Monday, January 18, 2021

Maruti Suzuki India to hike prices due to higher costs January 18, 2021 at 07:38PM

Maruti Suzuki India Ltd will raise prices for some car models to mitigate the impact of rising costs, the country's largest automaker by market value said BSE on Monday.

बुरी खबर! Bajaj Dominar रेंज की मोटरसाइकिलें हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमतें January 18, 2021 at 07:55PM

नई दिल्ली। को खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बड़ी खामोशी से 2021 Dominar रेंज की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने 2021 की कीमत को 1,997 रुपये बढ़ाया है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 199,755 रुपये हो गई है। वहीं, की कीमत 2,000 रुपये महंगी हो गई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 167,718 रुपये हो गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने केवल कीमतों में बदलाव किया है। यानी बाइक के फीचर्स में किसी भी तरह का कोई भी अपडेट नहीं किया गया है। Dominar 400 यह चौथी बार है जब बजाज ऑटो ने Dominar 400 की कीमत को बढ़ाया है। बता दें कि Bajaj Dominar के बीएस6 वेरिएंट को कंपनी ने पिछले साल अप्रैल 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब इसकी कीमत 1.91 लाख रुपये थी। बजाज ने अपनी Bajaj Dominar 400 को सबसे पहले 1.36 लाख रुपये में भारत में लॉन्च किया था। तब से अब तक में इस बाइक की कीमत 64,000 रुपये तक महंगी हो चुकी है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कंपनी ने इस दौरान इसमें कई जबरदस्त बदलाव किए हैं और इसके फीचर्स को अपडेट किया है। Bajaj Dominar 400 की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 373.3 सीसी सिंगल-सिलिंडर, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8800 आरपीएम पर 39.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Bajaj Dominar 250 बजाज ऑटो ने Dominar 250 को मार्च 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। उस समय कंपनी ने इसकी कीमत 1.60 लाख रुपये थी। लॉन्च से अब तक में इसकी कीमतों को तीसरी बार बढ़ाया गया है। कीमत के अलावा इस मोटरसाइकिल के फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। Bajaj Dominar 250 की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 27 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Renault की इन 3 कारों पर इस महीने पाएं 65000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, पढ़ें पूरा ऑफर January 17, 2021 at 11:50PM

नई दिल्ली।अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो जनवरी महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल रेनॉ इंडिया (Renault India) इस महीने अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 65,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से जिन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, उनमें Renault Kwid, Triber और Duster शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस खबर के बाद, आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके लिए कौन सी कार बजट में सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर,

रेनॉ इंडिया इस महीने अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है, जहां ग्राहक 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।


Renault की इन 3 कारों पर इस महीने पाएं 65000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, पढ़ें पूरा ऑफर

नई दिल्ली।

अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो जनवरी महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल रेनॉ इंडिया (Renault India) इस महीने अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 65,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से जिन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, उनमें Renault Kwid, Triber और Duster शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस खबर के बाद, आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके लिए कौन सी कार बजट में सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर,



Renault Kwid
Renault Kwid

Renault Kwid की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.13 लाख रुपये है। इस पर ग्राहकों को कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 5.99 फीसदी की ब्याज दर से लोन दिया जा रहा है।

Renault Kwid AMT वेरिएंट: 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इसकी खरीद पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ग्रामिण ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Renault Kwid मैनुअल वेरिएंट: 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इसकी खरीद पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ग्रामिण ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।



Renault Triber
Renault Triber

Renault Triber की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये है। इस पर ग्राहकों को कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 5.99 फीसदी की ब्याज दर से लोन दिया जा रहा है।

Renault Triber AMT वेरिएंट: 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इसकी खरीद पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ग्रामिण ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Renault Triber RXL/RXT/RXZ वेरिएंट्स: 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इसकी खरीद पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ग्रामिण ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।



Renault Duster
Renault Duster

Renault Duster की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.57 लाख रुपये है। इस पर ग्राहकों को कुल 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Renault Duster 1.5 लीटर: कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल ऑफर शामिल है।

Renault Duster 1.3 लीटर टर्बो: कुल 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल ऑफर शामिल है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक का ईजी केयर पैकेज दिया जा रहा है।




Honda Grazia का Sports Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें आपके बजट में कितनी है फिट January 18, 2021 at 02:07AM

नई दिल्ली। मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Motorcycle and Scooter India Pvt Ltd) ने अपने आधुनिक अरबन 125 सीसी स्कूटर के नए अवतार Sports Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Grazia के नए स्पोर्ट्स एडीशन को दो रंगों में लॉन्च किया है। इनमें पर्ल नाईट स्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी गुरूग्राम एक्स-शोरूम कीमत 82,564 रुपये है। ग्राहक इसे होंडा के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके स्पेशल वेरिएंट में दिया गया स्पोर्टी कलर और ग्राफिक्स इसे पहले के मुकाबले और भी अग्रेसिव बनाता है। इसका ऐजी हैडलैम्प और पोजिशन लैंप स्कूटर के फ्रंट को आकर्षक बनाता है। वहीं, इसमें नए रेसिंग स्ट्राइप्स और रैड-ब्लैक कलर के रियर सस्पेंशन इसे शानदार लुक देते हैं। Grazia के स्पेशल वेरिएंट में नया लोगो दिया गया है। इसमें पावर के लिए फैन कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 6.07 Kw की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक (V-मैटिक) ट्रांसमिशन से लैस है। इसके फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Grazia Sports Edition के बारे में बात करते हुए अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेन्ट एवं सीईओ, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘पिछले 20 सालों में होंडा ने स्कूटर बाजार को नए आयाम दिए हैं, जो समय के साथ लगातार विकसित हुआ है। अपने प्रीमियम स्कूटर सेगमेन्ट को और अधिक रोचक बनाते हुए, हमें खुशी है कि हम इस कैटेगरी में सबसे आधुनिक स्कूटर-ग्राजिया के नए स्पोर्ट्स एडीशन का लाॅन्च कर रहे हैं।’’ लाॅन्च के मौके पर यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होंडा ग्राजिया एक आधुनिक 125 सीसी अरबन स्कूटर है, जिसे खासतौर पर उन राइडरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जो अपने युवा एवं रोमांचक व्यक्तित्व की अनूठी छाप छोड़ना चाहते हैं। ग्राज़िया का नया स्पोर्ट्स एडीशन निश्चित रूप से इन युवाओं को खूब लुभाएगा।’’

भारत की सड़कों पर जल्द दौड़ लगाएंगी Hyundai की ये 3 दमदार कारें, जानें क्या होगी कीमत और खासियतें January 18, 2021 at 03:43AM

नई दिल्ली। कोरोना के झटके से उबर रहे भारतीय ऑटो सेक्टर में अब कार कंपनियां फिर से कड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में भी शामिल है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता भारतीय बाजार में अपनी कई दमदार और प्रीमियम कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में आज हम आपको Hyundai की उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय बाजार में जल्द धमाल मचाने आ रही हैं। तो डालते हैं एक नजर... 7-सीटर दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता अपनी Hyundai Creta के 7-सीटर वेरिएंट को इस साल लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे जून महीने के बाद भारत में लॉन्च करेगी। वहीं, इसकी कीमत 12 से 18 लाख रुपये तक के बीच होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एसयूवी पहले की तुलना में 30 मिलीमीटर लंबी होगी। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। इसमें स्लोपिंग रूफ की जगह फ्लैट रूफ मिल सकता है। वहीं, इसके रियर में भी काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन सब के अलावा कंपनी आने वाली इस नई कार में कई नए फीचर्स शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai अपनी आने वाली 7-सीटर Creta को तीन इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp, और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी लाइनअप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, इसमें 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। Hyundai MPV मारुति सुजुकी की Ertiga को टक्कर देने के लिए Hyundai अपनी नई एमपीवी को भारतीय बाजार में उतार सकती है। Hyundai की आने वाली नई कॉम्पैक्ट एमपीवी, कंपनी की नई-जेनरेशन N3 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। हालांकि, इसे कितने इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसकी अभी कोई भी जानकारी नहीं है। इसके अलावा यह कार भारत में इस साल कब लॉन्च होगी, इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 9 से 14 लाख रुपये तक के बीच में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। Hyundai की आने वाली Palisade एक प्रीमियम एसयूवी होगी, जिसे कंपनी 7 या 8 सीटर के साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इस कार की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बिक्री शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे अगले साल यानी कि साल 2022 में लॉन्च करेगी। वहीं, इसकी कीमत 35 से 45 लाख रुपये तक के बीच होगी। इसकी लंबाई 4,980 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,975 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,750 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,900 मिलीमीटर है। कंपनी इसे भारत में दो इंजन में उतार सकती है। इसमें 3.8-लीटर का V6 डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन 291bhp की मैक्सिमम पावर और 355Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 291bhp की मैक्सिमम पावर और 355Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मल्टी-प्लेट टॉर्क कनवर्टर मिलेगा।

Lexus LS 500h Nishijin launched in India, priced at Rs 2.22 crore January 18, 2021 at 03:16AM

Lexus India on Monday launched a new variant of its flagship sedan LS in India. The LS 500h Nishijin comes with an enhanced interior reflecting the traditional Japanese arts.

Upcoming Maruti Cars 2021: हो जाएं तैयार ! मारुति लॉन्च करने वाली है ये धांसू कारें January 18, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में सबसे सफल कार निर्माता कंपनी है। आने वाले समय में कंपनी भारत में कई नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। इसमें कई न्यू जेनेरेशन मॉडल और कई मौजूदा मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन भी शामिल होंगी। मारुति सुजुकी फेसलिफ्ट यह मारुति की सबसे पॉप्युलर कार है जिसका देश में काफी बड़ा कस्टमर बेस है। हालांकि कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग के बारे में अभी तक कोई ऑफिशल डेट की घोषणा नहीं की है पर माना जा रहा है कि यह कार फरवरी में लॉन्च हो जाएगी। न्यू जेनेरेशन सिलैरियो मारुति न्यू जेनेरेशन सिलैरियो को जल्द ही लॉन्च करेगी। मौजूदा मॉडल की तुलना में नई सिलैरियो ज्यादा बड़ी होगी। कैबिन स्पेस बढ़ाने के लिए मारुति इस कार में पहले के मॉडल की तुलना में ज्यादा वीलबेस देने वाली है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा यह मारुति सुजुकी की सबसे पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कंपनी इस कार सेकेंड जेनेरेशन मॉडल साल 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। नए मॉडल के मैकेनिज्म के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मारुति ऑल्टो 800 मारुति की इस कार का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह भारत की सबसे सफल बजट कार है। इस कार का भारत में काफी बड़ा फैन बेस है। यह कार कंपनी के नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

An SUV? Ferrari sees the writing on the road January 17, 2021 at 11:38PM

Like Porsche, Lamborghini and Aston Martin before it — and every workaday carmaker following the crowds — Ferrari is getting into the SUV business.