ह्यूंदै क्रेटा बिकती हैं। यह कार शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स का कॉम्बो है और इसी वजह से यह पिछले कई वर्षों से लोगों के दिलों पर राज करती है। Hyundai Creta की बंपर बिक्री के देखते हुए कंपनी ने पिछले साल इसका 2020 Hyundai Creta मॉडल पेश किया, जो कि बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही ज्यादा बड़ी और अपडेटेड फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें- भारत में Hyundai Creta SUV के कई वेरिएंट्स हैं, जिनके बेस मॉडल की एक्स-शोरूप प्राइस 10.16 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.87 लाख रुपये है। आप भी अगल ह्यूंदै क्रेटा एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके सभी 19 वेरिएंट्स की कीमत बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप फैसला कर पाएंगे कि क्रेटा के पेट्रोल और डीजल मॉडल में कौन सा वेरिएंट आपके लिए सही है और इससे आपकी जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा। ये भी पढ़ें- मिड साइज एसयूवी का क्रेजHyundai Creta E 1497cc Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 10.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, Hyundai Creta E 1493cc Manual Diesel वेरिएंट की कीमत 10.63 लाख रुपये है। Hyundai Creta EX 1497cc Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 11.12 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Creta EX 1493cc Manual Diesel वेरिएंट की कीमत 12.03 लाख रुपये है। Hyundai Creta S 1497cc Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 12.35 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Creta S 1493cc Manual Diesel वेरिएंट की कीमत 13.31 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- क्रेटा की भारत में बंपर बिक्रीHyundai Creta SX Executive 1497cc Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 13.34 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Creta SX 1497cc Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 14.13 लाख रुपये है। Hyundai Creta SX Executive 1493cc Manual Diesel वेरिएंट की कीमत 14.30 लाख रुपये है। Hyundai Creta SX 1493cc Manual Diesel वेरिएंट की कीमत 15.09 लाख रुपये है। Hyundai Creta SX IVT 1497cc ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 15.61 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Creta SX Opt 1493cc Manual डीजल वेरिएंट की कीमत 16.37 लाख रुपये है। यह क्रेटा का टॉप सेलिंग मॉडल है। ये भी पढ़ें- टॉप वेरिएंट्स की कीमतें देखेंHyundai Creta SX 1493cc ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट की कीमत 16.57 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Creta SX Opt 1497cc ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.82 लाख रुपये है। Hyundai Creta SX Turbo 1353cc ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.83 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Creta SX Turbo Dualtone 1353cc ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.83 लाख रुपये है। Hyundai Creta SX Opt 1493cc ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट की कीमत 17.78 लाख रुपये है। वहीं टॉप सेलिंग मॉडल Hyundai Creta SX Opt Turbo 1353cc ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.87 लाख रुपये है। Hyundai Creta SX Opt Turbo Dualtone 1353cc ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.87 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

Electric Bikes: पेट्रोल खर्च कम करना है तो इलेक्ट्रिक बाइक के ये टॉप 10 ऑप्शन जरूर देखें August 06, 2021 at 10:55PM

नई दिल्ली।Best : भारत में पेट्रोल और डीजल महंगी होने की सूरत में लोग अब कार और बाइक के बाकी ऑप्शंस की तरफ भी देख रहे हैं, जो कि सस्ते और कम खर्चीले हों। ऐसे में सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारें महंगी हैं। जो लोग कार खरीदने में सक्षम है और बाइक्स उन्हें पसंद है, ऐसे लोगों के लिए भारत में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की हैं। ये इलेक्ट्रिक बाइक्स लुक और फीचर्स में तो अच्छे हैं ही, साथ ही उनकी माइलेज भी अच्छी है। ये भी पढ़ें- मेंटेनेंस आसानआप भी अगर पेट्रोल के खर्चे को कम करना चाहते हैं और डेली कम्यूट के लिए अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी अच्छी खासी बिक्री होती है। खास बात यह है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक्स आपकी जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं डालेंगे। सिंगल चार्ज में इनसे आप अच्छी खासी दूरी तय कर सकते हैं। आपके सामने Revolt, Kabira Mobility, Ultraviolette, Joy Ebike और Komaki समेत अन्य कंपनियों के बाइक ऑप्शंस हैं। ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली बाइक्सआप अगर अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो Revolt RV400 आपको 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) में मिल जाएगी। वहीं, रिवॉल्ट कंपनी की ही Revolt RV300 की कीमत 94,999 रुपये है। शानदार लुक और फीचर्स वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो Ultraviolette F77 बाइक आपको 3 लाख रुपये में मिल जाएगी। अच्छे ऑप्शन के रूप में Joy e-bike Monster बाइक भी है, जिसकी कीमत 1.06 लाख रुपये है। Kabira Mobility KM 3000 बाइक बेहतरीन स्पोर्टी लुक के साथ है और इसकी कीमत महज 1.26 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- जरा इन विकल्पों को भी देख लेंइलेक्ट्रिक बाइक खरीदने वालों के लिए Kabira Mobility KM 4000 भी अच्छा विकल्प है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये है। आपको Odysse Electric Evoqis भी मिल जाएगी, जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है। आपके लिए सस्ते ऑप्शन के रूप में Detel EV Easy Plus है, जिसकी कीमत महज 39,999 रुपये है। वहीं, Okinawa Dual की कीमत 58,992 रुपये है। Komaki MX3 बाइक आपको 95,000 रुपये में मिल जाएगी। आपको बता दें कि आने वाले समय में बजाज, हीरो, टीवीएस, होंडा, यामाहा, रॉयल एनफील्ड समेत कई बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक भारत में पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें-