Friday, April 10, 2020

2 लाख रुपये से कम में ये हैं बेस्ट मोटर बाइक्स April 10, 2020 at 08:18PM

नई दिल्ली आप नई बाइक खरीदना चाहते हैं और परफॉर्मेंस के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते तो 2 लाख रुपये से कम में ढेरों चॉइसेज मौजूद हैं। बाइक खरीदने वक्त अगर आप जेब ढीली करने को तैयार हैं तो दमदार इंजन और एबीएस के साथ कई बाइक्स खरीदने का ऑप्शन है। ये बाइक्स न सिर्फ लुक्स के मामले में बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी दमदार हैं और राइडर की पहचान बनती हैं। 2 लाख रुपये से कम कीमत में हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शंस लेकर आए हैं। KTM 250 Duke केटीएम की इस बाइक में 248.8सीसी सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 29 बीएचपी का पावर और अधिकतम 24 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.81 लाख रुपये है। इसमें अपसाइड डाउन फोर्क अपफ्रंट, WP रियर मोनोशॉक, स्लिपर क्लच, शार्प टैंक पैनल और अग्रेसिव फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स हैं। Jawa जावा पेरक की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। जावा पेरक में 334cc सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30 bhp की पावर और 31 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पेरक का इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। Suzuki Gixxer 250 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये है। इसमें जिक्सर 155 जैसी एलईडी हेडलैम्प डिजाइन, स्प्लिट सीट, फ्यूल टैंक और टैंक एक्सटेंशन दिए गए हैं। जिक्सर 250 बाइक में 249cc, सिंगल-सिलिंडर, SOHC ऑयल-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 9,000rpm पर 26.5hp का पावर और 7,500rpm पर 22.6Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Royal Enfield Classic 350 BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) बाइक सिंगल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) को मार्च में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक को 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 19.3PS का पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक अब ऐश, चेस्टनट रेड, रेडडिच रेड तीन नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Hero XPulse 200 XPulse 200 के फ्यूल-इंजेक्टेड वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये है। बाइक में 199.6cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इन बाइक्स में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है। बाइक में लगा हुआ इंजन 18bhp का पावर और 17nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फ्रंट में 276mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर में 220mm डिस्क ब्रेक है। बेहतर सेफ्टी और ज्यादा प्रभावी ब्रेकिंग के लिए इन बाइक्स में सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। Bajaj Dominar बजाज डोमिनर 400 में 373 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 35PS की पावर और 35Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबाक्स (स्लीपर क्लच द्वारा असिस्ट) से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह धांसू बाइक 8.32 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। Bajaj Dominar 400 ABS की एक्स शोरूम कीमत 1.63 लाख रुपये है। Royal Enfield Himalayan बाइस की एक्स शोरूम कीमत 1.71 लाख रुपये रखी गई है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस 411सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 24.8PS का पावर और अधिकतम 32Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा 5 स्पीड गियरबॉक्स, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और पीछे लॉन्ग ट्रेवल मोनोशॉक सेटअप है। इसमें 26 लीटर वॉटर रेजिस्टेंट ऐल्युमिनियम पेनिअर्स, ऑफ रोड स्टाइल ऐल्युमिनियम हैंडलबार, लेग गार्ड आदि ऐक्सेसरीज मिलती हैं। Yamaha YZF R15 यामाहा की यह बाइक दमदार और स्टाइलिश है। Yamaha YZF R15 V3.0 में 155.1 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 19.3 बीएचपी पावर और 15 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस स्पोर्टी बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है।

BS6 TVS Radeon बाइक लॉन्च, इतनी है कीमत April 10, 2020 at 07:02PM

नई दिल्ली भारत में नई BS6 TVS Radeon मोटरसाइकल लॉन्च कर दी गई है और इसकी शुरुआती कीमत 58,992 रुपये रखी गई है। इस तरह पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत करीब 6,000 रुपये ज्यादा है। नए BS6 TVS Radeon के तीन वेरियंट्स लॉन्च किए गए हैं। बेस ट्रिम के अलावा बाकी दो वेरियंट्स स्पेशल एडिशन मॉडल्स हैं, जिन्हें टीवीएस 'कम्यूटर बाइक ऑफ द इयर' कह रहा है। स्पेशल एडिशन मॉडल्स की बात करें तो इनकी कीमत 61,992 रुपये और 64,992 इसी क्रम में ड्रम और डिस्क वेरियंट के लिए रखी गई है। टीवीएस की ओर से BS6 TVS Radeon के सारे टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए गए हैं। नए मॉडल्स को भी पिछले 109.7cc इंजन से पावर मिलती है, जो BS6 कंपैटिबल है। अपडेटेड इंजन से अब 8.08hp का पावर और 8.7Nm का टॉर्क आउटपुट देखने को मिलता है। अब फ्यूल की होगी बचत पावर आउटपुट नए इंजन में 0.12hp कम हो गया है लेकिन टॉर्क पहले जितना ही है। कंपनी की मानें तो BS6 अपग्रेड का बाद कम फ्यूल खर्च होगा और 15 प्रतिशत तक फ्यूल की बचत होगी। इंजन में अब फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। गियरबॉक्स की बात करें तो पहले की तरह इसमें चार-स्पीड यूनिट मिलते हैं। कंपनी की ओर से बताई गई कीमत यह कीमत नई दिल्ली के एक्स शो-रूम की हैं। ड्रम और डिस्क ब्रेक ऑप्शन BS6 TVS Radeon के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं दूसरे डिस्क ऑप्शन में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं। बॉडी डायमेंशन की बात करें तो BS6 TVS Radeon में 2025mm x 705mm x 1080mm मीजरमेंट के साथ आती है। 116 किलोग्राम वजन वाले ड्रम वेरियंट के मुकाबले डिस्क वेरियंट का वजन दो किलोग्राम ज्यादा है।

Truckers seek Covid screening facilities for drivers April 10, 2020 at 07:55AM

Transporters and truckers organisations have suggested the transport ministry create thermal screening facilities to detect Covid-19 for drivers at loading and unloading points and at every 200 km on highways.

How the pandemic wiped out oil demand around the world April 10, 2020 at 12:05AM

Currently, more than two-thirds of the world’s population is in lockdown, meaning no one is driving, flying or doing much that would require the use of crude or its derivatives. In India, the crude demand has collapsed by 70%. Against this backdrop, the Opec and allies held a virtual meeting to hammer out an agreement to prevent the world from drowning in unwanted crude.

No mask, no fuel rule in Odisha April 10, 2020 at 02:42AM

The petrol pumps across Odisha on Friday came out with a stringent rule, No Mask, No Petrol/Diesel /CNG, in a bid to strictly enforce government's order making wearing of face masks mandatory while going out of homes. The fuel outlets decision was announced by Utkal Petroleum Dealers Association general secretary Sanjay Lath. There are about 1600 fuel outlets across Odisha.

Odd-even rule for essential services vehicles in Guwahati April 10, 2020 at 03:33AM

Guwahati police implemented an odd-even rule for all vehicles engaged in essential services for three days from Friday to regulate traffic movement on the city roads during the lockdown.

Dealers seek relief for keeping petrol pumps open in lockdown April 10, 2020 at 03:46AM

In a letter to marketing directors of the state-run fuel retail companies IndianOil, BPCL and HPCL, All India Petroleum Dealers Association president Ajay Bansal said the dealers earn commission on each litre they sell, which means the less they sell the more they lose.

Maruti Suzuki Ertiga: Boss in MPV segment, yet again April 10, 2020 at 02:08AM

Yet another year and yet another Maruti Suzuki car registered its authorities in a segment. The MPV space has been really busy, witnessing some very interesting models. From the most-affordable Triber to luxury on wheels, Kia Carnival, the tried-and-tested Maruti Suzuki Ertiga has taken the pole position in 2019-20.

सिंगल चार्ज पर 600 km चलेगी नई इलेक्ट्रिक कार April 10, 2020 at 01:47AM

नई दिल्ली अपना ग्लोबल लाइनअप बढ़ाने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी ला रही है, जो इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी होगी। इसे अक्टूबर में होने वाले Paris Motor Show 2020 में पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी के CMF-EV प्लैटफॉर्म के आधारित इस की स्टाइलिंग Morphoz कॉन्सेप्ट से ली जाएगी। की नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की लंबाई 4.2-मीटर रहने की उम्मीद है, जो रेनॉ कैप्चर के लगभग बराबर है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में प्लास्टिक क्लैडिंग समेत कुछ ऑफ-रोड डिजाइन बिट्स मिलेंगे। एसयूवी का इंटीरियर भी Morphoz कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है। इसमें बड़ी स्क्रीन्स समेत कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। फुल चार्ज पर 550-600 किलोमीटर की दूरी ग्लोबल मार्केट में यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कई बैटरी पैक और पावर आउटपुट के साथ पेश की जाएगी। एक बार फुल चार्ज पर इसकी रेंज 550-600 किलोमीटर के बीच होगी। रेनॉ की मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक कार Zoe में 55kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज पर करीब 400 किलोमीटर तक चलती है। नई क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एसयूवी में इससे ज्यादा कपैसिटी का बैटरी पैक दिए जाने की उम्मीद है। पढ़ें: एक बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी काम कर रही कंपनी रेनॉ अपना इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए एक बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी काम कर रहा है। इसका डेब्यू साल 2022 में होगा। नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की तरह यह बड़ी एसयूवी भी CMF-EV प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। रेनॉ का यह प्लैटफॉर्म अलग- अलग रेंज, पावर और कपैसिटी की कारें बनाने के लिए सक्षम है। पढ़ें:

Auto companies delay launches, stall expansion due to Covid-19 April 09, 2020 at 12:30PM

Many of the gleaming new models that were showcased in the Auto Expo earlier this year will have their launches deferred as motown grapples with the supply, production and demand disruption caused by the Covid-19 pandemic and the resultant lockdown.